साधु, संतों और मठों ने हमारे देश के विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हम उनसे काफी प्रेरित हैं: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस के नेता पहले के हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपते रहते थे, गरीबों की आंखों में धूल झोंकते थे। लेकिन जबसे एक गरीब मां के बेटे को इस देश के गरीबों ने प्रधानमंत्री बना दिया तबसे कांग्रेस पार्टी ने गरीबों का नाम लेना बंद कर दिया: पीएम मोदी
यह सबको पता है कि कांग्रेस ने कृषि क्षेत्र पर कभी ध्यान नहीं दिया: प्रधानमंत्री
कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच गठबंधन को जानने की जरूरत है: प्रधानमंत्री मोदी
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार केवल ‘नामदारों’ के लिए काम कर रही है, ना कि ‘कामगारों’ के लिए: पीएम मोदी
कर्नाटक में कांग्रेस झूठ बोल रही है और समाज को विभाजित कर रही है, हर दिन वे एक नया नाटक करते हैं: प्रधानमंत्री
कांग्रेस ने कर्नाटक में माफिया नेटवर्क स्थापित किया है, वे ‘वसूली’ में उत्कृष्ट हैं: प्रधानमंत्री मोदी
कर्नाटक चुनावों के नतीजे आने के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस PPP कांग्रेस बन जाएगी जिसका मतलब है पंजाब-पुडुचेरी-परिवार कांग्रेस: पीएम मोदी
महादायी नदी के नाम पर कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह करने में लगी है: प्रधानमंत्री
आधुनिक, गतिशील, प्रगतिशील और विकासशील कर्नाटक हमारा लक्ष्य है: प्रधानमंत्री मोदी
झूठ फैलाना कांग्रेस के लिए एक व्यवसाय बन गया है: पीएम मोदी
कांग्रेस के ‘C’ और Corruption के ‘C’ के बीच कोई अंतर नहीं है: प्रधानमंत्री
कांग्रेस के लिए केवल एक परिवार सबकुछ है, मेरे लिए 125 करोड़ भारतीय मेरे परिवार हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में चार जनसभाओं को संबोधित किया। तुमकुरु, गडग, शिवमोगा और मंगलुरु में हुई इन जनसभाओं में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी जिनमें महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले 30-35 महीनों में उनकी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर किसानों को पानी पहुंचाने के प्रयास किए हैं। किसानों को सिंचाई सुविधा देने से जुड़े देश के बड़े प्रोजेक्टों में से 5 कर्नाटक के हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बूंद-बूंद पानी बचाकर जल संरक्षण और माइक्रो इरिगेशन पर बल दे रही है। माइक्रो इरिगेशन को 24 लाख हेक्टेयर भूमि में देश भर में आगे बढ़ाया गया है।

श्री मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं से वे यह पूछना चाहते हैं कि हेमवती नदी का पानी तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला? प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ हेमवती और नेत्रवती नदियों को जोड़कर पानी पहुंचाने का काम पूरा करना चाहते हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना रहा है। इससे तुमकुरु और आसपास के लाखों किसानों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए नदियों को जोड़ना अहम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महादायी नदी के नाम पर कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं पता कि खुद उनकी नेता सोनिया गांधी ने 2007 में गोवा चुनावों के दौरान महादायी को लेकर ये कहा था कि महादायी का पानी कर्नाटक को ना मिले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी कमिटेड है। आज गोवा से कांग्रेस गायब है इसलिए अब वह कर्नाटक के लोगों को महादायी के नाम पर भड़का रही है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने चाहे जो भी किया हो, लेकिन उनकी पार्टी मिल-बैठकर इसका समाधान निकालने के लिए कृतसंकल्प है।

तुमकुरु में श्री मोदी ने कहा कि यह क्षेत्र नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक है लेकिन यहां के किसान नारियल की फसलों पर प्रकृति की जिस मार को सहते आए हैं उस पर राज्य की मौजूदा सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या पर समुचित ध्यान दिया जाए तो इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कोकोनट एक्सपोर्ट में 60 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की है और इसी के कारण किसानों को कुछ मिलने की संभावना बनी है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के  क्षेत्र में ठोस पहल कर पुरानी सरकार ने कृषि उत्पादों के वैल्यू ऐडिशन पर जोर दिया होता तो आज किसानों की हालत कहीं बेहतर होती।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटक को तुमकुरु सहित सात शहरों के लिए 836 करोड़ रुपये केंद्र से मिले लेकिन उनमें से 12 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए और 824 करोड़ रुपये यूं ही पड़े हुए हैं।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले के हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपते रहते थे, गरीबों की आंखों में धूल झोंकते थे और चुनाव जीतने के लिए खेल खेलते थे। लेकिन जबसे एक गरीब मां के बेटे को इस देश के गरीबों ने प्रधानमंत्री बना दिया तबसे कांग्रेस पार्टी ने गरीबों का नाम लेना बंद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में जिन्हें फसलों के बारे में मामूली ज्ञान भी नहीं है वे आज किसान-किसान कर रहे हैं।

श्री मोदी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस नूरा कुश्ती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच पर्दे के पीछे दरअसल एक साठगांठ है। श्री मोदी ने कहा कि लगभग सारे चुनाव सर्वेक्षण कह रहे हैं कि कर्नाटक चुनावों में जेडीएस नंबर तीन पर रहेगी, वह सरकार नहीं बना सकती है, इसलिए उसे अपना वोट देकर वोट खराब ना करें। अगर सरकार कोई बदल सकती है, तो भारतीय जनता पार्टी ही बदल सकती है।

गडग की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कामगारों की भी धरती है। यहां के श्रमशील लोगों ने पसीना बहाकर इस क्षेत्र की पहचान बनाई लेकिन पिछले पांच साल से कर्नाटक में ऐसी सरकार है जिसे कामगारों की नहीं, बल्कि खुद के कमाने की, जेब भरने की चिंता है। वहीं केंद्र सरकार ने खादी और हैंडलूम के क्षेत्र में ऐसे प्रयास कर दिखाए हैं जिनसे उत्पादन और कारोबार बढ़ने के साथ गरीबों की रोजी भी बढ़ी है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 15 मई को कर्नाटक चुनावों के रिजल्ट आने के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस PPP कांग्रेस बन जाएगी जिसका मतलब है पंजाब-पुडुचेरी-परिवार कांग्रेस। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कर्नाटक ही है जिसे भारतीय जनता पार्टी को उत्तर से दक्षिण ले जाने का क्रेडिट जाता है और 15 मई को एक बार फिर कर्नाटक की जनता नया इतिहास रचने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2022 तक वे दो काम पक्का करना चाहते हैं..एक तो किसानों की इनकम डबल करना और दूसरा ये कि हिन्दुस्तान में कोई परिवार ऐसा नहीं हो जिसका अपना घर ना हो। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार ने गरीब से गरीब को घर देने का बीड़ा उठाया है लेकिन कर्नाटक की सरकार इस काम में रोड़ा अटकाने में लगी है।

शिवमोगा की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां से उनका विशेष नाता रहा है। उन्होंने बताया कि 1991 में एकता यात्रा के दौरान उन्हें यहां आमसभा को संबोधित करने का अवसर मिला था जो विशाल संख्या में किसी सभा को संबोधित करने का उनके लिए पहला अवसर था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिवमोगा की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ गलत व्यवहार कर रही है, उनके लिए गलत भाषा का प्रयोग करने में लगी है। उन्होंने कहा कि किसान पुत्र येदियुरप्पा के गरीब के घर जाने का कांग्रेस ने जिस प्रकार से मजाक उड़ाया वह पूरे देश के गरीबों का अपमान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवमोगा का क्षेत्र सुपारी के लिए प्रसिद्ध है। पूरे भारत की आधी सुपारी इसी क्षेत्र में पैदा होती है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने कोर्ट में दिए अपने एफिडेविट में सुपारी को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताकर किसानों के साथ बड़ा खिलवाड़ करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के विरोध के बाद ही कांग्रेस को यूटर्न लेने पर मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने येदियुरप्पा की ये कहते हुए प्रशंसा की कि उन्होंने बीजेपी के मैनिफेस्टो में सुपारी पैदा करने वाले किसानों की बेहतरी का वादा किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों को इसी बात में उलझाती रहती थी कि लोगों को 9 गैस सिलेंडर दिए जाएं या 12, लेकिन उनकी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में अब तक करीब 4 करोड़ गैस सिलेंडर कनेक्शन मुफ्त में बांटे हैं। इनमें से कर्नाटक में 9 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। शिवमोगा में 17 हजार को गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए गए जिनमें से 6 हजार दलित-आदिवासी परिवार की माताएं-बहनें हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में विकास की अपार संभावनाएं हैं और कर्नाटक का विकास होगा तभी हिन्दुस्तान का विकास होगा।

 

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।