स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महाप्रभु, महर्षि अरविंदो, गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, काज़ी नज़रुल और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे मनीषियों, कर्मयोगियों और क्रांतिवीरों की इस धरती को मैं शीष झुकाकर नमन करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी
दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था, यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है: पीएम मोदी
हमारे देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति करके, किसानों की आँख में धूल झोंकने के निर्लज्ज प्रयास हुए हैं, किसानों के भोलेपन का स्वार्थी दलों ने कई बार लाभ उठाया: प्रधानमंत्री
जिस सरकार को लोकतंत्र की मर्यादा की परवाह न हो, जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर तरह ही हिंसा की छूट मिली हुई हो, उस पार्टी का जाना तय है: प्रधानमंत्री मोदी
पश्चिम बंगाल को देश का पहला ऐसा राज्य बना दिया है, जहां पढ़ाई पर भी टैक्स लगाया जा रहा है: प्रधानमंत्री
केंद्र सरकार की पश्चिम बंगाल को विकास की पटरी पर लाने की योजना तब तक तेज नहीं हो सकती, जबतक विकास विरोधी सरकार यहां रहेगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर और दुर्गापुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। अपनी सभाओं में उन्होंने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट की चर्चा करते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार गांव और किसानों के लिए नकदी मदद की व्यवस्था की गई है। अब किसानों को हर साल 6,000 रुपये सीधे उनके खाते के जरिए दिए जाएंगे। इसमें किसी बिचौलिये की कोई भूमिका नहीं होगी।

उन्होंने कहा, “देश के सामाजिक जीवन में समता और समानता की सोच के साथ दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास आज व्यापक रूप से चल रहा है। जो बीत गया वो बीत गया। नया भारत अब इस स्थिति में नहीं रह सकता। हर क्षेत्र में स्थिति बदलने का प्रयास केंद्र की सरकार कर रही है।”

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों और कामगारों के लिए कल संसद में बहुत बड़ी योजनाओं का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांच एकड़ तक जमीन वाले देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। इससे देश के 30 से 40 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा। टैक्स में छूट का लाभ मध्यम वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से दस साल में किसानों को 7 लाख 50 हजार करोड़ की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, "जैसा कि मैंने कल कहा कि ये बजट तो एक शुरुआत भर है, यह सिर्फ ट्रेलर है। चुनाव के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं और कामगारों के लिए विकास की तस्वीर और स्पष्ट हो जाएगी।'' श्री मोदी ने कहा कि अब सरकारी पैसों में हेराफेरी करना संभव नहीं है और अब लोगों को लग रहा होगा कि आखिर वे जन धन खाते खुलवाने पर इतना जोर क्यों दे रहे थे। सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही 3 करोड़ जन धन खाते खोले गए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’गरीब, किसानों और युवाओं को हक दिलाने की जिम्मेदारी इस चौकीदार ने उठाई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आपके इस चौकीदार ने एक बड़ा अभियान चलाया है।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पूर्वी भारत को नए भारत का अगुआ बनाने में जुटी है और पश्चिम बंगाल की इसमें बड़ी भूमिका है। कनेक्टिविटी के लिए हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’आज कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है। मैं इन सबके लिए आपको बधाई देता हूं। अब यहां के लोगों को उत्तर बंगाल जाने में कम समय लगेगा। बीते साढ़े चार वर्षों में बंगाल के लिए बजट में हमने वृद्धि की है। हमारी सरकार सड़क, रेलवे, वाटरवे, कोयला, बिजली, पेट्रोलियम और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम कर रही है। लेकिन, 90,000 करोड़ रुपये के दो दर्जन प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार ने या तो काम शुरू नहीं किया या बहुत धीमी गति से काम हो रहा है।‘’

पीएम मोदी ने कहा कि बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए पैसे पर टीडीएस की छूट और बढ़ा दी गई है। पहले की सरकार के दौरान जहां महंगाई दर 10 प्रतिशत के आसपास रहती थी, वो अब चार प्रतिशत के आसपास है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हार्ट सर्जरी और नी-ट्रांस्प्लांट को भी सस्ता करने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से देश भर के 21 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। इनमें 80 लाख बंगाल के हैं। पश्चिम बंगाल आयुष्मान भारत योजना का बड़ा लाभार्थी रहा है। लेकिन, हाल ही में यहां की सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी। इससे मुफ्त में इलाज करा रहे गरीब लोगों को बहुत परेशानी हुई है।

दोनों रैलियों में उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भीड़ को देखकर स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में परिर्वतन होने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों और किसानों की आवाज बनकर खड़ी है। बीजेपी बंगाल की परंपरा को बेड़ियों में जकड़ने नहीं देगी।

प्रधानमंत्री ने इन रैलियों में रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों को याद किया।

ठाकुरनगर, पश्चिम बंगाल का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi