“आपने जिस प्रकार से मोबाइल फोन का दीप प्रज्वलन कर इस पूरी जनसभा को रोशन कर दिया है, उसी तरह आपके पवित्र वोट से पूरा हिन्दुस्तान रोशन होने वाला है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जो भरोसा आपने दिखाया, उसके कारण आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जल में, थल में, नभ में और अंतरिक्ष में भी भारत सुरक्षित है। आज मोबाइल फोन से लेकर मिसाइल तक, जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो स्पेस से कंट्रोल नहीं होता है। कल्पना कीजिए, अगर कोई गलत ताकत कभी स्पेस में हमारे संसाधनों पर हमला कर दे, तो क्या होगा! लेकिन, हमारे देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके इस चौकीदार ने हर क्षेत्र में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस लोकसभा चुनाव के महत्त्व का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस बार का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के लिए नहीं है। आने वाले वर्षों में भारत एक विकसित देश कैसे बने, यह चुनाव इस बात के लिए है। भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी के क्लब में कितनी जल्दी पहुंचेगा, आपके एक वोट से यह तय होना है। यह देश की आकांक्षाओं का चुनाव है। ऐसे में, तिरुवनंतपुरम और केरल के हर वोटर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”
The faith and affection towards the BJP and me has only increased over time.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
Today I am here to seek your blessings so that we continue to convert your faith and affection to record development: PM @narendramodi
पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जो भरोसा आपने दिखाया, उसके कारण आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और जल में, थल में, नभ में और अंतरिक्ष में भी सुरक्षित है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
Can we ever forgive the Congress for the poor treatment they gave to scientist Nambi Narayan Ji, a proud son of this soil: PM @narendramodi in Thiruvananthapuram, Kerala https://t.co/JPLpuUutI8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
इस बार के चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के लिए नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
ये चुनाव आने वाले वर्षों में भारत विकसित देश कैसे बने, इसके लिए है।
भारत दुनिया की टॉप थ्री इकॉनॉमी के क्लब में कितनी जल्दी पहुंच सके, आप ये तय करने वाले हैं: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
These elections will determine if India will create the rules or simply follow them.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
These elections are about the aspirations of New India: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
जब सरकारें विचार और विजन के बजाय राजनीतिक हिंसा से चलती हैं, तो केरला जैसे स्वर्ग पर भी आंच आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने यहां के भाईचारे, आस्था और विश्वास के साथ क्या कर दिया है, ये आपके सामने है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUcSjy
सिर्फ सत्ता पाने के लिए अपनों का खून बहाना, ये केरला का कल्चर नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
आए दिन हिंसा, आए दिन हत्याएं। बच्चों को अनाथ कर देना, मांओं की कोख उजाड़ देना, ये केरला का कल्चर नहीं है: PM @narendramodi
जब पूरा देश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है तो केरला को कांग्रेस और कन्यूनिस्टों के इस कल्चर से मुक्ति ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
इसी हिंसक कांग्रेस-कम्यूनिस्ट कल्चर ने यहां केरला में सैकड़ों बीजेपी-संघ कार्यकर्ताओं की जान ली है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
लोकतंत्र में विचारधाराओं पर सरकारें बनती हैं, बिगड़ती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
नीतियों के आधार पर विरोध और समर्थन होते हैं।
लेकिन कांग्रेस और कम्यूनिस्ट की विचारधारा अवसरवाद की है, Opportunism की है: PM @narendramodi in Thiruvananthapuram, Kerala https://t.co/JPLpuUutI8
केरल में एक दूसरे की नीतियों का विरोध करते हैं, आपस में लड़ते हैं और दिल्ली में सत्ता के लिए एक साथ आ जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
कांग्रेस के अध्यक्ष को संसद पहुंचने के लिए यहां वायनाड आना पड़ रहा है।
वो कहते हैं कि वो वामदलों के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
कांग्रेस के नामदार का कहना है कि साउथ को मैसेज देना था, तभी वायनाड गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
अरे तिरवनंतपुरम से मैसेज नहीं दिया जा सकता था क्या? ये तो राजधानी है।
तिरुवनंतपुरम से नहीं तो पट्नमथिट्टा से ही मैदान में उतर जाते और बड़ा मैसेज जाता: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
ये मैसेज साउथ के लिए नहीं बल्कि ये मैसेज अपीज़मेंट की पॉलिटिक्स का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
जिसको कांग्रेस ने अपने विजन का हिस्सा बना लिया है।
कांग्रेस अमेठी मॉडल ऑफ डेवलपमेंट का विजन केरल के लिए लेकर आई है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
कांग्रेस के नामदार का कहना है कि साउथ को मैसेज देना था, तभी वायनाड गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
अरे तिरुवनंतपुरम से मैसेज नहीं दिया जा सकता था क्या? ये तो राजधानी है।
तिरुवनंतपुरम से नहीं तो पट्नमथिट्टा से ही मैदान में उतर जाते और बड़ा मैसेज जाता: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
कम्यूनिस्टों को हमारे पूजा-पाठ और धर्म-कर्म से दिक्कत है, ये हम जानते हैं, लेकिन वो आस्थावानों के अधिकारों को नहीं कुचल सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
आज यहां स्थिति ये बना दी गई है कि भगवान का नाम तक नहीं ले सकते। भगवान का नाम लेने पर यहां की कम्यूनिस्ट सरकार झूठे केस करती है, लाठियों से पिटवाती है: PM
भारत में हज़ारों सालों से जो परंपराएं विकसित हुई हैं, उन पर राजनीति के लिए किसी तरह का प्रहार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
केरला का बच्चा-बच्चा इसका विरोध करेगा, आस्था का चौकीदार बनकर खड़ा होगा: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो कोर्ट से लेकर संसद तक हम लड़ेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
आस्था को संवैधानिक संरक्षण दिलाने का काम करेंगे: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
BJP’s stand is clear. But, Congress is playing a dangerous double game.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
They say something in Delhi, something else in Kerala.
It is important to understand their two faces: PM @narendramodi
केरला में जाति, पंथ के आधार पर भेदभाव और भ्रष्टाचार गवर्नेंस का मॉडल बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
खुद मुख्यमंत्री पर लवलीन घोटाले के आरोप हैं, मंत्रियों पर गंभीर आरोप हैं: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
यहां तक की बाढ़ और तूफान से प्रभावित लोगों के लिए जो पैसा आया, उसको भी नहीं छोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
अब तो ये भी साफ हो रहा है कि केरला की भीषण बाढ़, natural calamity से ज्यादा सरकारी लापरवाही का परिणाम ही थी: PM @narendramodi in Thiruvananthapuram https://t.co/JPLpuUutI8
मछुआरों को सशक्त करने के लिए केंद्र की एनडीए की सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
मछुआरों को समय पर खतरे का अलर्ट मिले, इसके लिए नाविक डिवाइस दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा Fisheries के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाने का ऐलान किया गया है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
केरल में BJP, हर वर्ग को उसका हक़ दिलाने के लिए खड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
हम केरल के सामान्य मानवी को भी उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हम पूरे देश में 10% आरक्षण देकर गरीबों को उनका हक दिला रहे हैं वो भी किसी का हक छीने बिना। BJP सरकार ने ही पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है: PM
केरल के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ, फिजिकल इंफ्रास्ट्रकर को मजबूती देने के लिए भी हम कमिटेड हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स हों, बाईपास हों, एयरपोर्ट का विकास हो, हर प्रकार से कनेक्टिविटी को सशक्त किया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
चौकीदार की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो, या फिर गरीब से गरीब घर तक एलपीजी कनेक्शन देने का काम... ये हमारी सोच को दिखाता है: PM @narendramodi https://t.co/JPLpuUutI8
मिडिल क्लास के लिए हमारी सरकार ने विशेषतौर पर प्रयास किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
बीते 5 वर्षों में महंगाई की दर 4% के आसपास रही है, जो कांग्रेस के राज में 10% तक थी।
5 साल में हमने एक बार भी टैक्स नहीं बढ़ाया, बल्कि अब तो 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से ही बाहर कर दिया: PM
एक तरफ हम ऑनेस्ट टैक्सपेयर को थैंक्यू कहते हैं तो वहीं कांग्रेस मिडिल क्लास को सेल्फिश कहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
टैक्स का बोझ लादने की बात करती है।
कांग्रेस के ढकोसला पत्र में मिडिल क्लास का जिक्र तक नहीं किया गया है। वो ये मान चुकी है कि मिडिल क्लास कांग्रेस का कैरेक्टर पहचान चुका है: PM
केरल के विकास में प्रवासी भारतीयों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
हमारी सरकार ने प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए बड़े कदम उठाए हैं: PM @narendramodi in Thiruvananthapuram, Kerala https://t.co/JPLpuUutI8
India’s friendships with The Gulf nations are stronger than ever before.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
This is benefitting the people of Kerala: PM @narendramodi in Thiruvananthapuram https://t.co/JPLpuUutI8