‘’झारखंड को केंद्र और राज्य की योजनाओं का डबल लाभ मिल रहा है। मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ देश के 8 करोड़ परिवारों को मिला है। इसके साथ ही झारखंड के 33 लाख और पलामू के 50 हजार परिवारों को दूसरा सिलेंडर राज्य सरकार ने मुफ्त दिया है। पीएम सम्मान निधि से भी देश के किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंच रही है। लेकिन झारखंड देश का ऐसा राज्य है, जहां छोटे किसानों को 25,000 रुपये तक की मदद अतिरिक्त मिल रही है।"
‘’झारखंड को केंद्र और राज्य की योजनाओं का डबल लाभ मिल रहा है। मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ देश के 8 करोड़ परिवारों को मिला है। इसके साथ ही झारखंड के 33 लाख और पलामू के 50 हजार परिवारों को दूसरा सिलेंडर राज्य सरकार ने मुफ्त दिया है। पीएम सम्मान निधि से भी देश के किसान परिवार के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंच रही है। लेकिन झारखंड देश का ऐसा राज्य है, जहां छोटे किसानों को 25,000 रुपये तक की मदद अतिरिक्त मिल रही है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें झारखंड के डाल्टनगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने सोमवार को झारखंड के डाल्टनगंज और गुमला में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड के हर समाज के व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक दिलाया है। उन्होंने कहा, "भाजपा की अगुआई में एक स्थिर और मजबूत सरकार का दोबारा बनना यहां बहुत जरूरी है। क्योंकि झारखंड के लिए यह समय बिल्कुल वैसा ही, जैसा हमारे परिवार में बच्चों के लिए आता है। 19-20 की उम्र में ही परिवार में बच्चों का भविष्य तय हो जाता है। झारखंड राज्य भी युवावस्था में है। इस दौरान यहां जो दिशा मिलेगी, उसका झारखंड के भविष्य पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में दिल्ली और रांची के डबल इंजन ने झारखंड के विकास को जो गति दी है, उसे बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘’झारखंड में गरीबों के लिए घर इतनी तेजी से इसलिए बन पाए, क्योंकि यहां रांची में भी और दिल्ली में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार थी। बीते 5 वर्षों में यहां की भाजपा सरकार ने नए झारखंड के लिए सामाजिक न्याय के 5 सूत्रों- स्थिरता, सुशासन, समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा पर कार्य किया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे और ऐलान किए थे, वे एक के बाद एक जमीन पर उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्याएं चाहे कितनी भी क्यों ना रही हों, भाजपा ने हमेशा उनका समाधान खोजा है, वहीं कांग्रेस और उसके साथी हैं जो सिर्फ रेवड़ियां बांटना जानते हैं। उन्होंने उत्तर कोयल जलाशय योजना की याद दिलाते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट 40-42 साल से अटका हुआ था, लेकिन तब जो दल सत्ता में थे उन्होंने इसे पूरा करने की कभी गंभीर कोशिश नहीं की। श्री मोदी ने कहा, ‘’वर्षों तक पलामू, लातेहार और गढ़वा के लाखों किसान परेशान रहे लेकिन कांग्रेस और उसके साथी दलों ने उनकी चिंता नहीं की। दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। हमारा प्रयास होगा कि सरकार में वापसी के बाद इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। झारखंड के लिए ये गौरव की बात है कि पूरे देश को आयुष्मान बनाने के लिए शुरू की गई ऐतिहासिक आयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से ही की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा का ये संकल्प है कि 2024 तक देश के हर घर को जल से जोड़ना है। उन्होंने कहा, ‘’जैसे हर घर में शौचालय बनाने का काम सफलता से पूरा किया गया है, उसी तरह हर घर तक जल पहुंचाना है। इस मिशन का बहुत बड़ा लाभ हमारे आदिवासी समाज को मिलने वाला है। ‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज के बच्चों और युवाओं की पढ़ाई के साथ कौशल विकास के लिए भी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। इसी वर्ष झारखंड से ही एकलव्य मॉडल स्कूल का बड़ा नेटवर्क स्थापित करने का अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, " जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी तब उन्होंने न सिर्फ इस प्रदेश का निर्माण किया बल्कि आजादी के बाद पहली बार जनजाति समुदाय के लिए अलग से मंत्रालय बनाया, अलग से बजट स्वीकृत किया।"
पीएम मोदी ने कहा कि वनों में रहने वालों की प्रेरणा ने तो प्रभु श्रीराम को भी मार्ग दिखाया था। उन्होंने कहा, ‘’आप कल्पना कीजिए, राम जब अयोध्या में तो राजकुमार राम थे और जब 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या गए तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बन गए। क्योंकि 14 साल श्रीराम ने वन में आदिवासियों के बीच गुजारे थे।‘’
श्री मोदी ने कहा कि यहां की सरकार ने, सुरक्षा बलों ने और आप सभी ने सराहनीय कार्य किए हैं और अब ये क्षेत्र भय के वातावरण से करीब-करीब मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘’नक्सलवाद की चुनौती को खत्म करने में भी हम इसलिए सफल हो पा रहे हैं, क्योंकि हमारी नीयत साफ है और हम बहुत ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। पहले कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें चाहे यहां रही हों या फिर दिल्ली में, उनकी नीति और नीयत दोनों में खोट था। वे नक्सलवादियों को अपनी राजनीति के लिए उपयोग भी करते थे और उनके खिलाफ लड़ाई का दिखावा भी करते थे। लेकिन बीते पांच वर्षों में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने पूरे तालमेल के साथ इस समस्या का समाधान करने की तरफ कदम उठाए।"
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान कर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘’झारखंड में आप एक बार फिर कमल खिलाएंगे, तो मुझे विश्वास है कि नक्सलवाद की कमर पूरी तरह टूट जाएगी और विकासवाद की विजय होगी।‘’
तीन दिन पूर्व लातेहार में नक्सली हमले में शहीद पुलिसवालों को भी मैं अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिवार वालों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
आज अगर पूरे भारत में कमल शान से खिला है, तो इसकी बहुत बड़ी भूमिका यहां की जनता की है, यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं की रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
यहां का जनजातीय समुदाय, यहां के पिछड़े, दलित, वंचित, व्यापारी, कारोबारी, हर वर्ग कमल के निशान के साथ खड़ा रहा है: PM @narendramodi in Daltonganj, Jharkhand
बीते पाँच वर्षों में यहां की भाजपा सरकार ने नए झारखंड के लिए सामाजिक न्याय के पांच सूत्रों पर काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
पहला सूत्र है- स्थिरता
दूसरा सूत्र है- सुशासन
तीसरा सूत्र है- समृद्धि
चौथा सूत्र है- सम्मान
पाँचवाँ सूत्र है- सुरक्षा: PM @narendramodi
भाजपा ने झारखंड को एक स्थिर सरकार दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
भाजपा ने झारखंड में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए दिन रात काम किया है, पारदर्शी व्यवस्थाएं बनाई हैं।
भाजपा ने झारखंड को लुटने से बचाया है, यहां ‘समृद्धि’ का मार्ग खोला है: PM @narendramodi
भाजपा ने झारखंड के हर समाज के हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक दिलाया है, उसका गौरव बढ़ावा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
भाजपा ने झारखंड को नक्सलवाद और अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए, भयमुक्त वातावरण के लिए प्रयास किया है: PM @narendramodi
झारखंड में नक्सलवाद की ये समस्या इसलिए भी बेकाबू हुई क्योंकि यहां राजनीतिक अस्थिरता थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
यहां सरकारें पिछले दरवाज़े से बनती और बिगाड़ी जाती थीं।
क्योंकि उनके मूल में स्वार्थ होता था, करप्शन होता था: PM @narendramodi
इन स्वार्थी लोगों में झारखंड की सेवा की कोई भावना नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इन स्वार्थी लोगों के गठबंधन का एकमात्र एजेंडा है- सत्ताभोग और झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग।
और इसी फिराक में ये एक बार फिर आपको भ्रमित कर रहे हैं, आपसे वोट मांग रहे हैं: PM @narendramodi
भाजपा सरकार के ईमानदार प्रयासों की वजह से ही आज झारखंड के गांव-गांव में सड़कें पहुंच रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
गांव-गांव में बिजली पहुंच रही है।
बदलते हुए हालात में अब यहां रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं: PM @narendramodi
नई, बसें, ट्रक टैंपो, के माध्यम से तो रोज़गार मिल ही रहा है, अब यहां एक नया स्टील प्लांट भी जल्द ही तैयार होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इतना ही नहीं, यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार भाजपा की सरकार ने ही किया है: PM @narendramodi
विरोधी हताशा में कुछ भी कहें, लेकिन आपके जल, जमीन और जंगल की सुरक्षा, आपके हितों पर भाजपा दीवार बनकर खड़ी रहेगी कोई, आंच नहीं आने देगी: PM @narendramodi in Daltonganj, Jharkhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
ये झारखंड के लिए गौरव की बात है कि पूरे देश को आयुष्मान बनाने से जुड़ी इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत, झारखंड से ही की गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
झारखंड ने ही इस योजना को अपनाकर, पूरे देश को दिशा दिखाई: PM @narendramodi
ये चुनाव सिर्फ दलों के बीच का, व्यक्तियों के बीच का नहीं है, बल्कि झारखंड को लूटने वालों और झारखंड के लोगों की सेवा करने वालों के बीच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
ये चुनाव दो कार्यसंस्कृतियों के बीच का है, दो धाराओं के बीच का है: PM @narendramodi
भाजपा ने जो भी वादे किए, जो भी ऐलान किए थे, वो एक के बाद एक ज़मीन पर उतारे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
चाहे वो कितने भी मुश्किल रहे हैं, चाहे उनमें कितनी भी समस्याएं रही हों, झारखंड को, देश को साथ लेते हुए उनका समाधान खोजा है: PM @narendramodi
दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके साथी हैं, जो सिर्फ रेवड़ियां बांटना जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
उनके पास समस्याएं हैं, हमारे पास समाधान हैं।
उनके पास सिर्फ झूठे आरोप हैं और हमारे पास अपने काम की रिपोर्ट है।
उनके पास कोरी घोषणाएं हैं और हमारे पास विकास का प्रमाण है: PM @narendramodi
याद करिए उत्तर कोयल जलाशय योजना, 40-42 साल से अटकी हुई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
तब जो दल सत्ता में थे, उन्होंने कभी गंभीर कोशिश ही नहीं की, कि इस परियोजना को पूरा किया जाए।
बरसों तक पलामू, लातेहार और गढ़वा के लाखों किसान परेशान रहे लेकिन कांग्रेस और उसके साथी दलों ने उनकी चिंता नहीं की: PM
किसान की मेहनत, किसान के सपने, उसकी गरिमा क्या होती है, ये भाजपा समझती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया।
हमारा प्रयास होगा कि सरकार में वापसी के बाद इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथी दलों के काम करने का तरीका ही यही है कि समस्याओं को टालते रहो और उनके नाम पर वोट बटोरते रहो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इसी वजह से इन लोगों ने आर्टिकल 370 का मामला लटकाकर छोड़ा हुआ था: PM @narendramodi
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए यहां के अनेक वीर जवानों को बलिदान देना पड़ा, अनेक माताओं को अपने सपूत खोने पड़े।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इन सब की जिम्मेदार थी कांग्रेस और उसके सहयोगी दल।
भाजपा ने आपसे इस चुनौती के समाधान का वादा किया था और अपना वादा पूरा करके दिखाया: PM @narendramodi
भगवान राम की जन्मभूमि, अयोध्या का विवाद भी इन लोगों ने दशकों से लटकाया हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
कांग्रेस अगर चाहती तो उसका समाधान निकाल सकती थी।
कांग्रेस ने ऐसा किया नहीं, कांग्रेस ने अपने वोटबैंक की परवाह की।
कांग्रेस की इस सोच से देश-समाज का नुकसान हुआ, समाज में दरारें बनीं-दीवारें बनीं: PM
भाजपा ने देश से वादा किया था, कि इसका भी जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
और आज देखिए, आज राम जन्मभूमि से जुड़ा विवाद हल हो चुका है: PM @narendramodi
भाजपा कोई संकल्प लेती है, तो उसे सिद्ध करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
गरीब-आदिवासी-पिछड़े, देश के लिए जीने वाले एक-एक व्यक्ति की मान मर्यादा, सामाजिक न्याय, भाजपा की प्राथमिकता है: PM @narendramodi
अटल जी ने आदिवासी समाज को, पिछड़े, वंचित समाज को झारखंड दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
और इसी कमिटमेंट के कारण उन्होंने पहली बार अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाया ताकि जंगलों में रहने वाले हर साथी की समस्याओं का समाधान हो सके: PM @narendramodi
आजादी के बाद पाँच दशक तक, देश की एक बड़ी आबादी से जुड़े मामलों की देखरेख के लिए अलग मंत्रालय तक नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इतना ही नहीं, आजादी के इतने वर्षों तक पिछड़ों के लिए, ओबीसी के लिए जो आयोग बना था, वो भी सिर्फ नाममात्र का था: PM @narendramodi
उसको संवैधानिक दर्जा देने के लिए तब भी कोई पहल नहीं हुई जब आरजेडी के सहयोग से दिल्ली में कांग्रेस की सरकार चलती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
ये भाजपा की सरकार ही है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया: PM @narendramodi
पहले कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें, चाहे यहां रही हों या फिर दिल्ली में, उनकी नीति और नीयत दोनों में खोट था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
वो नक्सलवादियों को अपनी राजनीति के लिए उपयोग भी करते थे और फिर उनके खिलाफ लड़ाई का दिखावा भी करते थे: PM @narendramodi in Gumla, Jharkhand
बीते 5 वर्षों में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पूरे तालमेल के साथ इस समस्या का समाधान करने की तरफ कदम बढ़ाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
जो भटके हुए नौजवान वापस मुख्यधारा में आना चाहते हैं, उनके लिए भी खुले दिल से प्रयास किए गए हैं: PM @narendramodi
30 नवंबर को जब एक बार फिर आप यहां कमल खिलाएंगे, दिल्ली और रांची में अगले 5 वर्षों के लिए फिर भाजपा का डबल इंजन लगाएंगे, तो मुझे विश्वास है कि नक्सलवाद की कमर पूरी तरह टूट जाएगी और विकासवाद की विजय होगी: PM @narendramodi in Gumla, Jharkhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
भाजपा की सरकार एक तरफ झारखंड की नई छवि को देश और दुनिया तक पहुंचाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस और JMM के लोग झारखंड की छवि को धुमिल करने में जुटे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
हम चाहते हैं यहां निवेश आए, यहां रोज़गार के नए अवसर बनें, यहां के युवाओं को बाहर ना जाना पड़े लेकिन कांग्रेस और उसके साथी झारखंड को बदनाम करने में जुटे हुए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
भाजपा की नीति एकदम साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
हमारे लिए झारखंड का, यहां का जन-जन और कण-कण एक समान है।
सबका साथ, सबका विकास भाजपा सरकार का मूल मंत्र है: PM @narendramodi
भाजपा सामान्य मानवी के सपनों, उसकी आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
वो चाहे किसान हो, श्रमिक हो, या जंगलों में रहने वाला हमारा जनजातीय आदिवासी साथी, सबके जीवन को आसान बनाना, सुविधाओं से जोड़ना हमारा ध्येय है: PM @narendramodi
भाजपा का ये संकल्प है कि 2024 तक देश के हर घर को जल से जोड़ना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
जैसे हर घर में शौचालय बनाने का काम सफलता से पूरा किया गया है, उसी तरह हर घर तक जल पहुंचाना है।
इस मिशन का बहुत बड़ा लाभ हमारे आदिवासी समाज को मिलने वाला है: PM @narendramodi
दिल्ली और रांची में भाजपा सरकारों के डबल इंजन का ही परिणाम है कि आज झारखंड के किसान को डबल लाभ मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
यहां के हर किसान परिवार के खाते में PM-KISAN के तहत सीधी मदद तो मिलती ही है, साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का अतिरिक्त लाभ भी छोटे किसानों को मिल रहा है: PM
जनजातीय समाज के बच्चों को, युवाओं की पढ़ाई और कौशल विकास के लिए भी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इसी वर्ष झारखंड से ही एकलव्य मॉडल स्कूल का बड़ा नेटवर्क स्थापित करने का अभियान शुरु हुआ है: PM @narendramodi
भाजपा की सरकारों ने हमेशा से आदिवासी नेतृत्व और दूसरी प्रतिभा को सिर्फ सम्मान ही नहीं दिया बल्कि आगे भी बढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
और ये सिर्फ राजनीतिक प्रतिनिधित्व तक ही सीमित नहीं है, संवैधानिक व्यवस्थाओं में भी आदिवासी समुदाय को भाजपा ने अवसर दिया है: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों ने राम जन्म भूमि पर क्या किया, कैसी राजनीति की गई, कैसे समाज को बांटा गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019
इन लोगों ने अपने वोटबैंक की खातिर इस विषय को लगातार लटकाए रखा, इसका फैसला नहीं होने दिया: PM @narendramodi
इस देश का हर शांतिप्रिय नागरिक हमेशा इस बात को याद रखेगा कि कैसे कांग्रेस ने इस विषय पर राजनीति की, लोगों में दरारें पैदा कीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2019