“आपने अपने इस प्रधानसेवक को पांच वर्ष पहले दिल्ली का दायित्व दिया था, सेवा करने का आदेश दिया था। बीते पांच वर्षों में एक भी दिन की छुट्टी लिए बिना, एक शरीर से जितना काम लिया जा सकता है- उसके पल-पल का उपयोग करते हुए मैंने देश की सेवा करने का प्रयास किया है, समस्याओं का समाधान करने का रास्ता खोजा है। बदलाव लाने की दिशा में सफलतापूर्वक हम आगे बढ़े हैं। लेकिन, ये सब इसलिए संभव हुआ, क्योंकि आपने, ओडिशा ने, पूरे हिन्दुस्तान ने मेरा साथ दिया। अगर आपका आशीर्वाद न होता तो मैं ये काम नहीं कर पाता। इसलिए, देश में जो कुछ भी बदलाव आया है, उसका क्रेडिट अगर किसी को जाता है, तो मेरे देश के सभी नागरिक भाई-बहनों को जाता है।”
ओडिशा के कालाहांडी में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। देश और ओडिशा के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “बीते 5 वर्षों में ओडिशा के लगभग 8 लाख परिवारों को घर मिला, 24 लाख घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया, 3 हजार गांवों तक पहली बार बिजली पहुंची, उज्ज्वला योजना के जरिए 40 लाख गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला। आजादी के 70 साल बाद यहां 40 लाख लोगों के बैंक खाते खुले, यहां करीब 50 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ- ये सारे काम आपके एक वोट के कारण हुए हैं। आपके एक वोट ने देश का भाग्य बदला है और गरीबों को विश्वास दिया है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने विकास की पंचधारा को हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश की है। जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 30 प्रतिशत अधिक राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा, “अटल जी की सरकार में पहली बार आदिवासी मंत्रालय बना और मेरी सरकार ने पहली बार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। वन-धन योजना के तहत जंगल से आप जो उपज लेते हैं, उसकी बेहतर कीमत आपको मिले, इसके लिए हम काम कर रहे हैं। हमने बांस से जुड़े कानून को बदला, जिससे आप बांस उगाकर पैसे कमा सकते हैं। हमने यह कानून आदिवासी और जंगल में रहने वाले लोगों के लिए पूरी तरह बदल दिया। पहले 10 वन उपजों पर सरकारी एमएसपी मिलता था। हमने इन वन संपदाओं की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी। सरकार के प्रयासों से नक्सली प्रभाव वाले क्षेत्रों का दायरा कम होता जा रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 75,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। तीन करोड़ किसानों के खातों में योजना की पहली किस्त पहुंच गई है। आयुष्मान योजना से भी बड़ी संख्या में गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है। लेकिन, ओडिशा सरकार के असहयोग की वजह से इन दोनों योजनाओं का लाभ ओडिशा के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भगवान जगन्नाथ, भवानी शंकर और मां मणिकेश्वरी देवी का स्मरण किया। उन्होंने कहा, “ओडिशा में 19 साल बाद एक नए सूरज का उदय होने वाला है। 11 अप्रैल को आपको भुवनेश्वर और दिल्ली में विकास के डबल इंजन के लिए वोट डालना है। आपको नए ओडिशा, नए भारत के नए विश्वास के लिए भारी संख्या में वोट करना है।”
It is due to the blessings of people of India that I have been able to serve the country. I thank them for reposing faith in us.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
The credit for whatever India has achieved in these five years goes to the people of this country: PM @narendramodi
बीते पाँच वर्षों में ओडिशा के करीब 8 लाख गरीब परिवारों को घर मिल चुके हैं, ये किसने दिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
ओडिशा मैं 24 लाख घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल चुका है, उनके घर से अँधेरा दूर हो चुका है- ये किसने दिया?
ओडिशा में 3 हज़ार गांवों तक पहली बार बिजली पहुंची है। ये किसने किया: PM
ओडिशा की 40 लाख गरीब बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन किसने दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
ओडिशा में लगभग एक करोड़ 40 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। ये काम भी किसने किया?
ओडिशा में लगभग 50 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। ये काम भी किसने किया: PM @narendramodi
जी नहीं, मोदी तो सिर्फ सेवक है, ये सबकुछ आपके एक वोट ने किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
जी नहीं, मोदी तो सिर्फ सेवक है, ये सबकुछ आपके एक वोट ने किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
यहां की सरकार से सहयोग न मिलने के बावजूद मैंने बहुत ईमानदारी से आपके लिए मेहनत की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आदिवासी क्षेत्रों में अधिक से अधिक हो, इसका प्रयास इस चौकीदार ने किया है: PM @narendramodi
जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने इस बार 30% अधिक राशि का प्रावधान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इसी तरह वनधन योजना के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि, जंगल से जो आप उपज लेते हैं उसकी बेहतर कीमत आपको मिल पाए: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले जहां सिर्फ 10 फसलों पर MSP मिलता था, अब वो संख्या बढ़कर करीब-करीब 50 हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
केंद्र की NDA सरकार ने ही बांस के कानून को भी बदला है, जिससे आप अपने खेतों में भी बांस उगाकर पैसे कमा सकते हैं। पहले ये संभव नहीं था: PM @narendramodi
जनजातीय बच्चों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। देशभर में अब तक ऐसे 400 से ज्यादा स्कूल चल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
ज्यादा आदिवासी बच्चों को स्कॉलरशिप मिल सके, इसके लिए भी नए नियम बनाए गए हैं: PM @narendramodi
विकास के लिए किए जा रहे इन कार्यों का ही प्रभाव है कि अब ज्यादा से ज्यादा नौजवान मुख्यधारा से जुड़ते जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
सरकार की कोशिशों की वजह से ही नक्सली प्रभाव वाले क्षेत्रों का दायरा लगातार कम हो रहा है: PM @narendramodi
ओडिशा एक नया इतिहास रचने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
साल 2017 में जो इतिहास यूपी ने रचा, 2018 में जो इतिहास त्रिपुरा ने रचा, वही काम देश की राजनीति में इस बार ओडिशा करने वाला है: PM @narendramodi
ओडिशा में होने जा रहे परिवर्तन के बीच मैं आज कांग्रेस और BJD पर गंभीर आरोप लगाता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इन जैसे दलों ने गरीब को गरीब रखने की साजिश रची है। एक ऐसी साजिश जिसका पाप ये दल कभी नहीं धो पाएंगे: PM @narendramodi
गरीब को इन्होंने वो वोटबैंक समझा है, जो चुनाव दर चुनाव इनके साथ बहुत विश्वास से जुड़ा और इन्होंने हर चुनाव के बाद गरीब को धोखा दिया
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इसी धोखे की वजह से न जाने कितने दाना मांझी जैसे लोगों को एंबुलेंस नहीं मिलती है: PM @narendramodi
इसी धोखे की वजह से न जाने कितने लोगों को अपना घर-परिवार छोड़कर मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इसी धोखे की वजह से ओडिशा विकास की दौड़ में उतना आगे नहीं निकल पाया, जितना निकलना चाहिए था: PM @narendramodi
मत भूलिए, कालाहांडी के साथ कांग्रेस की एक पहचान जुड़ी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
ये पहचान है, कांग्रेस द्वारा अपनी नाकामी को स्वीकारते हुए दिया गया बयान।
यहां कालाहांडी में ही राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं और यहां के गरीब आदिवासियों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं: PM
दशकों बाद जब दिल्ली में कांग्रेस ने रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बनाई, तो फिर ये माना कि 1 रुपए भेजने पर 15 पैसे नहीं 16 पैसे पहुंचते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
यानि करीब 25 साल में कांग्रेस के पंजे ने ओडिशा को, देश के गरीबों को सिर्फ 1 पैसे की राहत दी: PM @narendramodi https://t.co/FFESZrZH30
गरीबों का पैसा खाने वालों पर आपको भरोसा है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
आपको लूटने वालों को सज़ा देंगे क्या ?
ये गरीब, गरीब कहकर गरीब का ही हक खाते हैं, यही कांग्रेस के पंजे की सच्चाई है, यही इनकी नीति और नीयत रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस जो इतने दशकों में नहीं कर पाई, वो मैंने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है: PM @narendramodi
आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का कितना ज्यादा पैसा बिचौलियों के पास जा रहा था, कालेधन में बदल रहा था और कोई सुनवाई नहीं थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
ये लीकेज बंद करने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने किया है: PM @narendramodi
अब जब फर्जी राशन कार्ड से होने वाली लूट बंद हुई है, तो गरीबों को सस्ते राशन का भी रास्ता साफ हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
पिछले पांच वर्षों में बिना जनता पर बोझ डाले, सरकार ने सस्ते राशन की कीमतों को स्थिर रखा है, जिसका हक था, उसको वो हक सुनिश्चित किया है: PM @narendramodi
हमारे देश में जो परंपरा कांग्रेस ने डाली उसको आगे बढ़ाने का काम BJD ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
बीते 2 दशक में यहां खनन माफिया, चिटफंड के नाम पर धोखा देने वाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को ही बढ़ावा दिया गया: PM @narendramodi
केंद्र सरकार देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों को हर साल 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में जमा कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इस योजना को अभी महीनाभर ही हुआ है और करीब 3 करोड़ किसान परिवारों के खाते में पहली किश्त पहुंच भी चुकी है: PM @narendramodi
लेकिन ओडिशा का इसमें एक भी किसान नहीं है, क्योंकि BJD सरकार, किसान और केंद्र सरकार की इस योजना के बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
BJD के नेताओं ने आपके वोट को गारंटी मान लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
इनको लगता है कि ये कुछ भी नहीं करेंगे तो भी आपका साथ हमेशा मिलता रहेगा।
अब इनको सच्चाई का सामना कराना जरूरी हो गया है: PM @narendramodi
19 साल का समय कम नहीं होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
जन्म के 19 साल में बच्चा वोट डालने के काबिल हो जाता है, पढ़ाई के 19 साल में एक विद्यार्थी BA, MA, डॉक्टर इंजीनियर बन जाता है।
आपने 19 साल तक BJD पर भरोसा किया लेकिन अब परिवर्तन का समय आ गया है: PM @narendramodi
मुरली मनोहर जोशी जी कश्मीर की परिस्थिती को ललकारने के लिए कन्याकुमारी से निकले थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
डॉ जोशी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकाली थी: PM @narendramodi
आतंकवादियों की ललकार के बीच वे मौत को मुठ्ठी में लेकर निकले थे और उस समय उन्होंने मुझे एक सेवक के रुप में उस यात्रा की व्यवस्था का काम दिया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
डॉ जोशी जी के साथ मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 2, 2019
कश्मीर की रक्षा के लिए, लाल चौक में तिरंगे झंडे की रक्षा के लिए, डॉ जोशी जी के नेतृत्व में वो यात्रा जब कालाहांडी पहुंची तब जो आपने स्वागत किया था, जो प्यार और आशीर्वाद दिया था उसे मैं कभी भूल नहीं सकता: PM @narendramodi