“हम किसान को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं। हम देश में सूर्यशक्ति की ऊर्जा की क्रांति ला रहे हैं। हम किसानों से कह रहे हैं कि खेतों में सोलर पंप लगाइए। किसानों को हमने 28 लाख सोलर पंप देने का फैसला किया है। इससे बहुत सारे किसानों की बिजली का बिल खत्म हो जाएगा। अपने खेत में जितनी जरूरत है, उससे ज्यादा बिजली पैदा होगी तो सरकार वो बिजली खरीद लेगी। किसानों को उसका पैसा मिलेगा।”
राजस्थान के हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा सरकार की ऐसी कई उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘’हमारे देश का जवान चालीस साल से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग कर रहा था। चालीस वर्षों तक यह मामला लटका रहा। वर्ष 2014 में दिल्ली में सरकार बदल गई। आपने मुझे प्रधानसेवक के रूप में सेवा करने का मौका दिया और हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन पर काम करना शुरू किया। हमने 11 हजार करोड़ रुपये देश के सेवानिवृत्त जवानों के लिए दे दिया। चालीस साल पुरानी इस मांग को पूरा करने में आपके एक वोट ने मदद की।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में मौजूदा सरकार बनने के पहले तक विधवा पेंशन, मध्याह्न भोजन, स्कॉलरशिप जैसी सरकारी स्कीमों के नाम पर पेंशन लेने वाले साढ़े 6 करोड़ ऐसे लोग थे, जिनका इस दुनिया में अस्तित्व ही नहीं था। इसमें 90 हजार करोड़ रुपये सालाना बर्बाद होते थे, जिसे इस सरकार ने बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये पैसे जनता के वोट की ताकत के कारण ही बच पा रहे हैं।
पाकिस्तानी सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के भारतीय सेना के साहस और शौर्य की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान वाले चोरी-छुपे हमारे जवानों को मार कर भाग जाते थे। भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखा दिया कि कैसे जवाब दिया जाता है। इसने हमारी सेना की ताकत दिखाई थी। ये सर्जिकल स्ट्राइक भी जनता-जनार्दन के वोट की ताकत से ही संभव हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए प्रारंभ की गई केंद्र की आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आजादी के पैंसठ साल तक राजस्थान में कुल 11 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। जबकि, वसुंधरा जी की सरकार ने सिर्फ पांच साल में 11 मेडिकल कॉलेज बना दिए।”
सीकर की सभा में श्री मोदी ने कहा कि वे सीकर और झुंझुनू का अभिनंदन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘’आपने ऐसा काम किया है, जो पूरे हिन्दुस्तान को प्रेरणा दे रहा है। आज से 15 साल पहले यहां 1000 बेटे पर 850 बेटी पैदा होती थी। लेकिन, यहां एक जागरुकता आई। बेटियों के प्रति मान-सम्मान बढ़ा, और आज 1000 बेटों पर बेटियों की संख्या 960 तक पहुंच गई। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को इस तरह अपनाने के लिए मैं वसुंधरा जी का अभिनंदन करना चाहता हूं। हमारी सरकार ने बेटियों से बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा देने का कानून बनाया। बलात्कारियों के खिलाफ ऐसा कठोर कानून भी आपके एक वोट के कारण ही बन पाया।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रत्येक परिवार तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाने के उद्देश्य वाली उज्ज्वला योजना की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के गठन तक पूरे देश में 13 करोड़ कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन, मौजूदा सरकार ने सिर्फ चार साल में 12 करोड़ कनेक्शन दे दिए। इनमें 6 करोड़ कनेक्शन मुफ्त में गरीब लोगों को दिए गए।
हनुमानगढ़ की सभा में नवनिर्मित करतारपुर कॉरिडोर की उपयोगिता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के समय जो गलतियां हुईं, उनका खामियाजा अभी तक भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘’बंटवारे के समय हुई गलती के कारण यहां से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर गुरु नानक देव की साधनाभूमि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। अब हमने करतारपुर कॉरिडोर बना दिया है। कोई भी हिन्दुस्तानी करतारपुर चला जाएगा और मत्था टेक कर लौट आएगा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए वसुंधरा सरकार को बधाई दी और कहा कि राजस्थान आज देश मे आर्थिक ताकत बनने की ओर अग्रसर है। देश में ‘बॉटम फाइव’ के स्तर से उठकर राजस्थान ‘टॉप फाइव’ में पहुंच चुका है।
पीएम मोदी ने कहा, “हम विकास की गंगा लेकर चल पड़े हैं। इस विकास की गंगा की धाराएं हैं- बेटे-बेटियों को पढ़ाई, नौजवानों को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई, जनता को सुनवाई।”
हनुमानगढ़ की सभा में पीएम मोदी ने मां भद्रकाली और गुरु गोविंद सिंह जी का स्मरण किया। 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के अवसर पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का नेतृत्व इसी धरती के बेटे एडमिरल विजय सिंह शेखावत ने किया था, और एडमिरल मानवेन्द्र सिंह जी ने नौसेना के प्रमुख के रूप में देश की सेवा की थी। पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत बनी और पतवार के सहारे चलने वाली एक छोटी सी नाव लेकर समुद्र मार्ग से पूरी दुनिया का भ्रमण करने वाली बेटियों को भी बधाई दी।
इन सभाओं में जुटी भारी भीड़ को धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सर्दी के मौसम में भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति से स्पष्ट है कि राजस्थान ने भाजपा के विकास के साथ चलना तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एअरकंडीशंड कमरों मे बैठ कर आकलन करने वालों को हवा का रुख समझ लेना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, “आपने एक ऐसे व्यक्ति को पीएम बनाया है, जो जीता है तो सिर्फ आपके लिए,वो जागता है तो सिर्फ आपके लिए, वो जूझता है तो सिर्फ आपके लिए और झुकता भी है तो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए। वोट सही जगह पर जाता है तो सिर्फ सरकार नहीं बनती है, आपका सही काम होता है, आपका भाग्य बदलता है। ”
प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर को शौर्य, शिक्षा, संस्कार और वीरों को जन्म देने वाली धरती बताया। सभा में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके उमड़ते प्यार के सामने हर मैदान छोटा पड़ रहा है।
जयपुर की सभा में पीएम मोदी ने त्रिवेणीधाम के आदर्श संत नारायण दास जी महाराज को श्रद्धांजलि दी। जयपुर को देश की आन-बान और शान बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में जब भी पर्यटन की चर्चा होती है, तो बात जयपुर से शुरू होती है।
श्री मोदी ने लोगों से अपील की, कि राजस्थान ने उज्ज्वल भविष्य के लिए जो गति पकड़ी है, उसे वे बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने ठान लिया है कि दोबारा भाजपा की सरकार बनाएंगे। नया राजस्थान बनाएंगे। पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमुदाय से 7 दिसंबर को होने वाले मतदान में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
आज 4 दिसंबर है और आज भारतीय नौसेना का दिवस है और मैं आज ये नौसेना दिवस पर वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है: PM @narendramodi in Hanumangarh https://t.co/FSr0DctkGn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
हमारे नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल करके दिखाया है। देश की बेटियां मेक इन इंडिया के तहत बनी नाव से पूरे विश्व का समुद्री मार्ग से भ्रमण करके विश्व में हिन्दुस्तान का झंडा गाड़ के हमारी 6 बेटियां लौट आईं: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
70 साल तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही, लड़ाइयां भी, लड़ाइयां जीती भी, लाहौर में झंडा फहराने की बातें भी हुई लेकिन गुरू नानक देव जी के चरणों में मत्था टेकने का प्रबंध उन्होंने नहीं किया: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
क्यों कांग्रेस को सन 1947 में याद नहीं आया की करतारपुर हिन्दुस्तान में होना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं, आपके एक वोट को जाता है: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
आपने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बताया है जो जीता है तो आपके लिए, जागता है तो आपके लिए, अगर वो जूझता है तो सिर्फ आपके लिए और अगर वो झुकता भी है तो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी – आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया… ऐसी ही खबरें आती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई: PM @narendramodi
सेना तो पहले भी थी, वीरता तो पहले भी थी, वीर जवान तो पहले भी थे, उनके पास शस्त्र पहले भी थी, सबकुछ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो मेरे देश के किसानों की यह हालत न होती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
कांग्रेस वालों ने हवा बना दी कि हम तो सत्ता में आ ही रहे हैं। 5 साल हम 5 साल वो... लेकिन यही भैरोंसिंह शेखावत जी की सरकार थी जिन्होंने कांग्रेस का ये भ्रम भी तोड़ दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
अब उन्ही के राग दरबारी लिख रहे हैं कि कांग्रेस से सीखना चाहिए कि जीती हुई बाज़ी कैसे हारते है: PM
कोई दुविधा नहीं है कि भाजपा की विजय निश्चित है अब राजस्थान की जनता को विकास चाहिए और यहां की जनता को भरोसा है दिल्ली में मोदी सरकार और राजस्थान में वसुंधरा जी ही लोगों के सपने को पूरा कर सकती हैं: PM @narendramodi https://t.co/FSr0DctkGn
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
Congress has come up with a "fatwa" that I should not begin rallies with "Bharat Mata Ki Jai"... How can they deny this? They must be ashamed of even saying such a thing. This shows their disrespect for our Motherland: PM @narendramodi https://t.co/5zyeugCZMr
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
Congress' Ashok Gehlot Ji, when he was asked who would be the CM of Rajasthan, he answered - "What kind of question is this? Does anyone know Kaun Banega Crorepati?"
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
Congress must tell, do they want to come in power to become Crorepati (a millionaire): PM @narendramodi
A leader of Namdar's Congress party termed our Army Chief as a goon! How can such a thing be accepted? And look how the Congress has even elevated that leader in the party: PM @narendramodi https://t.co/5zyeugCZMr
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
Congress ruined the banks. They got loans for their cronies cleared by making just a telephone call: PM @narendramodi https://t.co/5zyeugCZMr
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
जयपुर हमारे देश की आन, बान, शान रहा है। अगर आईटी की चर्चा होगी तो लोग बेंगलुरु को याद करते हैं लेकिन अगर टूरिज्म की चर्चा होती है तो बात जयपुर से शुरू होती है: PM @narendramodi https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
आपको फैसला लेना है कि पिछले 70 सालों में देश जैसा चला है वैसे चलने देना है या पिछले 4 वर्षों में देश ने जो गति पकड़ी है उस गति को बरकरार रखना है: PM @narendramodi in Jaipur https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
65 साल में इतनी सरकारें आकर के गई। दिल्ली में एक परिवार की 4-4 पीढ़ियों ने राज किया लेकिन राजस्थान में इतने सालों में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
वहीं वसुंधरा जी की सरकार ने सिर्फ़ 5 साल में राजस्थान में 11 मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया: PM @narendramodi
सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को सामान्य मानविकी के जीवन के दुख दर्द का कुछ अता-पता नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
वसुंधरा जी ने राजस्थान को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है और Rising Rajasthan की श्रेणी में लाकर के उसे खड़ा कर दिया है: PM @narendramodi https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
जीवन में बदलाव विकास के द्वारा होगा, व्यवस्थाओं में बदलाव विकास के द्वारा होगा, सपनो को सकार करना होगा तो विकास से होगा, संकल्प को सिद्ध करना होगा तो विकास से होगा... ये राजस्थान की जनता के दिल दिमाग में बैठ गया है: PM @narendramodi https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो वे मुद्दों पर मैदान में आकर बहस करें: PM @narendramodi in Jaipur https://t.co/aDhEiGyEZv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018
देश की जनता कांग्रेस के झूठ को स्वीकार नहीं करती, देश की जनता कांग्रेस के वंशवाद को स्वीकार नहीं करती, देश की जनता कांग्रेस के जातिवाद को स्वीकार नहीं करती, देश की जनता कांग्रेस के संप्रदायवाद को स्वीकार नहीं करती... देश के नौजवान को अब विकास चाहिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 4, 2018