"असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथी, जो सड़कों पर काम करते हैं, घरों में, दुकानों में काम करते हैं या रिक्शा-ठेला चलाते हैं, उनकी चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की है। श्रमयोगी मानधन योजना से ऐसे साथियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा दी गई है। देश के किसानों, खेत-मजदूरों और छोटे दुकानदारों के लिए 60 साल की उम्र के बाद निश्चित पेंशन योजना की शुरुआत का गौरव भी झारखंड को मिला है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें झारखंड के खूंटी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मंगलवार को खूंटी और जमशेदपुर में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि आज झारखंड के हर व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की किसी न किसी योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा है। वर्ग, जाति और पंथ के आधार पर भेदभाव किए बिना, हर झारखंडवासी के विकास के लिए समान भावना से हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारा मूलमंत्र है।"
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में पहले चरण के मतदान से तीन बातें स्पष्ट हुई हैं। पहली - लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में झारखंड के लोगों की आस्था अभूतपूर्व है। दूसरी - भाजपा सरकार ने जिस प्रकार नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उससे यहां डर का माहौल कम हुआ है और विकास का माहौल बना है। तीसरी- झारखंड के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देश में शांति, एकता, सद्भाव के लिए समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र और झारखंड की भाजपा सरकार ने गांव और जनजातीय अंचलों में महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा, "झारखंड देश के उन राज्यों में है, जहां की बहनों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तेजी से तो मिला ही है, डबल लाभ भी मिला है। जैसे उज्जवला योजना के तहत बाकी देश में एक मुफ्त सिलेंडर मिला है, वहीं झारखंड में दो सिलेंडर दिए गए हैं।"
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही पहली बार आदिवासी क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की व्यवस्था की, जिसके तहत अब यहां से निकलने वाले खनिज का एक हिस्सा यहीं के विकास में लगता है। झारखंड को इस फंड के तहत पांच हजार करोड़ रुपये मिले है। इस फंड से ही बच्चों के लिए स्कूल और अस्पतालों के निर्माण में सहायता मिल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पांच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जबकि भाजपा सरकार के दौरान बीते पांच वर्ष में इसका पांच गुना यानि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम आवंटित की गई है। 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां झारखंड में 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं। उन्होंने कहा, ‘’आजादी के साढ़े छह दशक तक झारखंड में सिर्फ तीन ही मेडिकल कॉलेज थे। बीते पांच साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सात हो चुकी है। इसके साथ ही जो पुराने जिला अस्पताल हैं, मेडिकल कॉलेज हैं, उनके आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण का काम भी आने वाले समय में हम तेज करने वाले हैं।"
जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा ने केंद्र सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है। दशकों से चली आ रही इस व्यवस्था में परिवर्तन का बहुत बड़ा लाभ झारखंड को मिला है। आज झारखंड भारत के इतिहास की कुछ क्रांतिकारी योजनाओं की गंगोत्री और उद्गम स्थली बना है।
श्री मोदी ने कहा कि 2022 तक देश के हर आदिवासी बहुल ब्लॉक तक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत भी झारखंड से ही हुई है। इसके अलावा झारखंड की धरती से ही ग्रामोदय से भारत उदय का सफल अभियान भी शुरू किया था और इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भी यहीं किया गया। आयुष्मान योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, उसकी शुरुआत का गौरव झारखंड के खाते में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, उसका भी अब शांतिपूर्ण ढंग से समाधान हो गया । उन्होंने कहा, "भगवान राम अयोध्या से जब निकले थे, तब तो राजकुमार राम थे और जब 14 साल के वनवास के बाद वापस आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए थे। ये संस्कार हैं आदिवासी भाई-बहनों के।"
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से हिंदुस्तान के हर कोने में जम्मू कश्मीर और आर्टिकल 370 की चर्चा चल रही थी। संविधान में 370 को अस्थाई लिखा था, लेकिन एक टोली उसे स्थाई बनाने में जुटी थी, कोई उसे हाथ लगाने को तैयार नहीं था। अब इसका भी समाधान हो गया है। श्री मोदी ने कहा ,"देश की जनता ने मोदी को कठोर निर्णय लेने के लिए भेजा है। मैं राजनीति का हिसाब किताब नहीं करता हूं, मैं सिर्फ देशनीति को देखता हूं। इसलिए दशकों से लटका 370 खत्म हो सका ।"
खूंटी और जमशेदपुर की रैलियों में भारी संख्या में पहुंचे लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड मतदान कर झारखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
कुछ दिन पहले ही देश ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंति मनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज जब उनकी धरती पर मैं आप सभी के बीच आया हूं, तो एक बार फिर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं: PM @narendramodi begins speech in Khunti, Jharkhand
पहले चरण के मतदान से तीन बातें स्पष्ट हुई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
पहली- लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के प्रति झारखंड के लोगों की आस्था अभूतपूर्व है: PM @narendramodi
दूसरी- जिस प्रकार भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उसे बहुत ही छोटे इलाके तक समेट दिया है, उससे डर का माहौल कम हुआ है, विकास का माहौल बना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
पहले चरण के मतदान के बाद तीसरी बात ये भी स्पष्ट हुई है कि, झारखंड के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये भाव है कि झारखंड का विकास कोई दल कर सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है: PM @narendramodi
आज झारखंड के हर व्यक्ति को केंद्र और झारखंड सरकार की किसी ना किसी योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
बिना किसी वर्ग के भेदभाव के, बिना किसी जाति के भेदभाव के, बिना किसी पंथ के भेदभाव, हर झारखंड वासी के विकास के लिए समान भावना से हम काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
आज उन क्षेत्रों में भी बिजली का तार पहुंचा है, जिन गांव में पहुंचना तक मुश्किल था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज वो क्षेत्र भी सड़क से जुड़ रहे हैं, जहां कभी विरोधी दल के नेता झांकते भी नहीं थे: PM @narendramodi in Khunti, Jharkhand
आज उन जनजातीय क्षेत्रों में भी पानी की पाइप पहुंच रही है, जिनको कांग्रेस-JMM की सरकारों ने अपने हाल पर छोड़ दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज उन गरीब, पिछड़ों और आदिवासी परिवारों को भी अपना घर मिल पा रहा है, जिनको कांग्रेस-JMM की सरकारों ने झोंपड़ियों में रहने के लिए मजबूर कर रखा था: PM @narendramodi
दिल्ली और रांची में भाजपा का डबल इंजन, किसानों और आदिवासियों का जीवन आसान बनाने का काम कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां के सभी किसान और खेती से जुड़े आदिवासी परिवारों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधी मदद जमा की जा रही है: PM @narendramodi
वरना आपके पड़ोस में जहां भाजपा की सरकारें नहीं है, वहां की स्थिति आप देख लीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
वहां किसानों के साथ, आदिवासियों के साथ, पिछड़ों के साथ झूठे वायदे करके कांग्रेस और उसके साथी दलों ने सरकार तो बना ली, लेकिन अब वादा पूरा करने से दूर भाग रहे हैं: PM @narendramodi
झारखंड ये भली-भांति जानता है कि कांग्रेस-JMM की राजनीति छल और स्वार्थ की है, जबकि भाजपा कर्म और सेवा भाव से काम करती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 अब हट चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को विकास और विश्वास के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी आदिवासी अंचल में ही जन्मे, पले-बढ़े, उपराज्यपाल जी के कंधे पर है: PM @narendramodi in Jharkhand
रामजन्मभूमि को लेकर जिस विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ऐसे अनेक वादे जो हमने आपसे किए थे, वो आज जमीन पर उतर चुके हैं: PM @narendramodi in Khunti, Jharkhand
झारखंड देश के उन राज्यों में है, जहां बहनों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तेज़ी से भी मिला है और डबल लाभ भी मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जैसे उज्जवला योजना के तहत बाकी देश में एक मुफ्त सिलेंडर मिला है, वहीं झारखंड में दो सिलेंडर दिए गए हैं।
यहां की भाजपा सरकार ने आपको डबल बेनिफिट दिया है: PM
भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि आदिवासी हितों की रक्षा में भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये अटल जी की ही भाजपा सरकार थी, जिसने जनजातीय समुदाय के लिए अलग झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों का गठन किया: PM @narendramodi
ये भाजपा की सरकार ने जिसने पहली बार आदिवासी क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की व्यवस्था की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जिसके तहत अब यहां से निकलने वाले खनिज का एक हिस्सा यहीं के विकास में लगाना पड़ता है: PM @narendramodi
70 साल में अधिकतर समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही हैं, JMM सहयोगी के रूप में रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन ऐसी व्यवस्था करने की याद उनको नहीं आई: PM @narendramodi
जमशेदपुर की ये धरती श्रम की धरती है, उद्यम की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये धरती लाखों लोगों के सपनों को साकार करने वाली धरती है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली धरती है: PM @narendramodi begins his speech in Jamshedpur
भाजपा की सरकार ने केंद्र सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
दशकों से चली आ रही इस व्यवस्था में परिवर्तन का बहुत बड़ा लाभ झारखंड को मिला है।
आज झारखंड भारत के इतिहास की कुछ क्रांतिकारी योजनाओं की गंगोत्री बना है, उद्गम स्थली बना है: PM @narendramodi
आज झारखंड की बुलंद पहचान देश और दुनिया में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन ज़रा एक बार 5 साल पहले क्या स्थिति थी, उसको याद कीजिए।
कांग्रेस और JMM के राज में यहां से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, लूट की खबरें आती थीं: PM @narendramodi
इन दलों के अनेक शीर्ष नेताओं पर आज भी भ्रष्टाचार के केस अदालतों में चल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अपने स्वार्थ के लिए, भ्रष्टाचार के लिए, इन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक का सौदा कर दिया था।
उस दौरान यहां क्या-क्या खेल खेले गए, इसकी जानकारी आप सभी को है: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले तक झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के लिए भी चर्चा में रहता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
सिर्फ 15 साल में झारखंड ने 10 बार मुख्यमंत्रियों को बदलते देखा है।
यानि जितनी तेज़ी से झारखंड का मौसम नहीं बदलता था, उतनी तेजी से यहां मुख्यमंत्री बदल जाते थे: PM @narendramodi
भाजपा ने अस्थिरता के इस दौर पर रोक भी लगाई और पहली बार 5 वर्ष तक एक ही मुख्यमंत्री झारखंड को दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसी स्थिरता का परिणाम है कि नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई हो पा रही है, बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल बन पाया है: PM @narendramodi in Jamshedpur, Jharkhand
कांग्रेस-JMM के अवसरवादी गठबंधन को यहां की स्थिरता रास नहीं आती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसलिए वो एक अस्थिर व्यवस्था यहां चाहते हैं। एक ऐसी व्यवस्था जिसमें इनका कारोबार फलता-फूलता रहे: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पाँच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जबकि भाजपा सरकार के दौरान बीते 5 वर्ष में इसका 5 गुना यानि 10 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक झारखंड को मिला है: PM @narendramodi
इसका परिणाम ये हुआ कि 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां CNG जैसी प्रदूषण रहित आधुनिक व्यवस्था भी झारखंड के अनेक शहरों में विकसित की जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसके लिए गैस पाइपलाइन से झारखंड को जोड़ा जा रहा है।
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का भी बहुत बड़ा लाभार्थी झारखंड है, जमशेदपुर है: PM @narendramodi
उज्जवला योजना के तहत यहां के लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अब मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी पाइप से सस्ती गैस देने का काम तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
जब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है, सरकार स्थिर होती है, तब उद्योग के लिए माहौल बनता है, निवेश के लिए माहौल बनता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां की भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है कि झारखंड में निवेश को आकर्षित किया जाए, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोज़गार मिल सके: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार झारखंड को रेशम का, कपड़े का एक हब बनाने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसी सोच के साथ बीते 5 वर्षों में करोड़ों रुपए की मदद झारखंड को दी गई है: PM @narendramodi in Jamshedpur
आज भारत में ही बना स्टील 'मेक इन इंडिया' के हमारे विजन को सशक्त कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
भारत में ही बने स्टील से आज रेलवे ट्रैक बन रहे हैं, मेट्रो ट्रैक बन रहे हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं: PM @narendramodi
हमारे जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथी हैं, जो सड़कों पर काम करते हैं, घरों में, दुकानों में काम करते हैं, रिक्शा-ठेला चलाते हैं, ऐसे श्रमिक साथियों की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
श्रमयोगी मानधन योजना से ऐसे साथियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा दी गई है: PM
संवेदनशीलता हो या फिर मुश्किल फैसले लेने का साहस ये सिर्फ भाजपा की सरकारों ने करके दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन दिल्ली में जो कांग्रेस की सरकार रही, जिसमें JMM की भी भागीदारी रही है, उसने समस्याओं को उलझाया है: PM @narendramodi