“आपने 2014 में भाजपा को जो पूर्ण बहुमत दिया, उसने मुझे ऐसी ताकत दी कि एक तरफ जहां देश के लिए बड़े-बड़े फैसले कर पाया तो दूसरी तरफ गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए पूरी शक्ति लगाकर काम कर पाया। मैंने पांच साल किस तरह सरकार चलाई, ये आपने देखा है। आपको फिर से तय करना है कि देश को मजबूत सरकार देंगे या कमजोर सरकार सह लेंगे। माढा वालों को मजबूत हिन्दुस्तान चाहिए या मजबूर सरकार चाहिए?”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “आप और हम मिलकर मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार बनाएंगे। एक ऐसा हिन्दुस्तान बनाएंगे, जिसकी तरफ आंख उठाकर देखने से पहले भी कोई सौ बार सोचेगा। एक ऐसा हिन्दुस्तान जो आतंक के सरपरस्तों को पाताल से खोजकर सजा देगा। हम एक ऐसा हिन्दुस्तान बनाएंगे, जिसके साथ दुनिया के शक्तिशाली देश भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने में गर्व अनुभव करेंगे। जब भारत के सपूतों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकवादियों के ठिकानों को बर्बाद किया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ !”
केंद्र सरकार के विकास-कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गरीबों को अपना पक्का घर देने की बात हो, घर-घर में मुफ्त गैस कनेक्शन या शौचालय देने की बात हो, मुफ्त बिजली कनेक्शन हो- ये काम हमने प्राथमिकता में रखकर किया है। गरीबों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा भी मोदी सरकार ने ही दी। इसके अलावा, यहां कनेक्टिविटी हो या सिंचाई की व्यवस्था हो, इसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे हैं। देश के 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों की चुनौतियों के स्थायी समाधान के लिए मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चीनी के आयात पर सौ प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। चीनी निर्यात करने की भी अनुमति दे दी गई है। गन्ने पर प्रति क्विंटल जो अतिरिक्त मदद सरकार के द्वारा दी जा रही है, वो भी सीधे-सीधे किसानों के खाते में जमा करने का फैसला हमने लिया है। केंद्र में फिर सरकार बनाने पर हम पानी की समस्या को खत्म करने के लिए विशेष जलशक्ति मंत्रालय बनाएंगे। माढा जैसे देश के सूखाग्रस्त इलाके के लिए यह मंत्रालय वरदान साबित होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में महाराष्ट्र, गुजरात और देश के दूसरे हिस्सों में मंगलवार रात को आए तूफान से जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया। जनसभा में उपस्थित लोगों से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “23 अप्रैल को कमल के फूल पर बटन दबाकर आपको मजबूत और ईमानदार सरकार के लिए वोट करना है, नए भारत के लिए वोट करना है। आपका एक-एक वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।”
एक मजबूत औऱ संवेदनशील सरकार का मतलब क्या होता है, छत्रपति शिवाजी की ये धरती बहुत अच्छी तरह जानती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
भारत को आगे बढ़ाने के लिए, भारत को 21वीं सदी में नई ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए केंद्र में ऐसी ही सरकार चाहिए: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra
आपने 2014 में मुझे जो पूर्ण बहुमत दिया, उसने मुझे ऐसी ताकत दी, कि एक तरफ जहां देश के लिए बड़े-बड़े फैसले ले पाया वहीं गरीब से गरीब के कल्याण के लिए भी पूरी शक्ति लगाकर काम कर पाया: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra https://t.co/XbBgK5BeMg
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
माढा वालों को मज़बूत हिन्दुस्तान चाहिए या फिर, मजबूर हिन्दुस्तान?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
भारत को मज़बूत कौन बनाएगा?
कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस की महामिलावट क्या मजबूत भारत बना सकती है: PM @narendramodi
जी नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
अकेले मोदी नहीं, आप और हम मिलकर, भारत में एक शक्तिशाली सरकार बनाएंगे।
आपके सहयोग से ही हम मिलकर मजबूत हिन्दुस्तान बनाएंगे: PM @narendramodi
एक ऐसा हिंदुस्तान, जिसकी तरफ आँख उठाकर देखने से पहले भी कोई सौ बार सोचेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
एक ऐसा हिंदुस्तान, जो आतंक के सरपरस्तों को पाताल में भी खोजकर उन्हें सज़ा देगा।
एक ऐसा हिंदुस्तान, जिसके साथ दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र भी कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं: PM @narendramodi
2014 में आपके आदेश के बाद, आपकी इच्छा के बाद, आपके इस प्रधानसेवक ने देश की नीति और रीति बदल दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
अब हम हमला होने के बाद घर में घुसकर मारते हैं: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra https://t.co/XbBgK5BeMg
याद करिए पहले कितने घोटाले होते थे, हम आप कितना शर्मसार होते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आपके इस सेवक ने पाँच साल सरकार चलाई है और कोई भ्रष्टाचार का एक दाग नहीं लगा पाया है: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra
इस प्रधान सेवक को आपका विश्वास मिला, तभी कालेधन और भ्रष्टाचार पर सीधा वार किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
आपका साथ मिला, तभी हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेने वालों से देश के पैसे वसूल पाया।
आपका समर्थन मिला, तभी साढ़े तीन लाख से ज्यादा संदिग्ध कंपनियां एक झटके में बंद कर दीं: PM @narendramodi in Madha
मुझ पर इस विश्वास के बीच, दूसरी तरफ कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे महामिलावटी दलों पर अविश्वास भी लगातार बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
इसकी बड़ी वजह ये भी है कि ये सिर्फ एक ही व्यक्ति के साथ लड़ रहे हैं।
इन्होंने मोदी को हटाने को ही मुद्दा बना दिया है: PM @narendramodi https://t.co/XbBgK5BeMg
देश को दुनिया में गौरव कैसे दिलाएंगे, भारत की जय-जयकार कैसे होगी, इसकी कोई सोच नहीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
हाल में आपने देखा है कि कैसे मुझे गाली देते-देते कांग्रेस के नामदार अब एक पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
नामदार ने पहले चौकीदारों को गालियां दी और अब हर उस व्यक्ति को चोर बोल रहे हैं, जिसका नाम मोदी है: PM @narendramodi https://t.co/XbBgK5BeMg
पिछड़ा होने की वजह से मुझे अनेक बार कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी हैसियत बताने वाली, मेरी जाति बताने वाली गालियां दी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
लेकिन इस बार वो पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कहने लगे हैं: PM @narendramodi
मैं कल देख रहा था एक बार फिर से मेरे परिवार होने औऱ न होने पर भी हमला शुरू कर दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
परिवार व्यवस्था हजारों सालों से भारत के समाज की विशेषता है, ताकत है और उसका गौरव है: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra
परिवार के विषय में शरद पवार को मोदी के बारे में बुरा से बुरा बोलने का हक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
उनको उनकी समझ और संस्कार के हिसाब से बोलने का हक है: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra
गन्ना किसानों का भला करने के लिए हम उनकी आय के साधन बढ़ा रहे हैं। इसके तहत कई दूरगामी कदम भी उठाए गये हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
गन्ने से सिर्फ चीनी नहीं बने बल्कि उससे ईंधन भी बने - बायोफ्यूल बने इसके लिए देश में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है: PM @narendramodi in Madha, Maharashtra
Farmer Producer Organization- FPO को बढ़ावा दे रही है। इन FPO सहकारी समितियों की तरह ही टैक्स में भी छूट दी जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2019
किसान अपने उत्पाद में वैल्यू एडिशन कर सकें, इससे भी उनकी आय बढ़ सके, इसके लिए सरकार फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को भी बढ़ावा दे रही है: PM @narendramodi in Madha