“भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में सरकार ही नहीं बदली है, बल्कि एक मजबूत विकल्प दिया है, नई सरकार, नई सोच दी है। भाजपा ने त्रिपुरा में दिखाया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो परिवर्तन हो सकता है। आप सभी के साथ, विश्वास और आशीर्वाद के कारण ही ये चौकीदार राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले ले पा रहा है। चाहे गरीबी और भ्रष्टाचार से लड़ाई हो या देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की बात, ये चौकीदार आपके भरोसे पर खड़ा है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बातें त्रिपुरा के उदयपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा आज देशभर में परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है। त्रिपुरा के लोग बहुत ही मैच्योर और दूरदृष्टि वाले हैं। जिस प्रकार यहां के लोगों ने परिवर्तन व विकास के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर भरोसा किया है, वह सराहनीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका ये चौकीदार देश को आगे बढ़ाने में लगा है लेकिन विपक्ष के लोग चौकीदार को हटाने में जुटे हैं। श्री मोदी ने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद से विकास की पंचधारा यानि बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई, और जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा हूं, दिनरात जुटा हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके चौकीदार की सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ साथियों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये नियमित पेंशन वाली योजना शुरू कर दी है। इतने कम समय में त्रिपुरा में 13 हजार से ज्यादा श्रमिक इस योजना से जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां मध्यमवर्ग को निशाना बनाने में लगी है। मध्यमवर्ग का विरोध करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा, “मध्यमवर्ग ईमानदार होता है, कानून का पालन करता है, छोटे-मोटे कई टैक्स भरता है, अगर उसे ही खत्म कर दोगे तो देश का भला कैसे होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है। त्रिपुरा में बीजेपी का कमल छाप डबल इंजन लगने के बाद आज त्रिपुरा में गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं, गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत लाखों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। त्रिपुरा के लगभग साढ़े पांच लाख छोटे किसान परिवारों के बैंक खातों में हर वर्ष 350 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने की दिशा में निर्णय किया गया है। और इसके तहत डेढ़ लाख से अधिक किसान परिवारों के खातों में पहली किस्त पहुंच भी चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्रिपुरा की सरकार ने पहली बार किसानों से सीधी खरीदारी शुरू की है। बिचौलियों, फर्जी लोगों का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। त्रिपुरा में ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का काम लंबे समय से अटका था, इसे हमारी सरकार ने पूरा किया है। अगरतला से बैलोनिया तक रेल लाइन का विस्तार हो, राजधानी एक्सप्रेस हो, त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस हो, देवघर एक्सप्रेस हो, आज त्रिपुरा देश के बड़े शहरों से सीधा जुड़ रहा है। गांव-गाव में सड़कों, नेशनल हाइवे का काम चल रहा है। अगरतला के महाराजा वीर बिक्रम एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। सौभाग्य योजना के तहत त्रिपुरा के करीब-करीब हर घर तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार को अधिक समय नहीं हुआ है, लेकिन परिवर्तन दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये कमल छाप डबल इंजन सारी स्थित बदल सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 के चुनावों में त्रिपुरा के लोग कमल के फूल के सामने बटन दबाकर भाजपा उम्मीदवार और अपने चौकीदार को सशक्त करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि जब आप कमल के फूल का बटन दबाएंगे तो आपका वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाने वाला है।
त्रिपुरा आज देशभर में परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पिछले वर्ष जिस तरह आप सभी ने अराजकता, अक्षमता, भ्रष्टाचार को बढाने वाली और विकास विरोधी लेफ्ट फ्रंट की सरकार को उखाड़ फेंका है, वो एक मिसाल बन गया है: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में लेफ्ट की सिर्फ सरकार या चेहरा ही नहीं बदला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बल्कि एक मजबूत विकल्प दिया है, एक मजबूत सरकार दी है, एक सोच दी है, सरकार चलाने का एक संस्कार दिया है: PM @narendramodi
एक ऐसी सरकार दी है जो ईमानदारी से चल रही है, पारदर्शिता के साथ चल रही है, यहां की कानून-व्यवस्था को सुधार रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भाजपा ने त्रिपुरा में दिखाया है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो परिवर्तन हो सकता है, देश को पीछे धकेलने वाली व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सकता है: PM @narendramodi
आप सभी का ये साथ, ये विश्वास ही है कि आज राष्ट्रहित में, जनहित में ये चौकीदार कड़े और बड़े फैसले ले पा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
चाहे गरीबी और बीमारी से लड़ाई हो, भ्रष्टाचार से लड़ाई हो या फिर देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की बात, ये चौकीदार आपके भरोसे पर खड़ा है: PM @narendramodi
कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर मोदी को हटाने में जुटे हैं, फिर चाहे उन्हें वैसी ही बात क्यों ना करनी पड़े जैसी पाकिस्तान करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये ऐसे महामिलावटी हैं जो त्रिपुरा और केरल में दिखाने के लिए अलग-अलग लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में चौकीदार को गाली देने के लिए एक साथ खड़े हो जाते हैं: PM
ये दिखावे के लिए अलग-अलग दिखते हैं, लेकिन भारत के टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अगर लेफ्ट की मदद न होती, पर्दे के पीछे का खेल न होता तो कांग्रेस के नामदार केरल की तरफ क्यों जाते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आखिर पॉन्डिचेरी में कांग्रेस की सरकार है, वहां से लड़ सकते थे !
कर्नाटक में महामिलावट की सरकार है, वहां से लड़ सकते थे : PM @narendramodi
आंध्र प्रदेश के यू-टर्न बाबू, जिनके साथ उनकी नई-नई दोस्ती हुई है, वहां से लड़ सकते थे !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से लड़ सकते थे !
लेकिन वो इन राज्यों से नहीं लड़े: PM @narendramodi
ये ठीक है पंजाब में उन्हें दिक्कत हो सकती थी। एक तो कैप्टन साहब की अलग धारा और दूसरी तरफ 84 के सिख दंगों की आंच, उन्हें पंजाब में जीतने नहीं देती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस हो, टीएमसी हो गरीब का कल्याण इनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेफ्ट पार्टियां जिस विचारधारा का ढोंग दिखाती हैं, उनका तो नंवर वन एजेंडा होना चाहिए था- गरीब श्रमिकों की भलाई, देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों की भलाई: PM @narendramodi
इतने समय तक लेफ्ट केंद्र में कांग्रेस की भागीदार रही, बंगाल में उसने इतने समय तक सरकार चलाई, त्रिपुरा में रही, केरल में काम किया, लेकिन लेफ्ट ने कभी असंगठित क्षेत्र के मेरे मजदूर भाई-बहनों की चिंता नहीं की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब आपके चौकीदार की सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे 40 करोड़ से अधिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन वाली योजना शुरू की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेफ्ट पार्टियों के लिए अपनी पार्टी का संविधान देश के संविधान से कहीं ज्यादा बड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये तानाशाही रवैये के चलते लोगों से और जमीन से कटते जा रहे हैं।
जिन पार्टियों के पास कभी दर्जनों सांसद, कई मुख्यमंत्री और सैकड़ों विधायक होते थे आज वामदल हांफ रहे हैं: PM @narendramodi
जमीन की राजनीति करने वाले उनके नेता अब जमीन पर नहीं बल्कि टेलीविजन के स्टूडियो में ज्यादा नज़र आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
देश को दिशा देने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले वामपंथ के ये नेता आज चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं: PM @narendramodi
दरअसल उन्हें देश को दिशा नहीं देनी होती, बल्कि अपनी दशा ठीक करनी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इसलिए वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की हर सीमा लांघ जाते हैं: PM @narendramodi
वामदल और उनके सहयोगियों की नीतियों के आप भी गवाह रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
उनकी ज्यादातर नीतियां, अपने स्वार्थ के लिए हैं, लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए नहीं: PM @narendramodi
अब ये पार्टियां, मध्यम वर्ग पर बहुत बड़ा बोझ डालने की तैयारी कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस समेत कुछ दल कहने लगे हैं कि मध्यमवर्ग पर और ज्यादा टैक्स लगाए जाने चाहिए: PM @narendramodi
यहां त्रिपुरा की हमारी सरकार ने पहली बार किसानों से सीधे खरीदारी का काम शुरु किया है, जिससे आप सभी को बहुत लाभ हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बिचौलियों, कमीशनखोरों, फर्जी लोगों का जो नेटवर्क लेफ्ट के राज में था उसको ध्वस्त कर दिया है: PM @narendramodi