“आपके प्रेम का कर्ज मेरे ऊपर है। मैं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मैं यहां 16 बार आ चुका हूं। हमारी सरकार बड़े फैसले भी लेती है और कड़े फैसले भी लेती है। मैं आपको भरोसा दिलाने आया हूं कि एनआरसी से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को असम के सिलचर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘’National Register of Citizens of India (NRC) की प्रक्रिया के दौरान आप लोगों को काफी परेशानी हुई है, जिसका मुझे एहसास है। सोनोवाल सरकार तमाम चुनौतियों के बावजूद एनआरसी को पूरा करने में जुटी हुई है। हमने एनआरसी की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया था।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां के लोगों के हित के लिए सरकार ने Assam accord के क्लॉज नंबर 6 में संशोधन किया और इसको लागू किया है। यह 30-35 साल से लटका हुआ था। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है। ये बिल भावनाओं और लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है। पूरे विश्व में यदि कहीं भी मां भारती में आस्था रखने वाले किसी बेटे-बेटी को प्रताड़ित किया जाएगा, तो वो कहां जाएगा? क्या उसके पासपोर्ट का रंग ही देखा जाएगा? क्या खून का कोई रिश्ता नहीं होता है? इस बिल को लाकर कोई उपकार नहीं किया जा रहा है, बल्कि अतीत में हुए अन्याय का प्रायश्चित किया जा रहा है। उम्मीद है कि यह बिल जल्द से जल्द संसद में पारित होगा। वोट के लिए देश की सुरक्षा, सांस्कृतिक विरासत से समझौता हमारे रहते कभी नहीं होगा।”
श्री मोदी ने कहा कि उनके लिए सत्ता से ऊपर देश है और यहां के नागरिक हैं, इसलिए मौजूदा सरकार की कोशिश है कि देशवासियों का जीवन आसान हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार न्यू इंडिया का इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुटी है जिसमें पूर्वोत्तर देश की अगुआई करने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार हाइवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे और आइवे के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कर रही है। हर स्तर पर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। बीते साढ़े चार वर्षों के दौरान असम में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से 700 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा, लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ की लागत से 400 किलोमीटर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। बराक वैली में भी नेशनल हाइवे, पुलों के साथ कनेक्टिविटी के अनेक प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं या पूरे होने वाले हैं।
श्री मोदी ने कहा कि सड़क निर्माण योजना के तहत बराक वैली में सवा सौ से ज्यादा पुलों के साथ ही 1000 किलोमीटर की ग्रामीण सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दे दी गई है। सड़क के अलावा रेलवे की कनेक्टिविटी पर तेज गति से काम हो रहा है। पूर्वोत्तर की सभी रेल लाइनों का चौड़ीकरण पूरा हो चुका है। एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 1,200 करोड़ रुपये की लागत से नई इंटीग्रेटेड ट्रर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
पीएम मोदी ने कहा कि असम में नदी मार्ग पर भी तेजी से काम चल रहा है। बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए 1,500 करोड़ की लागत से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीति ‘एक्ट ईस्ट और एक्ट फास्ट ऑन ईस्ट’ की है। पूर्वी और दक्षिण एशिया से जनसंपर्क के नए रास्ते खुलें, इस पर काम किए जा रहे हैं। असम में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। केंद्र सरकार ‘स्वदेश दर्शन’ स्कीम के तहत सुविधाएं देने के लिए सवा दो सौ करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि असम में डेढ़ करोड़ लोगों के खाते बैंकों में पहली बार खुले। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत असम में 50 लाख लोन दिए गए हैं। राज्य के 25 लाख लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से जुड़ चुके हैं। 24 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '’असम से पूर्वी और दक्षिण एशिया तक हमारे व्यापार और कारोबार को शक्ति मिले, जन-संपर्क के नए रास्ते खुलें- इस दिशा में हम तेजी के साथ काम कर रहे हैं। यहां के हर नागरिक को रोजगार मिले और सबका विकास हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।'’
श्री मोदी की रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। अपने संबोधन के प्रारंभ में प्रधानमंत्री ने देश के लिए बड़े योगदान करने वाली असम की महान विभूतियों को याद किया।
अभी कुछ दिन पहले जो पंचायत चुनाव हुए हैं, उसमें भी आपने भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगियों को भरपूर समर्थन दिया है: PM @narendramodi in Assam's Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
बराक-वैली के साथ-साथ असम के कोने-कोने से जो संदेश जाएगा वो पूरे देश के भविष्य को आलौकिक करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां से एक स्पष्ट संदेश जाएगा कि भारत के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि
सर्वोपरि है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
मैं यहां आप सभी को ये भरोसा दिलाने आया हूं कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन-शिप से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
मैं @sarbanandsonwal जी की सरकार को बधाई देता हूं कि वो तमाम चुनौतियों के बावजूद इस बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
सामान्य नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, सबकी सुनवाई हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ये बिल भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
हमारी सरकार सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर भी आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ये बिल भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लोगों की जिंदगियों से जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
पूरे विश्व में यदि कहीं भी, मां भारती में आस्था रखने वाले किसी बेटे-बेटी को प्रताड़ित किया जाएगा, तो वो कहां जाएगा? क्या उसके पासपोर्ट का रंग ही देखा जाएगा? क्या रक्त का कोई रिश्ता नहीं होता है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
सिटिजन अमेंडमेंट बिल, कोई उपकार नहीं है। ये अतीत में जो अन्याय हुआ है, उसका प्रायश्चित्त है। जो मां भारती में श्रद्धा रखते हैं, उन पर ये बड़ा दायित्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
मुझे उम्मीद है कि ये बिल जल्द संसद से पास होगा और भारत मां में आस्था रखने वालों के सभी हितों की रक्षा करेगा: PM @narendramodi
वोट के लिए देश की संप्रभुता, सुरक्षा, संसाधनों और सांस्कृतिक विरासत से समझौता हम नहीं होने देंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम सिर्फ एक भू-भाग नहीं है बल्कि आपार संसाधनों से भरा और समृद्ध संस्कृति का जीवंत समाज है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां की परंपरा, भाषा-खानपान, यहां के संसाधन, यानि असमिया हकों को पूरी तरह संरक्षित रखते हुए, सबका साथ, सबका विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
असम अकॉर्ड के Clause Six, जो 30-35 साल से लटका हुआ था, उसको लागू करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
इससे असम की सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा और विरासत को सुरक्षा, संरक्षण और सशक्त करने का मार्ग मजबूत होगा: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
एक सोच वो है जो अपने परिवार के भविष्य के लिए विरासत छोड़ती है, धन छोड़ती है, संसाधन छोड़ती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
हमारे संस्कार वैसे नहीं हैं। हमारे लिए सत्ता से ऊपर देश है: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
हम देश के बेहतर वर्तमान और शानदार भविष्य के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की विरासत तैयार करना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि देश के लोगों का जीवन आसान हो, बिजनेस-कारोबार करना सरल हो, कोई भी क्षेत्र हो या व्यक्ति सबका संतुलित विकास हो, बेहतर रोज़गार का निर्माण हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम और नॉर्थ-ईस्ट के जीवन को आसान करने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
इसी सोच के साथ ब्रह्मपुत्र पर नए पुलों का निर्माण करने का काम सरकार कर रही है।
दूर-दराज के क्षेत्रों को शहरों की बेहतर सुविधाओं से जोड़ा जाए, इसके लिए कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
हाईवे हो, रेलवे हो, एयरवे हो, वॉटरवे हो या फिर आईवे, हर स्तर पर कनेक्टिविटी को मज़बूत किया जा रहा है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
हमारा विजन एक्ट-ईस्ट और एक्ट-फास्ट ऑन ईस्ट का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
यहां से पूर्वी और दक्षिण एशिया तक हमारे व्यापार और कारोबार को शक्ति मिले, जन-संपर्क के नए रास्ते खुलें, इस दिशा में हम तेजी के साथ काम कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP
आज जनहित के ये जो भी काम हो पा रहे हैं, वो तभी संभव हो पा रहे हैं, जब सरकारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
ईमानदारी की व्यवस्था खड़ी की जा रही है।
बिचौलियों को व्यवस्था से हटाया जा रहा है: PM @narendramodi in Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
कांग्रेस की सरकार ने दलालों को हर सौदे, हर कारोबार, यानि व्यवस्था का हिस्सा बना दिया था: PM @narendramodi in Assam's Silchar https://t.co/UVXbkdUdmP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
असम का हर युवा, देश का युवा, एक भ्रष्टाचार मुक्त नया भारत चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 4, 2019
VIP कल्चर से मुक्त एक पारदर्शी व्यवस्था चाहता है।
हर व्यक्ति की सरकार तक पहुंच हो, ऐसी व्यवस्था के निर्माण के लिए हम पूरी तरह से संकल्प-बद्ध हैं: PM @narendramodi https://t.co/UVXbkdUdmP