“हमारी संस्कृति और हमारा सामर्थ्य ही तो भारत की शक्ति है, जिसके दम पर हम विश्व की अहम ताकत बनने की बात करते हैं। यह चुनाव सिर्फ एक सरकार चुनने के लिए नहीं है। यह भारत की दिशा तय करने का चुनाव है। यह विकल्प का चुनाव नहीं, यह संकल्प का चुनाव है। यह वादों का चुनाव नहीं इरादों का चुनाव है। यह गरीबी हटाओ का झूठा वादा करने का नहीं, गरीबों को सशक्त करके उसकी उम्मीदों को पूरा करने का, उसे नए अवसर देने का चुनाव है। फर्स्ट टाइम वोटर या जो बीसवीं सदी के आखिरी हिस्से में पैदा हुए हैं, वो अपनी आकांक्षाओं और सपनों के साथ खड़े हैं। मोदी तो उसकी अभिव्यक्ति भर है। देश का यूथ 1947 में मिली आजादी के बाद अब 2047 की तरफ देख रहा है, जब भारत आजादी के सौ साल पूरे करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें शुक्रवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “2014 के चुनाव में महंगाई मुद्दा थी, लेकिन आज हमारे विरोधी भी महंगाई का नाम नहीं लेते हैं। महंगाई जो 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी, उसे 4 प्रतिशत तक रोक दिया गया है। बीते तीन दशक में यह पहली बार हुआ है, जब देश तेज गति से विकास कर रहा है और महंगाई सबसे निचले स्तर पर है। मेडिकल बिल को सस्ता रखना भी हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। हार्ट स्टेंट की कीमत और नी-इम्प्लांट का खर्च 70-80 प्रतिशत तक सस्ता हुआ है। ज्यादातर दवाइयों की कीमतें कम की गई हैं। इससे सामान्य परिवारों को हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है। एक समय था, जब मिडिल क्लास के खर्चों की लिस्ट में टेलीफोन का बिल बड़ी भूमिका निभाता था। अब हमारे सरकार के प्रयास से कॉलिंग लगभग फ्री हो गई है और डेटा भी दुनिया में सबसे सस्ता हिन्दुस्तान में है।”
मुंबई के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुंबई देश का वो शहर है, जहां कई बातें देश में पहली बार हुई हैं। भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन हो, सब-अर्बन रेल लाइन हो, पहली मोटर टैक्सी हो, पहला एक्सप्रेसवे हो- ये सब मुंबई से ही जुड़े हैं। हमारी सरकार मुंबई फर्स्ट की इस यात्रा को और विस्तार देने में जुटी है। देश की पहली बुलेट ट्रेन के साथ भी मुंबई का ही नाम जुड़ेगा। मुंबई में आप अपने आसपास मेट्रो का काम होते देख सकते हैं। आज जिस स्पीड और स्केल से हम काम कर रहे हैं, उससे अगले कुछ ही वर्षों में मुंबई को पौने तीन सौ किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन उपलब्ध हो जाएगी।”
आज ही मैं काशी में अपना नामांकन भरकर आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये संयोग ही है कि देश की सांस्कृतिक नगरी से मैंने पर्चा भरा और अब सामर्थ्य और समृद्धि से जुड़ी नगरी में आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं: PM @narendramodi begins his speech in Mumbai
ये चुनाव सिर्फ एक सरकार चुनने के लिए नहीं है, ये भारत की दिशा तय करने का चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये विकल्प का चुनाव नहीं, संकल्प का चुनाव है।
ये वादों का चुनाव नहीं, ये इरादों का चुनाव है: PM @narendramodi
देश का यूथ 1947 की तरफ नहीं, 2047 की तरफ देखता है, जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष मनाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जिन दलों, जिन नेताओं की सोच पिछली सदी की है, वो 21वीं सदी के युवा की नब्ज नहीं समझ सकते: PM @narendramodi https://t.co/2FW7a5wtm1
कांग्रेस की पूरी राजनीति और रणनीति अतीत की यादों पर टिकी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
इसलिए कांग्रेस अब कन्फ्यूजन का दूसरा नाम हो गई है।
इनको लगता है कि आज की डिजिटल जेनरेशन, इनके राजा-राजकुमार टाइप के वंशवाद में इंटरेस्टेड है: PM @narendramodi
आप जितने भी सर्वे देखेंगे, गांव-देहात हो या मुंबई जैसी मायानगरी।
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
2019 के चुनाव के नतीजों को लेकर सभी एकमत हैं कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। चर्चा इस बात पर हो रही है कि भाजपा 282 का आंकड़ा तोड़ पाएगी क्या: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/IKSLlfyveB
देश की सबसे पुरानी पार्टी, वो पार्टी जिसके बारे में महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए।
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
उस पार्टी को लेकर देश में सारे सर्वे में ये चर्चा है की इस चुनाव में कांग्रेस 44 का आंकड़ां पार करके 50 पर पहुंचेगी या नीचे ही निपट जाएगी: पीएम #DeshModiKeSaath
आज मैं आपके सामने मुंबई का आभार व्यक्त करने आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
मैं उन सभी मछुआरे साथियों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो मुंबई को सुरक्षित और संरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/2FW7a5wtm1
मैं उन डिब्बे वालों का आभार व्यक्त करने आया हूं जो लोगों की भूख का ध्यान तो रखते ही हैं, मुंबई और देश पर आई विपदा के समय सबसे पहले खड़े हो जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
मैं मुंबई की पहचान काली-पीली टैक्सी वालों का आभार व्यक्त करने आया हूं, जिन्होंने आपने किसी भी स्थिति में मुंबई की रफ्तार कम नहीं होने दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
सेवा में जुटे, साफ-सफाई में जुटे उन करोड़ों साथियों को कैसे भूल सकता हूं, जो ये सुनिश्चित करते हैं कि ये नगरी रुके नहीं थके नहीं: PM
मुंबई की धरती से मैं देश के मिडिल क्लास को, हमारे मध्यम वर्ग का विशेष आभार व्यक्त करना हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
आपकी ईमानदारी से, आपके सहयोग से ये चौकीदार गरीब कल्याण के लिए, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व काम कर पाया है: PM @narendramodi
मुंबई की धरती से में देश के मध्यम वर्ग का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
आपके सहयोग से ये चौकीदार देश के गरीब कल्याण और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व काम कर पाया है: PM @narendramodi
ये मिडिल क्लास और ईमानदार टैक्स पेयर का ही योगदान है कि आज दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत योजना चल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये मिडिल क्लास और ईमानदार टैक्स पेयर का परिणाम ही है कि, आज दोगुनी गति से देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है: PM @narendramodi
मिडिल क्लास ये काम आज से नहीं बल्कि दशकों से निरंतर करता आ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी, जिसको सबसे अधिक अवसर देश ने दिया है, उसकी सोच पर तरस आता है।
कांग्रेस कहती है कि मिडिल क्लास सेल्फिश होता है: PM @narendramodi https://t.co/2FW7a5wtm1
कांग्रेस एक परिवार के राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ डालना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
करप्शन, टैक्स हाई और महंगाई।
जब भी कांग्रेस की सरकारें आई हैं, इन तीनों का तेज़ गति से विकास हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/2FW7a5wtm1
हमारी नीति कांग्रेस के तौर तरीकों से ठीक 180 डिग्री अलग है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बीते 5 वर्ष में आपने अनुभव किया है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में हमने टैक्स नहीं बल्कि टैक्स देने वालों की संख्या को बढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये पहली बार हुआ है कि सरकार ने टैक्स घटाया है।
5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया: PM @narendramodi
आज देश में सबसे ज्यादा रक्तदान कोई करता है तो मध्यम वर्ग के लोग करते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
कोई आंखों का दान करता है तो वो मिडिल क्लास के लोग हैं।
इस बार पहली बार बजट पढ़ते हुए हिंदुस्तान के टैक्स पेयर को हमने धन्यवाद कहा: पीएम #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/tVSsdbVE42
आज मिडिल क्लास की जेब में ज्यादा पैसा बच रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
ये स्पष्ट तौर पर आपको तभी समझ आएगा, जब आप 2014 से पहले की स्थिति से comparison करेंगे: PM @narendramodi
महंगाई जो 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी, उसे 4 प्रतिशत तक पर रोक दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बीते 3 दशक में ये पहली बार ऐसा हुआ है, जब सबसे तेज विकास और सबसे कम महंगाई देखी गई है: PM @narendramodi
इसी तरह आप अपने चारों ओर मुंबई मेट्रो का काम देख सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
बरसों तक, जब कोई भी मुंबई के बारे में बात करता था, तो मुंबई का नाम सुनते ही जो पहला दृश्य दिमाग में आता था, वह था लोकल ट्रेनों में मारामारी: PM @narendramodi
क्या पहले जो सरकारें थीं, उन्हें ये स्थिति नजर नहीं आई?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
अगर नजर आई तो फिर अब तक इस स्थिति को बदलने के लिए कोई काम क्यों नहीं किया गया था: PM @narendramodi
मेट्रो का काम इतनी धीमी गति से क्यों चल रहा था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
हालत ये थी कि 2006 से 2014 के बीच 8 बरसों में सिर्फ 11 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर ही काम हो पाया।
आज जिस स्पीड और स्केल से हम काम कर रहे हैं, उससे अगले कुछ सालों में मुंबई को पौने 3 सौ किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन उपलब्ध हो जाएगी: PM
आज, भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
आज, भारत में पहले से कहीं अधिक विदेशी निवेश आ रहा है।
आज, भारत पहले से कहीं अधिक मोबाइल की Manufacturing कर रहा है।
आज, भारत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को पेंशन दे रहा है और किसानों के लिए भी यही करेगा: PM
ये इसलिए हुआ है कि हमने देश के Finances को मैनेज किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
जबकि कांग्रेस और महामिलावट की सरकारें सिर्फ एक परिवार और पार्टी के Finances के Management में ही लगे रहते थे: PM @narendramodi https://t.co/2FW7a5wtm1
26/11 के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला था उस समय भी मुंबईकर 26/11 के अगले ही दिन अपने अपने काम पर निकल गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
वे दुखी जरूर थे, उनके मन में नाराजगी भी थी, लेकिन वे रुके नहीं: PM @narendramodi
इन सबके बावजूद सबके दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था: हम कब तक ऐसे ही suffer करते रहेंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
आखिर कब तक आतंकवादियों को उनके किए की सजा नहीं मिलेगी: PM @narendramodi
आपके इस चौकीदार ने आपकी इच्छा के हिसाब से ही उस बेबसी से, उस बंदिश से भारत को बाहर निकाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019
मैं छत्रपति शिवाजी महाराज का मावला हूं।
अब हम आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे, ये हमने स्पष्ट कर दिया है: PM @narendramodi
बहुत कम लोगों को मालुम होगा की हमारे देश में लोगों की सेवा करते करते 33 हजार पुलिस के जवानों ने अपनी शाहदत दी है।
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
लेकिन कांग्रेस ने कभी उनके मान सम्मान की परवाह नहीं की।
हमारे पुलिस बल मांग करते रहे लेकिन उनकी नहीं सुनी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshModiKeSaath
जब आपके इस चौकीदार की सरकार आई तो हमने दिल्ली में शानदार पुलिस मेमोरियल बनाकर खड़ा कर दिया: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #DeshModiKeSaath https://t.co/2hhzVvWeBj
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
कांग्रेस ने की पहले गरीब बच्चों के निवाले की चोरी और फिर सीना जोरी! #DeshModiKeSaath https://t.co/kvf4jOLW2E
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2019