प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को गैस और क्लीन फ्यूल बेस्ड इकॉनॉमी बनाने के लिए हम तेज़ गति से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि महामिलावट का ये क्लब ऐसे लोगों का क्लब है, जहां लगभग हर किसी पर गरीब को, देश को धोखा देने के आरोप में कानून का शिकंजा कस रहा है।
आप सभी जितनी संख्या में, जिस उत्साह से यहां जुटे हैं वो अभिभूत कर देने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आपके इस प्यार को मैं अपने सिर-माथे पर लेता हूं।
आपका यही प्यार, यही स्नेह मुझे निरंतर आपके लिए काम करने की प्रेरणा देता है: PM @narendramodi in Guntur
गुंटूर में ही अमरावती है, जो सदियों से भारतीयों की आस्था और भारत के अध्यात्म का एक बड़ा केंद्र रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
अब तो अमरावती नए आंध्र प्रदेश और नए भारत की भी ऊर्जा का केंद्र बन रही है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने भी अमरावती को HRIDAY योजना के तहत हैरिजेट सिटी के रूप में चयनित किया है, ताकि यहां के पौराणिक महत्व के स्थानों को संरक्षित और विकसित किया जा सके: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
ये स्थान आंध्रा का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता है, जहां जगह-जगह से युवा अपने भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मैं यहां के नौजवानों और विशेषकर इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: PM in Guntur
ये शहर, ये जिला, दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं का साक्षी तो रहा ही है, इस क्षेत्र में भविष्य के आंध्र प्रदेश और नए भारत की आकांक्षाओं का सेंटर बनने की भी पूरी क्षमता है: PM @narendramodi in Guntur https://t.co/dhR3pDiRLm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मुश्किल परिस्थितियों में, देश को अपनी आवश्यकता के लिए गैस, पेट्रोल-डीजल की कमी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार देश की अलग-अलग जगहों पर ऑयल रिज़र्व बना रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आवश्यकता पड़ने पर करीब महीने भर तक देश की पेट्रोलियम से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकें इसके लिए काम किया जा रहा है: PM
भारत को गैस और क्लीन फ्यूल बेस्ड इकॉनॉमी बनाने के लिए हम तेज़ गति से काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
चाहे रसोई में एलपीजी और PNG के कनेक्शन हों, गाड़ियों में CNG हो या फिर गैस से फर्टिलाइज़र बनाने वाले कारखाने, पूरे देश में व्यापक काम हो रहा है: PM @narendramodi https://t.co/dhR3pDiRLm
कल असम में नॉर्थ ईस्टर्न गैस ग्रिड लॉन्च किया गया है, देश के अनेक शहरों को सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हमारा प्रयास है कि हमारी जो कोस्टल लाइन है, चाहे दक्षिण भारत हो, पूर्वी भारत हो या फिर पश्चिमी भारत, उनको पेट्रोलियम के हब के तौर पर विकसित किया जाए: PM
हमारा लक्ष्य है न्यू इंडिया को एक नई, साफ-सुथरी, प्रदूषण रहित आर्थिक ताकत बनाने का: PM @narendramodi in Guntur, Andhra Pradesh https://t.co/dhR3pDiRLm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
एक तरफ हम Gas Based Economy की बात कर रहे हैं तो वहीं देश के गरीब से गरीब परिवार को, गरीब बहनों को, दलित, वंचित, आदिवासी बहनों को मुफ्त में LPG कनेक्शन देने का काम भी तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उज्जवला योजना के माध्यम से देशभर में अब तक सवा 6 करोड़ से अधिक मुफ्त LPG कनेक्शन दिए जा चुके हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आज भारत अगर शत-प्रतिशत धुआं मुक्त किचन की तरफ बढ़ रहा है तो उसके पीछे आपके एक-एक वोट का बड़ा हाथ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
पहले स्थिति क्या थी और हम कहां पहुंचे हैं, इसका अंदाज़ा आप गैस कनेक्शनों की संख्या से लगा सकते हैं: PM @narendramodi
देश में LPG का कनेक्शन दिया जाना 1955 में शुरू हुआ था। इसके बाद 60 साल में 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जबकि हमारी सरकार पिछले साढ़े 4 साल में लगभग 13 करोड़ नए गैस कनेक्शन दे चुकी है: PM @narendramodi
साल 2014 में जहां देश के सिर्फ 55 प्रतिशत लोगों के पास गैस कनेक्शन था, वहीं आज उसका दायरा बढ़कर 90 प्रतिशत हो चुका है: PM @narendramodi in Guntur, Andhra Pradesh https://t.co/dhR3pDiRLm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जिन लोगों ने देश को धुएं में जीने के लिए छोड़ दिया था, वो अब देश में झूठ का धुआं फैलाने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
झूठ की बुनियाद पर महामिलावट का खेल खेलने में लगे हैं: PM @narendramodi
संगत का असर ये है कि यहां के मुख्यमंत्री जी भी आंध्र प्रदेश के विकास के विजन को भूलकर मोदी को गाली देने के कंपटीशन में कूद गए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उन्होंने ने वादा किया था कि आंध्रा के इंफ्रास्ट्रक्चर का Turn around करूंगा, लेकिन खुद U-Turn ले लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उन्होंने अमरावती के नव-निर्माण का वादा किया था लेकिन अब अपने पुनर्निमाण में लग गए हैं: PM @narendramodi
उन्होंने आंध्र प्रदेश के Sunrise का वादा किया था लेकिन अपने Son को ही Rise कराने में जुट गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उन्होंने आंध्रा के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया है: PM @narendramodi
मैं तो हैरान हूं, कि आखिर मुख्यमंत्री जी को हो क्या गया है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
वो बार-बार मुझे ये याद दिलाते हैं कि वो मुझसे बहुत सीनियर हैं।
इसमें क्या विवाद है?
आप सीनियर हैं, इसलिए आपके सम्मान में मैंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी: PM @narendramodi in Guntur
सम्मान अपनी जगह है लेकिन जनहित के मुद्दों पर जब वो चूकेंगे, अपनी बातों से, अपने वादों से पलटेंगे तो देश का सेवक होने के नाते मैं उन्हें याद जरूर दिलाऊंगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आप ही बताइए, NTR की विरासत संभालने वाले ने उनके सपनों को साकार करने का वादा किया था या नहीं किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
NTR के कदमों पर चलने का वादा किया था या नहीं किया था?
क्या आज वो NTR को सम्मान दे रहे हैं: PM @narendramodi in Guntur
ये बात आपको समझ आ रही है, लेकिन उन जैसे सीनियर लीडर को क्यों नहीं आ रही?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि वो नामदारों की गोद में जा बैठे हैं?
आखिर ऐसा क्या दबाव है जो वो अपनी पार्टी का ही इतिहास भूल गए: PM @narendramodi in Guntur
दिल्ली में जो नामदार परिवार है, उसके अहंकार ने हमेशा राज्यों के बड़े नेताओं का अपमान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
अपमान के उसी दौर में NTR ने आंध्र प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला लिया था और तेलुगु देशम पार्टी का जन्म हुआ था: PM @narendramodi
आज देखिए, जिस तेलगु देशम पार्टी के नेता को कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ बढ़ना चाहिए था, नामदारों के घमंड को चूर-चूर करना था, वो आज उन्हीं नामदारों के नतमस्तक हो गए हैं: PM @narendramodi in Guntur, Andhra Pradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उस समय आंध्र प्रदेश का अपमान करने वाले दल को NTR ‘दुष्ट’ कहते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आज यहां के मुख्यमंत्री उसी दल के 'दोस्त' हो गए हैं।
NTR आज जहां भी होंगे, ये देखकर उन पर क्या बीतती होगी: PM @narendramodi in Guntur https://t.co/dhR3pDiRLm
अपने सिद्धांतों से ‘एन लोकेश’ के पिताजी इसलिए भटक गए हैं क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मैं आज उनका सच आपको बताना चाहता हूं: PM @narendramodi https://t.co/dhR3pDiRLm
पहला सच- चुनाव में बुरी तरह हार का डर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
दूसरा सच- अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश।
तीसरा सच- अपनी वेल्थ का क्रिएशन।
और चौथा सच- जो इस समय आपसे बात कर रहा है, आपका ये चौकीदार।
इन चारों सच्चाइयों से वो डरे हुए हैं: PM @narendramodi
यहां के मुख्यमंत्री को तकलीफ है कि आपका ये चौकीदार, मेरी सरकार उनसे हिसाब मांगती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
पहले उन्हें दिल्ली के गलियारों में हिसाब नहीं देना पड़ता था: PM @narendramodi
अब मोदी उनसे कहता है कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जो राशि दी गई, टैक्सपैयर्स का पैसा आपको दिया गया, उसकी पाई-पाई का हिसाब दीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
यही उन्हें अखरता है: PM @narendramodi
मैंने सुना वो फिर दिल्ली आने की तैयारी कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मेरा आग्रह होगा, कि दिल्ली आने से पहले, मुझे गालियां देने से पहले, आप आंध्र प्रदेश के लोगों को अपने खर्चों का हिसाब जरूर देकर आएं: PM @narendramodi in Guntur https://t.co/dhR3pDiRLm
आप देखेंगे कि आज महा-मिलावट के जिस क्लब में यहां के मुख्यमंत्री जी शामिल हुए हैं, उसका मकसद सिर्फ अपने स्वार्थ को, अपनी राजनीति के दीए को जलाए रखने का है: PM @narendramodi in Guntur
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
महामिलावट का ये क्लब ऐसे लोगों का क्लब है, जहां लगभग हर किसी पर गरीब को, देश को धोखा देने के आरोप में कानून का शिकंजा कस रहा है: PM @narendramodi in Guntur
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मैं कहीं पर यहां के मुख्यमंत्री जी का एक स्टेटमेंट पढ़ रहा था, जहां उन्होंने बताया कि मोदी को वेल्थ क्रिएशन नहीं आती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्हें वेल्थ क्रिएशन आती है और वो इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं: PM @narendramodi
वो एकदम सही कह रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
अमरावती से लेकर पोल्लावरम तक वो इसी चक्कर में तो हैं, वो तमाम तरीकों से वेल्थ ही तो क्रिएट कर रहे हैं, इसलिए चौकीदार से परेशान हैं: PM @narendramodi
मैं उन्हें याद दिलाना दिलाना चाहता हूं, मोदी हो या फिर कोई और, हमारा दायित्व अपने लिए वेल्थ क्रिएशन का नहीं है, बल्कि देश की वेल्थ का, देश के साधनों-संसाधनों का सही इस्तेमाल हो, ये देखने का है: PM @narendramodi in Guntur, Andhra Pradesh https://t.co/dhR3pDiRLm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
अपनी मेहनत से, अपनी ईमानदारी से, वेल्थ क्रिएट करने का काम तो हमारे युवा, हमारी बेटियां, हमारे किसान, हमारे उद्यमी कर ही रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हमें तो उन्हें पारदर्शी व्यवस्था देनी है, अवसरों की समानता देनी है: PM @narendramodi
हमें सभी युवाओं को, सभी बेटे-बेटियों का ध्यान रखना है, सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का नहीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जब NTR की विरासत संभाल रहे नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने की राजनीति करने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
जब कोई मुख्यमंत्री सच के बजाय लगातार असत्य ही बोले तो साफ है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है, उन्हें ऐहसास हो गया है कि जनता का भरोसा उन पर से उठ चुका है: PM @narendramodi in Guntur https://t.co/dhR3pDiRLm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
आज गुंटूर से, मैं झूठ के एक बहुत बड़े अभियान पर विराम लगाना चाहता हूं।केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के विकास के लिए बीते 55 महीने में कोई कमी नहीं छोड़ी है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हां, कमी रही है तो इतनी कि केंद्र से जो पैसा आया उसको यहां की सरकार ने आपको बताया नहीं, उस पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया: PM
मैं आपको ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि जब आंध्र प्रदेश का बंटवारा हुआ, तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
वही कांग्रेस, जिसने इस बंटवारे में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों का हित नहीं, अपना स्वार्थ देखा।
आज उसी कांग्रेस के सामने नायडू जी ने समर्पण कर दिया है: PM
साल 2014 में कांग्रेस सरकार जाने के बाद, हमारी सरकार बनी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
हमने आंध्र प्रदेश के लिए एक नया स्पेशल असिस्टेंस पैकेज बनाया।
हमने ये भी ध्यान रखा कि राज्य को उतनी वित्तीय सहायता अवश्य मिले, जितनी उसे स्पेशल कैटेगरी स्टेटस मिलने पर प्राप्त होती: PM @narendramodi in Guntur
इस पैकेज को सितंबर 2016 में लागू किया गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वयं इस पैकेज को स्वीकार करते हुए वित्त मंत्री को धन्यवाद भी दिया था।
विधानसभा में भी इस निर्णय की सराहना की गई थी: PM @narendramodi
हम पूरी ईमानदारी से इस पैकेज में किए गए कमिटमेंट को निभाने में लगे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
लेकिन इस पैकेज का सही इस्तेमाल कर पाने में नाकाम, राज्य का विकास कर पाने में नाकाम टीडीपी ने यू-टर्न ले लिया: PM @narendramodi
आंध्र प्रदेश के बंटवारे के समय जो आंध्र प्रदेश री-ऑर्गेनाइजेशन एक्ट-2014 बनाया गया था, उसके एक-एक बिंदू पर केंद्र सरकार काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
इसी का परिणाम है, कि IIT तिरुपति, अनंतपुर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम का IIM, मंगलागिरी का एम्स, ऐसे 11 में से 10 हायर एजुकेशन के संस्थान शुरु हो चुके हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
वाइजेग-चेन्न्ई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, तीन एयरपोर्ट्स का विस्तारीकरण, मेट्रो से जुड़े प्रोजेक्ट, नई राजधानी की कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर के 8 बड़े प्रोजेक्ट्स में से 6 पर काम शुरु हो चुका है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
मैं राज्यों की समस्याओं को समझता हूं, रीजनल एस्पिरेशन के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2019
क्योंकि मैंने भी लंबे समय तक मुख्यमंत्री के नाते समस्याओं का सामना किया है।
इसलिए 2014 के बाद मैंने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश के हितों पर कोई आंच न आए: PM