“याद कीजिए वे दिन, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में, कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे। यह भी याद रखिए कि आतंकवाद जब फलता-फूलता है तो कोई बचता नहीं है, कोई सुरक्षित नहीं रहता है। बीते 5 वर्षों में बहुत मेहनत से हमारी सुरक्षा एजेंसियों, हमारे सपूतों ने इन गलत इरादे वालों को रोक कर रखा है। भारत ही नहीं दुनिया से भी आतंकवादी खतरा टला नहीं है। देश में एक ऐसी सरकार चाहिए जो आतंकवाद को, देश में हिंसा फैलाने वाली हर ताकत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हो।“
बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार करने की ताकत किसने दिखाई है ! आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “देश के भीतर हो या सीमा के उस पार, आतंक और हिंसा फैलाने वालों की फैक्टरी जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे।“
केंद्र सरकार की कार्यशैली और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने देश को लालबत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव, गरीब-गरीब को एलईडी बल्ब की दुधिया बत्ती से रोशन कर दिया है। हमने उस गरीब को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है, जिसको इलाज के लिए कभी अपना घर-बार बेचना पड़ता था। हमने गांव-गांव में गरीब बहनों को शौचालय देने का काम किया। हमने उस गरीब मां तक मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया, जो मां पूरी उम्र धुएं में जिंदगी गुजारती रही। हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है, जिसने सपने में भी घर के बारे में नहीं सोचा था। हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो। किसान परिवार के खाते में सीधे पैसे जमा होने शुरू हो चुके हैं। इसी तरह, जो मछली के व्यवसाय से जुड़े हमारे साथी हैं, उनके लिए हमने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले ही दे दी है। अब मछलीपालन के लिए एक अलग मंत्रालय, अलग डिपार्टमेंट बनाने का हमने फैसला किया है। जो हमारे लीची उत्पादक किसान हैं, उनकी सुविधा के लिए यहां लीची ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है।”
विकास के स्थानीय कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “मुजफ्फरपुर, वैशाली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी हम गंभीर प्रयास कर रहे हैं। सड़क, रेल और हवाई यातायात से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट यहां चल रहे हैं। पताही एयरपोर्ट भी जल्द ही आप सभी को नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा। ऐसे सभी काम तभी पूरे हो पाएंगे, जब आप दिल्ली में एक ईमानदार और मजबूत सरकार बनाएंगे।”
जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी थी, वो ये चुनाव केंद्र में सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
वो छटपटा रहे हैं किसी भी तरह से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए।
इसलिए मैं बिहार के लोगों को सावधान कर रहा हूं: PM @narendramodi in Muzaffarpur, Bihar
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, बिहार में फिर से लूट-पाट के दौर की वापसी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना: PM
आज फिर ये लोग अपनी गिद्धदृष्टि जमाए हुए हैं बिहार पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
ये बिहार को जाति में बांटकर, समाज को बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं: PM @narendramodi in Bihar
वो अपने भ्रष्टाचार को, अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
उनका लक्ष्य है कि किसी भी प्रकार से दिल्ली में एक कमजोर, मजबूर सरकार बने, ताकि वो मनमानी कर सके: PM @narendramodi
जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं,
वो केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते: PM @narendramodi in Muzaffarpur, Bihar
ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा।
इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा: PM @narendramodi
जितने भी ये महामिलावटी दल हैं, उनमें से ज्यादातर इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे, कि लोकसभा में नेता विपक्ष का पद हासिल कर पाएं: PM @narendramodi https://t.co/ynr0HEg1eV
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
याद करिए, वो दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर, बम धमाके हुआ करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी, कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे, ये भी याद रखिए: PM @narendramodi
चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है: PM @narendramodi https://t.co/55cRJr5TT6
इनकी ज़मीन खिसक रही है, क्योंकि 5 वर्ष में सबका साथ-सबका विकास की राजनीतिक संस्कृति हमने विकसित की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 10% आरक्षण, सामाजिक सद्भाव का एक बहुत बड़ा प्रयास है, क्योंकि इसमें किसी दूसरे वर्ग का हक बिल्कुल नहीं छीना गया: PM @narendramodi
हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव गरीब-गरीब को LED बल्ब की दूधिया बत्ती की रोशनी दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
हमने उस गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है जिसको इलाज के लिए अपना घर-बार बेचना पड़ता था: PM @narendramodi
हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर इज्जत घर शौचालय देने का काम किया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
हमने उस गरीब बहन तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी
हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है जिसने सपने मे भी कभी अपने घर के बारे में नहीं सोचा था: PM