प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जैसे दीमक लगने पर जहरीली दवा डालनी पड़ती है, उसी तरह कांग्रेस के शासन में पैदा हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए उन्हें नोटबंदी की कड़वी दवा डालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि लोग पहले तकिए के नीचे नोट दबा कर रखते थे, लेकिन नोटबंदी के दौरान उन्हें एक-एक पाई निकाल कर बैंकों में रखने को बाध्य होना पड़ा। इसलिए स्वाभाविक है कि ऐसे लोग उनका विरोध करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ और रीवा में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया और भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए देश के किसानों को ट्रक, ट्रैक्टर और खेत खरीदने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा, “हमने अब तक 14 करोड़ लोन बिना गारंटी के स्वीकृत किए। इनमें 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार बैंकों से पैसा मिला है। वे अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस के जमाने में लोन मेला लगाया जाता था। चुनाव के समय लोन मेला लगाया जाता था। बाबू लोग आते थे और भोले-भाले आदिवासियों को लोन लेकर मुर्गा खरीद कर मुर्गे और अंडे का रोजगार करने को कहते थे। बाद में वे अधिकारी आदिवासियों का शोषण करते थे और आदिवासी कर्ज के नीचे दबे रहते थे। बेटे के इंटरव्यू के लिए मां को अपने गहने गिरवी रखने पड़ते थे। जब हमारी सरकार आई तो हमने नियम बनाया कि बिना कुछ भी गिरवी रखे हुए जरूरतमंद को लोन मिलेगा।”
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसानों से भरमाने वाले वादे कर उन्हें मुसीबत में डालने का काम करती रही है। उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव के समय किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था। लेकिन, अब सरकार बना लेने के बाद कर्ज नहीं लौटाने पर किसानों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने 2008 में भी ऐसा ही किया था। तब केंद्र की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार ने किसानों के 6 लाख करोड़ रुपये माफ करने का वादा किया था, लेकिन चंद हजार करोड़ रुपये ही माफ किए गए। इतना ही नहीं, सीएजी की रिपोर्ट में तीस-चालीस लाख लोग ऐसे निकले, जो कर्ज माफी के योग्य ही नहीं थे। इसलिए, कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल में मध्यप्रदेश में सिर्फ 1500 स्कूल बने, जबकि शिवराज सिंह की सरकार ने 15 वर्षों में ही 4,000 स्कूल बना दिए। भ्रष्टाचार से लड़ने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने सरकार बनाते ही फटाफट भ्रष्टाचार के सभी दरवाजे बंद कर दिए। ऊपर के स्तर पर भ्रष्टाचार में काफी कमी आ गई। निचले स्तर पर गड़बड़ी को रोकने के लिए मनरेगा जैसी योजना में हमने पैसे सीधे बैंक अकाउंट में डालने शुरू कर दिए। हमने चोर बाजारी का काम बंद करा दिया। बच्चों के स्कॉलरशिप में भी गड़बड़ी होती थी, उसे भी हमने बैंक अकाउंट में डालना शुरू कर दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पचपन और बीजेपी के पन्द्रह साल के कामकाज की तुलना करने से दोनों सरकारों का फर्क अपने आप पता चल जाता है। उन्होंने कहा, ‘’एक समय पूरे देश में कांग्रेस का ही शासन था। लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने कांग्रेस को पहचानना शुरू कर दिया, वैसे-वैसे उन्हें एक के बाद एक, सभी राज्यों से सत्ता से बाहर कर दिया। यूपी, बंगाल, बिहार और गुजरात जैसे राज्यों के उदाहरण सामने हैं, जहां जनता ने कांग्रेस को तीस-चालीस साल से पैर रखने की भी जगह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस का मतलब ही होता है- भ्रष्टाचार, तेरा-मेरा, सांप्रदायिकता, जातिवाद।
प्रधानमंत्री ने जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में मौजूदा सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना हो, जन औषधि केंद्र हो या हृदय रोग के इलाज को सस्ता किए जाने का कदम, इन सबने जनसामान्य को काफी राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा, “बालक के लिए पढ़ाई, नौजवानों के लिए कमाई, किसानों के लिए सिंचाई और बुजुर्गों के लिए दवाई हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
झाबुआ की जनसभा में पीएम मोदी ने महान आदिवासी सेनानी गोविंद गुरु के भव्य स्मारक को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासी महापुरुषों को सम्मान देने का काम भी किया है। प्रधानमंत्री ने यहां अमर स्वातंत्र्य सेनानी चंद्रशेखर आजाद को भी याद किया।
झाबुआ और आसपास के इलाके से अपने आत्मीय संबंध की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि झाबुआ आदिवासी संस्कृति का केंद्र रहा है। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा में आदिवासियों के योगदान की जमकर सराहना की और कहा कि पर्यावरण के खतरे से परेशान दुनिया को पर्यावरण की रक्षा का तरीका आदिवासियों से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी अपने जीवन से भी ज्यादा जंगलों से प्यार करते हैं। कड़कनाथ मुर्गा की चर्चा करते हुए उन्होंने इसे आदिवासियों की आर्थिक शक्ति और कड़कपन का प्रतीक बताया। सफेद शेरों की धरती रीवा में पीएम मोदी ने तानसेन के अद्भुत गायन और बीरबल की हाजिरजवाबी को भी याद किया।
हमने मुद्रा योजना के तहत देश के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़े रहने की ताकत दी है, एक नया हौसला दिया है, नया विश्वास दिया है: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
Remember the days, when Congress was in power in Madhya Pradesh, what was the fate of people here? Madhya Pradesh does not deserve a government which never thinks about the state's welfare: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
It is our endeavour to double the income of farmers by 2022, when India celebrates 75 years of independence: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
मेरा सपना है कि इस देश में एक भी परिवार ऐसा न हो जिसके पास रहने के लिए अपना पक्का घर न हो, हर किसी को पक्का घर देने का मैने वादा किया है: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
2009 के चुनाव के पहले कांग्रेस ने ढोल पीट कर कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उस वक्त किसानों पर 6 लाख करोड़ का कर्ज था। लेकिन चुवान में वोट लेने के बाद कांग्रेस ने किसानों का 60 हजार करोड़ का कर्ज भी माफ नहीं किया: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
Corruption had ruined the nation when Congress was in power. To tackle it, we are constantly making efforts and impact is clearly visible. Through technology, we are bringing transparency in the entire system: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
हमारा मंत्र है - बालक-बालिकाओं के लिए पढ़ाई, युवाओं के लिए कमाई, किसानों के लिए सिंचाई और बुजुर्गों के लिए दवाई: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
We have taken measures to curb corruption at every level. We eliminated he interview procedure for Class III and IV jobs. This has significantly reduced corruption: PM @narendramodi https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
विकास के लिए वोट कीजिए, अपने बच्चों का भविष्य बदलने के लिए वोट कीजिए, अपनी जिंदगी बदलने के लिए वोट कीजिए: PM @narendramodi in Jhabua, Madhya Pradesh. https://t.co/JoQU9uf8Tu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
The blessings of people give me the energy to work for their welfare: PM @narendramodi https://t.co/izYuEnDmZ2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
हमारा मंत्र है - सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए, सरकार सामान्य मानविकी के लिए होनी चाहिए, सरकार जरूरतमंदों के लिए होनी चाहिए और हमने कोशिश की है कि इस काम को हम पूरा करें: PM @narendramodi https://t.co/izYuEnDmZ2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
For ten long years, the 'remote control' government of Congress did not pay attention to Madhya Pradesh's needs. As a result, development of the state suffered: PM @narendramodi https://t.co/izYuEnDmZ2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
हिन्दुस्तान के किसी भी राज्य से कांग्रेस जाती है तो दोबारा लौटकर नहीं आती है: PM @narendramodi https://t.co/izYuEnDmZ2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
कांग्रेस के आने का मतलब होता है – भाई-भतीजावाद, जातीवाद का जहर, संप्रदायवाद की लड़ाई, मेरे तेरे का खेल, डगर-डगर पर भष्टाचार, कांग्रेस के आने का मतलब होता है जो भी करे खुद के लिए जनता मरे तो मरे, ये मंत्र लेकर कांग्रेस ने देश के 50 साल बर्बाद किए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018
हमने तय किया कि इस देश की 8 करोड़ माताओं को लकड़ी के चूल्हे से, अंधियारी जिंदगी से मुक्त कराएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत अबतक लगभग 6 करोड़ माताओं-बहनों को गैस का कनेक्शन मिल चुका है: PM @narendramodi https://t.co/izYuEnDmZ2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 20, 2018