“2014 में जब आपके बीच में आया था तो मैंने कहा था कि आप मुझे अवसर दीजिए, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा। तब मैंने कहा था- हरियाणा की धरती ने मुझे पाला, पोसा, बड़ा किया। हरियाणा की धरती ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और तब मैंने कहा था कि आपने जो मुझे सिखाया है, उसका राष्ट्रीय रीति-नीति में भरपूर फायदा उठाऊंगा। आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि मैंने आपकी शिक्षा का पूरा मान-सम्मान रखा है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार हरियाणा के रोहतक की चुनावी जनसभा के हैं, जहां चिलचिलाती धूप में भी उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की है। 2014 में आर्थिक ताकत के रूप में भारत 11वें नंबर पर था, आज छठे नंबर पर पहुंच गया है और पांचवें नंबर के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फोन, आज ये सब कुछ भारत में ही बन रहा है। रेलवे हो, हाइवे हो, एयरवे हो, इन्फॉर्मेशन वे हो, सभी क्षेत्रों में पहले से ज्यादा तेज गति से काम हुआ है। सबसे बड़ी बात आज भारत ने जल, थल, नभ के अलावा अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता विकसित की है।‘’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर लोगों ने 2014 में दिल्ली में एक ईमानदार और मजबूत सरकार नहीं बनाई होती तो ये सब संभव नहीं था। उन्होंने कहा “मेरी नीयत, मेरा परिश्रम और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। इसी नीयत पर 130 करोड़ देशवासियों का विश्वास मुझे मिला है। इसी नेक नीयत और पुख्ता नीति के साथ भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य लेकर आपका आशीर्वाद लेने के लिए फिर एक बार ये चौकीदार हरियाणा के दरवाजे पर आया है।“
श्री मोदी ने कहा कि लोगों को कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे काम करता है, उनकी खोपड़ी में कितना अहंकार भरा हुआ है, ये कल सिर्फ तीन शब्दों में खुद ही समेट दिया है। देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक हैं कल बोले गए तीन शब्द। ये शब्द ऐसे ही नहीं निकले हैं, ये कांग्रेस का असली चरित्र है, कांग्रेस की मानसिकता है, कांग्रेस के इरादे हैं। वो तीन शब्द थे- हुआ तो हुआ। 1984 में देशभर में हजारों सिख भाई-बहनों का कत्लेआम हुआ, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है- हुआ तो हुआ।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस में सक्षम लोगों का अपमान किया जाता है। उन्होंने भाखड़ा-नांगल बांध की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी सोच सर छोटूराम की थी लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘’जब सिर्फ एक ही वंश, एक ही परिवार का मान-सम्मान सर्वोपरि बन जाता है, तब दूसरों के मान-सम्मान की चिंता नहीं रहती। यही योगदान कांग्रेस का भारतीय राजनीति में रहा है। यह ऐसा परिवार है जहां भ्रष्टाचार ही संस्कार है और हरियाणा तो इसका भुक्तभोगी रहा है।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार के रिश्तेदार ने हरियाणा के पूर्व सीएम के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये भी पूरा देश जानता है। किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़पकर उस पर भ्रष्टाचार की खेती की गई है। श्री मोदी ने कहा, ‘’आज जितने भी नामदार हैं, सबके सब बेल पर हैं, जमानत पर हैं। आपने मुझे पांच साल का मौका दिया, वो दरवाजे तक पहुंच गए हैं। दूसरे पांच साल का मौका दीजिए, देश को लूटने वाले जेल के अंदर होंगे।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक पाकिस्तान के आतंकी भारत में हमले करते रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही। लेकिन मौजूदा सरकार ने इस नीति को बदला है। उन्होंने कहा, ‘’आज हमारे सपूतों को हमने खुली छूट दे रखी है। हम पर हमला होगा तो दोगुनी ताकत से जवाब देंगे। आप गोली चलाओगे तो चौकीदार गोला चलाएगा। आप अगर आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करोगे तो हम घर में घुसकर मारेंगे।‘’ श्री मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान अकेला पड़ गया है क्योंकि हमारी कूटनीति भी मजबूत हुई है। देश जब समर्थ होता है, सक्षम होता है तभी दुनिया बात सुनती है।
साल 2014 में जब आपके बीच मैं आया था तब मैंने कहा था कि आप मुझे अवसर दीजिए, मैं देश को झुकने नहीं दूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
तब मैंने कहा था कि हरियाणा ने जो कुछ मुझे सिखाया है, उसका राष्ट्र की रीति-नीति में उपयोग करुंगा।
आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि मैंने आपकी शिक्षा का मान रखा: PM
आज पूरी दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
2014 में सबसे शक्तिशाली आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर पर था, आज छठे नंबर पर हैं।
देश की सबसे तेज़ ट्रेन हो या फिर आपके हाथ में मोबाइल फोन, आज ये भारत में ही बन रहा है: PM @narendramodi
हाईवे हो, रेलवे हो, एयरवे हो, इंफॉर्मेशन वे हो, सभी क्षेत्रों में पहले से ज्यादा तेज गति से काम हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
सबसे बड़ी बात, आज भारत ने जल, थल, नभ के अलावा अंतरिक्ष यानि स्पेस में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता विकसित की है: PM @narendramodi
मेरी नीयत, मेरा परिश्रम और आपके आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है, इसी नीयत पर 130 करोड़ भारतवासियों का विश्वास मुझे मिला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, ये कल सिर्फ तीन शब्दों में खुद ही समेट दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
इस देश का गरीब और गरीब होता रहा, भ्रष्टाचार बढ़ता रहा, कालाधन बढ़ता रहा, मिडिल क्लास परेशान होता रहा और कांग्रेस या तो मलाई खाती रही या तमाशा देखती रही: PM @narendramodi
देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है उसका प्रतीक हैं तीन शब्द- ‘हुआ तो हुआ’।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस का अंहकार, कांग्रेस को चलाने वालों का अहंकार इन्हीं तीन शब्दों में पता चल जाता है- ‘हुआ तो हुआ’: PM @narendramodi at Rohtak, Haryana
कल कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक ने चीख-चीख कर 84 के दंगों के बारे में कहा कि- 84 का दंगा हुआ तो हुआ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आपको पता है ये नेता कौन हैं?
ये नेता गांधी परिवार के सबसे करीबी हैं, गांधी परिवार के सारे लोगों के साथ हर रोज इनका उठना बैठना है: PM @narendramodi
ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
ये नेता राजीव गांधी के बहुत अच्छे दोस्त और आज के कांग्रेस नामदार अध्यक्ष के गुरु हैं।
इन्होंने साफ बोल दिया है 84 में दंगा, हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
84 में देशभर में हजारों सिख भाई-बहनों का कत्लेआम हुआ, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
अकेले दिल्ली में 2800 से ज्यादा सिखों की हत्या कर दी गई, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
सैकड़ों सिखों को पेट्रोल-डीजल डालकर जला दिया गया, गले में टायर डालकर आग लगा दी गई, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
हजारों सिखों को घरों से बाहर निकाल-निकाल कर मारा गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
दिल्ली और देशभर में हजारों सिखों के घर जला दिए गए, दुकानें जला दी गईं, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
दिल्ली से हजारों की संख्या में सिख भाई-बहनों को, अपने परिवार को लेकर भागना पड़ा, अपना घर-बार छोड़ना पड़ा, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
यहां हरियाणा में, हिमाचल प्रदेश में, मध्य प्रदेश में, उत्तर प्रदेश में, राजस्थान में सैकड़ों सिखों को निशाना बनाया गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं पर इन दंगों के दौरान साजिश रचने, दंगों में शामिल रहने का आरोप लगा, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने के लिए, कांग्रेस में समर्थ लोगों का अपमान किया जाता है, उनकी पहचान को ऊपर नहीं उठने दिया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
भाखड़ा-नंगल डैम की सोच, सर छोटूराम की थी, लेकिन उनको कभी इसका क्रेडिट ही नहीं दिया गया: PM @narendramodi
रोहतक और गोहना की वैसे तो रेवड़ियां मशहूर हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांटती थी और रेवड़ियों की तरह बेचती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
मनोहर लाल जी की सरकार ने पूरी पारदर्शिता से काम करते हुए हरियाणा के नौजवानों को धोखा देने वाले कांग्रेस के इस खेल को बंद कर दिया है: PM
दिल्ली में जो कांग्रेस के नामदार हैं, उनके जो रिश्तेदार हैं, उन्होंने यहां के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलकर क्या-क्या गुल खिलाए हैं, ये भी पूरा देश जानता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
किसान की जमीन कौड़ियों के दाम पर हड़प ली और फिर उसपर भ्रष्टाचार की खेती की: PM @narendramodi
चाहे OROP हो, शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल हो, पुलिस मेमोरियल हो, कांग्रेस ने सभी को धोखा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
हमारी सरकार ने ये सारे काम और सम्मान हमारे जवानों के लिए, शहीदों के लिए और उनके परिवार के लिए किए हैं: PM @narendramodi
यहां पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुआ था, तो पाकिस्तान के आतंकियों को भगा दिया गया और निर्दोष लोगों को फंसा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
कांग्रेस के दरबारियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया कि ये हिंदु आतंकवाद है: PM @narendramodi
कांग्रेस की इसी कर्मों का परिणाम है कि 2004 से लेकर 2014 तक पाकिस्तान के आतंकी भारत में हमले रहे और कांग्रेस की कमजोर सरकार रोती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
आपके इस चौकीदार ने इस नीति को बदला है।
आज हमारे सपूतों को हमने खुली छूट दी है, सीमा में बांधकर नहीं रखा है: PM @narendramodi
देश की साख बढ़ाने में हमारे यहां के खिलाड़ियों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
हरियाणा के युवा साथियों ने तिरंगे की शान को हमेशा ऊंचा रखा है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षो मे हमने स्पोर्ट्स को भारत की जीवन शैली का, फिटनेस का हिस्सा बनाने का प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2019
मुझे खुशी है कि टैलेंट की पहचान से लेकर ट्रेनिंग और चयन तक जो पारदर्शी प्रक्रिया हमने अपनाई है उससे खिलाड़ियो का हौसला बढ़ा है और ये देश को मिलने वाले मेडलों मे भी दिखाई देता है: PM