जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वो केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते: प्रधानमंत्री मोदी
चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है, भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है: पीएम मोदी
हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर इज्जत घर शौचालय देने का काम किया है, हमने उस गरीब बहन तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है, जो पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी: प्रधानमंत्री

“याद कीजिए वे दिन, जब देश के बड़े-बड़े शहरों में, कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर बम धमाके हुआ करते थे। बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे। यह भी याद रखिए कि आतंकवाद जब फलता-फूलता है तो कोई बचता नहीं है, कोई सुरक्षित नहीं रहता है। बीते 5 वर्षों में बहुत मेहनत से हमारी सुरक्षा एजेंसियों, हमारे सपूतों ने इन गलत इरादे वालों को रोक कर रखा है। भारत ही नहीं दुनिया से भी आतंकवादी खतरा टला नहीं है। देश में एक ऐसी सरकार चाहिए जो आतंकवाद को, देश में हिंसा फैलाने वाली हर ताकत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हो।“ 

बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद पर सबसे बड़ा प्रहार करने की ताकत किसने दिखाई है ! आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “देश के भीतर हो या सीमा के उस पार, आतंक और हिंसा फैलाने वालों की फैक्टरी जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे।“ 

 

केंद्र सरकार की कार्यशैली और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने देश को लालबत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव, गरीब-गरीब को एलईडी बल्ब की दुधिया बत्ती से रोशन कर दिया है। हमने उस गरीब को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है, जिसको इलाज के लिए कभी अपना घर-बार बेचना पड़ता था। हमने गांव-गांव में गरीब बहनों को शौचालय देने का काम किया। हमने उस गरीब मां तक मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया, जो मां पूरी उम्र धुएं में जिंदगी गुजारती रही। हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है, जिसने सपने में भी घर के बारे में नहीं सोचा था। हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो। किसान परिवार के खाते में सीधे पैसे जमा होने शुरू हो चुके हैं। इसी तरह, जो मछली के व्यवसाय से जुड़े हमारे साथी हैं, उनके लिए हमने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले ही दे दी है। अब मछलीपालन के लिए एक अलग मंत्रालय, अलग डिपार्टमेंट बनाने का हमने फैसला किया है। जो हमारे लीची उत्पादक किसान हैं, उनकी सुविधा के लिए यहां लीची ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है।” 

 

 

 

 

विकास के स्थानीय कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “मुजफ्फरपुर, वैशाली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी हम गंभीर प्रयास कर रहे हैं। सड़क, रेल और हवाई यातायात से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट यहां चल रहे हैं। पताही एयरपोर्ट भी जल्द ही आप सभी को नियमित सेवाएं देना शुरू कर देगा। ऐसे सभी काम तभी पूरे हो पाएंगे, जब आप दिल्ली में एक ईमानदार और मजबूत सरकार बनाएंगे।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar

Media Coverage

'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"