आज एनडीए सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के कटक में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। भगवान जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कटक शहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी भूमि है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लोगों का स्नेह ही था जो उन्हें सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने की प्रेरणा देता था। उन्होंने बताया, “आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, “हमारी सरकार में बैठे लोग गरीब के दुखों को जानते हैं, उसे जीते आए हैं,और इसलिए गरीब कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है।"
उन्होंने कहा की, “4 वर्षों में भाजपा सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक की एक विशाल पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि, “पूर्ण बहुमत वाली सरकार, अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिस तरह काम कर रही है, जिस तरह के फैसले ले रही है, साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है, उसने दुनिया में देश की साख को और ऊँचा किया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में देश 'कंफ्यूजन ' की स्थिति से 'कमिटमेंट' की स्थिति में आया है। इस संदर्भ में, उन्होंने सरकार के एलओसी में सर्जिकल हमले, पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा पूरा किया जाना,भ्रष्टाचार से लड़ने और शासन प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने जैसे अनेक निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया।
कांग्रेस और उसके गैर-एनडीए सहयोगी दलों पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं। 4 साल पहले देश के सामने जो सवाल थे, जिस तरह का माहौल था, उसे याद करना बार-बार आवश्यक है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “देश के विकास से ज्यादा अपनी और अपनी पार्टी के विकास के लिए, किसी भी हद तक चले जाने की करतूतें, रिमोट कंट्रोल से संचालित एक प्रधानमंत्री और इन सबसे भी ज्यादा, कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय में लिए जाने वाले फैसले भी मंत्रियों को ईमेल के माध्यम से निर्देशित किये जाते थे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी।"चाहे बात स्वच्छता योजनाओं की हो या बैंक खाते खोलने की, कांग्रेस के सत्तर वर्ष के राज में गरीबों और पिछड़ों का कोई भला नहीं हुआ।" इस संदर्भ में, उन्होंने ओडिशा में Paradip Oil Refinery के मामले पर ध्यान केंद्रित किया, जिसपर काम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने शुरू किया था लेकिन बाद की कांग्रेस सरकारों ने उस कार्य को ठन्डे बास्ते में फेंक दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2014 के बाद ये हमारी ही सरकार का प्रयास था कि ओड़िशा में Paradip Oil Refinery के काम में तेजी आई और अब Paradip विकास का द्वीप बनने की ओर अग्रसर है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी 18,500 गांवों में बिजली सुनिश्चित करने, शौचालयों का निर्माण करने, उज्ज्वल योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने, 1400 से अधिक पुराने कानूनों को रद्द करने, बंदरगाहों को विकसित करने,जीएसटी लाने और आयुषमान भारत योजना के पहले चरण का आरम्भ करने जैसे केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को सुचारु करने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए अच्छी राजनीति का मतलब है विकास और सुशासन।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का ज़ोर अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचे बनाने पर है और इसलिए सरकार भरतमाला और सागरमाला जैसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने स्मार्ट शहरों, राजमार्गों, रेलवे, सबवे,जलमार्गों और I-ways के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ के बारे में भी विस्तृत चर्चा की और बताया किस प्रकार इस अलायन्स के माध्यम से भारत जलवायु परिवर्तन को कम करने में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा था। उन्होंने कहा, "चार वर्षों में नॉर्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हमारी सरकार दिलों के माध्यम से देश को जोड़ने का काम कर रही है। हम ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के मिशन पर निकले लोग हैं, इसलिए जनता के दिलों में हमने जगह बनाई है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाया कि वह महानदीके विषय पर राज्य के किसानों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में सिंचाई सुविधाओं में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री मोदी ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, “साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा। बात सिर्फ 4 साल की नहीं है, अभी तो लंबा सफर बाकी है।”
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
कटक शहर देश के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा है: PM @narendramodi
The affection of people is what energizes me to work more: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
4 वर्षों में देश के सवा सौ करोड़ लोगों में ये भरोसा पैदा किया है कि हमारा हिंदुस्तान बदल सकता है। आज देश निराशा से आशा की ओर, काले धन से जन धन की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ रहा है: PM @narendramodi https://t.co/ntlVjFwM7x
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
हमारी सरकार में बैठे लोग गरीब के दुखों को जानते हैं, उसे जीते आए हैं, और इसलिए गरीब कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
The President, Vice President and the Pradhan Sevak have had humble beginnings and that is why the NDA Government is committed to serve the people of the country: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
4 वर्षों में भाजपा सही मायने में पंचायत से पार्लियामेंट तक की एक विशाल पार्टी बन चुकी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
पूर्ण बहुमत वाली सरकार, अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जिस तरह काम कर रही है, जिस तरह के फैसले ले रही है, साफ नीयत के साथ सही विकास कर रही है, उसने दुनिया में देश की साख को और ऊँचा किया है। न हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं, न बड़े फैसले लेने: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
जब देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
जब देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही वन रैंक वन पेंशन का दशकों पुराना वादा पूरा किया जाता है: PM @narendramodi
जब देश में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब ही दशकों से अटका हुआ बेनामी संपत्ति कानून लागू होता है, दुश्मन की संपत्ति जब्त करने वाला शत्रु संपत्ति कानून लागू होता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
जब व्यवस्था में कंफ्यूजन नहीं, कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, पारदर्शिता पर जोर दिया जाता है, तब जनधन बैंक खाते, आधार और मोबाइल फोन की त्रिशक्ति से 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने से बचाए जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर हमारी सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
4 साल पहले देश के सामने जो सवाल थे, जिस तरह का माहौल था, उसे याद करना बार-बार आवश्यक है। ये याद रखना जरूरी है कि जिस एक परिवार ने 48 साल देश पर राज किया, उसने देश की कितनी परवाह की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
देश के विकास से ज्यादा अपनी और अपनी पार्टी के विकास के लिए, किसी भी हद तक चले जाने की करतूतें, रिमोट कंट्रोल से संचालित एक प्रधानमंत्री और इन सबसे भी ज्यादा, कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय से बाहर लिए जाने वाले फैसले, मंत्रियों को ई-मेल पर मिलने वाले निर्देश: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
बुनियादी जरूरत की जितनी भी चीजें थीं, गरीब के काम आने वाली जितनी चीजें थीं, उसकी जिंदगी से जुड़ी थीं, वो 70 साल में सिर्फ 50 प्रतिशत के आंकड़े पर अटक कर रह गईं थीं। सारी सहूलियत समाज के ज्यादातर ऊपरी तबके को ही प्राप्त हो रही थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
ये बचा हुआ आधा समाज कौन था? देश का गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, शोषित-वंचित समाज: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
2014 के बाद ये हमारी ही सरकार का प्रयास था कि ओड़िशा में Paradip Oil Refinery के काम में तेजी आई और अब Paradip विकास का द्वीप बनने की ओर अग्रसर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश की व्यवस्थाओं को ऐसी अनेक अपूर्णताओं से बाहर निकालकर संपूर्णता की ओर ले जाने का काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
आज जब चार वर्ष बाद मैं आपसे और पूरे देश से बात कर रहा हूं, तब मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है: PM @narendramodi https://t.co/ntlVjFwM7x
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
आज देश के संपूर्ण गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है। ये देश के लाखों श्रमिकों के 4 वर्षों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज देश के उन 18 हजार से ज्यादा गांवों में भी बिजली पहुंच चुकी है जो अब भी 18वीं सदी के अंधेरे में जी रहे थे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
2014 तक देश की 39 प्रतिशत जनसंख्या स्वच्छता के दायरे में थी, आज ये 80 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। आजादी से लेकर 2014 तक देश में लगभग 6 करोड़ शौचालय थे, लेकिन बीते चार साल में साढ़े 7 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं: PM @narendramodi https://t.co/ntlVjFwM7x
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
गैस कनेक्शन का जो दायरा 2014 के पहले सिर्फ 55% था, अब बढ़कर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। निश्चित तौर पर इसमें उज्जवला योजना की बड़ी भूमिका रही है। 1 मई 2016 को शुरु होने के बाद से अब तक उज्जवला योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब को बैंक के दरवाजे से दुत्कार कर भगाया जा रहा है? क्यों कांग्रेस को कभी ये नहीं दिखाई दिया कि गरीब का भी जीवन है, उसे भी जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा की जरूरत है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
इस बजट में जिस आयुष्मान भारत योजना का ऐसाल किया गया है, वो भी देश के 50 करोड़ गरीबों को सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी के लिए हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
व्यवस्था में अपूर्णता को संपूर्णता की तरफ ले जाने के साथ ही गरीब के लिए, मिडिल क्लास के लिए, इस देश के उद्मी वर्ग के लिए व्यवस्थाओं में संपूर्ण परिवर्तन करने का काम भी एनडीए सरकार कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
प्रक्रियाओं को जटिल करने वाले 1400 से ज्यादा पुराने कानून खत्म किए जा चुके हैं। ग्रुप सी और डी की नौकरी में इंटरव्यू लेने की बाध्यता खत्म की जा चुकी है। किसानों पर यूरिया के लिए हफ्तों का इंतजार और लाठीचार्ज का दौर खत्म हो चुका है: PM @narendramodi https://t.co/ntlVjFwM7x
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
4 साल के कार्यकाल में पासपोर्ट मिलने का समय कम हुआ है, इनकम टैक्स रीफंड मिलने का समय कम हुआ है। कंपनी रजिस्टर कराने का समय भी कम हुआ है। इतना ही नहीं देश में संदिग्ध कंपनियों की संख्या भी कम हो गई है। 2 लाख 26 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
आज जहां बंदरगाहों पर माल ले आने-जाने में लगने वाला समय घटा हुआ है, वहीं जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक्स सेक्टर का खर्च, ट्रकों का हाईवेज पर लगने वाला समय भी कम हो रहा है। जीएसटी के बाद आवश्यक चीजों के दाम में भी काफी कमी आई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
इस बजट में जिस आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया गया है, वो भी देश के 50 करोड़ गरीबों को सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी के लिए हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
हमारे लिए Development और Good Governance ही Good Politics है। हम लोगों के साथ जुड़कर और उनको व्यवस्था के साथ जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। लोक लुभावन के बजाय लोकहित राजनीति हमने की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
2022 तक देश के हर गरीब को घर देने का कार्य हो या किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास, हम मुश्किल लक्ष्य तय करने में संकोच नहीं करते। इस सरकार की कार्यसंस्कृति लक्ष्य तय करके उसे समय पर पूरा करने की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
हमारी सरकार 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, इस सदी के नौजवानों, मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, Next Generation Infrastructure पर विशेष ध्यान दे रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
जितना निवेश आज Highway, Railway, Subway या मेट्रो, Airway, Waterway और I- Way पर किया जा रहा है उतना पहले कभी नहीं किया गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
भारतमाला के तहत 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके देश में हजारों किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
सागरमाला कार्यक्रम के जरिए देश की कोस्टल इकॉनॉमी को मजबूत किया जा रहा है, पुराने बंदरगाहों के आधुनिकीकरण के साथ ही, नए बंदरगाह बनाए जा रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
देश में इस समय जो अभूतपूर्व आत्मविश्वास है, जो इच्छाशक्ति है, वो नए रिकॉर्ड बना रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
पिछले 4 वित्तीय वर्षों में सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड विदेशी निवेश भारत में हुआ है। जिन अंतरराष्ट्रीय संगठनों की सदस्यता के लिए दशकों का इंतजार किया जा रहा था, भारत उनका सदस्य बना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक, सभी ने भारत और भारतीयों की प्रतिष्ठा को और आगे बढ़ाया है। भारत के पासपोर्ट की ताकत पिछले 4 वर्षों में जितनी बढ़ी है, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव के पास ही वेलनेस सेंटर्स बनाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को इलाज के लिए बहुत दूर ना जाना पड़े। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राजधानी भुवनेश्वर में AIIMS बनाया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
Due to the Mahanadi water dispute, farmers of Odisha are suffering. We are committed to resolve their problems and address the challenges they have to face: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
जब नीयत साफ हो, तभी सही विकास संभव है। तभी सबका साथ, सबका विकास का संकल्प सिद्ध हो सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
चार वर्षों में नॉर्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हमारी सरकार दिलों के माध्यम से देश को जोड़ने का काम कर रही है। हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मिशन पर निकले लोग हैं, इसलिए जनता के दिलों में हमने जगह बनाई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
लेकिन जिन्होंने पूरा जीवन अपने परिवार और अपने रिश्तेदार के सपनों को पूरा करने में खपा दिया, वो चार वर्षों की सत्ता विहीनता से ही छटपटाने लगे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
मोदी जब तक राष्ट्र निर्माण के इस महान यज्ञ में पूरी श्रद्धा से अपनी आहूति डालता रहेगा, तब तक आपका हर प्रयास जनता और हमारे समीकरण को और मज़बूत ही करेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018
साफ नीयत और सही विकास के बुलंद नारे के साथ, देश विकासपथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा। बात सिर्फ 4 साल की नहीं है, अभी तो लंबा सफर बाकी है: PM @narendramodi https://t.co/ntlVjFwM7x
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2018