प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मणिपुर के इंफाल में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में आए मणिपुरवासियों के जोश और उत्साह को देखते हुए श्री मोदी ने कहा, “आपके इसी प्यार और आशीर्वाद की वजह से ही पूरा नॉर्थ ईस्ट आज डेवलपमेंट की मेनस्ट्रीम में आ पाया है। मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी अभूतपूर्व स्थिति पर पहुंची है। मणिपुर में हिंसा का लंबा दौर अब खत्म हो रहा है। आप ही के सहयोग के कारण नॉर्थ ईस्ट, नए भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का अहम सेंटर बनता जा रहा है। आपका यही आशीर्वाद और ऊर्जा, आपके चौकीदार की ताकत है। इसी ताकत की वजह से हमने निर्णय लेने वाली सरकार चलाई है। इसी ताकत की वजह से सबका साथ सबका विकास हो रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों के दौरान वे जो कुछ भी कर पाए हैं, उसका श्रेय देशवासियों को जाता है। यदि देश के लोगों का साथ नहीं मिला होता तो कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत नहीं कर पाते। श्री मोदी ने कहा, “ये आपके आशीर्वाद का ही परिणाम है कि पहली बार कोई सरकार प्रो-इनकंबेंसी के साथ जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। गुस्सा, नाराजगी सरकार के खिलाफ नहीं, विरोधी दलों के खिलाफ है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि आपके इस चौकीदार ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने में कोई कमी नहीं रखी है। जनता नीयत को पहचानती है, निष्ठा को पहचानती है और इसी से क्रेडिबिलिटी बनती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र की चिंता की होती, तो इंफाल समेत यहां की सभी राजधानियां पहले ही रेलवे से जुड़ जातीं। यहां अच्छे हाइवे बनाने का काम मोदी को करने की जरूरत नहीं पड़ती। श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के साथ-साथ मणिपुर को देश का स्पोर्टिंग हब बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। यूथ के टैलेंट और उनकी पढ़ाई व कमाई के लिए बेहतर अवसर बनाने का प्रयास किया है। मणिपुर में बीपीओ के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। मुद्रा योजना से मणिपुर के एक लाख युवाओं को बिना गारंटी के लोन दिए गए हैं, जिसमें 60 हजार महिलाएं हैं। बेंगलुरु में नार्थ ईस्ट की महिलाओं के लिए लेडीज हॉस्टल की मांग को भी पूरा किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आपका ये चौकीदार हर वर्ग के हित की सुरक्षा में जुटा है। मणिपुर के सवा लाख किसानों के खातों में सीधी मदद शुरू हो चुकी है। सरकार ने मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा और अलग बोर्ड बनाने का फैसला किया है। पहली बार मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया गया है। मणिपुर में 3 लाख गरीब परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा चौकीदार की सरकार ने दी है। करीब 10 हजार गरीब परिवारों को पक्के घर और 1 लाख गरीब बहनों को मुफ्त एलपीजी गैस देने का काम चौकीदार ने किया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बदनीयत वालों की जमानत जब्त हो, इसके लिए आप सभी को भारी संख्या में कमल के फूल के सामने बटन दबाकर चौकीदार को सशक्त करना है। कमल के फूल के सामने बटन दबाएंगे, तो वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा।
5 वर्षों के दौरान जो कुछ भी मैं कर पाया हूं, उसका श्रेय आप सभी को जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अगर आप सभी ने मेरा साथ ना दिया होता, तो देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेने की हिम्मत मैं भी नहीं कर पाता: PM @narendramodi in Manipur
आपका यही प्यार और स्नेह है कि पूरा नॉर्थ ईस्ट आज डवलपमेंट की मेनस्ट्रीम में आ पाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ही आशीर्वाद है कि आज मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंची है: PM @narendramodi
आपका ही आशीर्वाद है कि मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में ब्लॉकेड और हिंसा का वो लंबा दौर अब खत्म हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये आपका ही सहयोग है जिसके कारण नॉर्थ ईस्ट नए भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम सेंटर बनता जा रहा है: PM @narendramodi
चौकीदार ने पूरी निष्ठा से, पूरी ईमानदारी से काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जनता नीयत को पहचानती है, निष्ठा को पहचानती है, इसी से क्रेडिबिलिटी बनती है।
झूठ, अफवाह, बिना सिर-पैर की बातें करने से, क्रेडिबिलिटी की किस तरह ज़ीरो हो जाती है, ये भी हम देख रहे हैं: PM @narendramodi
दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने यही रास्ता अपनाया, जिसका नुकसान उनको उठाना पड़ रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जो कांग्रेस मोदी के विरोध में राष्ट्र की सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता तक को दांव पर लगा सकती है, उसकी बातों को लोग कैसे गंभीरता से लेंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भारत पहली बार पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करता है, कांग्रेस कहती है सबूत दो: PM @narendramodi
जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान दुनिया में फैलाना चाहता है, कांग्रेस उसी को आगे बढ़ाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए: PM @narendramodi
यहां तक कि कांग्रेस का जो ढकोसलापत्र है वो भारत का कम पाकिस्तान का भोंपू ज्यादा लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
यहां कांग्रेस ने कहा कि धारा 370 पर कोई भी हाथ नहीं लगा सकता, वहां पाकिस्तान की सरकार ने वही बात दोहरा दी: PM @narendramodi
मुझे बताया गया है कि नामदार ने कहा है कि वो नॉर्थ ईस्ट को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इतने वर्षों तक कांग्रेस के शासन में यहां क्या मैन्युफैक्चर हुआ, ये आपसे अच्छा और कौन जानता है: PM @narendramodi in Manipur
हां, ये लोग कुछ चीज़ें मैन्युफैक्चर करने में ज़रूर मास्टर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये गाली गलौज मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं।
ये झूठ मैन्युफैक्चर करने में मास्टर हैं: PM @narendramodi
मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स का टैलेंट तो पहले से ही था, लेकिन कांग्रेस ने कभी चिंता नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मैरी कॉम, कुंजुरानी देवी, मीराबाई चानू, बम्बायला देवी लैशराम, ऐसे अनेक एथलीट आपने दिए हैं।
हज़ारों ऐसे टैलेंटेड बेटे-बेटियां यहां के गांव-गांव में मौजूद हैं: PM
हमारी सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के साथ-साथ मणिपुर को देश का स्पोर्टिंग हब बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अपने यूथ के टैलेंट और उनकी पढ़ाई और कमाई के लिए बेहतर अवसर बनाने का प्रयास हमने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मणिपुर में Women Market की व्यवस्था को हमने मजबूत किया: PM @narendramodi
नॉर्थ ईस्ट में बीपीओ के माध्यम से युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मुद्रा योजना से मणिपुर के 1 लाख युवाओं को बिना गारंटी के लोन दिए गए हैं, जिसमें 60 हज़ार महिलाएं हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस की नीयत ठगी की थी, करप्शन की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
यहां मणिपुर में उनकी सरकार जब थी तो उन्होंने चौकीदारों तक को नहीं छोड़ा।
चौकीदार क्वार्टर स्कैम जो कर सकते हैं, वो आपके हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं: PM @narendramodi
यहां के कांग्रेस नेता चौकीदारों के क्वार्टर हड़प जाते हैं और दिल्ली में उनके नामदार देश की सुरक्षा से जुड़े सौदों में दलाली खाते: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019