प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि महासमुंद की धरती उनके लिए नई नहीं है और संगठन के कार्यकर्ता के नाते कई वर्षों तक उन्हें यहां कार्य करने का मौका मिला है। यही वजह है कि यहां के लोगों की आवश्यकताओं, समस्याओं और उनके समाधान के बारे में वह भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह अनुभव छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं को बनाने और उन्हें लागू करने में काफी काम आता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“सवा सौ करोड़ देशवासियों का कल्याण, छत्तीसगढ़ के जन- जन का कल्याण, जनजातीय समाज का कल्याण, नौजवानों का कल्याण ही हमारा एकमात्र सपना है।“
रैली में मौजूद विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की बेहतरी की दिशा में काम किया है और उन्हें ताकतवर बनाया है। किसानों को आधुनिक खेती की ओर ले जाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि किसान दस साल पहले से स्वामीनाथन कमीशन के लिए मांग कर रहे थे, लागत का डेढ़ गुना एमएसपी मांग रहे थे, लेकिन पहले की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना एमएसपी देने का फैसला लागू किया गया और आज किसानों को उनका हक मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज किसानों को यूरिया की कोई परेशानी नहीं है, शत प्रतिशत नीम कोटेड यूरिया मिल रहा है, यूरिया की कालाबाजारी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली के बिल से मुक्ति के लिए सरकार आने वाले समय में 28 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप देने जा रही है। गुजरात में यह काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “अब किसान फसल के साथ बिजली भी पैदा करेगा, बची हुई बिजली को सरकार खरीदेगी। किसान आज अन्नदाता और ऊर्जादाता दोनों बन सकता है।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर में लगभग 16 करोड़ किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिया गया है, छत्तीसगढ़ के भी लगभग सभी 75 लाख किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 13 लाख किसानों को लाभ मिला है,पिछले साल 1300 करोड़ रुपये फसल बीमा के तहत किसानों को दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सवा करोड़ से अधिक लोगों के हाथ में घर की चाबी सौंप दी गई है। हमारा सपना है कि 2022 तक छत्तीसगढ़ में हर नागरिक के पास अपना पक्का घर हो। पीएम मोदी ने कहा कि नौजवानों को आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से मुद्रा योजना के तहत 14 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए हैं और इनमें 75 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार बैंक से ऋण लिया है। ये नए उद्यमी देश के अर्थतंत्र को गति दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बैंकों से कर्ज लेकर भागने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया गया है। ऐसे जो भी लोग देश छोड़ कर भाग गए हैं, दुनिया में कहीं भी उनकी संपत्ति हो, उसे जब्त करने का कानून केंद्र सरकार ने बनाया है और आज ऐसे लोगों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को तीन बार चुना है, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सच्चे अर्थ में काम करने की सुविधा पिछले साढ़े चार साल में ही मिली है। क्योंकि इसके पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बैठी थी और वो रिमोट एक ऐसे परिवार के हाथों में था, जो भाजपा का नाम सुनते ही भड़क जाते थे। यूपीए शासन के दौरान दस वर्ष का समय नकारात्मक शक्तियों से संघर्ष में चला गया।
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस बल और आधुनिक शस्त्र मांगे थे, लेकिन तब दिल्ली में बैठी सरकार को लगता था कि छत्तीसगढ़ जैसे हिंदुस्तान में है ही नहीं। ऐसी नकारात्मक परिस्थितियों में भी डॉ. रमन सिंह और उनकी टीम ने राज्य के लोगों के सहयोग से बीमारू राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर खड़ा कर दिया। श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहली बार फलने-फूलने का अवसर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद आया है। अगर ऐसे ही 10-15 साल और मिल जाएं तो छत्तीसगढ़ का देश के पहले तीन राज्यों में नंबर आ जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज 18 वर्ष का हो गया है और अगले पांच वर्ष यानि जब यह 23 वर्ष का होगा, बहुत ही निर्णायक हैं। इसलिए इस बार हमें कोई गलती करने का हक नहीं है, बड़े संकल्प के साथ इस महत्वपूर्ण दौर के लिए दिल्ली में भाजपा का शत प्रतिशत समर्थन है, तो रमन सिंह के हाथ ऐसे मजबूत कीजिए कि आने वाले पांच साल में भविष्य की नींव रख दें।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को दिल्ली में चार-चार पीढ़ी तक देश चलाने का मौका मिला। इस दौरान इनका तो भला हुआ, देश का भला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है, कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन आज वहां कर्ज में डूबे किसानों के खिलाफ वारंट निकल रहे हैं, उन्हें जेल में डाला जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहले चरण में छत्तीसगढ़ के लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया था, उसी प्रकार दूसरे चरण में पहले मतदान, फिर जलपान का प्रण लेते हुए भारी संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें।
In Chhattisgarh, @drramansingh Ji, his team and participation of people have taken the state to newer heights.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018
But @drramansingh Ji too faced many challenges. For ten years, the Centre was ruled by a 'remote-control' government which never paid attention towards the state: PM
Chhattisgarh is 18 years old now. It is a very crucial phase for the state. Just like parents care for the future of their children when they turn 18, I urge the people of the state to to think about the welfare of the state and once again give us the chance to serve: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018
Remember the days, when four generations of Congress ruled the country. What was the fate of people? They only thought about welfare of one family but never gave a thought about welfare of people. How can we trust them that they will fulfill aspirations of people now: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018
Everyone knows what the Congress did to Sitaram Kesri Ji when he was the Congress party president.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018
I challenge the Congress to select someone capable as their party president who doesn't belong to that one family: PM @narendramodi https://t.co/Xqr18IS10f
Congress makes fake promises. They must answer what they did for welfare of our farmers when they ruled for four generations. They kept the farmers in distress. If they would have strengthened the farmers, fulfilled their requirements, our farmers would have been prosperous: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018
The Congress believed in 'telephone-banking' which ruined the banks. A phone call from them would get loans for the cronies cleared and the nation had to suffer: PM @narendramodi https://t.co/Xqr18IS10f
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 18, 2018