“अब देश का हर चौकीदार जाग चुका है और नए भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रहा है। देश ने मजबूर और कमजोर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। विशेष तौर पर वे युवा जो पहली बार लोकसभा के चुनाव में वोट डाल रहे हैं, ये हमारे नौजवान 20वीं सदी की सोच के साथ चलने को तैयार नहीं हैं। ये हमारे नौजवान 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाला भारत चाहते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। सीधी में जनता को केंद्र सरकार के कामकाज का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, “सीधी सहित पूरा क्षेत्र तो पावर हब रहा है। बिजली के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां हैं। आपका यह चौकीदार सौर ऊर्जा पर काम कर रहा है। पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए जो अभियान चल रहा है, उसका एक सेंटर यह पूरा क्षेत्र बनने वाला है। देश के लोगों का जीवन सुधरे, इसके लिए हम काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के 84 लाख किसानों के बैंक खातों मे पीएम किसान का पैसा जमा हो जाना चाहिए था, लेकिन यहां की सरकार के असहयोग की वजह से अभी तक किसानों की लिस्ट नहीं मिली है। देशभर में करोड़ों किसानों को यह पैसा मिल गया है। किसानों को सीधी मदद के अलावा हम सिंचाई और भंडारण की भी एक मजबूत व्यवस्था खड़ी कर रहे हैं। आने वाले 5 वर्षों में ग्राम भंडारण योजना बनाने वाले हैं, ताकि गांव के पास ही भंडारण की उचित व्यवस्था किसानों को मिले।”
जबलपुर में पीएम मोदी ने कहा, “आपके विश्वास के दम पर ही भाजपा ने आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। जब देश हिंसामुक्त होता है, तभी सही विकास हो पाता है। आज पहले की तुलना में दोगुनी गति से रोड, रेल लाइन और एयरपोर्ट बन रहे हैं। यहां भी इस काम को आप अनुभव कर सकते हैं। जबलपुर शहर में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण पूरी निष्ठा से जारी है। जबलपुर एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे और हाइवे के तमाम प्रोजेक्ट, पूरे महाकौशल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलज हो, घर-घर बिजली पहुंचाने की व्यवस्था हो- सामान्य मानवी का जीवन आसान बनाने की हमने ईमानदार कोशिश की है। सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार वाला नया भारत तभी बन पाएगा, जब आप कमल के फूल के सामने बटन दबाएंगे।”
इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बीरबल की खिचड़ी के बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है।
कांग्रेस अपने महामिलावटियों के साथ मिलकर ऐसी ही खिचड़ी पकाने की फिराक में थी: PM @narendramodi in Sidhi, Madhya Pradesh
लेकिन 3 चरणों के मतदान के बाद उसको समझ आ गया है कि वंशवाद के चूल्हे में अब ताप नहीं है, इसलिए कांग्रेस की न दाल गलने वाली है, न खिचड़ी पकने वाली है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
युवा बेटा-बेटी जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं, वो 20वीं सदी की सोच के साथ जाने को तैयार नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
वो 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाला भारत चाहते हैं: PM @narendramodi
आज मध्य प्रदेश में बिजली की क्या स्थिति है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस का वादा था बिजली का बिल करने का, और इसका तरीका उसने निकाला कि आप लोगों के घर में बिजली की सप्लाई ही कम कर दी: PM @narendramodi
सीधी सहित ये पूरा क्षेत्र तो पावर हब रहा है, बिजली के, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां पर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बल्कि आपका ये चौकीदार जो सौर ऊर्जा पर बल दे रहा है, पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए हम जो अभियान चला रहे हैं।
उसका एक अहम सेंटर हमारा ये पूरा क्षेत्र होने वाला है: PM @narendramodi
अभी तो वोट मिला है, पता है सामने लोकसभा का चुनाव है, उसके बावजूद भी कांग्रेस अपनी आदत से निकल नहीं पा रहे हैं और उसका ट्रेलर देख कर मन कांप उठता है कि ऐसे लोगों ने 70 सालों तक दिल्ली को कितना बर्बाद कर दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस की धोखेबाजी का एक और सबूत है कर्जमाफी का झूठ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
मध्य प्रदेश के आदिवासी बच्चों के लिए, प्रसूता माताओं के लिए जो पोषक आहार का पैसा केंद्र सरकार ने भेजा, वो कांग्रेस ने हड़प लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
उसने इस पैसे से तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया है: PM @narendramodi
दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
लेकिन आपका ये चौकीदार चौकन्ना है।
नामदार हों या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा: PM @narendramodi
कांग्रेस कैसे काम करती है, इसका एक उदाहरण रीवा और सिंगरौली के बीच रेल लाइन का काम भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जितने दिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, ये योजना धूल फांकती रही।
इसे शुरू करवाने का काम हमारी ही सरकार ने किया है: PM @narendramodi
देश के लोगों का जीवन सुधरे, गरीबी कम हो, किसान की दिक्कतें कम हों, ये कांग्रेस कभी नहीं चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस ने कर्जमाफी तो नहीं की, मोदी सरकार जो आपके खाते में पैसा जमा करना चाहती है, उसको भी ये भ्रष्ट सरकार रोक रही है: PM @narendramodi in Sidhi, Madhya Pradesh
जनधन से वनधन तक, आदिवासी बहन-भाइयों की पूरी चिंता ये चौकीदार कर रहा है: PM @narendramodi in Sidhi, Madhya Pradesh https://t.co/yxtgKF9KM9
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ मध्य प्रदेश के, देश के गांव-गांव में देखने को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इसके तहत देश की करोड़ों बहनें देश से गरीबी को हटाने में अहम भूमिका निभा रही हैं: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण, के लिए तमाम योजनाएं आज चल रही हैं: PM @narendramodi
इस चौकीदार को भारत की बेटियों पर पूरा विश्वास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इसलिए पहली बार देश की रक्षा सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर बेटियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है।
पहली बार महिला फाइटर पायलट देश में तैयार हुई हैं, इसमें भी रीवा को, मध्य प्रदेश की बेटी ने गौरवान्वित किया है: PM @narendramodi
प्रसूता माता के पोषण के लिए 6 हज़ार रुपए की सीधी मदद
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
अस्पतालों में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित कराने की योजना
मुफ्त में टीकाकरण का अभियान
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
स्कूल और घर में शौचालय की सुविधा
मुफ्त गैस कनेक्शन
गरीबो के लिए मिल रहे घर में मालिकाना हक: PM @narendramodi
कर्नाटक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि सेना में जो जवान जाते हैं वो भूखे मरते उनके पास दो टाइम के खाने का पैसा नहीं होता इसलिए वो सेना में जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
अब आप मुझे बताइए क्या यह सेना का अपमान नहीं है, वीर जवानों का अपमान है की नहीं, उन माताओं का अपमान है की नहीं जिन्होंने वीर बेटों को जन्म दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इसी सोच का परिणाम है कि कांग्रेस के राज में आतंकवादी देश में मौत का खुला खेल खेलते रहे और पाकिस्तान सिर पर नाचता रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
लेकिन नया हिन्दुस्तान, ये सहन नहीं करेगा।
वो पाताल से भी आतंकियों को खोजेगा और फिर घुसकर मारेगा: PM @narendramodi
जो झूठ और प्रपंच से अपना वजूद बचाने के लिए मैदान में थे वो आज चुप्पी साधकर बैठे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इस चुप्पी का मतलब है - फिर एक बार मोदी सरकार: PM @narendramodi
ये चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, ये सिर्फ किस दल की विजय हो, कौन सांसद बने, सिर्फ इसका चुनाव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये सुखी, समृद्ध, सुरक्षित भारत बनाने का चुनाव है।
ये दुनिया में भारत का सही स्थान तय करने का चुनाव है: PM @narendramodi
आप मुझे बताइए, बीते 5 वर्षों में आपका ये चौकीदार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बीते 5 वर्षों में विश्व शक्ति की तरफ भारत ने मजबूत कदम बढ़ाया या नहीं?
आज दुनिया का भारत को देखने का नज़रिया बदला या नहीं?
भारत का मान बढ़ा, सम्मान बढ़ा, ये किसने किया: PM @narendramodi
मोदी नहीं, यह सब मुमकिन हुआ है तो आपके एक वोट के कारण: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
याद कीजिए, जब कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने कार्रवाई की, तकिए के नीचे छिपा माल, दीवारों में छिपाया गया माल, जब बाहर निकलने लगा तो इन्होंने कैसा कैंपेन चलाया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जनता को भड़काने का कोई मौका इन्होंने नहीं छोड़ा, लेकिन देश अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा रहा: PM @narendramodi
कांग्रेस को नोटबंदी पर इतना दर्द हुआ कि वे अभी भी रो रहे हैं, आंसू रुक ही नहीं रहे: PM @narendramodi in Jabalpur, Madhya Pradesh https://t.co/H5Ay2jfjyy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस की मध्य प्रदेश में 15 वर्षों के बाद सरकार बनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, बेरोज़गारों को भत्ते की बात की थी, ऐसी अनेक बातें की गई थीं।
ये तो कुछ भी नहीं कर पाए, लेकिन 2 ढाई महीने के भीतर तीन काम ज़रूर हो गए: PM @narendramodi
पहला-कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, डकैतों और अपहरणकर्ताओं को ऊर्जा मिली है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
दूसरा-ट्रांसफर उद्योग खूब फला फूला है, कर्मचारियों को परेशान करने का काम जोरों पर है
तीसरा सबसे बड़ा काम जो देश ने मध्यप्रदेश में देखा वो है नोटों से भरे हुए बैग जो कांग्रेसियों के पास मिले: PM
नोटबंदी के असर से सामान्य मानवी के लिए घरों की कीमत कम हो गई, लेकिन कांग्रेस के करप्शन का पैसा जिन्होंने इस सेक्टर में लगाया था, वो बर्बाद हो गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इसी तरह नोटबंदी के बाद देश में जो 3 लाख से अधिक फर्जी कंपनियां, काला धन पैदा करने वाली फैक्ट्रियां जो बंद हुई हैं, वो भी कांग्रेस के दर्द का बड़ा कारण है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस के शुभचिंतकों का पैसा बर्बाद हुआ है, सामने आया है, इसलिए ये चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
वरना मिडिल क्लास की, गरीब की, जिसकी पाई-पाई सुरक्षित है, उसने तमाम संघर्ष के बाद भी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मेरा साथ दिया: PM @narendramodi
आप याद कीजिए दोस्तों, स्वच्छ भारत अभियान का कांग्रेस के लोगों ने कैसा मज़ाक उड़ाया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
मेरी इस सोच को छोटी बताने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
मैं झाड़ू पकड़ता था तो सोशल मीडिया में दिनभर मज़ाक उड़ाने में जुट जाते थे: PM @narendramodi
कांग्रेस ज़मीन से इतनी कटी हुई पार्टी है, कि उसको इस काम का लाभ ही समझ नहीं आया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये एक बड़ी वजह थी कि स्वच्छता का दायरा आज़ादी के 7 दशक तक 40 प्रतिशत से भी कम था: PM @narendramodi
हाल ही में आपने देखा होगा कि यहां के मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस की इस सोच को पुख्ता किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
वो कहते हैं कि मोदी शौचालय का चौकीदार है: PM @narendramodi
जब मैंने डिजिटल लेनदेन की बात की थी, BHIM App और RuPay card देश को दिए, तब भी ये मेरी सोच पर हंसते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
अरे मोदी को समझ नहीं है, गांवों में बैंक नहीं हैं, कैसे चलेगा: PM @narendramodi
ये लोग मुझे गालियां देते रहे, मजाक उड़ाते रहे और मैंने दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क, भारत के पोस्ट ऑफिस को ही बैंकों में बदलने का बीड़ा उठा लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बैंकिंग सेवाएं, ऑनलाइन बैंक सेवाएं, गांव-गांव घर तक पहुंचें, ये काम शुरु किया: PM @narendramodi
आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 21वीं सदी के भारत के सबसे सशक्त सिस्टम बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जो पोस्ट ऑफिस तकनीक के आने से बंद होने के कगार पर थे, उनको तकनीक के ही बल पर नए भारत का सशक्त माध्य़म बनाने का काम हम कर रहे हैं: PM @narendramodi
कुछ नया करने के लिए नीयत सही चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
कांग्रेस के नेताओं की नीयत भ्रष्ट है, नेता भ्रम में है और नीति भटकी हुई है।
यही कारण है कि कांग्रेस सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने की बात अपने अनेक वर्षों से अपने ढकोसला पत्र में डालती रही, लेकिन कभी हिम्मत नहीं जुटा पाई: PM
कांग्रेस की ये रणनीति रही है कि लोगों को मदद के लिए, विकास के लिए तरसाया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
उनको सिर्फ अपने ही परिवार, अपने ही वंश की चिंता होती है।
आज आप देखिए, दिल्ली में नामदार हैं तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी संतानों का करियर बनाने में कांग्रेस के मुख्यमंत्री लगे हुए हैं: PM
ये तो देश की शक्ति है, आप सभी साथियों की ताकत है जिसके कारण आज इनकी जुबान सिल गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
वरना इनमें तो पाकिस्तान का पैरोकार बनने की भी पूरी होड़ मची थी।
सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या फिर डोकलाम विवाद, हर बार ये देश के पक्ष के विरोध में ही खड़े दिखे: PM @narendramodi
जब देश हिंसा से मुक्त होता है, तभी सही विकास हो पाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो सकता है।
आज पहले की तुलना में दोगुनी गति से रोड बन रहे हैं, रेलवे लाइन बन रही हैं, एयरपोर्ट बन रहे हैं: PM @narendramodi