“आप सभी करदाताओं के सहयोग के कारण ही हम राजमुंदरी और आंध्र प्रदेश में कृषि, शिक्षा, कनेक्टिविटी और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कदम उठा सके। आंध्र प्रदेश में कृष्णा और गोदावरी में इनलैंड वाटरवे के कार्य ने जो तेजी पकड़ी है, वो भी आप जैसे ईमानदार टैक्सपेयर्स की वजह से ही संभव हो पाया है। आंध्र प्रदेश की कोस्टल इकोनॉमी हो, सागरमाला से जुड़े प्रोजेक्ट हों, वाटरवे हो, हाइवे हो, रेलवे हो, एयरवे हो- एनडीए सरकार आपके राज्य के विकास के लिए कमिटेड है। आपके जीवन को आसान बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की विशेषता है कि पांच सालों में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। साथ ही, टैक्स में छूट भी दी गई है। इतना ही नहीं, वे लगातार एक के बाद एक टैक्स घटा रहे हैं। फिर भी, विकास के अभूतपूर्व काम तेज गति से चल रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में हमने पोलावरम डैम प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित कर दिया था। इसके लिए, हमने 7,000 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश सरकार को रिलीज भी कर दिए। किसानों के हित में भी अनेक बड़े फैसले लिए गए हैं। धान सहित 22 फसलों के समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना किया गया है। दिसंबर में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला कोपरा से जुड़े किसानों को लेकर किया। कोपरा के समर्थन मूल्य में दो हजार से बाइस सौ रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई।”
प्रधानमंत्री मोदी ने राजमुंदरी को हरित आंध्र और हरित भारत को राह दिखाने वाली धरती बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य आंध्र के हेरिटेज को बचाना है। बीजेपी ही आंध्र के हेरिटेज की रक्षा कर सकती है। पीएम मोदी ने 21वीं सदी के भारत को और मजबूत करने के लिए तथा एक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए देश और आंध्र प्रदेश के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “आइए, देश और आंध्र प्रदेश, दोनों जगहों में भाजपा की सरकार लाने के लिए हम एक साथ काम करें। 11 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर अपना संकल्प सिद्ध करें।”
I want to thank the people of India.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
It is because of their blessings that I got the opportunity to serve the country: PM @narendramodi
आज राजहमुंद्री से मैं आंध्र प्रदेश और देश के करोड़ों ईमानदार करदाताओं का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आप सभी करदाताओं के सहयोग के कारण ही राजहमुंद्री में, आंध्र प्रदेश में कृषि, शिक्षा, कनेक्टिविटी और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हम इतने कदम उठा पाए हैं: PM
आंध्र प्रदेश की कोस्टल इकोनॉमी हो, सागरमाला से जुड़े प्रोजेक्ट हों, वॉटरवे हों, हाईवे हों, रेलवे हों, एयरवे हों, एनडीए सरकार आपके राज्य के विकास के लिए कमिटेड है, आपके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पहली बार 5 लाख तक की टैक्सेबल इनकम पर टैक्स ज़ीरो कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जिन्होंने थोड़ा-बहुत इनवेस्टमेंट किया है, वैसे 6-7 लाख रुपए तक कमाने वाले करोड़ों साथी, टैक्स के दायरे से बाहर आ गए हैं: PM @narendramodi
हम टैक्स घटा रहे हैं, फिर भी विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
जबकि पहले की सरकारें भी आपने देखी हैं जो हमेशा पैसे का रोना रोती थीं?
सोचिए, आखिर ऐसा क्यों हो रहा था, किसके फायदे के लिए हो रहा था: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग कैसे काम करते हैं, इसका उदाहरण पोलावरम डैम परियोजना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पोलावरम प्रोजेक्ट पिछले चार दशक से लटका है।
यहां के मुख्यमंत्री, यहां की सरकार, पहले की और टीडीपी की, सारे इस पाप के भागीदार हैं: PM @narendramodi
आपके लिए इस प्रोजेक्ट की अहमियत हम समझते हैं इसलिए हमारी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पोलावरम को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित कर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इसमें कोई अड़चन न आए, इसके लिए हमने हर स्तर पर प्रयास किया: PM @narendramodi
सच्चाई यही है कि पोलावरम प्रोजेक्ट को TDP सरकार पूरा ही नहीं करना चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
एक तरफ वो केंद्र के भेजे पैसे सही जगह खर्च नहीं कर रही, दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट को लटका रही है।
उसकी कोशिश यही है कि किसी भी तरह प्रोजेक्ट की कुल कीमत बढ़ती जाए: PM @narendramodi
पोलावरम प्रोजेक्ट की कीमत बढ़ाने का ये खेल खेलकर, यू-टर्न बाबू किसका फायदा कराना चाहते हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये प्रोजेक्ट इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि इनकी नीयत क्या है।
क्या ये यहां के किसानों, यहां के लोगों से बहुत बड़ा धोखा नहीं है: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने किसानों के हित में भी अनेक बड़े फैसले लिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
धान सहित 22 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुणा किया गया है: PM @narendramodi
दिसंबर में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला कोपरा से जुड़े किसानों के लिए लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
कोपरा के समर्थन मूल्य में 2 हज़ार से 2200 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है: PM @narendramodi
यहां के यू-टर्न बाबू को तो किसानों के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनका पसंदीदा काम है केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपकाना।
ठीक वैसे ही, जैसे उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ किया है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार आंध्र और देश के हर युवा, सामान्य से सामान्य व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए, हर अवसर देने में जुटा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण हमारी ही सरकार ने दिया है: PM @narendramodi
इससे राजहमुंद्री के, आंध्र प्रदेश के सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को लाभ तय हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आरक्षण का ये लाभ किसी का हक छीने बगैर दिया गया है: PM @narendramodi
एक तरफ हमारी सरकार आपकी आशाओं-अपेक्षाओं को समझते हुए काम कर रही है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
वहीं झूठ, निराशा और यू-टर्न यहां की सरकार की पहचान बन चुकी है।
कोई मुझे बता रहा था यू-टर्न बाबू की स्थिति बाहुबली फिल्म के भल्लाल-देव जैसी हो गई है: PM @narendramodi
वो निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि धर्म हो या अधर्म, बस कैसे भी राज्य की सत्ता उनके और उनके परिवार के पास ही रहे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
बीजेपी का मिशन, बीजेपी का लक्ष्य आंध्रा की हेरिटेज को बचाने का है जो यू-टर्न बाबू की वजह से इस समय खतरे में पड़ी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
बीजेपी ही आंध्र प्रदेश की हेरिटेज की रक्षा कर सकती है, जबकि यू-टर्न बाबू सिर्फ अपनी हेरिटेज की चिंता करते हैं: PM @narendramodi https://t.co/55cRJr5TT6
आंध्रा की हेरिटेज है अपने वायदों का पक्का होना, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है विश्वासघात करना,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आंध्रा की हेरिटेज है ईमान की, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है बेईमानी की,
आंध्रा की हेरिटेज है पारदर्शिता-सुशासन, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है भ्रष्टाचार: PM @narendramodi
आंध्रा की हेरिटेज है नेकदिल होना, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है दिल में चोर होना,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
आंध्रा की हेरिटेज है देश के आगे रखना-India First, यू-टर्न बाबू की हेरिटेज है अपने परिवार को आगे रखना-family first: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि TDP ने अब एक नया काम शुरू कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
ये काम है साइबर-क्राइम से जुड़ा हुआ।
जिस सेवामित्र App की वो बात करते हैं, वो सेवा नहीं कर रहा और न ही किसी का मित्र है।
सच्चाई ये है कि ये लोगों से जुड़े डेटा की चोरी कर रहा है: PM @narendramodi
सोचिए, जो आपसे जुड़ी जानकारियों की, आपसे जुड़े डेटा की चोरी कर सकते हैं, वो पूरे राज्य के संसाधनों का क्या हाल करेंगे: PM @narendramodi in Rajahmundry, Andhra Pradesh https://t.co/55cRJr5TT6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इस चौकीदार की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ भी सीधा प्रहार किया है, आतंकियों को घर में घुसकर मारा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
पूरी दुनिया भारत के कदमों की सराहना कर रही है।
विदेश में रह रहे आंध्र और भारत के नागरिंकों का माथा गर्व से ऊंचा हो रहा है, लेकिन ये महामिलावटी यहां भी देश विरोधी बात करते हैं: PM
दरअसल ये सभी महामिलावटी अपने-अपने परिवार, अपने रिश्तेदार को सेटल करने में लगे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 1, 2019
इनको देश और आंध्र प्रदेश के लाखों परिवारों की चिंता नहीं है।
टीडीपी हो, जगन रेड्डी की YSRCP हो, कांग्रेस हो, सब यही काम करते रहे हैं और भविष्य के लिए इनका विजन भी यही है: PM @narendramodi