प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को अपमानित करने के लिए आज कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात के नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। कांग्रेस उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है और इसलिए हमेशा उनके और राज्य के लोगों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करती है।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में हुई पदोन्नति को लेकर मीडिया में मणिशंकर अय्यर के बयान पर बात करते हुए कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को औरंगजेब राज के लिए बधाई देता हूं।" मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि जब शाहजहां के बाद सत्ता औरंगजेब को सौंपी गई तब क्या कोई चुनाव नहीं हुआ था और यह स्वाभाविक है कि सिंहासन बादशाह के उत्तराधिकारी को ही मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, "125 करोड़ भारतीय मेरे भगवान हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने क्यों कहना बंद कर दिया कि भाजपा मुस्लिम विरोधी है। इससे पहले वे अपनी धर्मनिरपेक्षता दिखाते थे, अब सबको दिख रहा है कि चुनाव के समय वे क्या-क्या कर रहे हैं। उनके लिए दुर्भाग्य कि बात यह है कि मुसलमान उन्हें अच्छी तरह से जान चुके हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं देने की बात पर कहा कि हमने इसे बिल के रूप में पेश किया लेकिन राज्यसभा में उन्होंने इसे अटका दिया। कांग्रेस ओबीसी विरोधी है, लोगों को उसे दंडित करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के लिए कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराते हुए भाजपा सरकार द्वारा शुरु की गई 108 एम्बुलेंस सेवा का जिक्र किया जिससे इन क्षेत्रों में लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित हो रही है।
भावनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात शांति, एकता और सद्भावना की शक्ति के परिणामस्वरूप विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार जाति, समुदाय, शहरी और ग्रामीण की तर्ज पर लोगों को विभाजित करने का प्रयास किया। कांग्रेस ने अंग्रेजों से 'divide and rule' की नीति सीखी है।
कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा की, "कांग्रेस के पास कपिल सिब्बल के रूप में एक 'सक्षम' वकील है। वह हमेशा सभी तरह के गड़बड़ और गलत मामलों की वकालत करते हैं। 2007 में वह विरामगम आए और कहा कि परिणाम निकलने के बाद मोदी जेल में होंगे। उस समय वह उस सरकार में काफी बड़े पद पर थे।"
जूनागढ़ में कांग्रेस शासन की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग केवल भाजपा की जीत को देखने के लिए उत्सुक नहीं हैं बल्कि वे यह भी सुनिश्चित कर हैं कि जो लोग गुजरात को अपमानित कर रहे हैं, वे हार गए।
उन्होंने कहा, "जब हम जूनागढ़ को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, तब कांग्रेस ने इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सालों तक 'रोपवे परियोजना' को अटकाए रखा। "
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को एकजुट करने में सरदार पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने साउनी योजना और राज्य में किसानों को इससे मिले लाभ के बारे में विस्तार से बात की।
जामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अब कांग्रेस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव के बाद हर राज्य से कांग्रेस का सफाया हो रहा है।
एलईडी बल्बों के वितरण के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "सस्ते एलईडी बल्बों से पैसे की बचत होती है, मध्यवर्गीय परिवारों को इसका लाभ मिला है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपके समय में एलईडी बल्ब की कीमत ज्यादा क्यों थी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने 'पढ़ाई', 'कमाई' और 'दवाई' पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों के लिए उचित शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और बुजुर्गों के लिए उचित स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। जबसे गुजरात में भाजपा सत्ता में आई है तबसे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग गुजरात में आकर रोजगार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है। नोटबंदी से देश में काले धन और सक्रिय शेल कंपनियों का पता लगाने में मदद मिली है।
प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि भारत के सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "वायुसेना में किसी उच्च पद पर सेवा करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 26/11 के बाद उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक की योजना पर चर्चा की थी। दुर्भाग्य से, तत्कालीन सरकार ने ऐसा करने का साहस नहीं दिखाया। जब उरी में हमला हुआ तब पूरे देश ने देखा कि हमने कैसे आतंकवादियों को जवाब दिया।"
I have spent many years of my life in Gujarat's tribal stretch, worked among tribal communities: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Congress can't either tolerate or accept leaders from Gujarat. They have always defamed Gujarat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Mani Shankar Aiyar, who never shies away from showing loyalty to one family, proudly said- जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई election हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगज़ेब आए, तब कोई election हुआ था? यह तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
I congratulate the Congress on their 'Aurangzeb Raj.' For us, the wellbeing of the people matters and 125 crore Indians are our high command: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Why has the Congress stopped saying BJP is anti-Muslim? Earlier, they would go out of the way to show their secularism but now we are all seeing what they are doing in this election, where they are going. Unfortunately for them, Muslims know their real nature: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Each and every person who has looted the poor, I want to tell them- I am not scared of you, will return everything that belongs to the poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Why did the Congress not give Constitutional Status to the OBC Commission? We got a bill but when we did so, they stalled it in the Rajya Sabha. This anti-OBC Congress should be severely punished by the people: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Not only did the Congress ignore the healthcare infrastructure in tribal areas, there was no arrangements for ambulances. We changed both these things- today there are better healthcare services and the 108 ambulance service is active: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
I fail to understand why is the Congress once again doing what it always did in the past- divide people, be it on caste lines, communal lines, between villages and cities. Congress has learnt 'divide and rule' from our colonial rulers rather well: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Gujarat has grown due to the power of Shanti, Ekta and Sadbhavana: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
The people of UP know the Congress and their leadership well. And see how they have rejected Congress repeatedly: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Congress has a very 'able' lawyer in Kapil Sibal. He is always handling all the indefensible and wrong matters. In 2007 he came to Viramgam and said after the results are out Modi will be in Jail. He was very powerful in that government: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
I am seing videos of Congress supporters saying, vote for Congress on 9th and 14th and then we will do 'Dadagiri' for 5 years. This is not the Gujarat that the people desire: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
I appeal to the Congress to stick to the truth. The people of Gujarat do not like poll time lollipops and false promises of the Congress: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
I have been campaigning in Kutch, Saurashtra and South Gujarat. The support for BJP is massive: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
People are not only keen to see the BJP win but also ensure that those who are defaming Gujarat are defeated: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
In Junagadh, I want to ask you- if it was not for Sardar Patel where would we be. We recall with pride how Sardar Patel integrated the nation: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
While we worked hard to make Junagadh the tourism capital, the Congress did not devote attention to this region. They stalled the ropeway project for years: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
For Congress, 'work' was giving a handpump. They never envisioned something like a SAUNI Yojana: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Why were Congress governments rejected in various states? Because they were not delivering on people's aspirations: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Cheaper LED bulbs have led to more savings, which has benefitted middle class families. I want to ask the Congress why were LED bulbs priced high in your time: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
We are focussing on Padhai for students, Kamai for the youth and Davai for the elderly. We have transformed the education sector in Gujarat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Since BJP has formed the Government in Gujarat, the state is ahead in employment opportunities. Parts of Gujarat have drawn people from all parts of the country : PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
We have waged a strong battle against corruption and black money: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017
Someone who served at a high position in our Air Force has said that after 26/11 they went to the then PM with a plan for surgical strikes. Sadly, the then Government did not show courage to do that. When we were attacked in Uri, see how we answered terrorists: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2017