‘’26 फरवरी की वो तारीख जिसके बारे में सोचकर भी आतंक के सरपरस्तों की रूह कांप रही है। लेकिन पल भर के लिए सोचिए कि हमारे देश के वीर सैनिकों ने जो पराक्रम किया, अगर उसमें थोड़ा सा ऊपर-नीचे हो जाता तो क्या होता? अगर ऐसा होता तो ये लोग सारा दोष मोदी को ही देते ना! आप आश्वस्त रहिए- मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक या अंतर्राष्ट्रीय दबाव आपके इस चौकीदार को न डिगा पाएगा, न डरा पाएगा।‘’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार गुरुवार को मेरठ की जनसभा में सामने आए, जहां उन्हें सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को लेकर जो लोग सबूत मांगते है वो सपूत को ललकारते हैं। उन्होंने कहा, ‘’देश को हिन्दुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के। हमें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए। मेरे देश के सपूत ही सबसे बड़ा सबूत हैं।‘’
पांच वर्ष पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो, आपने भरपूर प्यार दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
मैंने आपसे कहा था कि आपके प्यार को, आपके आशीर्वाद को मैं ब्याज सहित लौटाउंगा।
और ये भी कहा था कि जो काम किया है, उसका हिसाब भी दूंगा: PM @narendramodi
और हां, अपना हिसाब दूंगा और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता।
हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष में भारत को महाशक्ति बनाने वाले ‘मिशन शक्ति’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार ने जमीन, आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक सर्जिकल स्ट्राइक का साहस दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की मजबूत और निर्णायक सरकार ने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नए भारत का सपना देखा है। उन्होंने कहा, ‘’आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है तो दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है और न नीयत नजर आती है। एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ दशकों तक फैसले टालने वाला इतिहास मौजूद है। एक तरफ नए भारत का संस्कार है और दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। ‘’
हमारा विजन नए भारत का है। ऐसे भारत का जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे: PM @narendramodi https://t.co/yydH1LSj75
सुरक्षा देश के दुश्मनों से, सुरक्षा आतंकवाद से, सुरक्षा गुंडागर्दी से, सुरक्षा भ्रष्टाचारियों से, सुरक्षा बीमारी से।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
समृद्धि साधनों और संसाधनों की, समृद्धि ज्ञान और विज्ञान की, समृद्धि संस्कृति और विचार की, समृद्धि हमारे आचार और व्यवहार की: PM @narendramodi
सम्मान श्रम का, सम्मान काम का, सम्मान बेटियों का, सम्मान हर वर्ग का, सम्मान देश के मान का अभिमान का: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यापारी को देश के किसी भी भाग में अपना काम करने में सहूलियत होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत, जो विज्ञान के क्षेत्र में विकसित देशों की बराबरी करेगा: PM @narendramodi
एक ऐसा नया भारत, जिसकी अर्थ-व्यवस्था विश्व की तीन सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्थाओं में होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत, जहां आर्थिक और सामाजिक प्रगति में सभी नागरिकों की हिस्सेदारी होगी: PM @narendramodi
एक ऐसा नया भारत, जहां हर माँ-बहन-बेटी को इज्जत की और सुरक्षा की जिंदगी जीने का अवसर मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत, जहां हर किसान को यह महसूस होगा कि खेती करना लाभदायक और सम्मान-जनक है।
एक ऐसा नया भारत, जहां हर जवान को यह महसूस होगा कि उसके सम्मान के लिए पूरा देश उनके साथ खड़ा है: PM
एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
एक ऐसा नया भारत, जहां हर एक व्यक्ति स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित होगा।
एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और उसके पास आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे: PM @narendramodi
जब आप सभी का समर्थन मिलता है तभी एक मजबूत और निर्णायक सरकार बनती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
आपकी मजबूत और निर्णायक सरकार ने आपके लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए एक नए भारत का सपना देखा है:
एक ऐसा नया भारत, जो विश्व में सबसे साफ और भ्रष्टाचार मुक्त लोकतन्त्र के रूप में सम्मानित होगा: PM @narendramodi
1857 के संग्राम में जन-जागरण के लिए कमल के फूल और रोटी का प्रयोग किया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
कमल को राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में प्रसारित किया गया था।
आज जब हम नए भारत का संकल्प ले रहे हैं तो फिर उसी कमल के जरिए हम सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना है: PM @narendramodi in Meerut
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज समाज का कोई कोना ऐसा नहीं है, जो मौजूदा सरकार के कामों से अछूता रहा हो। उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय और पक्के घर इसलिए मिल पाए क्योंकि जनता जनार्दन ने एक ऐसी सरकार को चुना जो संकल्पों को सिद्ध करना जानती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे गरीबों के बैंक खाते खुलवा रहे थे तो कछ लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं हैं, गांव का आदमी क्या करेगा। लेकिन आज वही लोग कह रहे हैं कि वे गरीबों के खाते में पैसे डालेंगे। श्री मोदी ने पूछा कि जो 70 सालों में गरीबों के खाते नहीं खुलवा पाए, वो उनके खाते में पैसे डाल सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियां गरीबी हटाने की बात करती रहीं लेकिन गरीब, और गरीब होता गया। इसलिए देश का गरीब संकल्प कर चुका है- कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने-आप हट जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-प्रदेश के गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार में उन्हें अब अपनी फसल के पैसों के लिए अगले साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस साल का पैसा इसी साल मिल रहा है और पिछली बकाया राशि भी जल्द ही दिलाई जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस योजना की पहली किस्त की राशि किसानों को मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार चौधरी चरण सिंह और दीनबंधु छोटूराम जी के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि मेरठ को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। साथ ही यहां के लोगों के जीवन को आसान बनाने के हर काम को अंजाम दिया जा रहा है।
इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखीं हैं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने दिखाया: PM @narendramodi in Meerut
4 दशक से हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
देश के करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक मदद का काम भी हमने किया है: PM @narendramodi
जो लोग 70 सालों में देश की जनता का बैंक खाता नहीं खुलवा पाए वो आज देश की जनता के खाते में पैसा डालने की बात करते हैं: PM @narendramodi in Meerut https://t.co/yydH1LSj75
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
देश की 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर देकर धुएं से मुक्ति देने का काम भी हमने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
देश भर में 10 करोड़ गरीब परिवारों के घर शौचालय देकर, बहनों को सम्मान का जीवन देने का सौभाग्य भी हमें ही मिला है: PM @narendramodi
डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब बेघर परिवारों को अपना पक्का घर भी हमारी सरकार ने ही दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
देश के ढाई करोड़ से अधिक गरीब परिवारों तक पहली बार बिजली कनेक्शन देने का काम भी हमने ही किया है: PM @narendramodi
15 करोड़ से अधिक बिना गारंटी के ऋण देकर युवा साथियों को स्वरोज़गार से जोड़ने का काम पहली बार NDA ने ही किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला भी हमने ही लिया है: PM @narendramodi
समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो विकास के हमारे इन कामों से छूटा हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
सबका साथ, सबका विकास की हमारी यही सोच है, जिसपर नए भारत का निर्माण हो रहा है: PM @narendramodi
इन महामिलावटी लोगों की सरकार जब दिल्ली में थी तब देश में आए दिन बम धमाके होते थे या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
ये महामिलावटी आतंकियों को संरक्षण देते थे या नहीं?
ये आतंकियों की भी जात और उनकी पहचान देखते थे या नहीं?
उसके आधार पर तय करते थे कि आतंकी को बचाना है या सज़ा देनी है: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग भ्रष्टाचारियों के साथ हैं या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या?
इनकी सरकार में गुंडे और बदमाश बेलगाम थे या नहीं?
क्या ऐसी महामिलावट के हाथ में देश सुरक्षित रहेगा: PM @narendramodi https://t.co/yydH1LSj75
हम सभी मिलकर बीते 5 वर्षों में भारत को जिस स्थिति से निकालकर लाए हैं, उसको और मजबूत करना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
अगर इन महामिलावटी लोगों को ज़रा भी मौका मिल गया तो ये देश को उस पुरानी स्थिति में ले जाने में देर नहीं लगाएंगे: PM @narendramodi in Meerut https://t.co/yydH1LSj75
मैं देश को आज फिर याद दिलाना चाहता हूं, याद रखिए, कुछ लोगों ने कैसे सरकारें चलाई हैं, कैसे देश के सुरक्षाहितों से खिलवाड़ किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
हमारी वायुसेना, नया लड़ाकू विमान मांग रही थी, उनकी सरकार फैसले को टालती रही। विमान हादसे होते रहे, उनकी सरकार फैसले को टालती रही: PM @narendramodi
हमारे जवान बुलेटप्रूफ जैकेट मांग रहे थे, उनकी सरकार इस फैसले को भी टालती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में हमारे जवान शहीद होते रहे, उनकी सरकार फैसले को टालती रही: PM @narendramodi
हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की मांग कर रहे थे, उनकी सरकार ने ये फैसला भी टाल दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
21वीं सदी के भारत को मजबूत बनाने के लिए, देश की सुरक्षा के लिए ये फैसला बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था। लेकिन ये फैसला भी टाला जाता रहा: PM @narendramodi
ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा कर रहे हैं: PM @narendramodi
इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर रहे, जब देश के लोग बंटे रहें, समाज में दीवारें हों।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
ये सिर्फ अपना और अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं, सबका साथ-सबका विकास नहीं: PM @narendramodi
इसलिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक वंशवाद और भ्रष्टाचार की महामिलावट करने वाले ये दल आज आपके इस चौकीदार से परेशान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
अपना भ्रष्टाचार जारी रखने के लिए ये सभी यहां यूपी में भी एकजुट हो गए हैं: PM @narendramodi
जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बने हुए हैं: PM @narendramodi
और यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत। दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है।
ये वही लोग हैं जिन्होंने नारा बना रखा था- यूपी को लूटो बारी-बारी: PM @narendramodi
साल 2014 में और फिर 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा।
इसलिए इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 के चुनाव जैसा ही होने वाला है: PM @narendramodi
बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
सपा-बसपा के शासन की पहचान, यूपी के लोगों को दिया धोखा, उत्तर प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं।
इनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के दुष्परिणाम मेरे मेरठ को, हापुड़ को, कैराना को, मुजफ्फरनगर को सहने पड़े हैं। आपको सहने पड़े हैं: PM @narendramodi
सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आप आजतक झेल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
यहां स्थिति ये हो गयी थी कि लोगों को अपना घर तक छोड़कर भागना पड़ा था।
गुंडाराज किस तरह कायम था, आप इसके भुक्तभोगी रहे हैं: PM @narendramodi
मत भूलिए, ये वही लोग हैं जो तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जो कहते हैं कि तीन तलाक की वजह से महिलाओं की हत्या नहीं होती, कम से कम वो बच तो जाती है।
सोचिए, किस तरह की सोच है इन लोगों की: PM @narendramodi
मत भूलिए, बसपा के शासन में प्रदेश की चीनी मिलों को अपने करीबियों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
मत भूलिए, समाजवादी पार्टी के शासन में, गन्ना किसानों को अपना ही पैसा पाने के लिए अपमानित होना पड़ता था, लंबा इंतजार करना पड़ता था: PM @narendramodi
देश का किसान हमारे लिए अन्नदाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम हमारी सरकार ने उठाए हैं।
दशकों से लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने की मांग आप सभी की रही है, उसको भी हमने पूरा कर दिया है: PM @narendramodi in Meerut https://t.co/yydH1LSj75
मेरठ को आज से करीब 34 साल पहले ही नेशनल कैपिटल रीजन में शामिल कर लिया गया था पर यहां की स्थिति क्या थी ये तो आप मुझसे बेहतर जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
2014 के बाद हमने इस पूरे क्षेत्र को तेज़ और आधुनिक यातायात से जोड़ने का बीड़ा उठाया: PM @narendramodi https://t.co/yydH1LSj75
मुझे खुशी होती अगर बहन जी ने कभी मुझे चिट्ठी लिखी होती कि मेरठ में ये काम करना है, इस सड़क को बनाया जाना है। लेकिन उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
मुझे खुशी होती अगर अखिलेश जी ने गरीबों के घर का मुद्दा उठाया होता, गैस का सिलेंडर अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाएं, इसको लेकर टेलिफोन या चिट्ठी लिखी होती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
मुझे खुशी होती, अगर चौधरी अजीत सिंह जी किसानों की समस्याओं को लेकर मेरे पास आते, मुझसे चर्चा करते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
लेकिन इनकी मंशा तो सिर्फ जाति, पंथ, संप्रदाय, इसी से वोटों को साधने के चक्कर में रहते थे और यही काम वो आज भी कर रहे हैं: PM @narendramodi
आज वाकई चौधरी चरण सिंह जी कितने दुःखी होंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जिस गरीब के लिए, जिस किसान के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे सपा-बसपा और कांग्रेस द्वारा कितना नुकसान पहुंचाया गया है।
खासकर कांग्रेस की तो किसान नेताओं से विशेष दुश्मनी रही है: PM @narendramodi
यही वजह है कि आपातकाल के दौरान चौधरी साहब को जेल में डाल दिया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
चौधरी साहब को प्रधानमंत्री पद से हटाने में भी कांग्रेस की भूमिका थी: PM @narendramodi
मत भूलिए, देश के एक और महान किसान नेता दीनबंधु छोटू राम जी के साथ भी कांग्रेस ने यही किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
वो किसानों के लिए काम करना चाहते थे, इसलिए कांग्रेस ने उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया था: PM @narendramodi
जब मैं 8-10 साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का नारा सुना था, गरीबी हटाओ।
इसके बाद की पीढ़ियों में भी कांग्रेस के नामदार गरीबी हटाओ की बात करते रहे, लेकिन गरीबी हटी नहीं: PM @narendramodi
आजादी के बाद पिछले 72 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरह गरीबों के साथ गद्दारी की है, उसे देखते हुए ही आज देश का गरीब कह रहा है- “कांग्रेस हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी”: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
कांग्रेस का 72 साल का काम खुद अपनी गवाही दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 28, 2019
गरीब को धोखा देने के लिए, गरीब को गरीब बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने जो-जो पैंतरे अपनाए हैं, वो गिनाने लगें तो पूरा दिन निकल जाएगा।
मुझे पता है, गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस को देश का गरीब अब हटाकर ही दम लेगा: PM