“भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण के मतदान में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामूला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाकपरस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को एक कड़ा झटका दिया है। मैं पूरे देश का दौरा कर यहां आया हूं। जम्मू आने के बाद अनेक राज्यों में जाकर फिर आया हूं। पूरे देश में मैंने वर्ष 2014 से भी ज्यादा जबर्दस्त लहर देखी है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। सेना एवं केंद्रीय बलों के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों की तपस्या और शौर्य के साथ पूरा देश खड़ा है। नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा-हमेशा रहेगा। यह देश है, तभी राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रवाद का भाव है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश के हालात बदल गए हैं। वो दिन लद गए, जब धमकियों से भारत की सरकार दुबक जाती थी। यह नया हिन्दुस्तान है। आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। देश के भीतर और बाहर की अलगाववादी शक्तियों की गतिविधियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं एक बात साफ करना चाहता हूं। जम्मू कश्मीर, भारत का अटूट अंग है । बाबा साहेब अम्बेडकर ने कहा था कि वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब होता है, वंशवाद के खिलाफ वोट डालना। जम्मू हो, कश्मीर हो, लेह-लद्दाख हो- यहां का बच्चा-बच्चा भारतीय है। यहां का नागरिक कुछ मुट्ठीभर लोगों की इच्छाओं का गुलाम नहीं हो सकता।
यही वो धरती है, यही वो कठुआ है, जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था और हमारे श्रद्धेय प्रेमनाथ डोगरा जी ने उनका साथ दिया था। उन्होंने देश विरोधी हर ताकत को ललकारा था और कहा था कि एक देश में ‘दो विधान, दो प्रधान, दो निशान’ नहीं चलेंगे। श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष भाजपा का वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है, जिसे कोई मिटा नहीं सकता।“
पीएम मोदी ने कहा, “यह चौकीदार पूरे सम्मान के साथ कश्मीरी पंडितों को अपनी जमीन पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह काम शुरू हो चुका है। इसी तरह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से मां भारती में आस्था रखने वाले जो परिवार मजबूरन यहां आए हैं, उनके लिए नागरिकता कानून बनाने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा, फिर एक मोदी सरकार बनेगी, तब नागरिकता से जुड़े कानून को पास कराने के लिए फिर से कोशिश की जाएगी।”
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े केंद्र सरकार के कई विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ”2014 में जो वोट आपने दिया था, उसकी वजह से ही सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है। आपके एक वोट से सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी शिक्षा और नौकरी में आरक्षण मिल पाया है।18 अप्रैल को आपका वोट सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान की इस यात्रा को और तेज करेगा। कश्मीर में भाजपा का विजय घोष सीमा पार भी कुछ लोगों की नींद उड़ाएगा। आपका एक-एक वोट और माता का आशीर्वाद इस चौकीदार को मजबूत करेगा।”
आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बाबा साहब को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं: PM @narendramodi
भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है: PM @narendramodi
जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे मैं तैनात सेना के जवानों, केंद्रीय बलों के जवानों, जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को भी मैं प्रणाम करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपकी तपस्या और शौर्य के साथ पूरा राष्ट्र खड़ा है: PM @narendramodi
राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है: PM @narendramodi
लेकिन देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है: PM @narendramodi in Kathua
कल ही देश के उपराष्ट्रपति महोदय जलियांवाला बाग़ गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी लेकिन सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में बुलाये जाने के बावजूद मुख्यमंत्री गायब थे: PM @narendramodi
जम्मू हो, कश्मीर हो, लेह-लद्दाख हो, यहां का बच्चा-बच्चा, भारतीय है, कुछ मुट्ठी भर लोगों की इच्छाओं का गुलाम नहीं हो सकता: PM @narendramodi in Kathua
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे: PM @narendramodi
श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष, भारतीय जनता पार्टी के लिए वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है जिसे कोई मिटा नहीं सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
ये भाजपा का हमेशा से कमिटमेंट रहा है और देश का ये चौकीदार भी इसी भावना पर अटल है और अटल रहेगा: PM @narendramodi
कांग्रेस देशभर में वोट किन मुद्दों पर मांग रही है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस कह रही है कि वो जम्मू कश्मीर से सेना हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस कह रही है कि पाकिस्तान से पैसे लेकर युवाओं को भड़काने वालों के साथ बिना शर्त बात करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस कह रही है कि AFSPA यानि यहां लड़ रहे, हमारे जवानों को मिले विशेष अधिकार को हटा देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले, वो देश का विश्वास खो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सिर्फ वोट के लिए जो हमारे जम्मू कश्मीर को संकट में डाल दे, हमारे जवानों को लाचार कर दे, ऐसी कांग्रेस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: PM @narendramodi
कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोटबैंक की इतनी चिंता थी, कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए: PM @narendramodi
न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस, क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों,बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई: PM @narendramodi
कांग्रेस वो पार्टी है जो न्याय दिलाने के नाम पर भी लोगों से धोखा कर जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
न्याय के नाम पर पीढ़ी पर पीढ़ी देश के लोगों को धोखा देना, कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी शिक्षा और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण मिल पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, गरीब परिवार को अपना घर, टॉयलेट, मुफ्त एलपीजी गैस और मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल रहा है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, देश के 12 करोड़ छोटे किसानों के खाते में हर वर्ष 75 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर होना शुरू हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, गरीब परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है: PM @narendramodi
आपके एक वोट से, दशकों से लटका शाहरपुर कंडी डैम बनना शुरु हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आपके एक वोट से, यहां सड़कें, बंकर, पुल, सुरंगें, AIIMS, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान बन रहे हैं: PM @narendramodi