Quoteनए भारत के निर्माण का नेतृत्व आज के नौजवान कर रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteकुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा दिया है, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए लंबे समय से भारत जो प्रयास कर रहा था, ये उसकी बहुत बड़ी सफलता है: पीएम मोदी
Quoteदेश की सुरक्षा को लेकर हमारी नीति और रीति साफ है, देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे, अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे, ये होती है दमदार सरकार: प्रधानमंत्री

“गुलाबी नगरी का माहौल हमेशा देश का माहौल बताता है। देश का माहौल क्या है, जब मैं मंच पर आया, आप सबने जिस प्रकार से रोशनी की, ऐसा लग रहा था कि यह चुनाव सभा है या विजय सभा है! मां भारती के लिए यही भक्ति, यही जुनून तो इस वीर धरा का अद्भुत बनाता है। आज मैं आपके बीच नए भारत के नए सपनों को पूरा करने के लिए आदेश मांगने आया हूं, आशीर्वाद मांगने आया हूं। बीते 5 वर्ष में दुनिया में भारत के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरी निष्ठा से काम किया।”

|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के जयपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। केंद्र सरकार के विकास कार्यों का लेखाजोखा जनता के सामने रखते हुए उन्होंने कहा, “अबकी बार आपके वोट से विकास का हाइवे बनाने का अवसर है। 2014 में दिए आपके वोट से डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपना पक्का घर मिला। अबकी बार आपके वोट से देश के हर परिवार को अपना पक्का घर मिलेगा। यह हमारा सपना है। आपका वोट मोदी के खाते में जाएगा और हर बेघर का आशीर्वाद आपके खाते में आएगा। 2014 में दिए आपके वोट से 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को रसोईगैस का कनेक्शन मिला। अबकी बार आपके वोट से हिन्दुस्तान के सभी घरों में गैस का कनेक्शन पहुंचेगा।”

|

 

|

आतंकवाद के खिलाफ भाजपा और सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अभी-अभी अमेरिका से, न्यूयॉर्क से मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है कि आज यूएन ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा दिया है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित करने पर आखिरकार विश्व में सहमति बनी, यह संतोष की बात है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत जो प्रयास कर रहा था, यह उसकी बहुत बड़ी सफलता है। आज देश ने देखा कि यूनाइटेड नेशन में क्या हुआ। कैसे देश के 130 करोड़ लोगों की आवाज संयुक्त राष्ट्र में दहाड़ रही है! यह है नया भारत। यह है इस नए भारत की ललकार। आज भारत की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है।”

|

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Op Sindoor delivered heavy damage in 90 hrs

Media Coverage

Op Sindoor delivered heavy damage in 90 hrs
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 अगस्त 2025
August 11, 2025

Appreciation by Citizens Celebrating PM Modi’s Vision for New India Powering Progress, Prosperity, and Pride