प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में विकास को बढ़ावा दें और भाजपा को वोट दें। कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ सत्ता की लालच में कांग्रेस ने लोगों को जाति, समुदाय और शहरी-ग्रामीणों की तर्ज पर बांट दिया है।
भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया। यह वही राज्य है जहाँ से उनके कई शीर्ष नेताओं की पीढ़ी चली आ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस को अच्छी तरह से जानता है और अब गुजरात भी कांग्रेस को जान चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भरूच और कच्छ मुस्लिम आबादी वाले महत्वपूर्ण जिले हैं। यदि कोई गुजरात में बीजेपी कार्यकाल के दौरान तेजी से विकसित होते जिलों को देखे, तो इन दो जिलों के नाम सबसे आगे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की अनदेखी करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि, “जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तब कांग्रेस अपने नेता को राज्यसभा चुनाव में हार से बचाने की जुगत में बेंगलुरु में थे। वह कांग्रेस के काफी बड़े नेता हैं लेकिन उन्होंने भरूच के लिए क्या किया? वह नेता नर्मदा के लिए काम करने में असमर्थ थे और ना ही उन्होंने रो-रो फेरी सेवा के बारे में सोचा।”
उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान राज्य में खराब कानून-व्यवस्था के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। पीएम मोदी ने कहा, “क्या आपको याद है जब कांग्रेस सत्ता में थी तब भरूच में कानून-व्यवस्था कैसी थी। उस दौरान कर्फ्यू और हिंसा आम बात थी। भाजपा ने कानून-व्यवस्था न केवल भरूच में बल्कि पूरे गुजरात में दुरूस्त किया है।”
अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस की राजनीति के साथ मेरी समस्या आम है – सिर्फ विरोध करना है, इसलिए वे हमारा विरोध करते हैं। कांग्रेस ने बुलेट ट्रेन जैसी चीजों का विरोध किया क्योंकि वे इस पहल को आगे नहीं बढ़ा सकते थे और कोई और इसे आगे बढ़ाए, वे यह देख नहीं सकते।”
सुरेन्द्रनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव शहजाद पूनावाला के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में बड़े नेताओं के द्वारा की जा रही हेरा-फेरी के बारे में बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिनकी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, वे लोगों के लिए काम नहीं कर सकते हैं। मैं युवा शहजाद को बताना चाहता हूं कि उन्होंने एक बहादुर काम किया है लेकिन यह दुख की बात है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा हुआ है। यह कांग्रेस थी जिसने देश को जेल बना दिया। मीडिया को कुछ प्रकाशित करने से पहले इंदिरा जी से पूछना पड़ता था। इसलिए शहजाद जो कह रहे हैं, वह कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है, यह कांग्रेस की संस्कृति है।”
राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में भारत की ‘विश्व बैंक की ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में हुए सुधार की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वैश्विक रेटिंग एजेंसियां देश की उभरती अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साहित हैं। यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल तक देश वे चला रहे थे, जिन्होंने हार्वर्ड से डिग्री प्राप्त की है, लेकिन हमारे सत्ता में आने के बाद हमारी कड़ी मेहनत के परिणाम सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, "विश्व स्तर पर भारत के उदय से कई लोगों को परेशानी हो रही है। वे रैंकिंग को बदनाम करने के लिए कई रास्ते अपना रहे हैं। चलिए एक बार उनकी बात मान भी लें लेकिन क्या उत्तर प्रदेश की जनता भी झूठ बोल रही है जिन्होंने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद से काफी पुराना नाता है। युवा कांग्रेस को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता नोटबंदी के बाद रो रहे हैं क्योंकि उनका सारा धन, जो उन्होंने गरीबों से लूटा था, वह छिन गया है। उन्होंने नोटबंदी के बाद शेल कंपनियों पर की जा रही कार्रवाई के बारे भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने ‘सभी के लिए घर’ (हाउसिंग फॉर ऑल), कम कीमतों पर एलआईडी बल्बों का वितरण, मुद्रा योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव लाने में मदद मिली है।
Through your vote, I request you to support the development journey of our nation: PM @narendramodi at the rally in Bharuch
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
In Uttar Pradesh, where the Congress ruled for decades, the state from where generations of top Congress leaders belong...we saw what happened there in the local elections. Congress was wiped out. UP knows the Congress well and so does Gujarat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Congress strategy is to divide people- divide people on lines of caste, community, urban-rural...all this just for power: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Bharuch and Kutch are districts with significant Muslim populations. And, if you see the districts which developed rapidly under the BJP tenure in Gujarat, the names of these two districts figure prominently: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
When there were floods in Banaskantha, Congress leaders were in Bengaluru to save 1 leader from losing a Rajya Sabha poll. That same leader is the topmost Congress leader but what did he do for Bharuch. He was unable to work for Narmada, neither did he think about ro-ro ferry: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
My problem with Congress politics is simple- they oppose us just for the sake of opposing. They oppose things like bullet train only because they could not take this initiative forward and are envious someone else is: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Do you remember the poor law and order situation in Bharuch when Congress was in power? Curfews and violence was common here. BJP changed this, not only in Bharuch but all over Gujarat: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
A few days back in Navsari I had said there are 3 polls whose results are certain- the UP local polls, Gujarat polls where I said BJP will win and the INC President election where 1 family will win. We saw what happened in UP: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
A youngster Shehzad has exposed the rigging that is taking place in the Congress President Poll. And Shehzad is a senior Congress leader in Maharashtra. Congress has tried to muzzle his voice and wants to even remove him from their social media groups. What tolerance is this: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Those who have no internal democracy can't work for people. I want to tell this youngster Shehzad- you have done a brave thing but this is sadly what has always happened in the Congress: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
It was the Congress which made the nation a prison. Media had to ask Indira Ji before publishing something. So, what the youngster Shehzad is saying is not unusual it is the Congress culture: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Water scarcity in Surendranagar is now history. The BJP has got the Narmada waters here and helped farmers: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Congress has no worry for Gujarat. They prefer resorts in Bengaluru: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
My Gods are 125 crore Indians. I am serving them: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
The biggest disservice to Gujarat by the Congress was to divide communities. Congress ensured people earlier friendly were divided: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
My connect with Rajkot is special. It from here that I won my first ever election: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
India's rise in the world stage has rattled many. They are going out of the way to discredit the rankings. Yes that is fine but will they also discredit the people of UP who have rejected them comprehensively: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Be it corruption, casteism, communalism or nepotism, it is the Congress which is associated with these evils. The youth are not ready to accept the Congress: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
In every indicator be it health, education, agriculture the progress of Gujarat under BJP has been better than under previous Congress governments in the state: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
ભાજપને સેવા કરવાની તક મળી એ પહેલાનું ગુજરાત અને એ પછીનું ગુજરાત એ બેની સરખામણી ન કરીએ તો ખબર જ ન પડે કે આપણે ક્યાંથી ક્યાં પહોંચ્યા છીએ.એક સમયે ગુજરાતનું બજેટ 10,000 કરોડ હતું જે આજે 1,71,000 કરોડ છે. અર્થકારણ આટલું ધમધમતું કઇ રીતે થયું, આટલો ઝડપી વિકાસ કઇ રીતે શક્ય બન્યો?:મોદી
— DeshGujarat (@DeshGujarat) December 3, 2017
એ વખતે ગુજરાતની રેવન્યૂ 8,600 કરોડ હતી આજે 1,23,000 કરોડ છે, એ વખતે 18,00 કરોડ શિક્ષણ પાછળ અપાતા હતા આજે 22,000 કરોડ, આરોગ્ય પાછળ 470 કરોડ વાપરતા હતા અમે 9,000 કરોડ વાપરીએ છીએ, ખનીજ ઉદ્યોગ કારોબાર લગભગ 80,000નો કરોડ હતો, અમારા સમયે 12,71,000 કરોડ:રાજકોટમાં મોદી
— DeshGujarat (@DeshGujarat) December 3, 2017
Do you remember how expensive LED bulbs were when Congress was in power: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017
Congress leaders are in tears on demonetisation. That is because they have lost all that they had looted from the poor: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2017