प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ और व्यारा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जूनागढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे पांच साल में किए गए कामों का हिसाब देने और अगले 5 वर्षों के लिए जनता-जनार्दन का आदेश लेने आए हैं। जनसभा में उपस्थित लोगों से पीएम मोदी ने पूछा कि क्या उनको अपने चौकीदार द्वारा किए गए कामों पर गर्व है? क्या उनको गर्व है कि इन पांच सालों में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी धब्बा नहीं लगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गुजरात, महात्मा गांधी और सरदार पटेल के आदर्शों से पली-बढ़ी धरती है। गुजरात देश के लिए मर-मिटने वालों की धरती है, आदर्शों के लिए जीने वाली धरती है। देश के सभी राज्यों के लोगों के साथ मिल-जुल कर चलना यहां का स्वभाव है। देश ही नहीं, दुनिया के लोगों से मिल-जुल कर चलना गुजरातियों के स्वभाव में है।”
व्यारा में चुनावी रैली के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने जो काम किए, उसकी वजह से ही इस सरकार पर देशवासियों का विश्वास बना है। पहले यूरिया के लिए परेशानी होती थी। मौजूदा सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग की। इससे यूरिया की चोरी भी रुकी और आदिवासी भाइयों को रोजगार भी मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना बनाई, जिसके तहत 5 एकड़ से कम जमीन वाले देश के 12 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार बनी तो यह लाभ सभी किसानों को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह से सवालिया लहजे में कहा कि क्या उन्हें इस देश में दो प्रधानमंत्री मंजूर हैं? क्या भारत में और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग प्रधानमंत्री हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन खपा दिया। अगर देश सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलता, तो आज कहां से कहां पहुंच गया होता। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है, जिन्होंने कहा था कि इस देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे।
अगले 5 वर्ष के लिए आप सभी भाइयों-बहनों से नया आदेश लेने के लिए मैं यहां आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
आपके इस चौकीदार ने जो सरकार चलाई उससे आपको गर्व होता है क्या?
भ्रटाचार का कोई दाग नहीं लगा इस पर आपको गर्व होता है क्या?
आपका चौकीदार चौकन्ना है: PM @narendramodi in Junagadh
सबूतों के आधार पर कांग्रेस का नया स्कैम सामने आया है - तुगलक रोड चुनावी घोटाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
कांग्रेस गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीनकर के अपने नेताओं का पेट भर रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसे को लूट रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
बीते 3-4 दिन में मिडिया में देख रहे हैं कैसे कांग्रेस के नेताओं के पार बोर भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं: PM @narendramodi
मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
ऐसी कोई गाली नहीं है जो कांग्रेस ने आपके इस बेटे को न दी हो: PM @narendramodi in Junagadh
सरदार साहब के साथ कांग्रेस परिवार ने क्या किया इतिहास इस बात का गवाह है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
सरदार साहब को भुला दिया गया।
अगर सरदार साहब न होते तो ये जूनागढ़ कहां होता, सरदार साहब न होते तो सोमनाथ की दुर्दशा कैसी होती: PM @narendramodi
कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा: PM @narendramodi
जिन सरदार पटेल ने जूनागढ़ को महान भारत का हिस्सा बनाया, एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
वही कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपने के साथ, भारतीयों की भावनाओं को चोट पहुंचाने पर तुली हुई है: PM @narendramodi
जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया।
अब इन्हें मुसीबत है कि एक 'चायवाले' ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए: PM @narendramodi
A few leaders are today demanding two Prime Ministers - one for Jammu and Kashmir and one for rest of India!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
Is it acceptable at all: PM @narendramodi
अगर आज सरदार पटेल होते तो वो कांग्रेस के ढकोसला पत्र को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
Congress speaks about removing Modi.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 10, 2019
But Modi speaks about eliminating poverty: PM @narendramodi