“उदयपुर तो बहुत बार आया, प्रधानमंत्री बनने से पहले भी और बाद में भी, लेकिन जो उत्साह इस बार दिख रहा है, वो अभूतपूर्व है। मां भारती का वैभव बढ़ाने की जिम्मेवारी उन युवा साथियों की भी है, जो 21वीं सदी में पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर रहे हैं, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है। युवा बटन दबाएगा तो उसके दिल-दिमाग में 21वीं सदी होगी। उसे इसी शताब्दी में अपने सपनों को संजोना है और उन्हें साकार भी करना है। इन पांच वर्षों में देश की जो मजबूत नींव बनेगी, वो 21वीं सदी का भाग्य निर्धारित करेगी। इसलिए, ऐसे सभी बेटे-बेटियों को मेवाड़ की धरती से अनेक शुभकामनाएं देता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार राजस्थान के उदयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सोमवार को राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में विशाल रैलियों को संबोधित किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “23 मई को जब आप फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे तो हम सभी इस सपने को साकार करने के लिए जी-जान से जुटने वाले हैं। आप सभी के सहयोग से भाजपा, एनडीए ने यह दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है। आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नई रीति स्थापित हो रही है। अगर अब कोई धनवान, बैंकों का पैसा वापस नहीं करता है तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा। अब अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा। अब अगर कोई भाग कर विदेश गया है तो या तो उसे वापस आना पड़ेगा या उसे उठाकर लाया जाएगा।”
बैंकों की कार्यपद्धति में आए बदलाव का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने बैंकों के करोड़ों-अरबों रुपये हड़पने वालों को सजा दी है, उनकी संपत्ति जब्त की है। साथ ही, ईमानदार करदाताओं को सम्मान दिया है। हम गरीब से गरीब लोगों को बिना गारंटी कर्ज दे रहे हैं। 17 करोड़ कर्ज दिए जा चुके हैं। इनमें सवा चार करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पहली बार बैंक से कोई लोन लिया और अपना नया कारोबार शुरू किया। असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों को पहली बार पेंशन की सुविधा दी गई है।”
आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के सख्त रवैये की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम उस परंपरा के हैं जो किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ते भी नहीं हैं। मेवाड़ के बारे में तो यह मशहूर है कि घास की रोटी खा सकते हैं, लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं। यह संस्कार महाराणा प्रताप ने हमें दिए हैं।”
जोधपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में स्थिति को बदलने का प्रयास किया है। पहले की सरकार की तुलना में पिछले पांच वर्षों में रक्षा उत्पादन में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रक्षा क्षेत्र में निर्यात में भी 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के 5 साल का कार्यकाल गवाह है कि बीजेपी का देश की सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर क्या रुख है। जो भी भारत के अहित की बात करेगा, उसके साथ हम सख्ती से ही निपटेंगे।”
आप सभी के सहयोग से भाजपा-एनडीए ने ये दिखा दिया है कि इस देश में एक ईमानदार सरकार चलाना भी संभव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आपके सहयोग से पूरे देश में अब ईमानदारी की एक नयी रीति स्थापित हो रही है: PM @narendramodi
अब अगर कोई धनवान बैंकों का पैसों वापस नहीं करता है तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
अब अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा
अब अगर कोई भागकर विदेश गया है तो उसको या तो वापस आना पड़ेगा या फिर नामदारों के मिशेल मामा की तरह उसको उठाकर लाया जाएगा: PM
पहले की सरकार अपने करीबियों को, अपने अरबपति दोस्तों को बैंकों पर दबाव डालकर कर्ज दिलवाती थी, हम मुद्रा योजना के तहत गरीब से गरीब को, अपने आदिवासी भाई-बहनों को बिना गारंटी का कर्ज दे रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
पिछली बार जब मैं उदयपुर आया था तो यहां बने महाराणा प्रताप गौरव केंद्र के दर्शन करने भी गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इस केंद्र में बहुत विस्तार से ये दिखाया गया है कि वो और उनके सेनानायक भीलू राणा कैसे दुश्मनों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते थे: PM @narendramodi
हम उस परंपरा के हैं जो किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ते भी नहीं हैं: PM @narendramodi in Udaipur, Rajasthan https://t.co/OhM4Omsoap
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मेवाड़ के बारे में तो ये मशहूर है कि घास की रोटी खा सकते हैं लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
ये संस्कार महाराणा प्रताप ने हमें दिए हैं।
लेकिन कांग्रेस और उसके महामिलावटी कहते हैं कि मोदी को राष्ट्रवाद की, राष्ट्रीय सुरक्षा की, आतंकवाद की बात नहीं करनी चाहिए: PM
कांग्रेस और उसके महामिलावटी ऐसे लोग हैं जो हमारे सपूतों के शौर्य का सबूत मांग रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
लेकिन पहले दो चरणों के मतदान के बाद इनके होश उड़ गए हैं।
अब इन लोगों ने सबूत मांगना छोड़ दिया है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास रहा है कि जो बाहर काम करने के लिए हमारा साथी जाता है, वो वहां सुरक्षित रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
कभी समस्या आए तो आधी रात को भी सरकार उसकी मदद करे।
यही काम हमने किया है: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने देश की साख बढ़ाने, सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही आपका जीवन आसान बनाने का भी लगातार प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इसका एक उदाहरण है पासपोर्ट और वीज़ा जैसी सुविधाएं।
बीते 5 वर्षों में देश में तीन सौ से ज्यादा नए पासपोर्ट केंद्रों की भी स्थापना की गई है: PM @narendramodi
हमारी सरकार की नीतियों की वजह से बीते पाँच वर्षों में जिस तरह विदेश से आने वाले टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है, टूरिज्म सेक्टर में कमाई बढ़ी है, उसका बहुत बड़ा लाभ उदयपुर के लोगों को भी मिला है: PM @narendramodi https://t.co/OhM4Omsoap
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
हाईवे, रेलवे, एयरवे के अलावा i-way यानि मोबाइल फोन और इंटरनेट के लिए भी हमने बहुत काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
डिजिटल इंडिया के तहत गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक नेटवर्क अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार मोदी वादों से नहीं मजबूत इरादों से काम करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मजबूत इरादा है, तभी हर माता-बहन को गैस का कनेक्शन, घर-घर में शौचालय और हर घर को बिजली कनेक्शन देने का बीड़ा उठा पाया: PM @narendramodi
मजबूत इरादा है, तभी 2022 तक हर गरीब, हर आदिवासी, हर वंचित-शोषित को अपना पक्का घर देने का संकल्प ले पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
देश के 50 करोड़ गरीबों को, आदिवासियों को, हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था करा पाया: PM @narendramodi
कांग्रेस ने जिस तरह 7 दशकों से ठगा है, वही काम आज भी कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
यहां राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था।
लेकिन चुनाव जीतते ही नामदार गायब हो गए: PM @narendramodi
लोगों का विकास न करके, झूठ बोलना, अफवाहें फैलाना ही कांग्रेस को सबसे अच्छी तरह आता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मुझे बताया गया है कि किसानों के गुस्से से ध्यान भटकाने के लिए अब ये आदिवासी भाई-बहनों में उनके अधिकारों को लेकर अफवाहें उड़ाने में लगे हैं।
इनकी अफवाहों से सावधान रहने की ज़रूरत है: PM
जनजातीय समाज के साथियों को मैं पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके हक, आपके मान सम्मान, आपकी पहचान पर ये मोदी कोई संकट नहीं आने देगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
सत्ता की राजनीति करने वाले कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों के लिए अपना आज बहुत महत्वपूर्ण होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इन दलों को लगता है कि देश का वोटर उन्हें आज की घटनाओं, कठिनाइयों और वायदों के संदर्भ में ही आंकता है और आने वाले कल के प्रति उनका कोई दायित्व नहीं: PM @narendramodi
लेकिन मेरे लिए राष्ट्र निर्माण के कार्य में आज के साथ ही कल का भी महत्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और मजबूत भारत देने के लिए हमें अपने आज को, अपने वर्तमान को, कल के लिए समर्पित करना आवश्यक होगा।
मैं भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं: PM @narendramodi
दुनिया किसी भी देश को तब महत्व देती है जब आपका सामर्थ्य सामने आता है, आपकी क्षमता उसको दिखती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
हमारे पास करोड़ों लोगों की शक्ति पहले भी थी, लेकिन उसमें आत्मविश्वास भरने वाली सरकार नहीं थी: PM @narendramodi
हमारे पास संसाधन पहले भी थे, लेकिन पहले देश के संसाधनों का शोषण करने वाली, भ्रष्ट सरकार थी। संसाधनों का विकास करने वाली सरकार नही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर तो हज़ारों सालों से समृद्ध रही है, लेकिन दुनिया के मंच पर उसका गौरवगान करने वाली सरकार नहीं थी: PM @narendramodi
हमारी सेना का शौर्य, जवानों की बहादुरी हमेशा से ही शीर्ष पर रही है, पर फैसला लेने वाली, उन्हें खुली छूट देने वाली मज़बूत सरकार नहीं थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आतंक को काबू में करने की क्षमता हम में पहले भी थी, लेकिन वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए देश पर राज कर रही सरकार में वो इच्छाशक्ति नहीं थी: PM
आज हमारे आस-पास आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जो लोगों को, पूजा-पाठ में जुटे लोगों को, घूमने फिरने गए निर्दोष लोगों को मार रहे हैं।
श्रीलंका में क्या हुआ ये पूरी दुनिया ने देखा है।
लेकिन कांग्रेस और उसके रागदरबारी कहते हैं कि आतंकवाद कोई मुद्दा ही नहीं है: PM @narendramodi
कांग्रेस 2009 में एक ढकोसलापत्र लाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
ढकोसलापत्र यानि झूठे वायदों का पुलिंदा।
देश की जनता को गुमराह करने वाला कांग्रेसी दस्तावेज।
वो 26/11 के मुंबई हमले के बाद का दौर था इसलिए 2009 में कांग्रेस ने वादा किया था कि आतंकवाद पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे: PM @narendramodi
पुणे में धमाका हुआ, कांग्रेस ने चुप्पी साध ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मुंबई में धमाका हुआ, कांग्रेस के मुँह पे ताला लग गया।
दिल्ली में धमाका हुआ, कांग्रेस के मुँह पे ताला लग गया: PM @narendramodi
पटना में धमाका हुआ, कांग्रेस को जैसे बिच्छू काट गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
पाकिस्तान ने दुनियाभर में भारत को ही बदनाम किया- कांग्रेस और महा मिलावटी सोते रहे: PM @narendramodi
कांग्रेस औऱ उसके साथियों के पास नीचे से ऊपर तक सिर्फ वंशवाद है, इसलिए राष्ट्रवाद पर बात करने से इनको डर लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
यही कारण है कि ये पूरी बेशर्मी के साथ भारत के शौर्य के बजाय पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर विश्वास करते हैं: PM @narendramodi in Jodhpur
कांग्रेस का ढकोसला पत्र पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
ये कश्मीर से सेना हटाना चाहते हैं।
जवानों के विशेष अधिकार को हटाना चाहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/PvX6BHECve
कर्नाटक के मुख्यमंत्री का कहना है कि जो गरीब हैं, जिनको भूखे मरना पड़ता है, जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, वो सेना में जाते हैं!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
अरे, वो रोटी के लिए नहीं देश के लिए सीने में गोली खाने जाते हैं: PM @narendramodi
2014 में सत्ता में आने पर जब मुझे ये बताया गया कि भारत अपनी सुरक्षा का 70 प्रतिशत भाग विदेश से आयात करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जब भारत स्वतंत्र हुआ था तो उस समय भारत के पास रक्षा उत्पादन का 150 साल का अनुभव था: PM @narendramodi
देश में तब 18 आयुध फैक्ट्रियां काम कर रहीं थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
वहीं दूसरी ओर, चीन में उस समय रक्षा उत्पादन करने वाला एक भी कारखाना नहीं था: PM @narendramodi
लेकिन आज चीन रक्षा सामग्री में आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि संसार में इसका बड़ा निर्यातक भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इसके उलट, भारत आज दुनिया में रक्षा सामग्री आयात करने वाला सबसे बड़ा देश है: PM @narendramodi
ये थी कांग्रेस के 70 साल की criminal negligence.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
ये थी देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के रवैये की सच्चाई: PM @narendramodi
हमारी सरकार का पाँच साल का कार्यकाल गवाह है कि बीजेपी का देश की सुरक्षा को लेकर, आतंकवाद को लेकर क्या रुख है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जो भारत के अहित की बात करेगा उसके साथ हम सख्ती से निपटेंगे: PM @narendramodi
इतना ही नहीं पाकिस्तान में आस्था के कारण प्रताड़ित होकर जो लोग भारत आए हैं, जो कांग्रेस की गलती के कारण आज भुगत रहे हैं, उनकी नागरिकता का प्रावधान भी हम करने वाले हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
और हां, मैं ये भी कह दूं कि जो अवैध तरीके से भारत में आए हैं, जो अपना देश छोड़कर, भारत के संसाधनों पर कब्जा करने आए हैं, उनके साथ पूरी सख्ती से निपटा जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आज मोदी जब अपने इन शहीदों को याद करता है, तो इन्हें दिक्कत होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जब 1857 की क्रांति के शहीदों को सम्मान दिया जाता है, तो इन्हें मोदी से दिक्कत होती है: PM @narendramodi
जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शौर्य को नमन किया जाता है, लाल किले पर आजाद हिंद सरकार की याद में झंडा फहराया जाता है, तो इन्हें मोदी से दिक्कत होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जब जलियांवाला बाग के शहीदों के नाम पर दिल्ली में याद-ए-जलियां म्यूजियम बनता है, तो इन्हें मोदी से दिक्कत होती है: PM
जब आजादी के इतने दशकों बाद देश के हजारों शहीदों की याद में राष्ट्रीय समर स्मारक और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया जाता है, तो इन्हें मोदी से दिक्कत होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जब दशकों के इंतजार के बाद पूर्व फौजियों की वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी की जाती है, तो इन्हें मोदी से दिक्कत होती है: PM
कांग्रेस का 70 साल का बनाया इकोसिस्टम, कांग्रेस के दरबारी, उसके परिवार के गुलाम, चाहे जितनी साजिशें रच लें, चाहे जितने झूठ बोल लें, इन्हें मोदी से हार माननी ही पड़ेगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं, पिछले 5 साल से प्रधानमंत्री हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
मेरी कमाई एक ही है- आपका विश्वास।
आपका यही विश्वास मेरी सरकार की पहचान बना है: PM @narendramodi in Jodhpur, Rajasthan
कांग्रेस की सरकारें इतने दशकों तक रहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
ये सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण की बात अपने ढकोसलापत्र में डालती रहीं।
लेकिन किया कभी नहीं, क्योंकि नीयत नहीं थी।
मोदी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% का आरक्षण दे दिया, वो भी बिना किसी दूसरे का हक छीने बिना: PM @narendramodi
वंशवाद और झूठवाद के साथ ही कांग्रेस की ये भी सच्चाई है कि वो जब-जब आती है, अपने साथ महंगाई को लेकर आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आप याद कीजिए, 10% की दर से कांग्रेस के राज में महंगाई बढ़ रही थी।
आज पाँच वर्षों की मेहनत के बाद आपका ये चौकीदार महंगाई दर को घटाकर 2-3% तक ले आया है: PM @narendramodi
अब तो कांग्रेस ने खुद मान लिया है कि वो देश के मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
कांग्रेस अब खुलेआम कहने लगी है कि भारत का मध्यम वर्ग लालची है, स्वार्थी है।
इसलिए कांग्रेस ने धमकी दी है कि वो इतना टैक्स बढ़ाएगी, इतना टैक्स बढ़ाएगी कि मध्यम वर्ग भी याद रखेगा: PM @narendramodi