देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा, विकास के लिए पहली शर्त सुरक्षा होती है, मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस की हर चीज वंशवाद और वोटबैंक से डिसाइड होती है, तीन तलाक का मुद्दा ही लीजिए, कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक के लिए मुस्लिम बहनों के साथ जुल्म का विरोध कर रही हैं: पीएम मोदी
केंद्र से आदिवासी बहनों और बच्चों के पोषक आहार के लिए जो पैसा भेजा गया था, वो भी इन्होंने नामदारों को चुनाव प्रचार के लिए दे दिया, पूरे देश ने तुगलक रोड़ चुनाव घोटाले का सच देखा है: प्रधानमंत्री

“हमने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का काम किया। दूर-सुदूर को नेशनल हाइवे और रेलवे से जोड़ने का काम किया। हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले, शौचालय की सुविधा मिले, गांव-गांव, घर-घर तक बिजली पहुंचे, हर गरीब बहन की रसोई में गैस का कनेक्शन पहुंचे, हर गरीब परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले, इसके लिए हमने पांच साल पूरी ईमानदारी से काम किया है। यही ‘सबका साथ सबका विकास’है, जिस पर हमारा विश्वास है।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें मध्य प्रदेश के खंडवा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। रविवार को उन्होंने खंडवा के अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इन रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखकर श्री मोदी ने कहा कि जनता के इस प्यार और विश्वास को वे कभी भुला नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं पांच वर्ष की अपनी ईमानदारी और निष्ठा को लेकर चुनाव मैदान में हूं। मेरे साथ जनहित में किए गए मेरे काम हैं।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ गरीबों के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले हम लोग हैं और दूसरी तरफ अहंकार में डूबकर, हर बात में ‘हुआ तो हुआ’ की सोच रखने वाले लोग हैं। श्री मोदी ने कहा कि पहले जब भारत में पाकिस्तान परस्त आतंकी हमला करते थे, तो यहां निर्दोषों को जेल में डाल दिया जाता था। सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए हिंदू आतंकवाद का कुतर्क गढ़ कर हमारी महान परंपरा को बदनाम करने का षडयंत्र रचा गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की पहली शर्त सुरक्षा होती है। देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा। मिलावटी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार नेक नीयत से चल रही है। हमारी सरकार ने इसी साल एक फरवरी को देश के 12 करोड़ छोटे किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे जमा करने का एलान किया था। आज देश के करोड़ों किसान परिवारों के खाते में पैसे जमा हो रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने आदिवासियों की जमीन पर आंच नहीं आने दी। इस बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘’जब तक मोदी है, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक आदिवासी अधिकारों को खरोंच तक नहीं आने दी जाएगी। बीते पांच वर्ष में देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए जी-जान से काम किया गया है। आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल का नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है। रोजगार निर्माण के लिए पर्यटन पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा मुद्रा योजना के माध्यम से जो बिना गारंटी का ऋण दिया जा रहा है, वो पर्यटन के व्यवसाय को मजबूत कर रहा है। रेल-रोड कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अक्सर देश में सत्तारूढ़ सरकार को हटाने के लिए जनता खड़ी होती है, लेकिन इस बार कश्मीर से कन्याकुमारी तक,कच्छ से कामरूप तक इस सरकार को दोबारा चुनने के लिए देश खड़ा हो गया है।“ उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव एंटी इनकमबेंसी का था। 2019 का चुनाव प्रो इनकमबेंसी का है। 2014 में भ्रष्टाचार, वंशवाद और पॉलिसी पैरालिसिस के खिलाफ आक्रोश चरम पर था, वहीं 2019 में जनता का विश्वास चरम पर है। 2014 में देश ने मोदी और मोदी के काम के बारे में सिर्फ सुना था, 2019 में देश मोदी के काम को जानने लगा है। श्री मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव केवल भारतीय जनता पार्टी नहीं लड़ रही है, बल्कि भारतीय जनता लड़ रही है। 130 करोड़ देशवासी इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरी निष्ठा मेरी नीयत और मेरी नीति का आकलन कम-ज्यादा हो सकता है लेकिन मेरे इरादों में कोई खोट नहीं निकाल सकता।“ उन्होंने कहा कि वे जनता से निरंतर संवाद करते हैं, कभी भी एयरकंडीशनर कमरों में बैठ कर फैसले नहीं लिए, बल्कि नीति निर्माण पर बाबूगीरी की दुनिया छोड़कर के जनभागीदारी से देश में परिवर्तन लाने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्ष में टेक्नोलॉजी और ट्रांसपेरेंसी पर विशेष ध्यान दिया गया है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि अगली औद्योगिक क्रांति डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट पर आधारित होगी। इसके लिए देश को तैयार किया जा रहा है। देशभर के स्कूलों में बच्चों को अटल टिंकरिंग लैब उपलब्ध कराई जा रही है। भविष्य में यहीं से स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी के लिए हमारा टेंपरामेंट विकसित होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का जाल बढ़ाया जा रहा है। आज मेक इन इंडिया बड़ा ब्रांड बनकर उभर रहा है। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरे नंबर का देश हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उनका हर वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा।

खंडवा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

इंदौर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"