“2019 के इस चुनाव अभियान में पूरे देश ने अपने इस सेवक को भरपूर समर्थन दिया है। लेकिन, पश्चिम बंगाल के लोग एक विशिष्ट दायित्व निभाने जा रहे हैं। उनका यह सेवक एक मजबूत सरकार बना पाए, बुलंद हौसले वाली एक मजबूत सरकार बना पाए, इसलिए पश्चिम बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि वो बीजेपी को 300 सीटें पार करवाएगी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर और दमदम में जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “स्वामी विवेकानंद से श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भारतीय जनता पार्टी के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है। आज ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वे देख रहे होंगे कि कौन-सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा के लिए काम कर रहा है। यह भाजपा ही है, जिसने बंगाल में हो रहे अत्याचार के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई। यहां दुर्गापूजा को लेकर दिक्कत है, सरस्वती पूजा को लेकर दिक्कत है, ‘जय श्री राम’ बोलना भी यहां गुनाह हो गया है। बंगाल की जनता कुछ वर्षों से इन बातों से बहुत ज्यादा परेशान थी। इन विषयों को राष्ट्रीय पटल पर कौन लेकर आया। कौन-सी पार्टी आज बंगाल की आवाज बनी है। इसका जवाब एक ही है- भारतीय जनता पार्टी।”
घुसपैठ की समस्या को खत्म करने के अपने निश्चय पर बल देते हुए दमदम की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल मां भारती का एक अटूट अंश है। गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया तो दीदी आप कौन होती हो भेद करने वाली? यह स्वामी रामकृष्ण परमहंस की धरती है। यह मां काली और प्रभु राम को पूजने वालों की भूमि है। दुष्टों का संहार करने और मर्यादा में रहने की सीख इस बंगाल के कण-कण में समाहित है। 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, तब घुसपैठियों का हिसाब होगा। बंगाल का माहौल खराब करने वालों को पहचाना जाएगा और कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।”
बीजेपी पर इस विशेष आशीर्वाद के साथ ही बंगाल की जनता, दीदी को लोकतंत्र का मतलब भी समझाने जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
जिस प्रकार दीदी पश्चिम बंगाल को अपनी और अपने भतीजे की जागीर समझ बैठी हैं, जिस तरह की हरकतें कर रही हैं, उसे देश भली-भांति जान गया है: PM @narendramodi
चुनाव प्रचार के दौरान और खासकर बीते 3-4 दिन से यहां जो हो रहा है, वो आप भी देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
टीएमसी के गुंडों ने जो नर्क यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उसके कारण गणतंत्र बदनाम हुआ है: PM @narendramodi
टीएमसी के इन गुंडों ने रात को महान शिक्षा विद्, समाज सुधारक, ईश्वर चंद विद्यासागर जी की मूर्ति को तोड़ दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ये साफ दिखाता है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं: PM @narendramodi
स्वामी विवेकानंद से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक भाजपा के चिंतन को गढ़ने में बंगाल की संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
बंगाल के गौरव की रक्षा करना भाजपा की प्राथमिकता है: PM @narendramodi
आज ईश्वर चंद विद्यासागर जी जहां भी होंगे, वो देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ये भाजपा ही है जिसने बंगाल में हो रहे अत्याचार के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
यहां दुर्गा पूजा को लेकर दिक्कत है, सरस्वती पूजा को लेकर दिक्कत है, जय श्री राम बोलना भी यहां गुनाह हो गया है: PM @narendramodi
हार की हताशा दीदी को इस तरह से डरा रही है कि वो सरेआम धमकियों पर उतर आई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
आज सुबह-सुबह ही मुझे जेल भेजने की धमकी दी गई है: PM @narendramodi
कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं: PM @narendramodi
दीदी, जनता के बीच आपकी जो पहचान बनी है, उसका कारण जमीन और प्रॉपर्टी के लिए आपकी अंधी दौड़ ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इसी मानसिकता से पश्चिम बंगाल परेशान है और आपका बोरिया बिस्तर पैक करने की ठान चुका है: PM @narendramodi
ममता दीदी, चुनाव में जय पराजय होती रहती है, ये लोकतंत्र का हिस्सा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
कभी इसी बंगाल की जनता ने आपको इतना स्नेह दिया था, आज वही आपको हटाना चाहती है: PM @narendramodi
दीदी को पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी की चिंता नहीं है, सिर्फ सत्ता का अहंकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
वो भारत के प्रधानमंत्री को, अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं।
लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकतीं: PM @narendramodi
वो बंगाल के बच्चों को, बंगाल की बेटियों को बात-बात पर जेल में ठूंस देती हैं लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
दीदी के गुंडे बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं, उन्हें फांसी पर लटका देते हैं,
लेकिन दीदी ऐसा करने वालों को और आगे बढ़ाती हैं: PM
अपने भतीजे के साथ मिलकर इन्होंने टोलाबाजों और तस्करों का एक सिंडिकेट चला रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
जिसने बंगाली मानुष को परेशान कर रखा है और पश्चिम बंगाल के विकास पर स्पीड ब्रेकर लगा रखा है: PM @narendramodi
गरीबों की जिंदगी आसान बनाने वाले हर काम में दीदी लूट का रास्ता निकाल रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
दिल्ली से आपका ये सेवक जो आपके लिए मदद भेजता है उसमें अपना स्टीकर लगाती है ताकि आसानी से टोलाबाजी की जा सके: PM @narendramodi
एक तरफ हम लोगों का जीवन आसान बनाने में जुटे हैं, वहीं तृणमूल अपनी गुंडागर्दी के दम पर आपका जीवन मुश्किल बना रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इस गोरखधंधे को बंद करना ज़रूरी है: PM @narendramodi
इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान के प्रति दीदी के रवैये की वजह से भी याद किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
चुनाव के दौरान ही यहां बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओ की हत्या की गई।
हमारे अनेक कार्यकर्ताओं पर हमले हुए, हमारे उम्मीदवारों पर अटैक हुए।
लोकतंत्र में इस प्रकार के आचरण के लिए कोई जगह नही है: PM
दीदी लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाने पर तुली हुई हैं: PM @narendramodi at Dum Dum, West Bengal
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का खतरा दिन रात रहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
लेकिन वहां भी पहले पंचायत चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव हिंसा के बिना ही खत्म हुए।
लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा कोई चरण नहीं था, ऐसी कोई सीट नहीं, जहां हिंसा ना हुई हो।
ये दीदी के अहंकार का ही परिणाम है: PM
ममता दीदी, पश्चिम बंगाल को अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी समझने की भूल कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
दीदी, आज आप चुनाव आयोग को गालियां दे रही हैं, चुनाव प्रक्रिया और केंद्रीय सुरक्षा बलों को गाली दे रही हैं: PM @narendramodi
आप क्यों भूल रही हैं कि लेफ्ट ने भी आपके लिए ऐसी ही परिस्थितियां पैदा की थीं और उस समय देश की संवैधानिक संस्थाओं ने ही बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
अगर ये संवैधानिक संस्थाएं नहीं होतीं, केंद्रीय बल नहीं होता, तो आज आप बंगाल की मुख्यमंत्री भी नहीं होतीं: PM
ममता दीदी, देश के लोकतंत्र की मर्यादा, आपके अहंकार से कहीं ज्यादा ऊंची है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
हम पर, आप पर, इस देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि पर, लोकतंत्र की रक्षा करने का भी दायित्व है।
आपकी सत्ता जा रही है, आपकी जमीन खिसक चुकी है, पश्चिम बंगाल के लोगों ने आपको नकार दिया है, ये आपको भी पता है: PM
दीदी को लगता था कि वो सुप्रीम पावर हैं, लेकिन बंगाल के जन गण ने बता दिया है कि, सुप्रीम वही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
बांग्ला मानुष की रग-रग में democracy है, गणतंत्र है: PM @narendramodi
दीदी और टीएमसी के नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उन्होंने देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इनके नेता सरेआम धमकी देते हैं कि सुरक्षा कर्मियों को भगाओ, उनको मारो।
यही तरीका जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज अपनाते हैं: PM @narendramodi
अरे दीदी, इस महान गणतंत्र में सबको सपने देखने की आज़ादी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
आपको प्रधानमंत्री पद के सपने देखने की पूरी आजादी है।
लेकिन हमारी सेना, हमारे सुरक्षाबलों को गाली देने से, उनके खिलाफ गुंडों का उपयोग करने से, संवैधानिक संस्थाओं को गाली देने से आपकी अपनी विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे: PM
दीदी आपको यूपी, बिहार वालों से समस्या है, लेकिन जो सीमा को लांघकर, चोरी-छुपे, रात के अंधेरे में यहां आते हैं, उनसे समस्या नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
जिन लोगों ने पश्चिम बंगाल की समाज व्यवस्था को ही तहस-नहस कर दिया, उनके लिए आपके मन मे प्यार है, लेकिन अपने ही देश के लोगों को आप गालियां देती है: PM
दीदी को मैं याद दिला दूं, पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है, ये मां भारती का एक अटूट अंश है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक मां गंगा ने जब किसी से भेद नहीं किया, तो दीदी आप कौन होती हो भेद करने वाली: PM @narendramodi
आप अपनी आंखों से अहंकार और वोट बैंक की पट्टी खोलेंगी तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत के दर्शन होंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
इस भारत के अलग-अलग रंगों को देखने की कोशिश करेंगी तो शायद आपके अहंकार का चश्मा उतर जाए: PM @narendramodi
ये स्वामी रामकृष्ण परमहंस की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
ये मां काली और प्रभु राम को पूजने वालों की भूमि है।
दुष्टों का संहार करने और मर्यादा में रहने की सीख यहां के कण-कण में है।
लेकिन दीदी ने यहां क्या हालात बना दिए हैं?
जो दुष्ट हैं, जो घुसपैठिए हैं, जो तस्कर हैं वो मौज में हैं: PM
जो काली भक्त हैं, जो राम भक्त हैं, वो डर-डर कर जीने को मजबूर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
जय मां काली और जय श्रीराम कहने भर से ही बंगाल के युवाओं को जेल में ठूंसा जा रहा है।
एक मजाक करने भर से ही बेटियों को जेल में भेजा जा रहा है: PM @narendramodi
देश जब आजादी के 75 वर्ष मनाएगा, तब तक हम 75 संकल्पों को पूरा करने के लिए निकले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
2022 तक हर गरीब को पक्का घर मिले
हर घर को बिजली मिले
हर घर शौचालय से जुड़े
हर किसी को पीने का साफ पानी मिले
हर परिवार के पास गैस का कनेक्शन हो: PM @narendramodi
हर गांव तक तेज़ इंटरनेट पहुंचे
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
हर गांव सड़क से जुड़े
हर व्यक्ति के पास बैंक खाता हो
और सबसे बड़ी और अहम बात, भारत का दुनिया में मान सम्मान बुलंदी पर पहुंचे, इसके लिए हम काम करने वाले हैं।
हम भारत को घुसपैठ, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने में जुटे हैं: PM @narendramodi
गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर ने एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना की थी, जहां भय न हो और लोग मस्तक ऊंचा करके रहें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2019
वैसे ही नए हिन्दुस्तान के निर्माण में हम जुटे हैं।
इस मिशन में दम दम की, पश्चिम बंगाल की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है: PM @narendramodi