‘’एनडीए सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का ईमानदारी से प्रयास कर रही है। खेती को लाभकारी बनाने के लिए सरकार निरंतर ऐसे फैसले ले रही है, जिससे समस्या को प्रभावी तरीके से खत्म किया जा सके। किसानों का सशक्तिकरण ही एनडीए सरकार का रास्ता है और यही हमारा लक्ष्य है। हमारा किसान ताकतवर बने, इसी मकसद से हम काम कर रहे हैं। इसी सोच के साथ पूरे देश में जमीनी स्तर पर काम किए जा रहे हैं।‘’
किसानों के सशक्तिकरण से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ये उद्गार पंजाब के गुरदासपुर की जनसभा के हैं, जहां उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’ये मेरा सौभाग्य है कि नए भारत के निर्माण के लिए एक और महत्वपूर्ण वर्ष की शुरुआत मैं गुरदासपुर और पंजाब के भाई-बहनों के बीच आकर कर रहा हूं। सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान हो, जवान हो या फिर नौजवान, उनके हर सपने, हर आकांक्षा और हर भावना को साकार करने के लिए पूरी ईमानदारी और पूरी क्षमता से जुटी है। लेकिन कांग्रेस सिर्फ और झूठ और धोखाधड़ी की राजनीति में लगी है। उन्होंने कहा कि किसानों की वर्षों की मांग थी कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए, लेकिन कांग्रेस की सरकार इसे लगातार टालती रही। किसानों की इस मांग को पूरा करने का ऐतिहासिक फैसला भी एनडीए की सरकार ने ही लिया। इस फैसले से दो दर्जन फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना तय हुआ है।
श्री मोदी ने कहा कि जो दशकों तक किसानों के दर्द का इलाज नहीं ढूंढ़ पाए, एमएसपी पर फैसला टालते रहे, वो अब फिर झूठे वादों से किसान की आंखों में धूल झोंकने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ ठगा वो अब लोगों को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की धोखाधड़ी का पैटर्न बताते हुए कहा कि 2009 का चुनाव जब सामने था तब भी कांग्रेस ने कर्जमाफी का ऐलान किया था, जिस पर किसानों ने ये सोचकर भरोसा कर लिया कि चलो कुछ तो मिल जाएगा। लेकिन उस भरोसे की सजा आज भी देश का किसान भुगत रहा है, क्योंकि किसानों पर कर्ज था छह लाख करोड़ रुपये का, लेकिन कर्जमाफी हुई सिर्फ साठ हजार करोड़ रुपये की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किसानों से छल किया, जहां कर्जमाफी हुई बस कुछ गिने-चुने किसानों की और मीडिया रिपोर्ट बता रही है कि वहां कई कर्जदार किसान अपने खिलाफ वारंट निकाले जाने के बाद घर छोड़कर भाग रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर सत्ता में आई थी, लेकिन आज स्थिति ये है कि 10 हजार करोड़ रुपये की कर्जमाफी की जगह हुए हैं सिर्फ 34 सौ करोड़ के कर्जे माफ। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या कर्जमाफी पंचवर्षीय योजना है, क्या किसान के मरने के बाद कर्ज मिलेंगे?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के अलावा किसान की उपज को सही दाम मिले, इसके लिए फसल में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए हैं। किसानों की फसल, सब्जियां दूध बर्बाद ना हों, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में आधुनिक गोदाम और फूड प्रोसेसिंग समेत व्यापक स्तर पर कई काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अकेले पंजाब में फूड प्रोसेसिंग से हजारों युवाओं को सीधे रोजगार मिला, वहीं एक लाख से अधिक किसानों को भी लाभ मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर तरह से ये प्रयास कर रही है कि देश के किसानों और उनके प्रोडक्ट्स को वैश्विक प्लेटफॉर्म मिले। एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी से भी आने वाले दिनों में किसानों का बहुत लाभ होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर की धरती देश, समाज और मानवता के लिए सदा प्रेरणा देने वाली रही है। इसने एक से एक महान व्यक्तियों को जन्म दिया है। यहां के सांसद रहे प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला गुरदासपुर दौरा था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पूरे समर्पण भाव से सेवा करने वाले विनोद खन्ना जी के सपने को हम सभी को मिलकर के साकार करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास में जुटी है। प्रकाश सिंह बादल जी के मार्गदर्शन में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल दोनों कंधे से कंधा मिलाकर के पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के अलग-अलग आयाम होते हैं, जिनमें सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का भी विशिष्ट महत्त्व है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की 550 वीं जन्मजयंती आने वाली है और इस बड़े अवसर पर देश के सभी राज्यों के अलावा दुनिया भर में समारोहों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु नानक से जुड़े स्थलों पर श्रद्धालु बेरोकटोक जा सकें, इसके भी प्रयास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’सात दशक पहले भारत विभाजन के समय हमें उस पवित्र स्थान से दूर कर दिया गया था, जिस पर हमारा हक था। सिर्फ तीन-चार किलोमीटर की बात थी, लेकिन उस समय की सरकार आस्था के इतने पवित्र तीर्थस्थल को भारत के साथ नहीं रख पाए। सात दशक तक तक गुरु की तप-स्थली को देश दूरबीन से देखने को मजबूर रहा। लेकिन एनडीए सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया। इंटरनेशनल बॉर्डर तक सारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।‘’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश इस बात का गवाह है कि कैसे राजनीतिक हित साधने के लिए कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान को मौका दे दिया और हैरानी तो ये है कि कांग्रेस नेता ने अपने मुख्यमंत्री की भी राय को भी अनसुना कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास झूठ फैलाने का और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने वाला रहा है। उन्होंने कहा, ‘’जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान करने का रहा हो, जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता की जय का विरोध कर रहे हों...जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों की बेरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत पूरे देश को सतर्क रहने की जरूरत है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले करीब साढ़े तीन दशक से पूरा देश सिख विरोधी दंगों को लेकर न्याय के इंतजार में था। दिल्ली में जो कुछ भी हुआ उसके अपराधियों को सजा मिले, कांग्रेस के नेताओं को सजा मिले, पूरे देश की ये मांग आज भी मांग उतनी ही प्रबल है। उन्होंने कहा, ‘’एक परिवार के इशारे पर आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, एनडीए सरकार ने उनको बाहर निकाला, एसआईटी का गठन किया और परिणाम सबके सामने है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार विकास की पंचधारा लेकर चल रही है। यह सरकार जन-जन की सुनवाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई और किसानों को सिंचाई, इसी सोच के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरदासपुर और पंजाब के विकास के लिए सरकार ने अनेक योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिनमें कई पूरी हो चुकी हैं और बाकियों पर तेजी से काम जारी है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के साथ ही सुल्तानपुर लोधी को भी हेरिटेज टाउन के रूप में विकसित करने पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही दशकों के इंतजार के बाद शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट को भी चार महीने पहले मंजूरी दी जा चुकी है। इससे भारत के हक का रावी का पानी भारत की भूमि को ही सींचेगा, जो दशकों तक बिना इस्तेमाल के पाकिस्तान जा रहा था। ये प्रोजेक्ट गुरदासपुर और जम्मू कश्मीर के हजारों हेक्टेयर को सिंचाई की सुविधा देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की योजनाओं से पंजाब में लाभान्वित होने वालों के कुछ आंकड़े भी दिए। उन्होंने बताया कि राज्य में 11 लाख से अधिक बहनों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, 28 लाख मुद्रा लोन दिए गए हैं, ढाई लाख नौजवानों को स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी लाने वाला साबित हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के भी अनेक प्रयास हो रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बठिंडा में बन रहा एम्स है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन कुछ योजनाओं को लेकर राज्य सरकार को और अधिक गति लाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी को जनभावना का बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि सरकार इसे अधिक से अधिक प्रभावी और सरल बनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज 99 प्रतिशत उन सामान और सेवाओं पर 18 प्रतिशत से कम टैक्स लगता है, जिन पर पहले 25-30-35 प्रतिशत तक लगते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंदिर और गुरुद्वारों जैसे आस्था से जुड़े स्थलों पर होने वाले सभी आयोजनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है।
गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
लिहाज़ा साल 2022 तक New India के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
मुझे प्रसन्नता है कि केंद्र की NDA सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
हम सभी के आदरणीय सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के मार्गदर्शन में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी दोनों साथ मिलकर चल रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
गुरदासपुर तो बाबा नानक जी की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म-जयंति आने वाली है।
केंद्र सरकार ने तय किया है कि गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया-
“किरत करो, नाम जपो, वंड शको”
इसको दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो, जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हों, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान का रहा हो, जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता की जय का विरोध कर रहे हों, रोक लगा रहे हों (1/2) https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
जिनका इतिहास हजारों लोगों की बेरहमी से हत्या का हो, जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत पूरे देश को सतर्क रहने की जरूरत है: PM @narendramodi (2/2) https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
एक परिवार के इशारे पर जिन-जिन आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, NDA सरकार ने उनको बाहर निकाला, SIT का गठन किया और परिणाम सबके सामने हैं: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
जो दशकों तक किसानों के दर्द का इलाज नहीं ढूंढ पाए, MSP पर फैसला टालते रहे वो अब फिर झूठे वायदों से किसान की आंखों में धूल झोंकने में जुटे हैं: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
जैसे कांग्रेस ने देश को दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ ठगा, वो अब देश को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
एनडीए की सरकार विकास की पंचधारा,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
जन-जन की सुनवाई के साथ ही
बच्चों को पढ़ाई,
युवा को कमाई,
बुज़ुर्गों को दवाई,
किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
हमारी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का बहुत ईमानदारी से प्रयास कर रही है... किसानों का सशक्तिकरण ही NDA सरकार का रास्ता है और यही हमारा लक्ष्य है: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का अनाज, फसल-सब्जियां, दूध बर्बाद ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
पंजाब में खेती के साथ-साथ यहां के किसानों,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
यहां के मध्यम वर्ग की बाकी जरूरतों पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है।
पंजाब की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी अनेक प्रयास किए गए हैं।
बठिंडा में बन रहा AIIMS इसी कड़ी में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है: PM @narendramodi
इसके साथ ही पंजाब की 11 लाख से अधिक बहनों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
यहां के युवाओं को 28 लाख मुद्रा लोन दिए गए हैं: PM @narendramodi
ढाई लाख नौजवानों को स्किल इंडिया मिशन के तहत ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से पंजाब के अनेक ज़िलों में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है: PM @narendramodi
ढाई लाख नौजवानों को स्किल इंडिया मिशन के तहत ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से पंजाब के अनेक ज़िलों में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है: PM @narendramodi
NDA सरकार में पूरी संवेदनशीलता के साथ चल रही है, जनभावना के साथ चल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 3, 2019
इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण GST है।
जैसे-जैसे सुझाव मिलते जा रहे हैं, सरकार इसे और प्रभावी और सरल बनाने में जुटी है: PM @narendramodi https://t.co/5pygo6mVDY