"हमारे लिए दल से बड़ा देश है। हमलोगों के लिए राजनीति, राष्ट्रसेवा का माध्यम है। हम तो भाजपा वाले हैं। मुंबई के साथ हमारा गर्भ का संदर्भ है। भाजपा के रूप में हम यहीं पैदा हुए थे, इसलिए महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करना हमारा सहज दायित्व बन जाता है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें शुक्रवार को मुंबई की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में देखा जाता है। जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है। यह इस धरती की महानता है। श्री मोदी ने कहा, "मुंबई ह्यूमन कैपिटल और इनोवेटिव वेंचर कैपिटल के साथ-साथ भारत का मजबूत फाइनेंशियल कैपिटल भी है, इसलिए विश्वभर के निवेशक यहां निवेश करना चाहते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महायुति ने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया और ये महाराष्ट्र में करीब-करीब 50 साल बाद संभव हुआ है। इससे 50 साल पहले तक किसी को 5 साल महाराष्ट्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। श्री मोदी ने कहा, "मैं मानता हूं कि गरीबी के खिलाफ लड़ाई में जॉब क्रिएटर्स का रोल अहम है। हम उन सभी का सम्मान करते हैं, जो अपने साथ-साथ दूसरे के लिए भी रोजगार पैदा करते हैं। आज जॉब क्रिएटर्स का सम्मान करने वालों की सरकार है।"
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। शेतकरी से लेकर स्टार्टअप्स तक के हर सपने को पूरा किया जा रहा है। अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं और भ्रष्टाचार कम हो रहा है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकारों की सोच जनता को कंट्रोल करने की रही, जनता को सरकारों पर आश्रित करने की रही, जबकि भाजपा-महायुति की राजनीति के मूल में जन-भागीदारी है, जन-सशक्तिकरण है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुंबई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव 1997 में रखा गया था, लेकिन इसकी नींव 2006 में रखी गई और वर्ष 2013-14 तक केवल एक सिंगल लाइन खोली गई। उन्होंने कहा, "16 साल में सिर्फ 11 किलोमीटर मेट्रो बनी, ऐसी चाल से कछुआ भी शरमा जाए।" श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह नवी मुंबई में हवाई अड्डा बनाने की योजना पर बात 1997 में शुरू की गई थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट भी लटक गया। केंद्र और राज्य में महायुति की सरकारों के प्रयास के कारण यह प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और NCP के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा मंत्रालय के स्ट्रक्चर पर फोकस होता था। उन्होंने कहा, "कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में 5 साल बीत जाते थे।"
पीएम मोदी ने कहा कि हमने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए RERA जैसा कानून लाकर, घर खरीदने वालों की आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट ये सिर्फ दो-तीन शब्द नहीं हैं। ये भाजपा और उसके सहयोगियों की रीति-नीति की पहचान भी है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 21 अक्टूबर को भारी तादाद में मतदान कर महायुति के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में दोबारा मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।
मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में जाना जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है। ये इस धरती की महानता है।
मुंबई में बेहतरीन human capital है।
मुंबई में innovative venture capital है।
और, मुंबई भारत की strong financial capital भी है: PM @narendramodi
कांग्रेस-एनसीपी के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के infrastructure से ज्यादा, मंत्रालय के structure पर फोकस होता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में उनके 5 साल बीत जाते थे: PM @narendramodi
लेकिन महायुति ने 5 साल का कार्यकाल यशस्वी रूप से पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
और ये भी करीब-करीब 50 साल बाद हुआ है: PM @narendramodi
आपने, महाराष्ट्र ने कई भ्रष्ट सरकारों का दौर भी देखा है और अब भरोसेमंद सरकार का भी दौर देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
याद करिए, उन्होंने हमारे वीर सैनिकों के परिवारों तक को नहीं छोड़ा।
‘आदर्श’ की बातें करते हुए उन्हें ही धोखा दे दिया: PM @narendramodi
इन भ्रष्ट सरकार के तरीके भी भ्रष्टतम रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
परियोजनाओं को लटकाकर उनसे पैसा निचोड़ा, मुद्दा बनाकर लोगों को भरमाया: PM @narendramodi
पहले की भ्रष्ट सरकार भ्रष्टाचारियों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
नई योजनाओं के नाम पर, किसानों को सिंचाई के नाम पर इन लोगों ने महाराष्ट्र को घोटालों से सींच दिया था।
आज आपकी भरोसेमंद सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती है: PM @narendramodi
पिछले पांच वर्षों में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
शेतकरी से लेकर स्टार्टअप्स तक के हर सपने को पूरा किया जा रहा है।
अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं और भ्रष्टाचार कम हो रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने जो सरकारें इस देश में चलाईं, उनकी सोच जनता को कंट्रोल करने की रही, जनता को सरकारों पर आश्रित करने की रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जबकि भाजपा-महायुति की राजनीति के मूल में जन भागीदारी है, जन सशक्तिकरण है: PM @narendramodi
हम गरीबों के लिए सेवाभाव से, सेवक के भाव से काम करते हैं और उन्हें गरीबी से लड़ने के लिए सशक्त बनाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
गरीबी के खिलाफ लड़ाई में job creators का रोल अहम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हम हर उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं, जो अपने लिए और दूसरों के लिए रोजगार पैदा करता है।
आज job creators का सम्मान करने वालों की सरकार है इसलिए हम Red Tapism कम कर रहे हैं और उनके लिए Red Carpet बिछा रहे हैं: PM @narendramodi
आज हम लोग हैं तभी एंजल टैक्स खत्म हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक वो भी थे, जिन्होंने एंजल टैक्स लगाया था।
एक हम हैं जो, भारत में कॉरर्पोरेट टैक्स को दुनिया के अनुकूल बना रहे हैं।
एक वो भी थे, जिन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कॉरर्पोरेट टैक्स रिजीम भारत में बनाई: PM @narendramodi
एक हम हैं जो, मुद्रा जैसी योजनाओं के माध्यम से सामान्य व्यक्ति के खाते में लोन की राशि ट्रांसफर करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक वो भी थे, जिन्होंने फोन बैंकिंग से बेईमान और लालची लोगों के बैंक खातों में बैंकों का लाखों करोड़ रुपया डलवा दिया: PM @narendramodi
10 साल तक जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद किया है, वो कोई तिहाड़ में है, तो कोई मुंबई की जेल में।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
अभी तो ये सफाई अभियान की शुरुआत है और आगे तेज काम होने वाला है: PM @narendramodi
मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक के बारे में 2004 में सोचा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
ये योजना फाइलों में अटकी रही और फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
इस प्रोजेक्ट को हमारी महायुति की सरकार ने पुनर्जीवित किया।
2016 में इसकी आधारशिला रखी गई और अगले कुछ ही वर्षों में ये पूरा भी हो जाएगा: PM
ऐसे ही नवी मुंबई में हवाई अड्डा बनाने की योजना पर बात 1997 में शुरू की गई थी। लेकिन ये प्रोजेक्ट भी लटक गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
केंद्र और राज्य में महायुति की सरकारों के प्रयास के कारण, ये प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतर रहा है: PM @narendramodi
मुंबई में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव 1997 में रखा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
लेकिन मुंबई मेट्रो की नींव 2006 में रखी गई।
और वर्ष 2013-14 तक केवल एक सिंगल लाइन खोली गई।
16 साल में सिर्फ 11 किलोमीटर!
इस चाल से वाकई कछुआ भी शरमा जाए: PM @narendramodi
इसी मेट्रो नेटवर्क के लिए महायुति की सरकार ने तेज़ी से काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आने वाले 2-3 वर्षों के भीतर ही मेट्रो का एक बड़ा नेटवर्क मुंबई में खड़ा हो जाएगा: PM @narendramodi
फ्लैट खरीदने वालों को धोखा न मिले, इसके लिए हम रियल एस्टेट सेक्टर को RERA के माध्यम से कानूनी व्यवस्था के तहत लाए और होमबॉयर्स की आवाज बुलंद की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
हमारे लिए दल से बड़ा है देश।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
राजनीति हम लोगों के लिए राष्ट्रसेवा का माध्यम है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र के लोगों ने, देश के लोगों ने, कांग्रेस और उसके साथियों को ऐसी राजनीति करते हुए देखा है, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान देश का हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
एक समय था जब मुंबई में बम धमाके और आतंकी हमले कभी भी हो जाया करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
मुंबई के समुद्र तट जो बिजनेस के आउटलेट थे, वो आतंकियों का प्रवेश द्वार बन गए थे।
अब भी क्या यही स्थिति है? नहीं न?
अब आतंक को पालने वाले जानते हैं कि अगर कोई गलती की, तो उसकी पूरी सज़ा मिलेगी: PM
जब मुंबई में आतंकी हमले होते थे, तो उस समय कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने क्या किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
तब कांग्रेस और उसके साथी किसके साथ खड़े थे: PM @narendramodi
बम धमाकों की हर जांच इशारा करती थी कि आतंकी हमला सीमा पार बैठे मास्टरमाइंड और आतंक के आकाओं ने करवाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आतंकी संगठन खुद आगे आकर हमलों की जिम्मेदारी लेते थे।
लेकिन तब कांग्रेस के नेता कहते थे, नहीं जी, आपने थोड़ी किया है, ये तो हमारे अपने लोगों ने किया है: PM @narendramodi
ये वही लोग हैं जो दशकों तक आर्टिकल 370 और 35 ए को पाले हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
इसकी वजह से घाटी में आतंकवाद बढ़ता गया, भ्रष्टाचार बढ़ता गया, अनेक लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया लेकिन कांग्रेस और उसके जैसे अपनी स्वार्थ भरी राजनीति करते रहे: PM @narendramodi
ऐसा क्यों है कि जब पीड़ितों को न्याय देने की बात आती है तो कांग्रेस औऱ उसके साथी आतंकियों का बचाव करने लगते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के घाव कभी भी मुंबई और हिंदुस्तान भूल नहीं सकता: PM @narendramodi
धमाकों में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ कोई न्याय नहीं किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जिन लोगों ने हमारे अपनों को मारा, वो भाग निकले।
उसकी वजहें अब खुलकर सामने आने लगी हैं: PM @narendramodi
ये लोग दोषियों को पकड़ने के बजाय उनके साथ मिर्ची का व्यापार कर रहे थे... कभी मिर्ची का व्यापार, कभी मिर्ची के साथ व्यापार: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
सोचिए, इतना विराट भारत, आजादी के लिए लड़ने वाले असंख्य भारतीय।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
आजाद भारत को बनाने वाले अऩेक हीरो unsung ही रह गए, अतीत के पिछले पृष्ठों में ही छुपे रह गए।
यही वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया था: PM @narendramodi
अब यही काम ये लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य स्मारक के साथ भी कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 18, 2019
जब से इस स्मारक के निर्माण का ऐलान हुआ है, तभी से इसको लेकर एक नकारात्मकता का माहौल बनाया गया: PM @narendramodi