प्रधानमंत्री मोदी ने आज ओडिशा में झारसुगुडा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे झारसुगुडा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कनेक्टिविटी में हर तरह का क्षेत्रीय भेदभाव खत्म करने कि ताकत होती है। सुदूर बॉर्डर पर बसे गांव हों या देश के भीतर आदिवासी इलाके, जितनी ज्यादा कनेक्टिविटी, उतना ज्यादा विकास।”
‘स्वच्छ भारत’ के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार से प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि वह केंद्र की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना - आयुष्मान भारत से क्यों नहीं जुड़ना चाहते?
पीएम मोदी ने आगे कहा, “ओडिशा की राज्य सरकार, इन कार्यों में उतना सहयोग नहीं दे रही जितना उन्हें करना चाहिए था। दशकों पुरानी जिस रफ्तार से ओडिशा चल रहा था, वो उसी रफ्तार पर ओडिशा को चलाना चाहती है। भ्रष्टाचार और फैसलों में देरी ने ओडिशा के विकास को रोक रखा है।”
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा, “केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले ओडिशा को 5 साल की अवधि में 82,000 करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार बनने के बाद अब ये राशि बढ़कर करीब-करीब 2 लाख करोड़ रुपए हो गई है। क्या ओडिशा सरकार को दी जा रही इस राशि का प्रभाव आपको जमीन पर दिख रहा है? यदि नहीं तो आखिर ये पैसा कहां जा रहा है?”
प्रधानमंत्री मोदी ने मोदी कहा, “देश भर के किसानों की MSP से जुड़ी बरसों पुरानी मांग को हमारी सरकार ने पूरा करने का ऐतिहासिक काम किया है। इसका बहुत बड़ा लाभ ओडिशा के धान की पैदावार करने वाले किसानों, मक्का और दाल पैदा करने वाले किसानों को भी मिलना तय हुआ है।”
पीएम मोदी ने कहा, “इसलिए ओडिशा में एक बड़े परिवर्तन का समय आ गया है। ये परिवर्तन ही आपकी आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा प्रयास है ओडिशा को वो सम्मान मिले, वो अधिकार मिले, वो विकास मिले, जिसका वो हकदार है। आज सुबह तालचेर और फिर यहां झारसुगुडा में शुरू हुई योजनाएं इसी की एक कड़ी हैं।”
ओडिशा एक बड़े परिवर्तन की तैयारी कर रहा है, इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति इसकी साक्षात गवाह है: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
मेरा सौभाग्य है कि अब से कुछ देर पहले मुझे झारसुगुडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण का अवसर मिला। आज से ही झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन शुरू हुई है और साथ ही दुलंगा कोयला खदान से उत्पादन का भी श्रीगणेश हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
जब किसी भी इलाके में हवाई अड्डों, हवाई मार्गों का विकास होता है तो उसका सीधा प्रभाव निवेश, पर्यटन और रोजगार पर पड़ता है।जब ज्यादा हवाई जहाज land कर सकेंगे, जब ज्यादा बड़े हवाई जहाज उड़ान भर सकेंगे, ज्यादा यात्री आ सकेंगे, तो निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधियों को बड़ा फायदा होगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
मैंने पहले भी कहा है कि ये मेरा सपना है कि जो ‘हवाई चप्पल’ पहनते हैं वो‘हवाई यात्रा’ भी कर सकें। आज ये सपना सच होता दिख रहा है। रेलवे में एसी डिब्बों में सफर करने वालों से ज्यादा लोग अब हवाई जहाजों में सफर कर रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
कनेक्टिविटी में हर तरह का क्षेत्रीय भेदभाव खत्म करने की ताकत होती है। सुदूर बॉर्डर पर बसे गांव हों या देश के भीतर आदिवासी इलाके, जितनी ज्यादा कनेक्टिविटी, उतना ज्यादा विकास: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारी सरकार उत्कल प्रदेश के लिए, ओडिशा के लिए भी रेलवे, हाईवे, एयरवे, वॉटरवे, आईवे- इंटरनेटवे, हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही0 है: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
इसी कड़ी में आज झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन की शुरुआत हुई है। आजादी के इतने वर्षों बाद, ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में ये पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले से अंदरुनी और पिछड़े इलाकों को देश के बाकी हिस्सें से जोड़ेगा: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा के विकास को लेकर पहले की सरकारों में कितनी गंभीरता रही है, ये परियोजना इसका भी उदाहरण है। साल 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था, लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही, इस पर 30 प्रतिशत से भी कम काम हो पाया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
भाजपा की सरकार बनने के बाद चार साल में ही 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हुआ और आज इस रूट को ओडिशा के लोगों को समर्पित कर दिया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा की राज्य सरकार, इन कार्यों में उतना सहयोग नहीं दे रही जितना मिलना चाहिए था। दशकों पुरानी जिस रफ्तार से ओडिशा चल रहा था, वो उसी रफ्तार पर ओडिशा को चलाना चाहती है। भ्रष्टाचार और फैसलों में देरी ने ओडिशा के विकास को रोक रखा है: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले ओडिशा को पाँच साल की अवधि में 82 हजार करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार बनने के बाद अब ये राशि बढ़कर करीब-करीब 2 लाख करोड़ रुपए हो गई है। क्या ओडिशा सरकार को दी जा रही इस राशि का प्रभाव आपको जमीन पर दिख रहा है? आखिर ये पैसा कहां जा रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ओडिशा की स्वास्थ्य सेवा हो, कुपोषण की स्थिति हो, माता मृत्यु दर हो, शिशु मृत्यु दर हो, लड़कों के मुकाबले लड़कियों की गिरती संख्या हो, सभी चिंताजनक स्थिति में हैं: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
मैंने नवीन बाबू से आग्रह किया है कि राज्य में शौचालयों के निर्माण को और गति दी जाए। अब तक ओडिशा आयुष्मान भारत ने भी नहीं जुड़ा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ये योजना कल से देशभर में लागू होने जा रही है। ये योजना सुनिश्चित करेगी कि गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीज को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले। लेकिन ओडिशा सरकार इस पर भी गंभीर नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
देश भर के किसानों की MSP से जुड़ी बरसों पुरानी मांग को हमारी सरकार ने ही पूरा करने का ऐतिहासिक काम किया है। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के धान की पैदावार करने वाले किसानों, मक्का और दाल पैदा करने वाले किसानों को भी मिलना तय हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
यहां आने से पहले मुझे बताया गया है कि घर से जुड़ी योजनाएं हों, शौचालय का निर्माण हो, बिना रिश्वत दिए, गरीबों का काम होना मुश्किल हो गया है। कुछ लोग इसे परसेंट यानी ‘पीसी’ बोलते हैं। इस ‘पीसी’ की वजह से ओडिशा के लोग पिस रहे हैं, विकास योजनाओं का लाभ लेने में पीछे छूट रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
पौधारोपण से लेकर पॉलीथीन तक, सहकारिता विभाग से लेकर सड़क निर्माण तक, सिंचाई से सत्तू तक में घोटाला करने का आरोप सरकार में शामिल लोगों या पार्टी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
ऐसी स्थिति में भला विकास कैसे होगा: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
इसलिए ओडिशा में एक बड़े परिवर्तन का समय आ गया है। ये परिवर्तन ही आपकी आशाओं-उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगा: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
मैं साफ देख रहा हूं, युवा ऊर्जा से भरपूर ओडिशा अब आगे बढ़ने के लिए लालायित है। दशकों के पिछड़ेपन को ओडिशा अब पीछे छोड़ देना चाहता है। केंद्र सरकार भी इसमें ओडिशा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
राज्य के जो सबसे अधिक, 10 पिछड़े हुए जिले हैं, आकांक्षी जिलें हैं, उन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018
हमारा प्रयास है ओडिशा को वो सम्मान मिले, वो अधिकार मिले, वो विकास मिले, जिसका वो हकदार है। आज सुबह तालचेर और फिर यहां झारसुगुडा में शुरू हुई योजनाएं, इसी की एक कड़ी हैं: PM @narendramodi https://t.co/mQBYOVq4Q8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 22, 2018