“यह आपका प्यार है, आपका आशीर्वाद है कि आप इतनी बड़ी संख्या में इस सभा में उपस्थित हुए हैं। और, अभी भी लोग आ ही रहे हैं। दिल्ली में बैठकर जातियों की जोड़-तोड़ करने वालों को अंदाजा नहीं लगेगा कि देश कैसे बदल रहा है। आप सभी के प्यार से मैं अभिभूत हूं, गदगद हूं। एनडीए के प्रति आपका यही प्यार, यही समर्थन मुझे दिन-रात आपकी सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। 6 चरणों की वोटिंग के बाद देश स्पष्ट तौर पर कह रहा है- फिर एक बार...मोदी सरकार। हमें सुनिश्चित करना है कि यह जीत भव्य और दिव्य हो। इसके लिए आखिरी चरण में भारी संख्या में आपको बूथ तक पहुंचना है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के पालीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “जब देश की बात आती है तो हर व्यक्ति पहले भारतीय होता है, बाद में कुछ और होता है। हमारे लिए देश के हर वर्ग, हर समुदाय, हर क्षेत्र का विकास जरूरी है। हम ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि आजादी के इतिहास में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिल पाया है। इतना ही नहीं, महामिलावट वालों के अवरोधों के बावजूद ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम एनडीए सरकार ने किया है। एनडीए सरकारों की यही निष्ठा, यही ईमानदारी है, जिसके कारण 21वीं सदी का युवा आश्वस्त है।
जब उसको सड़क बनती हुई दिखती है, बिजली आती दिखती है, मेट्रो का काम होता दिखता है, रेलवे का बिजलीकरण दिखता है, तब उसको विकास पर विश्वास होता है। जब एम्स, मेडिकल कॉलेज, हेल्थ वेलनेस सेंटर बनते हैं, तब विकास का अनुभव होता है। बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊंचाई देने के लिए गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान। बीजेपी-एनडीए सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है। सस्ता इंटरनेट और भारत में बन रहे सस्ते स्मार्ट फोन ने गांव में रहने वाले नौजवानों की बहुत मदद की है।”
आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कठोर कार्रवाई और बालाकोट में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी प्रेरणा मक्खन खाने वाले बाल-गोपाल हैं, हमारी प्रेरणा बांसुरी बजाने वाले कन्हैया हैं, तो हमारी प्रेरणा सुदर्शन चक्र चलाने वाले भगवान श्रीकृष्ण भी हैं। जब-जब जरूरत पड़ेगी, भारत आतंकियों को कुचलने के लिए सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण का रूप लेकर कार्रवाई करेगा। हमारे लिए चरखाधारी मोहन विकास का रास्ता है तो चक्रधारी मोहन सुरक्षा का रास्ता है।”
जितने भी ये महामिलावटी हैं, ये घोर नकारात्मकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इनके पास दो ही मुद्दे हैं- मोदी की छवि को खराब करो और मोदी को हटाओ।
लेकिन इन महामिलावटी लोगों को ऐहसास नहीं है कि मोदी आज यहां पर 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से है: PM @narendramodi
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मेरा करीब 2 दशक का काम रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
जनता जनार्दन तो ईश्वर का रूप है।
इन पदों को मैंने जनता द्वारा दिया प्रसाद माना है।
इस प्रसाद को शीश झुकाकर स्वीकार किया है: PM @narendramodi
कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, इनकी संपत्ति आज सैकड़ों-हजारों करोड़ों रुपए में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
आखिर ये पैसे कहां से आए?
अगर गरीब की जरा सी भी परवाह होती, अगर देश की जरा सी भी परवाह होती, तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते: PM @narendramodi
बिहार ने जिन पर दशकों तक भरोसा किया, उन्होंने बिहार को बदनामी के सिवाय क्या दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इन लोगों ने आप लोगों से विश्वासघात किया है: PM @narendramodi
जिस जाति के नाम पर इन लोगों ने राजनीति की, उस जाति से इन्हें पार्टी चलाने के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
क्या इतनी बड़ी पार्टी में, पार्टी को संभालने की योग्यता और किसी में नहीं है: PM @narendramodi
जिस जाति और समाज ने आँख बंद करके इनके परिवार को अरबों-खरबों का मालिक बनाया, गाड़ी-बंगला-पद-प्रतिष्ठा सब कुछ दिया, उसके साथ भी इन लोगों ने धोखा ही किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इन्होंने देश को कुछ नहीं दिया, बिहार को कुछ नहीं दिया, अपनी जाति को भी कुछ नहीं दिया: PM @narendramodi
इतना ही नहीं, अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाए रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर चढ़ा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया: PM @narendramodi
हमारे लिए देश के हर वर्ग, हर समुदाय, हर क्षेत्र का विकास जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हम सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
यही कारण है कि आजादी के इतिहास में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को भी 10% का आरक्षण मिल पाया है: PM @narendramodi
इतना ही नहीं ओबीसी आयोग को महामिलावट वालों के तमाम अवरोध के बावजूद संवैधानिक दर्जा देने का काम भी एनडीए सरकार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
एनडीए सरकारों की यही निष्ठा और यही ईमानदारी है जिसके कारण 21वीं सदी का युवा आश्वस्त है: PM @narendramodi
बिहार हमेशा से शिक्षा औऱ प्रतिभा की भूमि रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
यहां से निकले IAS-IPS और सिविल सेवा के अन्य अफसर देश को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं: PM @narendramodi
बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊँचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हमने 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, अन्नदाता को सौर ऊर्जा दाता बनाने का काम हाथ में लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इसके लिए बीज से बाज़ार तक नई व्यवस्थाएं खड़ी की जा रही हैं: PM @narendramodi
खेती से जुड़े छोटे खर्चों के लिए हमने पीएम किसान योजना के तहत सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसे जमा करने शुरु कर दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इसी तरह जो हमारे पशुपालक साथी हैं, उनके लिए पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण की व्यवस्था हमने की है: PM @narendramodi
हमारी प्रेरणा मक्खन खाने वाले बाल गोपाल हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हमारी प्रेरणा बांसुरी बजाने वाले कन्हैया हैं।
तो हमारी प्रेरणा सुदर्शनचक्र चलाने वाले भगवान कृष्ण भी हैं।
जब-जब जरूरत पड़ेगी भारत, आतंकियों को कुचलने के लिए सुदर्शनचक्र धारी कृष्ण का रूप लेकर भी कार्रवाई करेगा: PM @narendramodi
1984 के सिख नरसंहार के लिए कांग्रेस के नामदारों के बयान आपने सुने हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
उस भीषण हत्याकांड के लिए माफी मांगने के बजाय ये कह रहे हैं- हुआ तो हुआ।
नामदारों की, कांग्रेस की असली सच्चाई यही है: PM @narendramodi