Quoteआज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा : प्रधानमंत्री मोदी
Quoteपूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है : प्रधानमंत्री मोदी
Quoteमां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं : प्रधानमंत्री मोदी
Quoteबंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

“यह पूरा क्षेत्र भारत की आजादी का, भारत की संस्कृति और भारत के ज्ञान-विज्ञान का तीर्थ है। महर्षि अरबिंदो, मोतीलाल रॉय, रास बिहारी बोस, बिपिन बिहारी गांगुली, कनाई लाल दत्त, उपेंद्रनाथ बंदोपाध्याय जैसे महान व्यक्तित्वों का नाता इस धरती से है। यह वह धरती है, जिसने रामकृष्ण परमहंस जैसे महान संत हमें दिए। माउंट एवरेस्ट को मापने वाले महान गणितज्ञ राधानाथ सिगर, महान भाषाविद भूदेव मुखर्जी जैसे मनीषियों का भी नाता इस मिट्टी से रहा है। मुझे हैरानी है कि इतने वर्षों में जितनी भी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस ऐतिहासिक नगर को, इस पूरे क्षेत्र को अपने हाल पर ही छोड़ दिया।” 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। बंगाल में जारी वोटबैंक की राजनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा, “आज मैं बंगाल के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा। भाजपा उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनोंदिन और मजबूत होगी। ऐसा बंगाल, जहां आस्था, अध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा। ऐसा बंगाल, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। ऐसा बंगाल, जो टोलाबाजी से मुक्त होगा, रोजगार और स्वरोजगार युक्त होगा।”   ”

केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी से पहले बंगाल, देश के अन्य राज्यों से कहीं आगे था। लेकिन, जिन लोगों ने बंगाल पर राज किया, उन्होंने बंगाल को आज इस हालत में पहुंचा दिया है। मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है। लेकिन बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया। बंगाल के लाखों गरीब परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से आज भी वंचित हैं। देश के गांवों में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चल रहा है। प्रयास यह है कि हमारी बहनों-बेटियों को पानी लाने में अपना समय और अपना श्रम न लगाना पड़े। प्रयास यह है कि हमारे बच्चों को प्रदूषित पानी से होने वाली अनेक बीमारियों से मुक्ति मिले। बंगाल के लिए यह मिशन इसलिए ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यहां डेढ़ करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में से सिर्फ 2 लाख घरों में ही नल से जल की सुविधा थी। देश में अब तक इस अभियान के तहत लगभग 3 करोड़ 60 लाख घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ 9 लाख परिवारों तक ही पाइप से पानी का कनेक्शन पहुंच पाया है। यहां की सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उस रफ्तार से तो पश्चिम बंगाल के हर गरीब के घर पाइप से जल पहुंचाने में बरसों लग जाएंगे।” 

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार सिर्फ सत्ता में ‘पोरिबोर्तोन’ के लिए नहीं, बल्कि ‘आसोल पोरिबोर्तोन’ के लिए बनानी है। यहां कमल खिलाना इसलिए जरूरी है ताकि पश्चिम बंगाल की स्थिति में वह आसोल पोरिबोर्तोन आ सके, जिसकी उम्मीद में आज हमारा नौजवान जी रहा है। ये हुगली, अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है कि बीते दशकों की अव्यवस्था ने पश्चिम बंगाल को किस हाल में पहुंचा दिया है। हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का हब था। हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे। बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था। लेकिन अब आज हुगली की क्या स्थिति है, यह आप भली-भांति जानते हैं। एक समय था, जब पूर्वी भारत के अनेक लोकगीतों में यह गाया जाता था कि घर के लोग कमाने के लिए ‘कलकत्ता’ गए हैं। इन गीतों में यह उम्मीद लगाई जाती थी कि ‘कलकत्ता’ से आते समय घर के लोग क्या-क्या उपहार लाएंगे? अब ये सब बदल गया है। अब इस औद्योगिक शहर के निवासियों को, बंगाल के बहुत से निवासियों को काम करने के लिए दूसरों राज्यों में जाना पड़ रहा है। इस स्थिति को बदलने का काम बंगाल में बनने वाली भाजपा सरकार करेगी। भाजपा सरकार, औद्योगिक विकास की नीतियों में बदलाव करेगी, तेजी से निर्णय लिए जाएंगे, इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा।”

 

हुगली का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian telecom: A global leader in the making

Media Coverage

Indian telecom: A global leader in the making
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस पर जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण का आह्वान किया
March 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव दिवस पर हमारे ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण की प्रतिबद्धता दोहराई।

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा:

“आज, #विश्व वन्यजीव दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएँ। हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है - आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें!

हमें वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व है।”