प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर और दुर्गापुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी सभाओं में उन्होंने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट की चर्चा करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार गांव और किसानों के लिए नकदी मदद की व्यवस्था की गई है। अब किसानों को हर साल 6,000 रुपये सीधे उनके खाते के जरिए दिए जाएंगे। इसमें किसी बिचौलिये की कोई भूमिका नहीं होगी।
उन्होंने कहा, “देश के सामाजिक जीवन में समता और समानता की सोच के साथ दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास आज व्यापक रूप से चल रहा है। जो बीत गया वो बीत गया। नया भारत अब इस स्थिति में नहीं रह सकता। हर क्षेत्र में स्थिति बदलने का प्रयास केंद्र की सरकार कर रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों और कामगारों के लिए कल संसद में बहुत बड़ी योजनाओं का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांच एकड़ तक जमीन वाले देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। इससे देश के 30 से 40 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा। टैक्स में छूट का लाभ मध्यम वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से दस साल में किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कल कहा कि ये बजट तो एक शुरुआत भर है, यह सिर्फ ट्रेलर है। चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं और कामगारों के लिए विकास की तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी।'' श्री मोदी ने कहा कि अब सरकारी पैसों में हेराफेरी करना संभव नहीं है और अब लोगों को लग रहा होगा कि आखिर वे जन धन खाते खुलवाने पर इतना जोर क्यों दे रहे थे। सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही 3 करोड़ जन धन खाते खोले गए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’गरीब, किसानों और युवाओं को हक दिलाने की जिम्मेदारी इस चौकीदार ने उठाई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आपके इस चौकीदार ने एक बड़ा अभियान चलाया है।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पूर्वी भारत को नए भारत का अगुआ बनाने में जुटी है और पश्चिम बंगाल की इसमें बड़ी भूमिका है। कनेक्टिविटी के लिए हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’आज कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है। मैं इन सबके लिए आपको बधाई देता हूं। अब यहां के लोगों को उत्तर बंगाल जाने में कम समय लगेगा। बीते साढ़े चार वर्षों में बंगाल के लिए बजट में हमने वृद्धि की है। हमारी सरकार सड़क, रेलवे, वाटरवे, कोयला, बिजली, पेट्रोलियम और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम कर रही है। लेकिन, 90,000 करोड़ रुपये के दो दर्जन प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार ने या तो काम शुरू नहीं किया या बहुत धीमी गति से काम हो रहा है।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए पैसे पर टीडीएस की छूट और बढ़ा दी गई है। पहले की सरकार के दौरान जहां महंगाई दर 10 प्रतिशत के आसपास रहती थी, वो अब चार प्रतिशत के आसपास है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हार्ट सर्जरी और नी-ट्रांस्प्लांट को भी सस्ता करने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से देश भर के 21 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इनमें 80 लाख बंगाल के हैं। पश्चिम बंगाल आयुष्मान भारत योजना का बड़ा लाभार्थी रहा है। लेकिन, हाल ही में यहां की सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी। इससे मुफ्त में इलाज करा रहे गरीब लोगों को बहुत परेशानी हुई है।
दोनों रैलियों में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भीड़ को देखकर स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में परिर्वतन होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों और किसानों की आवाज बनकर खड़ी है। बीजेपी बंगाल की परंपरा को बेड़ियों में जकड़ने नहीं देगी।
प्रधानमंत्री ने इन रैलियों में रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों को याद किया।
स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महाप्रभु, महर्षि अरविंदो, गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, काज़ी नज़रुल और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे मनीषियों, कर्मयोगियों और क्रांतिवीरों की इस धरती को मैं शीष झुकाकर नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
ठाकुरनगर तो एक सामाजिक आंदोलन का गवाह रहा है। ठाकुर हरिचंद जी ने जिस परंपरा को शुरु किया वो समृद्ध बांग्ला परंपरा को विस्तार दे रहा है। देश के सामाजिक जीवन में समता और समानता की सोच और दबे-कुचले वर्ग को न्याय और आत्मविश्वास से जोड़ने का उनका प्रयास आज व्यापक स्वरूप ले चुका है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
जितना देना चाहिए था।
यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है: PM @narendramodi https://t.co/59MdWjUEO9
जो बीत गया, वो बीत गया, नया भारत अब इस स्थिति में नहीं रह सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इसी सोच के साथ बीते साढ़े 4 वर्षों से इस स्थिति को बदलने का एक ईमानदार प्रयास केंद्र की सरकार कर रही है।
गांव, किसान, कामगार के जीवन को आसान बनाने में जुटी हुई है: PM @narendramodi
अपनी इसी प्राथमिकता को विस्तार देते हुए कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
देश के इतिहास में पहली बार किसानों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है: PM @narendramodi
कल बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों को, 30-40 करोड़ श्रमिकों को, मेरे मजदूर भाई-बहनों को और 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलना तय है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
कल बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई है उनसे देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों को, 30-40 करोड़ श्रमिकों को, मेरे मजदूर भाई-बहनों को और 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलना तय है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
हमारे देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति करके, किसानों की आँख में धूल झोंकने के निर्लज्ज प्रयास हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
किसानों के भोलेपन का स्वार्थी दलों ने कई बार लाभ उठाया: PM @narendramodi
चंद किसानों को इसका लाभ मिलता था और खासकर छोटे किसान इंतजार करते रह जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
जिन किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता भी था, वो भी कुछ वर्षों के बाद फिर कर्जदार बन ही जाते थे: PM @narendramodi
आपने देखा होगा कि अभी कुछ राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट मांगे गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
परिणाम क्या हुआ ?
ऐसे किसानों की कर्जमाफी हो रही है, जिसने कभी कर्ज लिया ही नहीं: PM @narendramodi
जिसने कर्ज लिया उसकी ढाई लाख रुपए की माफी का वायदा किया था और माफी हुई 13 रुपए की
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
ये कहानी मध्य प्रदेश की है, वहीं राजस्थान में तो सरकार ने हाथ ही खड़े कर दिए: PM @narendramodi
जिस स्थान के नाम में ही दुर्गा हो, उस जगह पर इतनी विशाल संख्या में आप लोगों का आशीर्वाद देने आना, मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है: PM @narendramodi in Durgapur #BengalWithModi https://t.co/MTzGEOClgp
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
यहां की धरती में, यहां की परंपरा में, इतना सामर्थ्य है कि वो मां-माटी-मानुष के नाम पर सरकार बनाने के बाद, यहां के लोगों को चुन-चुन कर रास्ते से हटा रही ममता सरकार को ही हटा देगी: PM @narendramodi in Durgapur #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
बीते साढ़े 4 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए बजट में बड़ी वृद्धि की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
लेकिन दुर्भाग्य ये है कि यहां जो सरकार है वो विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है: PM @narendramodi #BengalWithModi
मुझे कल रात जो कुछ भी यहां हुआ है, उसकी पूरी जानकारी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
मैं पश्चिम बंगाल के एक-एक बीजेपी कार्यकर्ता को कहना चाहता हूं, उनकी ये तपस्या, उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: PM @narendramodi #BengalWithModi
जिस सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा की परवाह न हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर तरह ही हिंसा की छूट मिली हुई हो, उस पार्टी का जाना तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
बंगाल की ये पवित्र धरती, अपना ये हाल बहुत दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी: PM @narendramodi #BengalWithModi
यहां की धरती में, यहां की परंपरा में, इतना सामर्थ्य है कि वो मां-माटी-मानुष के नाम पर सरकार बनाने के बाद, यहां के लोगों को चुन-चुन कर रास्ते से हटा रही ममता सरकार को ही हटा देगी: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लगभग 90 हज़ार करोड़ रुपए के करीब 2 दर्जन बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम या तो शुरु ही नहीं हो पा रहा है, या फिर बहुत धीमी गति से काम हो रहा है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इन परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार से जो सहयोग मिलना चाहिए था, वो केंद्र सरकार को मिल ही नहीं रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि TMC की सरकार उन प्रोजेक्ट्स में हाथ ही नहीं लगाती जहां सिंडिकेट का शेयर ना हो, जहां मलाई ना मिलती हो: PM @narendramodi #BengalWithModi
केंद्र सरकार की पश्चिम बंगाल को विकास की पटरी पर लाने की योजना तब तक तेज़ नहीं हो सकती, जबतक विकास विरोधी सरकार यहां रहेगी: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
पश्चिम बंगाल के सबसे प्रोग्रेसिव शहरों में से एक दुर्गापुर से मैं देश के मध्यम वर्ग को, हमारे युवाओं को मैं इस शानदार बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
सबका साथ, सबका विकास क्या होता है, वो इस बजट में दिखता है। इसमें किसान हो, श्रमिक हों या फिर मध्यम वर्ग हर किसी के लिए ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
देश में एक लंबे समय से एक मांग उठ रही थी। हमारे युवा, हमारा मध्यम वर्ग मांग कर रहा था, कि 5 लाख रुपए तक की आय को टैक्स से मुक्त किया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इस मांग को पूरा करने का काम हमारी सरकार ने किया है: PM @narendramodi #BengalWithModi
इस बजट में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 5 लाख रुपए तक की आय पाने वालों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
सरकार के इस एक फैसले से देश के 3 करोड़ से अधिक करदाताओं को सीधा लाभ होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
यानि एक बहुत बड़ा वर्ग, जिसमें विशेषतौर पर हमारे युवा हैं, जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, उनको इससे बहुत अधिक फायदा मिलने वाला है: PM @narendramodi #BengalWithModi
इसमें सीधे तौर पर टैक्स में छूट तो मिली ही है, इसके अलावा भी टैक्स कम करने के लिए छूट बढ़ाई गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
जैसे स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई है: PM @narendramodi #BengalWithModi
मध्यम वर्ग के मेरे भाइयों और बहनों के लिए और आय का एक बहुत बड़ा जरिया रेंटल इनकम भी होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
अब सरकार ने ये भी तय किया है कि किराए से जो आमदनी हो रही है, उस पर टैक्स कटौती की सीमा को अभी के 1 लाख 80 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख 40 हजार रुपए कर दिया जाए: PM #BengalWithModi
बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए पैसों के ऊपर मिलने वाले ब्याज पर अभी तक 10 हजार रुपए तक की राशि पर TDS की छूट होती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
मध्यम वर्ग, खासकर, महिलाओं और सीनियर सिटिजन्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये राशि अब बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दी गई है: PM #BengalWithModi
इस बार बजट में जो ऐलान हुए हैं, ये बीते साढ़े 4 वर्ष से चले आ रहे हमारे प्रयासों का विस्तार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है किपहले की सरकार के दौरान जहां महंगाई दर 10 प्रतिशत के आसपास रहती थी, वो बीते साढ़े 4 वर्ष में 4 प्रतिशत के आसपास रही है: PM #BengalWithModi
हर महीने जो मोबाइल और इंटरनेट का बिल हर परिवार का हज़ारों में आता था, वो अब कुछ सौ रुपए तक सिमट गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
LED बल्ब सस्ते होने से हर वर्ष मिडिल क्लास के बिजली के बिल में 50 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की बचत हो रही है: PM @narendramodi
हार्ट के स्टेंट, Knee Surgery और डायबिटीज़ जैसी अनेक बीमारियों की दवाइयों की कीमत बहुत कम होने से मिडिल क्लास को हज़ारों रुपए की बचत हो रही है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
किसानों के लिए भी कल बजट में बहुत बड़ा ऐलान किया गया है। स्व
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
तंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए इससे बड़ी योजना नहीं बनाई गई है।
इस योजना का नाम है ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’: PM #BengalWithModi
इसके तहत देश के 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपए, सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इस योजना पर एक साल में 75 हज़ार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है: PM #BengalWithModi
इतने पैसे से हम भी कर्ज़माफी का शोर मचा सकते थे, जैसे 2009 के चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
हमारी नीयत साफ है, नीति भी स्पष्ट है, जिसका परिणाम किसान हित में आई ये permanent योजना है: PM @narendramodi #BengalWithModi
10 साल पहले कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि उसने किसानों का 52,000 करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
अब 10 साल बाद वो फिर कर्जमाफी की बात कर रही है: PM @narendramodi #BengalWithModi
वहीं भाजपा सरकार ने जो ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना शुरू की है, उसके माध्यम से अगले 10 साल में किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है: PM #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
जब कांग्रेस कर्जमाफी करती है, तो एक तरफ छोटे किसानों का 10-15 रुपए का कर्ज माफ होता है और दूसरी तरफ लाखों रुपए ऐसे लोगों का माफ कर दिया जाता है जो किसान होते ही नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
अब कांग्रेस का ये जो गणित है, देश का किसान देख भी रहा है और समझ भी: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना से 15 हज़ार रुपए महीना से कम कमाने वाले कामगार साथियों को 60 वर्ष के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन सुनिश्चित हो पाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इसके लिए सिर्फ 50 रुपए से 200 रुपए तक का बहुत छोटा सा अंशदान महीने में देना होगा: PM #BengalWithModi
और मैं आपको ये भी बता दूं, जितना पैसा आप अपनी पेंशन के लिए जमा करेंगे, उतना ही पैसा केंद्र सरकार भी आपके पेंशन खाते में जमा करेगी: PM #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
जो भी योजनाएं बजट में घोषित हुई हैं, ये सबका साथ, सबका विकास के हमारे संकल्प का विस्तार हैं: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
भाजपा सरकार विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, के लिए प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार, गरीबों के लिए शुरु की गई योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंचने नहीं दे रही, बल्कि अब उन्हें रोकने भी लगी है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
बिहार और छत्तीसगढ़ के साथ पश्चिम बंगाल पिछले साल आयुष्मान भारत का सबसे बड़ा लाभार्थी बनकर उभरा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
लेकिन यहां की सरकार ने अब आयुष्मान भारत का लाभ गरीबों को देने से इनकार कर दिया: PM @narendramodi #BengalWithModi
अभी 17 हज़ार से अधिक गरीबों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल ही रहा था, कि पश्चिम बंगाल की गरीब विरोधी सरकार ने उनको अधर में छोड़कर योजना से हाथ खींच लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इससे बड़ी संवेदनहीनता कोई हो नहीं सकती है: PM #BengalWithModi
पश्चिम बंगाल को देश का पहला ऐसा राज्य बना दिया है, जहां पढ़ाई पर भी टैक्स लगाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
ट्रिपल T टैक्स। ट्रिपल T आपको पता है?....आप जानते हैं?
पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा तृणमूल तोलाबाजी टैक्स से परिचित है: PM @narendramodi #BengalWithModi
कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती या ट्रांस्फर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
पश्चिम बंगाल के अनेक स्कूलों में टीचर नहीं हैं, ट्रिपल टी के चलते अनेक टीचर स्कूल में पढ़ाने की बजाय कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं: PM @narendramodi #BengalWithModi
जगाई-मथाई, सिंडिकेट, ट्रिपल टी- इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था, इसलिए पश्चिम बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
अब ऐसा नहीं है। बीजेपी सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की, युवाओं की आवाज़ बनकर यहां खड़ी है:PM
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आपके इस चौकीदार ने एक बहुत बड़ा सफाई अभियान चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग से जुड़ी योजनाओं का जो पैसा खा जाते थे, उनकी दुकानें बंद कर दी गई हैं: PM #BengalWithModi
देश का सबसे शक्तिशाली नामदार परिवार भी आज टैक्सचोरी और धोखाधड़ी के आरोप में अदालत के चक्कर काट रहा है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
देश को लूटने वालों को, जो पहले मौज में थे, बड़े-बड़े रक्षा सौदों में दलाली खाकर विदेश भगा दिए गए थे, ऐसे लोगों को उठा-उठाकर भारत लाया जा रहा है और उनसे हिसाब लिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
ये राजदार इन सभी के काले कारनामों के राज़ खोलते जा रहे हैं: PM #BengalWithModi
आपके इस चायवाले ने अच्छे-अच्छों की काली कमाई बंद कर दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
आपने देखा होगा, कि कोलकाता में इसलिए कैसे-कैसे लोग इस चौकीदार को हटाने की शपथ ले रहे थे: PM @narendramodi #BengalWithModi
वो लोग जो 4 वर्ष पहले तक एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे, जो चीख-चीख कर कभी एक दूसरे को जेल भेजने का ऐलान करते थे, वही गले मिल रहे थे: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
काले कारनामों की, चिटफंड से लेकर रक्षा सौदों में धोखाधड़ी करने वालों को ये चौकीदार पसंद नहीं है: PM @narendramodi #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
रीयल एस्टेट सेक्टर में कालेधन को रोकने के लिए, कुछ बिल्डरों की मनमानी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने RERA कानून बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार, इस कानून को अपने राज्य में लागू करने से घबरा रही है: PM #BengalWithModi
अगर ये कानून लागू हो जाएगा, तो अब जो नए फ्लैट, नए घर बिल्डर बना रहे हैं, वो उन्हें तय समय पर बनाकर देने होंगे, कोई भी काम कच्चे-पक्के में नहीं होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इस कच्चे-पक्के के खेल में जो लॉबी जुटी हुई है, उसकी ममता दीदी की सरकार में क्या अहमियत है, आप भी जानते हैं: PM #BengalWithModi
मुझे जो ये पानी पी-पी कर कोसा जाता है न, गालियां दी जाती हैं न, उसकी वजह यही है कि मैं भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इस वजह से ये लोग इतना बौखला गए हैं कि जांच एजेंसियों तक को पश्चिम बंगाल आने से मना कर रहे हैं: PM #BengalWithModi
मुझे जो ये पानी पी-पी कर कोसा जाता है न, गालियां दी जाती हैं न, उसकी वजह यही है कि मैं भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
इस वजह से ये लोग इतना बौखला गए हैं कि जांच एजेंसियों तक को पश्चिम बंगाल आने से मना कर रहे हैं: PM #BengalWithModi
हम लोकतंत्र, संविधान और कानून का सम्मान करने वाले लोग हैं, आपकी तरह लोकतंत्र, संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाने वाले नहीं: PM @narendramodi in Durgapur #BengalWithModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 2, 2019
ठाकुरनगर, पश्चिम बंगाल का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए