“मां विंध्यवासिनी, ज्वाला देवी और आपके आशीर्वाद के लिए मैं इस सोन अंचल में आया हूं। मैं रॉबर्ट्सगंज में ऐसे समय आया हूं, जब देश ने फिर एक बार...मोदी सरकार बनाने का फैसला ले लिया है। अब पूरे पूर्वांचल को, शक्ति के इस क्षेत्र को अपने इस सेवक के लिए आगे आना है और पहले से मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदान करना है। कमजोर सरकार के रहते कभी देश शक्तिशाली नहीं बन सकता। जितनी ज्यादा मजबूत सरकार होगी, उतना ही ज्यादा मजबूत और सुरक्षित हिन्दुस्तान होगा। आपका एक वोट भारत में एक शक्तिशाली सरकार का गठन करेगा- एक ऐसी सरकार, जो देश का गौरव उस ऊंचाई पर ले जाएगी, जिसका हिन्दुस्तान हमेशा से हकदार रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “विज्ञान की शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति के मेल से क्या कुछ हो सकता है, वैज्ञानिकों के सामर्थ्य और सरकार के साहसिक कदम का क्या प्रतिफल हो सकता है- आज का दिन यानि 11 मई इस बात का जीता-जागता सबूत है। 21 साल पहले आज ही का वो दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था। ऑपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से अपने देश को गौरव दिलाया था। वर्ष 1998 की यह ऐतिहासिक घटना बताती है कि एक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति देश की सुरक्षा के लिए क्या कुछ कर सकती है। इसी परीक्षण से यह साफ हो गया कि भारत के पास कितना बड़ा सामर्थ्य पहले भी था। लेकिन, वाजपेयी जी की सरकार से पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि वो ऐसा फैसला ले सके। ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि तब हासिल होती है, जब राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि हो। तभी आपमें परमाणु परीक्षण जैसे बड़े फैसले करने की हिम्मत पैदा होती है। तभी आप अंतरिक्ष में भी मिशन शक्ति की हिम्मत दिखाते हैं। तभी आप आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे पाते हैं। भाजपा ने, एनडीए ने हमेशा इसी मूलमंत्र को अपनाए रखा है।”
गाजीपुर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज गाजीपुर और पूर्वांचल सहित समूचा पूर्वी भारत विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। गांव में सड़कें बन रही हैं, हाइवे के काम चल रहे हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन रहा है। रेलवे में अभूतपूर्व काम हुआ है। इसके अलावा कार्गो सेंटर, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जैसी जरूरी सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है।”
श्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी के युवा के सपने अलग हैं। वो एक नया हिन्दुस्तान चाहता है, जहां उसकी आकांक्षाओं को उड़ान मिले। यही कारण है कि आज पूरा देश कह रहा है, जी भरकर कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार। विकास और राष्ट्र को लेकर हमारी भावना मजबूत रहे, इसके लिए दिल्ली में मजबूत सरकार फिर से बनानी है, हर बूथ पर आपको कमल खिलाना है।”
कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते कभी शक्तिशाली नहीं बना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
जितनी ज्यादा मजबूत सरकार, उतना ही ज्यादा शक्तिशाली और सुरक्षित देश।
आपका एक वोट, भारत में एक शक्तिशाली सरकार का गठन करेगा।
एक ऐसी सरकार, जो देश का गौरव उस ऊँचाई पर ले जाएगी, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है: PM
21 साल पहले आज ही का वो दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था, ऑपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया: PM @narendramodi
1998 की ये ऐतिहासिक घटना बताती है कि एक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति देश की सुरक्षा के लिए क्या कुछ कर सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
इस परीक्षण से ये साफ हो गया कि भारत के पास इतना बड़ा सामर्थ्य पहले से था लेकिन वाजपेयी सरकार से ठीक पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि ऐसा कर सके: PM @narendramodi
ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि तब हासिल होती है, जब राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
तभी आपमें परमाणु परीक्षण जैसे बड़े फैसले करने की हिम्मत पैदा होती है।
तभी आप अंतरिक्ष में भी मिशन शक्ति की हिम्मत दिखाते हैं: PM @narendramodi
तभी आप आतंकवाद को भी मुंहतोड़ जवाब दे पाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
भाजपा ने-एनडीए ने, हमेशा इसी मूलमंत्र को अपनाए रखा है: PM @narendramodi
जब भी महामिलावटी सरकार होती है, तो वो राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल देती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
याद कीजिए जब थर्ड फ्रंट की महामिलावटी सरकार थी, यही समाजवादी पार्टी मंत्रिमंडल में शामिल थी, तब इन्होंने देश का क्या हाल कर दिया था: PM @narendramodi
हमारे खुफिया तथा सुरक्षा तंत्र से जुड़े कई लोगों ने इस बारे में लिखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
उन्होंने बताया है कि किस प्रकार महामिलावटी सरकार ने हमारे पूरे खुफिया तंत्र को ही कमजोर कर दिया था।
इसका खामियाजा पूरे देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ा था: PM @narendramodi
दुर्भाग्य से, अटल जी की सरकार जाने के बाद, देश ने फिर ऐसी कमजोर सरकार देखी, ऐसे महामिलावटी लोगों की सरकार देखी, जिसने देश की साख को दांव पर लगा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
इतना भ्रष्टाचार, लाखों करोड़ों के घोटाले, आसमान छूती महंगाई, हर तरफ जैसे त्राही-त्राही मची हुई थी: PM @narendramodi
21वीं सदी के इतने अहम समय में भारत के वो 10 साल बर्बाद हो गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
लेकिन आपको पता है, कांग्रेस और उसके साथियों को इसका मलाल नहीं है।
उनके तो सोचने का ही तरीका है- "हुआ तो हुआ": PM @narendramodi
देश घोटालों से घिर गया, देश का नाम दुनिया भर में बदनाम हुआ, लेकिन वो कहते रहे- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
सत्ता के गलियारों पर दलालों ने कब्जा कर लिया, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़े फैसले नहीं ले पाए और कहते रहे- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
उन्होंने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया, देश की उम्मीदों को तोड़ा और ताल ठोक कर कहते रहे- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
जब राष्ट्रहित के बजाय, सिर्फ अपने परिवार का हित सर्वोपरि होता है, तो यही अहंकार, यही घमंड बोलता है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
सपा और बसपा के नेता ये नहीं बताते कि राष्ट्र के लिए उनकी नीति क्या है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
वो जो भी बात करते हैं, उसमें सबसे ऊपर होती है, मोदी को गाली देना: PM @narendramodi
देश को मजबूत बनाने का उनका तरीका क्या होगा, आतंकवाद से वो कैसे निपटेंगे, नामदार हों, बहन जी हों या बबुआ जी, वो आपको इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
इन्होंने डरपोक, मजबूर सरकारें दिल्ली में चलाई हैं, जो आतंकवादियों और पाकिस्तान को जवाब ही नहीं दे सकती थीं: PM @narendramodi
यही कारण है कि इनके राज में यूपी समेत पूरे देश में बम धमाके होते थे और पाकिस्तान सिर पर चढ़ा रहता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
आज आपके इस चौकीदार ने चुपचाप बैठ कर मार खाने की नीति को बदल दिया है।
अब भारत आतंकियों के घर में घुसकर मारता है: PM @narendramodi
महामिलावटियों का एक ही सिद्धांत है- जहां वोट नहीं, वहां विकास नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
आपके इस सेवक ने राजनीति की इस सोच को बदलने का प्रयास किया है: PM @narendramodi
सपा-बसपा वालों ने हमेशा पूरे सोनभद्र को भ्रष्टाचार और अनदेखी का शिकार बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
इन लोगों ने यहां की संपदा में लूट-खसूट को अपनी नीति का हिस्सा बना लिया था।
अब योगी जी की सरकार इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है: PM @narendramodi
विकास के हर प्रयास का विरोध इन महामिलावटी लोगों की आदत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
जन धन योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं हों, घर बनाने से जुड़ी योजनाएं हों, गरीबों से जुड़े हर काम पर इन लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया है या काम को रोकने की कोशिश की है: PM @narendramodi
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण हम सभी के लिए गर्व की बात है, लेकिन ये महामिलावटी कहते हैं कि हमने गलत किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
यहां सोनभद्र में ओबरा और अनपरा में इतनी बिजली पैदा होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
लेकिन महामिलावटी लोगों के राज में सोनभद्र ही ज्यादातर अंधेरे में रहता था।
बिजली भी वोट बैंक के हिसाब से दी जाती थी, बिजली में भी भेदभाव होता था।
हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है: PM @narendramodi
5 वर्ष में आपके प्यार और समर्थन से मैं राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
चाहे भ्रष्टाचार से लड़ने का मामला हो, या फिर आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने का काम: PM @narendramodi
आज गाजीपुर, पूर्वांचल सहित समूचा पूर्वी भारत विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
गांव में सड़कें बन रही हैं, हाईवे के काम चल रहे है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन रहा है, रेलवे का अभूतपूर्व काम हुआ है
कार्गो सेंटर, अस्पताल-मेडिकल कॉलेज जैसी जरूरी सुविधाओ का भी विकास किया जा रहा है: PM
हमारे गहमरी बाबू ने नेहरू जी को इस क्षेत्र में गरीबी की जमीनी सच्चाई दिखाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
गहमरी बाबू के कहने पर ही ताड़ीघाट से गाजीपुर के बीच पुल की अनुशंसा तब सरकार ने की थी।
लेकिन दशकों बीत गए, ये पुल नहीं बना।
इस पुल को बनाने के लिए इस क्षेत्र ने, ईश्वर ने मुझे सौभाग्य दिया: PM
कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने तीन शब्दों के आधार पर देश चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
उनका मंत्र है - "हुआ तो हुआ": PM @narendramodi
देश में गरीबों की रसोई का खर्च बढ़ता रहा, ये महामिलावटी कहते रहे - हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
देश का गरीब इलाज के लिए परेशान होता रहा, ये महामिलावटी लोग कहते रहे- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
देश का किसान, अधूरी सिंचाई परियोजनाओं की वजह से पानी के लिए परेशान होता रहा, ये महामिलावटी कहते रहे- हुआ तो हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
देश के हजारों गांव, करोड़ों परिवार, बिजली के बिना, अंधेरे में परेशान होते रहे, ये लोग कहते रहे- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
आज गरीब से गरीब परिवार को भी अच्छे अस्पताल में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
गरीब से गरीब को भी अपना पक्का घर मिल रहा है।
गरीब से गरीब का भी बैंक में खाता खुला है, बैंक से बिना गारंटी का मुद्रा लोन मिल रहा है: PM @narendramodi
अब तो गांव-गांव में डाकघर ही बैंक सेवा देना शुरू कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
अब छोटे से छोटे किसान के बैंक खाते में सीधा पैसा आ रहा है, बीज-खाद के लिए उन्हें कम परेशान होना पड़ रहा है: PM @narendramodi
आजादी के बाद हमारी पहली ऐसी सरकार है जिसने महिलाओं के लिए इतने काम किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
जीवन के हर पड़ाव में महिलाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए हमारी सरकार ने योजनाएं लागू की हैं: PM @narendramodi
मेरी गरीब से गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े समाज की बहनों को गैस कनेक्शन मिला है, धुएं से मुक्ति मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
गरीब माताओं बहनों को इज्जतघर मिले हैं, शौच के लिए अंधेरे का इंतज़ार करने के कष्ट और अपमान से मुक्ति मिली है: PM @narendramodi
ये हमारी ही सरकार है जिसने रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी तक की सज़ा का प्रावधान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
महिला हितों और महिला सुरक्षा के प्रति हम पूरी तरह संवेदनशील हैं: PM @narendramodi
बीते दो-तीन दिन से राजस्थान के अलवर की एक खबर आप पढ़ रहे होंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
वहां एक दलित बेटी के साथ दो हफ़्ता पहले कुछ दरिंदों ने बलात्कार किया।
लेकिन उन दरिंदों को पकड़ने के बजाय, वहां की पुलिस, वहां की कांग्रेस सरकार इस केस को ही छिपाने-दबाने में जुट गई: PM @narendramodi
राजस्थान में भी चुनाव थे इसलिए वहां की कांग्रेस सरकार, उस बिटिया को न्याय दिलाने के बजाय चुनाव बीतने का इंतजार करती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
यही कांग्रेस के न्याय की सच्चाई है: PM @narendramodi
जम्मू कश्मीर में जहां शांति की स्थापना के लिए हमारे सपूत डटे हुए हैं, पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का मुकाबला कर रहे हैं, वहां तैनात उन सपूतों के जीवन को संकट में डालने का काम कांग्रेस कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
वो कह रही है कि-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 11, 2019
अलगाववादियों से बातचीत होनी चाहिए
सैनिकों को मिला विशेष अधिकार खत्म होना चाहिए
देशद्रोह का कानून खत्म कर देना चाहिए: PM @narendramodi