राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा: प्रधानमंत्री मोदी
ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है: पीएम मोदी
जम्मू हो, कश्मीर हो, लेह-लद्दाख हो, यहां का बच्चा-बच्चा, भारतीय है, कुछ मुट्ठी भर लोगों की इच्छाओं का गुलाम नहीं हो सकता: प्रधानमंत्री

“भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण के मतदान में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामूला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाकपरस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को एक कड़ा झटका दिया है। मैं पूरे देश का दौरा कर यहां आया हूं। जम्मू आने के बाद अनेक राज्यों में जाकर फिर आया हूं। पूरे देश में मैंने वर्ष 2014 से भी ज्यादा जबर्दस्त लहर देखी है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। सेना एवं केंद्रीय बलों के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों की तपस्या और शौर्य के साथ पूरा देश खड़ा है। नेता आते-जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा-हमेशा रहेगा। यह देश है, तभी राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रवाद का भाव है।

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश के हालात बदल गए हैं। वो दिन लद गए, जब धमकियों से भारत की सरकार दुबक जाती थी। यह नया हिन्दुस्तान है। आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। देश के भीतर और बाहर की अलगाववादी शक्तियों की गतिविधियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं एक बात साफ करना चाहता हूं। जम्मू कश्मीर, भारत का अटूट अंग है । बाबा साहेब अम्बेडकर ने कहा था कि वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब होता है, वंशवाद के खिलाफ वोट डालना। जम्मू हो, कश्मीर हो, लेह-लद्दाख हो- यहां का बच्चा-बच्चा भारतीय है। यहां का नागरिक कुछ मुट्ठीभर लोगों की इच्छाओं का गुलाम नहीं हो सकता।

यही वो धरती है, यही वो कठुआ है, जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था और हमारे श्रद्धेय प्रेमनाथ डोगरा जी ने उनका साथ दिया था। उन्होंने देश विरोधी हर ताकत को ललकारा था और कहा था कि एक देश में ‘दो विधान, दो प्रधान, दो निशान’ नहीं चलेंगे। श्यामा प्रसाद जी का वो उद्घोष भाजपा का वचनपत्र है, पत्थर की वो लकीर है, जिसे कोई मिटा नहीं सकता।“

पीएम मोदी ने कहा, “यह चौकीदार पूरे सम्मान के साथ कश्मीरी पंडितों को अपनी जमीन पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह काम शुरू हो चुका है। इसी तरह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से मां भारती में आस्था रखने वाले जो परिवार मजबूरन यहां आए हैं, उनके लिए नागरिकता कानून बनाने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा, फिर एक मोदी सरकार बनेगी, तब नागरिकता से जुड़े कानून को पास कराने के लिए फिर से कोशिश की जाएगी।”

 

 

शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े केंद्र सरकार के कई विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ”2014 में जो वोट आपने दिया था, उसकी वजह से ही सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है। आपके एक वोट से सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी शिक्षा और नौकरी में आरक्षण मिल पाया है।18 अप्रैल को आपका वोट सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान की इस यात्रा को और तेज करेगा। कश्मीर में भाजपा का विजय घोष सीमा पार भी कुछ लोगों की नींद उड़ाएगा। आपका एक-एक वोट और माता का आशीर्वाद इस चौकीदार को मजबूत करेगा।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम ‘स्वामित्व योजना’ के तहत प्रॉपर्टी मालिकों को 50 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करेंगे
December 26, 2024
लक्षित गांवों में से 92 प्रतिशत में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा
लगभग 2.2 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 200 जिलों के 46,000 से अधिक गांवों के 50 लाख से अधिक संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना को नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसावट क्षेत्रों में घरों के मालिकों को 'अधिकार पत्र' प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के विजन के साथ शुरू किया गया था।

यह योजना संपत्तियों की आर्थिक लाभ प्राप्ति को सुगम बनाने और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण उपलब्ध कराने, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों और संपदा कर के बेहतर मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने तथा व्यापक ग्राम-स्तरीय योजना बनाने में भी मदद करती है।

योजना के तहत 3.1 लाख से ज्‍यादा गांवों में ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है। इसमें लक्षित 92 प्रतिशत गांव शामिल हैं। अब तक करीब 1.5 लाख गांवों के लिए करीब 2.2 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए जा चुके हैं।

त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा में यह योजना पूरी तरह से लागू हो चुकी है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा कई केंद्र शासित प्रदेशों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।