“विरोधी चारों खाने चित्त हैं, बौखलाए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस चौकीदार पर, देश के इस सेवक पर लोगों का इतना प्यार क्यों उमड़ रहा है। आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई लड़ी जा रही है, पूरा देश इसके लिए वोट दे रहा है। देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बातें कुशीनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। पीएम मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के अलावा देवरिया में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरा जन्म तो अति पिछड़ी जाति में हुआ, लेकिन मेरी एक ही जाति है-गरीबी, मेरी एक ही पहचान है-गरीबी। मैंने गरीबी सही है, गरीबी का दर्द सहा है। गरीबों के आशीर्वाद से ही मुझे आज देश की सेवा करने का मौका मिला है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने और पांच वर्ष से देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद ना तो उन्होंने और ना ही उनके परिवार के लोगों ने कभी सत्ता का दुरुपयोग किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सत्ता का उपयोग गरीबों की सेवा के लिए किया है। श्री मोदी ने कहा कि जब उन्हें गरीबों की सेवा का अवसर मिला तो उन्होंने 7 करोड़ गरीब माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई और मुफ्त में गैस का कनेक्शन दिया। ढाई करोड से ज्यादा गरीब परिवारों में मुफ्त बिजली देने का काम पूरा किया। हर गरीब को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा वाली आयुष्मान भारत योजना लेकर आए। 34 करोड़ से ज्यादा गीरबों के बैंक खाते खुलवाए। आधार कार्ड, जनधन खाते और मोबाइल को जोड़कर 8 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से बाहर निकाला। स्वच्छ भारत अभियान चलाया और 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वांचल में जापानी बुखार के खात्मे के लिए गंभीर प्रायस किए हैं। टीकाकरण अभियान में पहली बार इंसेफलाइटिस का टीका जोड़ा गया है। पूरे पूर्वाचंल में अस्पतालों का अधुनिकीकरण किया जा रहा है। गोरखपुर में एम्स बनाया गया है तो वाराणसी में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल को देश की गैस आधारित अर्थव्यवस्था और कृषि उत्पादकों का बड़ा हब बनाने का काम किया जा रहा है। ऊर्जा गंगा योजना के तहत पूरे क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में कड़े और बड़े फैसले लेने वाली मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है। मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है। मजबूत सरकार ही पहली बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को सीमापार लेकर गई। श्री मोदी ने कहा कि एक ईमानदार और मजबूत सरकार ही ये सब कर सकती है। इसलिए देश आज राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखने वाली सरकार केंद्र में चाहता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग खुद को राजा और जनता को गुलाम समझते हैं, वो विकास के काम नहीं कर सकते हैं। ये काम आपका चौकीदार ही कर सकता है। इसलिए दिल्ली में फिर एक बार भाजपा-एनडीए को शक्ति देना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने सभी से रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका हर वोट मोदी के खाते में आएगा।
आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है।
भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है: PM @narendramodi
देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आज यूपी की बेटियां बहन जी से पूछ रही हैं कि राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है, वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
फिर बहन जी, अब तक आपने समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: PM @narendramodi
कांग्रेस सरकार की नीयत सही होती तो वो अलवर में जो हुआ, उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन नहीं, इनके पास तो एक ही जवाब है- हुआ तो हुआ: PM @narendramodi
आज जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, जब उन्हें आपकी सेवा का मौका मिला तो उन्होंने अपने लिए सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति खड़ी कर ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मैं गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पाँच साल से देश का प्रधानमंत्री हूं, और मेरा बही खाता भी देश के सामने है: PM
जब इन्हें मौका मिला, तो इन लोगों ने अपने लिए लाखों-करोड़ों के बंगले बना लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ घर बनवाए: PM @narendramodi
जब इन्हें लोगों को मौका मिला तो इन लोगों ने कोयला घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने 7 करोड़ गरीब माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया: PM @narendramodi
जब इन लोगों को मौका मिला तो इन लोगों ने बिजली में भी घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो ढाई करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया: PM @narendramodi
जब इन लोगों को मौका मिला तो NRHM में घोटाला कर दिया, एंबुलेंस में घोटाला कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो हर गरीब को साल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी: PM @narendramodi
वंशवाद की बेल पकड़कर ये लोग अब इतना ऊपर चढ़ चुके हैं कि गरीब को तुच्छ मानते हैं, गंदगी साफ करने वालों को तुच्छ मानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
वहीं, मैं गरीबी में पैदा हुआ, गरीबी में बड़ा हुआ और कुम्भ के मेले में गरीब का पैर धोकर, सफाई कर्मचारी का पैर धोकर खुद को धन्य मानता हूं: PM @narendramodi
हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि जो हमारी संस्कृति है, जो हमारी आस्था के केंद्र हैं, उसका प्रचार प्रसार करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन सिर्फ अपना परिवार देखने वाले कांग्रेस और महामिलावटी लोगों ने अपनी संस्कृति, अपनी ताकत, अपने राष्ट्र नायकों की परवाह नहीं की: PM @narendramodi
जो चाँदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, औऱ जिन्होंने गरीब के नाम पर राजनीति करके खुद के लिए चाँदी के चम्मच बनवा लिए, जो आज भी खुद को राजा-महाराजा समझते हैं और जनता को अपना गुलाम, वो कभी आपको आगे बढ़ाने के लिए काम नहीं कर सकते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
ये मजबूत सरकार है तभी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
हर तरह के कानून बनाकर हमने भ्रष्टाचारियों का जीना मुश्किल कर दिया है।
इसी कड़ी में भ्रष्टाचारियों की संपत्ति, चाहे वो देश में हो या विदेश में, उसे पूरी तरह जब्त करने वाला कानून बनाया है: PM @narendramodi
आपकी मजबूत सरकार ने ही पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आपकी मजबूत सरकार ने ही अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने का हौसला दिखाया है।
आपकी मजबूत सरकार ही पहली बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को सीमा पार लेकर गई है: PM @narendramodi
ये चुनाव सिर्फ किसी सीट का, किसी को सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है, ये देश में एक बुलंद सरकार देने का चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिए चुनाव है: PM @narendramodi
आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
ये तो वो लोग हैं जो गली के गुंडे तक पर लगाम नहीं लगा पाते, आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे?
वहीं वोट कटुआ कांग्रेस की रक्षा नीति, आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहित करने वाली है: PM @narendramodi
कांग्रेस कहती है कि हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा कवच, उनको मिला विशेष कानून ही हटा देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कांग्रेस कह रही है कि देशद्रोह का कानून ही हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस चाहती है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने का नारा लगाने वाले, मां भारती को गाली देने वाले, नक्सलियों को मदद देने वाले, हमारे वीर जवानों को पत्थर मारने वाले मौज में रहें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कांग्रेस चाहती है कि जान हथेली पर रखने वाले हमारे वीर जवान, कोर्ट कचहरी में केस भुगतते रहें: PM
ये लोग दिल्ली में इसलिए सरकार बनाना चाहते हैं ताकि उनके परिवारों, उनके करीबियों को फिर लूट-खसूट करने का लाइसेंस मिल सके: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
कोई कोयला खाएगा, कोई टेलिफोन में घोटाला करेगा, कोई सेना के साजो सामान में लूट करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल और टोंटी तक को नहीं छोड़ते: PM @narendramodi
हमेशा सिर्फ जाति की राजनीति करने वाले ये लोग आजकल अब मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मैं पिछड़ी जाति में पैदा हुआ, लेकिन देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने के लिए जी जान से जुटा हुआ हूं: PM @narendramodi
औऱ जो लोग मोदी की जाति जानने चाहते हैं, वो लोग सुन लें-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
मोदी की एक ही जाति है- गरीब।
गरीबी से ही निकलकर मैं यहां पहुंचा हूं।
गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है: PM @narendramodi
ये आप लोगों का आशीर्वाद रहा कि गुजरात में इतने साल तक मुख्यमंत्री रहा, 5 साल से देश का प्रधानमंत्री हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन सत्ता के इन वर्षों को मैंने खुद की और अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया: PM @narendramodi
जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने गरीब के घर मुफ्त गैस कनेक्शन पर ध्यान दिया, मुफ्त बिजली कनेक्शन पर ध्यान दिया, उसके घर में शौचालय बने, उसके पास बैंक अकाउंट हो, उसे 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, उसका जीवन आसान बने इस पर ध्यान दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
आज ये लोग मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट नहीं, देश के गरीबों से उनकी गरीबी का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
इन्होंने तो आपकी चीनी मिलों को भी नहीं छोड़ा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
देवरिया की चीनी मिल को औने-पौने दाम पर किसने बेचा था?
आपका गन्ना खेत में खड़ा रहा, बहन जी की बसपा ने चीनी मिल के नाम पर खुद करोड़ों का खेल कर दिया: PM @narendramodi
तब तो बबुआ भी बुआ के उस घोटाले की जांच कराने के ऐलान करके गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन हुआ क्या?
बुआ और बबुआ ने आज खुद हाथ मिला लिया है।
यही इनकी सच्चाई है: PM @narendramodi
जनता को विकास चाहिए, जीवन आसान हो इसे लिए संसाधन चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2019
लेकिन दिन रात मोदी हटाओ, मोदी हटाओ, का राग रटने वालों के पास कोई विजन नहीं है।
ये समाज के एक वर्ग को जाति के नाम पर बांटेंगे और दूसरे वर्ग को पंथ के नाम पर डराएंगे: PM @narendramodi