“पांच साल तक अगर आपने मुझे आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन न दिया होता तो आज जो काम दिख रहा है, वो मैं कैसे कर पाता? इसलिए, मेरा सबसे पहला काम है, देशवासियों और ओडिशावासियों का धन्यवाद करना। अगर आज आपका यह सेवक ओडिशा में 8 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दे पाया है, उज्ज्वला योजना के माध्यम से यहां के 40 लाख घरों में धुएं से मुक्ति दिला कर गैस का चूल्हा दे पाया है, 3,000 गांवों में अंधेरा मिटा कर बिजली पहुंचा पाया है, आपका जीवन रोशन कर पाया है, 24 लाख घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन पहुंचा पाया है- तो इन सब सफलता के पीछे आप ही का साथ-सहयोग और आप ही की प्रेरणा रही है।”
ओडिशा के कोरापुट में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ‘’अगर मेरी सरकार की 5 साल की सफलता का कोई हकदार है, तो वह भारत की जनता है, भारत का मतदाता है, ओडिशा का मतदाता है। मैं आज भगवान जगन्नाथ जी की धरती से आप सभी का धन्यवाद करता हूं।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जन-जन तक विकास की पंचधारा पहुंचे, यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई- इसके लिए उन्होंने पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज से जुड़े बजट में भी लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बीते 5 वर्षों में वन उपज पर सरकारी समर्थन मूल्य को तीन बार बढ़ाया गया। पांच वर्ष पहले जहां 10 वन उपजों पर एमएसपी मिलता था, अब उस संख्या को बढ़ाकर 50 कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’ओडिशा के विकास के लिए आपके इस सेवक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां सड़क, रेल, गैस और दूसरे उद्योगों से जुड़े काम हो रहे हैं। रेलवे के क्षेत्र में यहां अभूतपूर्व काम किया जा रहा है। रायगढ़ में नया रेल डिविजन बनाया गया है। साथ ही, रेल लाइन का विस्तार नबरंगपुर और मलकानगिरी तक किया जा रहा है। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाने के लिए फंड की कमी न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिले, इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है। उन्हें मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी कर्ज दिया जा रहा है।‘’
श्री मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि दो दिन पहले ही ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है। उन्होंने कहा, ‘’भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है। जब अंतःकरण साफ होता है तो अंतरिक्ष में भी सफलता तय होती है। यह नए भारत के नए आत्मविश्वास की ताकत है, जिस पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा की शुरुआत और उसके समापन के समय भगवान जगन्नाथ को याद किया। लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए उन्होंने ओडिशावासियों को चैती पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
आज मैं पूरे देश का भ्रमण देशवासियों का धन्यवाद करने के लिए निकला हूं क्योंकि देशवासियों ने मुझे आशीर्वाद न दिया होता तो आज जो काम दिख रहा है वो मैं कैसे कर पाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
मैं देशवासियों और ओडिशावासियों को धन्यवाद करता हूं: PM @narendramodi
अगर हमारी सरकार की 5 साल की सफलता का कोई हकदार है तो वो भारत की जनता है... भारत का मतदाता है... ओडिशा की जनता है... ओडिशा का मतदाता है: PM @narendramodi in Koraput
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आप तक विकास की पंचधारा पहुंचे यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन को सुनवाई, इसके लिए मैने पूरा प्रयास किया है: PM @narendramodi in Koraput, Odisha https://t.co/R273uIGaMD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
दो दिन पहले ही, ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है: PM @narendramodi
सात दशकों से गरीबों के साथ गद्दारी कर रहे लोग, अब इतना बौखला गए हैं कि देश के वैज्ञानिकों, देश की सेना, देश के नौजवानों के सामर्थ्य, सबका अपमान करने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब भारत आतंकियों पर कार्रवाई करता है, उन्हें घर में घुसकर मारता है, तो भी ये लोग सबूत मांगते हैं: PM @narendramodi
मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएंगे तो एक स्पष्ट मन बनाकर जाइएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपको ये तय करना है कि आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए,
या फिर घबराकर बैठ जाने वाली सरकार।
आपको ये तय करना है कि निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारे देने वाली सरकार: PM @narendramodi
आपको तय करना है कि जिस कांग्रेस को आपने दशकों तक ओडिशा का विकास करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिस BJD को विकास के लिए इतना लंबा समय दिया, उसे आपका भरोसा तोड़ने की क्या सज़ा दी जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपको तय करना है कि जो सरकारें नक्सली हिंसा पर काबू नहीं पा सकतीं, जो उसके आगे कमजोर नजर आती हैं, उन्हें क्या सज़ा देनी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
2019 का ये चुनाव सिर्फ एक सांसद का चुनाव नहीं है, सिर्फ एक विधायक का चुनाव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है।
ये आने वाले 5 वर्षों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है: PM in Koraput
ओडिशा मजबूत तब बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान, आगे बढ़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब यहां राज्य में और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।
जब सबका साथ, सबका विकास होगा, तभी ओडिशा मजबूत होगा, पूर्वी भारत मजबूत होगा, पूरा भारत मजबूत होगा: PM
क्या चिटफंड में घोटाला करने वाले, गरीबों की पाई-पाई अपनी तिजोरी में भरने वाले ओडिशा को मजबूत बना पाएंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
क्या आदिवासियों की संपदा, आपके संसाधनों पर, कोरापुट, रायगढ़ यहां के तमाम आदिवासी अंचलों में खनन माफिया को बढ़ावा देने वाले, ऐसे लोग ओडिशा को मजबूत बना सकते हैं क्या: PM
क्या जिनके राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेटियों पर अत्याचार करने वालों को सज़ा देने में जो नाकाम रहे हैं, ऐसे लोग ओडिशा को सुरक्षित और मजबूत बना पाएंगे क्या: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब हम और आप चौकस होकर चौकीदारी करेंगे, तभी भ्रष्टाचारी और अत्याचारी डरेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपके इस काम के लिए, आपके इस अभियान के लिए आपका ये चौकीदार आपके साथ है: PM @narendramodi in Koraput, Odisha https://t.co/R273uIGaMD
बीते 7 दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं, उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा क्या दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं लेकिन बिचौलिए और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते हैं, और असली लाभार्थी हाथ मलता रह जाता है।
यही इनकी योजनाओं का हाल रहा है: PM
हम देशभर की बड़ी पंचायतों में अस्पताल खोलने पर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
देशभर में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
गांव-गांव में बच्चों और प्रसूता माताओं को टीके लगाने का काम हमने तेज़ किया है: PM @narendramodi
लेकिन दुर्भाग्य से ओडिशा के गरीब, आदिवासी परिवारों को हमारे इन प्रयासों का उस तेज़ी से लाभ नहीं हो पा रहा, क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के जिन 12 करोड़ किसान परिवारों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं, हर वर्ष 75 हज़ार करोड़ रुपए बैंक खाते में जमा कर रहे हैं, उनमें से एक भी ओडिशा का नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
क्योंकि यहां की सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही अबतक नहीं दी: PM @narendramodi