यहां स्टील ब्रिज का कॉन्सेप्ट लाया गया, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने इसे ‘स्टील (चोरी) के ब्रिज’ में बदल दिया: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस की सरकार ने बेंगलुरु को ‘कम्प्यूटर कैपिटल’ से ‘क्राइम कैपिटल’ में बदल दिया: पीएम मोदी
कर्नाटक में ऐसे लोग सरकार में बैठे हैं जो बेंगलुरु को ‘गार्डन सिटी’ से ‘गार्बेज सिटी’ बनाने में लगे हुए हैं: प्रधानमंत्री
कर्नाटक में महिला सुरक्षा सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं, कांग्रेस सरकार के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस को हमारे सैनिकों के बलिदान का कोई सम्मान नहीं है। जब हमारे सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस पार्टी ने उस पर भी सवाल उठाया: पीएम मोदी
भारत सरकार सिंचाई नेटवर्क में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है: प्रधानमंत्री
जब बीजेपी सत्ता में आती है, तो कमल खिलता है और लोग समृद्ध होते हैं, लेकिन जब कांग्रेस जीतती है तो केवल कुछ परिवार ही समृद्ध होते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सिद्धरमैया नहीं सिद्धा रुपैया सरकार है: पीएम मोदी
कर्नाटक में भ्रष्टाचार और रिश्वत के बिना कोई भी काम संभव नहीं है: प्रधानमंत्री
कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है और लोगों को जाति के आधार पर विभाजित करती है; कांग्रेस ने ओबीसी आयोग को संसद में संवैधानिक दर्जा नहीं दिया: प्रधानमंत्री मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री ने कृषि और सिंचाई की बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में करीब 100 ऐसी सिंचाई परियोजनाएं खोज निकाली हैं, जो दो-तीन दशकों से लटकी पड़ी थीं। इन परियोजनाओं पर काम चल रहा है,इनमें कर्नाटक की भी 5 परियोजनाएं हैं। कर्नाटक में 4,000 करोड़ की इन परियोजनाओं में से एक पूरी हो चुकी है और बाकी चार भी जल्द पूरी होने वाली हैं। इन सिंचाई परियोजनाओं से कर्नाटक के बड़े हिस्से को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 14 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को इसका भरपूर लाभ दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की महिलाओं की सुविधा के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है। केंद्र सरकार ने 8 करोड़ परिवारों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का संकल्प लिया है और लगभग सवा तीन करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।

 

श्री मोदी ने आदिवासी कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना के तहत यह तय किया है कि खनन से जो आय होगी, उसका एक हिस्सा वहीं के आदिवासियों के विकास पर खर्च करना होगा। इस योजना के तहत कर्नाटक सरकार को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के आदिवासियों ने आजादी की जंग में बड़ा योगदान दिया। 1857 से 1947 तक जिन अदिवासियों ने देश के लिए बलिदान दिया है, केंद्र सरकार ने उनके योगदान को याद करने के लिए हर राज्य में म्यूजिम बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी-एसटी कानून को मजबूत बनाया है। केंद्र सरकार एससी-एसटी के लोगों को न्याय दिलाने के लिए देशभर में डेडिकेटेड कोर्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है।

कलबुर्गी की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने तूर दाल की पैदावार करने वाले किसानों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जितनी तूर दाल का उत्पादन होता है, उसकी आधी यहीं पैदा होती है, कलबुर्गी को तूर ताल का खलिहान कहा जाता है। इस वर्ष भी यहां रिकॉर्ड तूर दाल पैदा हुई है और निश्चित तौर पर यहां के किसानों ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है। श्री मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लक्ष्यों को उत्पादन के साथ जोड़ा है और उसके नतीजे भी मिल रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा किसान दाल का उत्पादन करें, उन्हें दाल के सही दाम मिलें, खरीद केंद्रों की स्थापना हो, इस पर भारत सरकार लगातार ध्यान दे रही है। केंद्र सरकार दाल उत्पादन पर रोड मैप बनाकर आगे बढ़ रही है। दाल के एमएसपी की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार आने पर किसानों को उनका पूरा हक दिलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि छोटे डैम, कैनाल और नदियों की डिसिल्टिंग से इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भाजपा की सरकार ने जनभागीदारी के माध्यम से डिसिल्टिंग का अभियान चलाया और तालाबों, झीलों, डैमों से 8 करोड़ क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गई, इससे पानी एकत्र करने की ताकत बढ़ गई। श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर इसी तरह डिसिल्टिंग का अभियान छेड़ा जाएगा। बेल्लारी की जनसभा में वहां की जींस इंडस्ट्री का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे सेक्टरों की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने नई नीति बनाई है, इससे कपड़ा सेक्टर में 6,000 करोड़ के निवेश की संभावना है।

बेंगलुरु की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेंगलुरु को पांच 'तोहफे' दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के युवकों ने बेंगलुरु को ‘Silicon Valley’ बनाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ‘Valley of Sin’ बना दिया। बेंगलुरु की पहचान ‘Garden City’ की है, लेकिन कांग्रेस ने इसे ‘Garbage City’ बना दिया। बेंगलुरु के युवाओं ने इसे ‘Computer Capital’ बनाया, लेकिन यहां की सरकार ने इसे ‘Crime Capital’ में बदल दिया। बेंगलुरु शहर की पहचान एक ‘Cosmopolitan Culture’ के रूप में है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ‘Culture of Chaos’ बना दिया। यहां के युवाओं ने बेंगलुरु को ‘Start-up Hub’ हब बनाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे ‘Pothole Club‘ बनाकर छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने आईटी सेक्टर में 300 अरब डॉलर का कारोबार खड़ा करने का वादा किया है, लेकिन जिस तरह पांच वर्षों में कर्नाटक की जीडीपी रही है, इतिहास रहा है, उसके अनुसार यह असंभव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने हर जिले में सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल बनाने का दावा किया था, लेकिन अब कह रहे हैं कि हर तीन जिले में बनाएंगे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi