गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है: प्रधानमंत्री मोदी
मुझे प्रसन्नता है कि केंद्र की एनडीए सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है: पीएम मोदी
गुरदासपुर तो बाबा नानक जी की धरती है, अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म-जयंति आने वाली है, केंद्र सरकार ने तय किया है कि गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया - “किरत करो, नाम जपो, वंड शको” इसको दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए: प्रधानमंत्री
जैसे कांग्रेस ने देश को दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ ठगा, वो अब देश को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है: प्रधानमंत्री मोदी
एक परिवार के इशारे पर जिन-जिन आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, एनडीए सरकार ने उनको बाहर निकाला, एसआईटी का गठन किया और परिणाम सबके सामने हैं: पीएम मोदी
हमारी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का बहुत ईमानदारी से प्रयास कर रही है, एनडीए सरकार में पूरी संवेदनशीलता के साथ चल रही है, जनभावना के साथ चल रही है, इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण जीएसटी है: प्रधानमंत्री

‘’एनडीए सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का ईमानदारी से प्रयास कर रही है। खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार निरंतर ऐसे फैसले ले रही है, जिससे समस्या को प्रभावी तरीके से खत्म किया जा सके। किसानों का सशक्तिकरण ही एनडीए सरकार का रास्ता है और यही हमारा लक्ष्य है। हमारा किसान ताकतवर बने, इसी मकसद से हम काम कर रहे हैं। इसी सोच के साथ पूरे देश में जमीनी स्तर पर काम किए जा रहे हैं।‘’

किसानों के सशक्तिकरण से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार पंजाब के गुरदासपुर की जनसभा के हैं, जहां उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’ये मेरा सौभाग्य है कि नए भारत के निर्माण के लिए एक और महत्वपूर्ण वर्ष की शुरुआत मैं गुरदासपुर और पंजाब के भाई-बहनों के बीच आकर कर रहा हूं। सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान हो, जवान हो या फिर नौजवान, उनके हर सपने, हर आकांक्षा और हर भावना को साकार करने के लिए पूरी ईमानदारी और पूरी क्षमता से जुटी है। लेकिन कांग्रेस सिर्फ और झूठ और धोखाधड़ी की राजनीति में लगी है। उन्होंने कहा कि किसानों की वर्षों की मांग थी कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए, लेकिन कांग्रेस की सरकार इसे लगातार टालती रही। किसानों की इस मांग को पूरा करने का ऐतिहासिक फैसला भी एनडीए की सरकार ने ही लिया। इस फैसले से दो दर्जन फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना तय हुआ है।

श्री मोदी ने कहा कि जो दशकों तक किसानों के दर्द का इलाज नहीं ढूंढ़ पाए, एमएसपी पर फैसला टालते रहे, वो अब फिर झूठे वादों से किसान की आंखों में धूल झोंकने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ ठगा वो अब लोगों को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की धोखाधड़ी का पैटर्न बताते हुए कहा कि 2009 का चुनाव जब सामने था तब भी कांग्रेस ने कर्जमाफी का ऐलान किया था, जिस पर किसानों ने ये सोचकर भरोसा कर लिया कि चलो कुछ तो मिल जाएगा। लेकिन उस भरोसे की सजा आज भी देश का किसान भुगत रहा है, क्योंकि किसानों पर कर्ज था छह लाख करोड़ रुपये का, लेकिन कर्जमाफी हुई सिर्फ साठ हजार करोड़ रुपये की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किसानों से छल किया, जहां कर्जमाफी हुई बस कुछ गिने-चुने किसानों की और मीडिया रिपोर्ट बता रही है कि वहां कई कर्जदार किसान अपने खिलाफ वारंट निकाले जाने के बाद घर छोड़कर भाग रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर सत्ता में आई थी, लेकिन आज स्थिति ये है कि 10 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी की जगह हुए हैं सिर्फ 34 सौ करोड़ के कर्जे माफ। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या कर्जमाफी पंचवर्षीय योजना है, क्या किसान के मरने के बाद कर्ज मिलेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के अलावा किसान की उपज को सही दाम मिले, इसके लिए फसल में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए हैं। किसानों की फसल, सब्जियां दूध बर्बाद ना हों, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में आधुनिक गोदाम और फूड प्रोसेसिंग समेत व्यापक स्तर पर कई काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अकेले पंजाब में फूड प्रोसेसिंग से हजारों युवाओं को सीधे रोजगार मिला, वहीं एक लाख से अधिक किसानों को भी लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर तरह से ये प्रयास कर रही है कि देश के किसानों और उनके प्रोडक्ट्स को वैश्विक प्लेटफॉर्म मिले। एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी से भी आने वाले दिनों में किसानों का बहुत लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर की धरती देश, समाज और मानवता के लिए सदा प्रेरणा देने वाली रही है। इसने एक से एक महान व्यक्तियों को जन्म दिया है। यहां के सांसद रहे प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला गुरदासपुर दौरा था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पूरे समर्पण भाव से सेवा करने वाले विनोद खन्ना जी के सपने को हम सभी को मिलकर के साकार करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास में जुटी है। प्रकाश सिंह बादल जी के मार्गदर्शन में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल दोनों कंधे से कंधा मिलाकर के पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के अलग-अलग आयाम होते हैं, जिनमें सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का भी विशिष्ट महत्त्व है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की 550 वीं जन्मजयंती आने वाली है और इस बड़े अवसर पर देश के सभी राज्यों के अलावा दुनिया भर में समारोहों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु नानक से जुड़े स्थलों पर श्रद्धालु बेरोकटोक जा सकें, इसके भी प्रयास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’सात दशक पहले भारत विभाजन के समय हमें उस पवित्र स्थान से दूर कर दिया गया था, जिस पर हमारा हक था। सिर्फ तीन-चार किलोमीटर की बात थी, लेकिन उस समय की सरकार आस्था के इतने पवित्र तीर्थस्थल को भारत के साथ नहीं रख पाए। सात दशक तक तक गुरु की तप-स्थली को देश दूरबीन से देखने को मजबूर रहा। लेकिन एनडीए सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया। इंटरनेशनल बॉर्डर तक सारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।‘’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश इस बात का गवाह है कि कैसे राजनीतिक हित साधने के लिए कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को मौका दे दिया और हैरानी तो ये है कि कांग्रेस नेता ने अपने मुख्यमंत्री की भी राय को भी अनसुना कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास झूठ फैलाने का और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने वाला रहा है। उन्होंने कहा, ‘’जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान करने का रहा हो, जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता की जय का विरोध कर रहे हों...जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों की बेरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत पूरे देश को सतर्क रहने की जरूरत है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले करीब साढ़े तीन दशक से पूरा देश सिख विरोधी दंगों को लेकर न्याय के इंतजार में था। दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसके अपराधियों को सजा मिले, कांग्रेस के नेताओं को सजा मिले, पूरे देश की ये मांग आज भी मांग उतनी ही प्रबल है। उन्होंने कहा, ‘’एक परिवार के इशारे पर आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, एनडीए सरकार ने उनको बाहर निकाला, एसआईटी का गठन किया और परिणाम सबके सामने है।‘’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार विकास की पंचधारा लेकर चल रही है। यह सरकार जन-जन की सुनवाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई और किसानों को सिंचाई, इसी सोच के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर और पंजाब के विकास के लिए सरकार ने अनेक योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिनमें कई पूरी हो चुकी हैं और बाकियों पर तेजी से काम जारी है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के साथ ही सुल्तानपुर लोधी को भी हेरिटेज टाउन के रूप में विकसित करने पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही दशकों के इंतजार के बाद शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट को भी चार महीने पहले मंजूरी दी जा चुकी है। इससे भारत के हक का रावी का पानी भारत की भूमि को ही सींचेगा, जो दशकों तक बिना इस्तेमाल के पाकिस्तान जा रहा था। ये प्रोजेक्ट गुरदासपुर और जम्मू कश्मीर के हजारों हेक्टेयर को सिंचाई की सुविधा देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की योजनाओं से पंजाब में लाभान्वित होने वालों के कुछ आंकड़े भी दिए। उन्होंने बताया कि राज्य में 11 लाख से अधिक बहनों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, 28 लाख मुद्रा लोन दिए गए हैं, ढाई लाख नौजवानों को स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी लाने वाला साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के भी अनेक प्रयास हो रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बठिंडा में बन रहा एम्स है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन कुछ योजनाओं को लेकर राज्य सरकार को और अधिक गति लाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी को जनभावना का बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि सरकार इसे अधिक से अधिक प्रभावी और सरल बनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज 99 प्रतिशत उन सामान और सेवाओं पर 18 प्रतिशत से कम टैक्स लगता है, जिन पर पहले 25-30-35 प्रतिशत तक लगते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर और गुरुद्वारों जैसे आस्था से जुड़े स्थलों पर होने वाले सभी आयोजनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
December 25, 2024

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

"आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ncbn ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।"