प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के कोडरमा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “आप किसी के बहकावे में आए बिना भारी संख्या में वोट कीजिए। वोट करना हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। मतदान केंद्र लोकतंत्र का मंदिर है और हमें वहां अपना वोट देकर संविधान रूपी देवता का आशीर्वाद लेना चाहिए। आपके इस सेवक ने पूरी ईमानदारी से देश और आपके लिए सेवा करने का कार्य किया है। हमारी सरकार ने यह दिखाया है कि जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो तो बिना लूट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है।”
केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 में जनता ने इस सेवक को अवसर दिया और अब कोडरमा-हजारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन बनकर तैयार है और एक-डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं। हम विकास की पंचधारा यानि, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर काम कर रहे हैं। कोडरमा में केंद्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, गिरिडीह में मॉडल डिग्री कॉलेज इसी सोच का परिणाम है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आयुष्मान योजना से झारखंड के गरीबों को बहुत लाभ हुआ है। भाजपा सरकार की योजनाएं सामान्य मानवी का विश्वास बढ़ाने वाली हैं, ये योजनाएं गरीब को उस तरफ ले जाती हैं जहां उसे गरीबी से बाहर निकलने का मौका मिले। देश के छोटे किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े। 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो पीएम किसान योजना का लाभ हर किसान को देंगे। आतंक ने बहुत से लोगों का जीवन तबाह किया है, लेकिन अब यहां परिस्थितियां बदल चुकी हैं।डर के कारण जो गांव सूने हो गए थे, वहां अब लोग लौटने लगे हैं। जिन घरों में लाल आतंक दिखता था, वहां अब दूधिया बल्ब की रोशनी पहुंच रही है।”
आतंकवाद को खत्म करने को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “देश के वीर जवान, देश और सामान्य मानवी की रक्षा के लिए सीमा पर लड़ते हैं। बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की- आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा।”
याद करिए, आप लोग कभी सुनते थे कोयला घोटाला, कभी चीनी घोटाला, कभी हेलीकॉप्टर घोटाला, कभी राशन घोटाला, यहां तक की धरती के भीतर से जो खनिज निकलते हैं, उनमें भी ये लोग घोटाला कर जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब ये सारे घोटाले आपके इस चौकीदार ने बंद कर दिए हैं: PM @narendramodi
जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है: PM @narendramodi in Koderma, Jharkhand
आज के नौजवानों, 21वीं सदी में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को मैं इनके मिशन महामिलावट से सतर्क करना चाहता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते: PM
कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल जी की सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
फिर कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई और ये योजना ठप पड़ गई: PM @narendramodi
2014 में आपने इस सेवक को अवसर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
याद करिए, देश में बरसों से मांग हो रही थी कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
लेकिन ये लोग बार-बार हमारी कोशिशों को ब्रेक लगाते रहे, उसे अटकाते रहे।
इनकी सारी राजनीतिक चालों औऱ साजिशों को हराने के बाद पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम हमारी ही सरकार ने किया: PM
ये लोग किसी के नहीं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं।
मेरे गरीब आदिवासी भाई-बहन के साथ भी इन लोगों ने यही किया है: PM @narendramodi
हम विकास की पंचधारा, यानि बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
कोडरमा में केंद्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, गिरिडीह में मॉडल डिग्री कॉलेज, गोड्डा में टेक्निकल कॉलेज, इसी सोच का परिणाम हैं: PM @narendramodi
कोडरमा और चाइबासा में मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स अस्पताल और गांवों में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आयुष्मान भारत योजना से तो झारखंड के गरीबों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है।
हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज गरीब से गरीब को भी उपलब्ध हो रहा है: PM
भाजपा की सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वो सामान्य मानवी का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये योजनाएं, गरीब को उस दिशा की तरफ ले जाती हैं जहां उसे गरीबी से बाहर निकलने का हौसला मिले।
अपना घर हो, गैस हो, शौचालय हो, मुफ्त इलाज हो, ये गरीब को शक्ति देने वाली सुविधाएं हैं: PM
विकास तभी होता है जब व्यापार, कारोबार बढ़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये तभी बढ़ता है जब शांति होती है, जीवन की सुरक्षा होती है।
ये चौकीदार झारखंड के, देश के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना है: PM @narendramodi
कांग्रेस और महामिलावटियों के राज में यहां क्या स्थिति थी वो भी याद करिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
यहां उमाचरण साहू जी बैठे हैं।
कैसे इनको नक्सलियों के डर से अपना गांव तक छोड़ना पड़ा था।
ऐसे सैकड़ों-हजारों लोग हैं, जिनका जीवन, जिनके सपने, हिंसा ने तबाह किए हैं: PM @narendramodi
आज परिस्थितियां बदल गई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
डर के कारण जो गांव सूने हो गए थे, वहां लोग अब लौटने लगे हैं।
जिन गांव में कभी लाल आतंक दिखता था, वहां अब दुधिया बल्ब की रोशनी पहुंच रही है।
मोटर-गाड़ियां आने-जाने लगी हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों का जो रवैया है, उससे बीते 5 वर्ष से जो शांति लौट रही है, वो फिर खतरे में पड़ सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा: PM @narendramodi
यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये है कांग्रेस की सोच: PM @narendramodi
बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये तय है कि जहां से भी हमें खतरा होगा, वहां घुसकर मारेंगे: PM @narendramodi