प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उन्हें बड़े काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने जिस तरह के राष्ट्र की कल्पना की थी, उस तरह के राष्ट्र के निर्माण की ओर देश बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। इसी भावना के आधार पर देश के विकास में हम देश के हर नागरिक की भागीदारी चाहते हैं। आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे, ये नए भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही दम लेंगे, ये हमारा संकल्प है। घुसपैठ, नक्सलवाद और माओवाद से मुक्त भारत हमारा संकल्प है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब देशहित में फैसले लिए जा रहे हैं। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार दोबारा बनने पर पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ देश के हर किसान को दिया जाएगा। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपए तक का कर्ज बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। चुनाव के बाद एनडीए सरकार देश के किसानों को पेंशन देने का काम करेगी। 2022 तक देश के हर बेघर को घर देना हमारा लक्ष्य है। हम एक अलग जल शक्ति मंत्रालय बनाने जा रहे हैं, जिससे पानी से जुड़ी सारी समस्याएं हल हो सकें। देश में मेट्रो ट्रेनों का और विस्तार होगा। मेट्रो ट्रेन के डिब्बे लातूर में बनेंगे, जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”
श्री मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “जिस तरह 2014 के संकल्प पत्र में हमने बहुत सी बातों का जिक्र नहीं किया था। लेकिन, आवश्यकता पड़ने पर हमने देशहित में कई फैसले लिए। फ्री एलपीजी गैस हो, पीएम किसान सम्मान योजना हो या देशवासियों के बैंक खाते खुलवाने का काम हो- विकास के ऐसे कई काम हमने किए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से महायुति को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह युवा अपनी पहली कमाई परिवार के लिए समर्पित करते हैं, वैसे ही उन्हें पहला वोट वीर शहीदों, गरीबों और देश के विकास के नाम पर समर्पित करना चाहिए।
2014 में आपके सामने हम कुछ लक्ष्यों को लेकर आए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपने मेरा जो सहयोग दिया, बड़े फैसलों में मेरा जो साथ दिया उसके लिए मैं आप सभी का आदरपूर्वक धन्यवाद देता हूं: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra
संकल्पित भारत, सशक्त भारत बनाने का संकल्प हमने देश के सामने रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है।
इसी भावना पर नए भारत के निर्माण के लिए हम देश के जन-जन की भागीदारी चाहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF
नक्सलियों पर प्रहार और आदिवासी भाई-बहनों के पास विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने मेहनत की है और नक्सल और माओवाद से मुक्त भारत बनाने का हमारा संकल्प है: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
राष्ट्र की सुरक्षा हमारा काम और हमारा संकल्प है और कांग्रेस और उसके साथियों की देश विरोधी सोच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
वो कहते हैं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी।
जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस ने घोषणा की है कि देश को गाली देने वालों और टुकड़े-टुकड़े कहने वालों को खुला लाइसेंस देंगे और देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पाकिस्तान भी तो यही चाहता है कि भारत के खिलाफ काम करने वालों को खुली छूट मिल जाए: PM @narendramodi in Latur https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस वालों दर्पण में जाकर अपना मुंह देखों, कांग्रेस वालों आपके उपर मानवाधिकार की बातें शोभा नहीं देती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस ने तो बाला साहेब जी का वोट देने का अधिकार छीन लिया था: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस वालों दर्पण में जाकर अपना मुंह देखों, कांग्रेस वालों आपके उपर मानवाधिकार की बातें शोभा नहीं देती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस ने तो बाला साहेब जी का वोट देने का अधिकार छीन लिया था: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
वायु सेना से कितने सबूत चाहिए?
अरे जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस और उनके साथी किसान और किसानों की जरूरत को कभी समझ ही नहीं पाए: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
देश के करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पहली बार 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन हम सुनिश्चित कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
अब देश के करोड़ों छोटे मेहनती दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा से जोड़ना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi in Latur
डेढ़ करोड़ गरीबों को अपने पक्के घर हमने दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक हर बेघर को अपना घर देना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi
डेढ़ करोड़ गरीबों को अपने पक्के घर हमने दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक हर बेघर को अपना घर देना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi
गांव और किसानों के लिए महायुति की सरकार ने निरंतर काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक किसान की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है।
इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का MSP लागत का डेढ़ गुणा तय किया: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra
कांग्रेस का ढकोसला पत्र वोट के लिए है, हमारा संकल्प पत्र वोटर के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस का ढकोसला पत्र अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश के विकास की सिद्धि के लिए है: PM @narendramodi
कांग्रेस का ढकोसला पत्र उनकी चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश की आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु 23 मई तक है, हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 सालों के लिए है: PM @narendramodi
मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं - आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या: PM @narendramodi in Latur
आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका पहला वोट किसान के खेत में पानी पहुंचे इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या: PM @narendramodi
मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं - आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
देश को मजबूत बनाने के लिए दीजिए, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए: PM @narendramodi in Latur
कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आप देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं।
नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF