“यह पूरा क्षेत्र भारत की आजादी का, भारत की संस्कृति और भारत के ज्ञान-विज्ञान का तीर्थ है। महर्षि अरबिंदो, मोतीलाल रॉय, रास बिहारी बोस, बिपिन बिहारी गांगुली, कनाई लाल दत्त, उपेंद्रनाथ बंदोपाध्याय जैसे महान व्यक्तित्वों का नाता इस धरती से है। यह वह धरती है, जिसने रामकृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए। माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी जैसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है। मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी भी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस ऐतिहासिक नगर को, इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर ही छोड़ दिया।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। बंगाल में जारी वोटबैंक की राजनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा, “आज मैं बंगाल के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा। भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनोंदिन और मजबूत होगी। ऐसा बंगाल, जहां आस्था, अध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा। ऐसा बंगाल, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। ऐसा बंगाल, जो टोलाबाजी से मुक्त होगा, रोजगार और स्वरोजगार युक्त होगा।” ”
केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी से पहले बंगाल, देश के अन्य राज्यों से कहीं आगे था। लेकिन, जिन लोगों ने बंगाल पर राज किया, उन्होंने बंगाल को आज इस हालत में पहुंचा दिया है। मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है। लेकिन बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया। बंगाल के लाखों गरीब परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से आज भी वंचित हैं। देश के गांवों में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चल रहा है। प्रयास यह है कि हमारी बहनों-बेटियों को पानी लाने में अपना समय और अपना श्रम न लगाना पड़े। प्रयास यह है कि हमारे बच्चों को प्रदूषित पानी से होने वाली अनेक बीमारियों से मुक्ति मिले। बंगाल के लिए यह मिशन इसलिए ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यहां डेढ़ करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में से सिर्फ 2 लाख घरों में ही नल से जल की सुविधा थी। देश में अब तक इस अभियान के तहत लगभग 3 करोड़ 60 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ 9 लाख परिवारों तक ही पाइप से पानी का कनेक्शन पहुंच पाया है। यहां की सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उस रफ्तार से तो पश्चिम बंगाल के हर गरीब के घर पाइप से जल पहुंचाने में बरसों लग जाएंगे।”
पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार सिर्फ सत्ता में ‘पोरिबोर्तोन’ के लिए नहीं, बल्कि ‘आसोल पोरिबोर्तोन’ के लिए बनानी है। यहां कमल खिलाना इसलिए जरूरी है ताकि पश्चिम बंगाल की स्थिति में वह आसोल पोरिबोर्तोन आ सके, जिसकी उम्मीद में आज हमारा नौजवान जी रहा है। ये हुगली, अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है कि बीते दशकों की अव्यवस्था ने पश्चिम बंगाल को किस हाल में पहुंचा दिया है। हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का हब था। हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे। बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था। लेकिन अब आज हुगली की क्या स्थिति है, यह आप भली-भांति जानते हैं। एक समय था, जब पूर्वी भारत के अनेक लोकगीतों में यह गाया जाता था कि घर के लोग कमाने के लिए ‘कलकत्ता’ गए हैं। इन गीतों में यह उम्मीद लगाई जाती थी कि ‘कलकत्ता’ से आते समय घर के लोग क्या-क्या उपहार लाएंगे? अब ये सब बदल गया है। अब इस औद्योगिक शहर के निवासियों को, बंगाल के बहुत से निवासियों को काम करने के लिए दूसरों राज्यों में जाना पड़ रहा है। इस स्थिति को बदलने का काम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार करेगी। भाजपा सरकार, औद्योगिक विकास की नीतियों में बदलाव करेगी, तेजी से निर्णय लिए जाएंगे, इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा।”
आधुनिक हाईवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था।
लेकिन हुआ नहीं: PM @narendramodi
दुनिया में जितने देश गरीबी से बाहर आए या गरीबी मिटाने में सफल हुए या विकसित देश बने, ऐसे सभी देशों में एक बात बहुत कॉमन देखी जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
इन देशों ने अपने यहां सही समय पर बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया: PM @narendramodi
अब हमें और देर नहीं करनी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
हमें एक पल भी रुकना नहीं है।
हमें एक पल भी गंवाना नहीं है।
इसी सोच के साथ आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व जोर दिया जा रहा है, अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है: PM @narendramodi
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर खेती, उद्योग, टूरिज्म, युवाओं को रोजगार, यानि विकास के हर पहलू के लिए ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
इसलिए पश्चिम बंगाल में भी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर हमारी प्राथमिकता में है: PM @narendramodi
ये वो धरती है जिसने राम कृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी, ऐसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है: PM @narendramodi
आज यही राजनीति, बंगाल में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकती है, उनके विसर्जन से रोकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
बंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे: PM @narendramodi
ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को ना संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
और इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है।
ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि, वंदेमातरम् भवन जहां बंकिमचंद्र जी 5 साल रहे, वो बुरी स्थिति में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
ये वो भवन है जहां उन्होंने वंदे मातरम् की रचना को लेकर मंथन किया: PM @narendramodi
आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा: PM @narendramodi
ऐसा बंगाल, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
ऐसा बंगाल, जो टोलाबाज़ी से मुक्त होगा, रोज़गार और स्वरोज़गार युक्त होगा: PM @narendramodi
भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा: PM @narendramodi
यही वजह है कि गांव-गांव में टीएमसी के नेताओं की शानो-शौकत बढ़ती ही जा रही है और सामान्य परिवार गरीब से गरीब होता जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है।
जबकि बंगाल सरकार की योजनाओं का पैसा टीएमसी के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता: PM
टीएमसी सरकार, गरीबों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका एक और उदाहरण आपको देता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए।
लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रुपए ही यहां की सरकार ने खर्च किया है: PM
पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार सिर्फ सत्ता में पोरिबोर्तोन के लिए नहीं, बल्कि 'आसोल पोरिबोर्तोन' के लिए बनानी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
बल्कि यहां कमल खिलाना इसलिए ज़रूरी है ताकि पश्चिम बंगाल की स्थिति में वो 'आसोल पोरिबोर्तोन' आ सके जिसकी उम्मीद में आज हमारा नौजवान जी रहा है: PM @narendramodi
हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का एक प्रकार से हब था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे।
बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था।
लेकिन अब आज हुगली की क्या स्थिति है, ये आप भली-भांति जानते हैं: PM @narendramodi
जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तबसे जूट किसानों की चिंता की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
अब तो गेहूं की पैकेंजिंग में जूट के बोरों को कंपल्सरी किया गया है।
चीनी की पैकिंग के लिए भी बड़ी मात्रा में जूट का उपयोग अब हो रहा है: PM @narendramodi
एक दौर था जब पश्चिम बंगाल की जूट मिलें, देश की अधिकांश ज़रूरतों को पूरा करती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
लेकिन इस इंडस्ट्री को भी अपने हाल पर छोड़ दिया गया था।
जबकि इससे हमारे किसान, हमारे श्रमिक, हमारे गरीब सीधे जुड़े होते हैं: PM @narendramodi
आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते।
इस स्थिति को, पश्चिम बंगाल के बारे में बनाई गई इस धारणा को हमें मिलकर बदलना है, इसलिए यहां 'आसोल पोरिबोर्तोन' लाना है, कमल खिलाना है: PM
बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक यहां सिंडिकेट राज रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक यहां टोलाबाज़ों का राज रहेगा।
बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबक Cut Culture बंगाल में रहेगा: PM @narendramodi
बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक शासन-प्रशासन गुंडों को आश्रय देगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2021
बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक कानून का राज पश्चिम बंगाल में स्थापित नहीं होता।
ये तब तक संभव नहीं है, जबतक पश्चिम बंगाल के सामान्य जन की सुनवाई करने वाली सरकार यहां नहीं बनती: PM @narendramodi