प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के एलेनाबाद (सिरसा) और रेवाड़ी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और केंद्र की भाजपा सरकार एवं हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति के कारण लोक सभा चुनाव में उसका सफाया देश ने किया है और अब हरियाणा में कांग्रेस की ऐतिहासिक पराजय तय है। इस बार हरियाणा बीते 5 वर्ष के विकास पर विश्वास व्यक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए, लोगों को बांटना, उनका फायदा उठाना, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की पुरानी आदत रही है। इन लोगों ने हरियाणा के साथ भी यही किया। कांग्रेस ने हरियाणा को अपना चारागाह बना दिया था। यहां की जमीन, यहां की कमाई को कांग्रेस ने जमकर लूटा। ये सच्चाई अब हरियाणा की जनता जान चुकी है। इस बार हरियाणा आने वाले 5 वर्षों के लिए स्थिर और पारदर्शी सरकार को फिर अवसर दे रहा है। इस बार हरियाणा बेहतर कनेकिटिविटी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, किए जा रहे कार्यों पर पुरस्कार दे रहा है। इस बार हरियाणा बेटियों और बहनों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के फैसलों के पक्ष में निर्णय दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी द्वेष के, सबके लिए और सबके सहयोग से हरियाणा में विकास हुआ है। यहां से तो अधिकतर प्रतिनिधि विरोधी दलों के थे। फिर भी भाजपा सरकार ने विकास के काम में पक्षपात नहीं किया, क्योंकि ये हमारा ना तो स्वभाव है और ना ही संस्कार हैं। एक नूर ते सब जग उपजया, कौन भले को मंदे ! हम गुरु के इस अमर संदेश को मानने वाले लोग हैं। बीते 5 वर्ष में हरियाणा के लिए हर क्षेत्र में प्रशंसनीय काम यहां की सरकार ने किए हैं। वे सिर्फ अतीत पर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा वर्तमान और भविष्य पर। उनको सिर्फ विरासत का सहारा है, हमारे पास विकास की, जनविश्वास की पूंजी है
श्री मोदी ने कहा कि पांच वर्ष पहले तक हरियाणा में ज़मीन घोटाले की खबरें हर दिन अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थीं। भर्ती घोटालों को लेकर गिरफ्तारियों और विरोध प्रदर्शनों की खबरें आम थीं। हरियाणा की जनता परेशान होती थी और यहां के कांग्रेस के नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में बिजी रहते थे। किस गुट की कितनी पहुंच है, इसी का शक्ति प्रदर्शन होता रहता था। आज हरियाणा की चर्चा कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के लिए होती है। आज हरियाणा की चर्चा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में प्रशंसनीय काम के लिए होती है। आज हरियाणा की चर्चा यहां के बेटे-बेटियों की प्रतिभा और हर मंच पर उनके प्रदर्शन के लिए होती है। आज हरियाणा की चर्चा, स्वच्छता के लिए होती है, कैरोसीन मुक्त घरों के लिए होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति का भुगतान हरियाणा के किसान ने भी किया है। हमारे हक का पानी हमारे काम आ सके, इसके लिए 70 सालों में कोई सार्थक कदम ही नहीं उठाया गया। हमारी नदियों से हमारे हिस्से का पानी बहकर पाकिस्तान चला जाता रहा और सरकारें देखती रहीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारे हक का पानी अब हमारे ही काम आयेगा। हरियाणा में सिंचाई की सुविधा में व्यापक सुधार हुआ है। लेकिन आने वाले 5 वर्षों में हम हरियाणा को, भारत को, सूखा मुक्त, जल युक्त, बनाने के लिए निकल चुके हैं। भाजपा की सरकार खेती और किसानी से जुड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है। साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम निकले हैं। इसके लिए एक साथ कई स्तरों पर काम किया जा रहा है। हर स्तर पर भाजपा की सरकार किसानों के हित में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने इस क्षेत्र में सिर्फ एक ही काम किया है। पहले यहां के किसानों के वोट लिए और फिर उनके खेतों को औने-पौने दाम पर अपनों के नाम कर दिया। मनोहर लाल जी अगुवाई में भाजपा सरकार ने जमीन की इस बंदरबांट को भी बंद कर दिया और जो इसमें शामिल थे उन पर शिकंजा भी कस दिया। हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक और बड़ी बंदरबांट पर लगाम लगाई है। आप सभी तो गवाह रहे हैं।। पहले गरीबों के हक के राशन के राशन को कैसे लूटा जाता था। स्टॉक खत्म का बोर्ड लगाकर वही अनाज पास के बाजार में, पड़ोस की दुकान में बिकता था लेकिन मनोहर सरकार ने हरियाणा की 9 हजार से ज्यादा दुकानों को ऑटोमेशन से जोड़ दिया। आपको हैरानी होगी कि, आज तक करोड़ों ऐसे लोग थे, जो फर्जी राशनकार्ड पर गरीबों का हक मार रहे थे। ऐसे हर लुटेरे को हमने कागजों से हटा दिया है।
श्री मोदी ने कहा कि हमारे युवा साथियों को घर के पास ही रोजगार मिले, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने तो सरकारी नौकरियों में होने वाली बंदरबांट पर ताला लगा दिया है। हमारी युवा शक्ति ही भारत की ताकत है। इस युवा शक्ति पर पूरी दुनिया की नज़र है। केंद्र हो या फिर हरियाणा की भाजपा सरकार, युवाओं के कौशल विकास पर हमारा विशेष बल है। हमारी कोशिश है कि देश के लिए तो युवाओं को तैयार करना ही है, दुनिया के लिए भी हम युवा टैलेंट बना रहे हैं। हमारे युवा साथियों को अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देना होगा। आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश के लिए प्रेरणा बना दिया। अब फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने का दायित्व भी आप सभी पर है। यहां के युवा साथियों से मेरा आग्रह है कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें। उन्होंने कहा कि नशे की लत के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है। ये सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और देश को बर्बाद कर देती है। पड़ोसी देश से नशे की जो खेप यहां चोरी-छिपे पहुंचती है, उससे हमें वैसे ही निपटना है जैसे आतंकवादियों से यहां के जवान निपटते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब तक जो नया नेशनल हाईवे बना है, उसे अब गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। भाजपा नीत एनडीए सरकार को एक और सौभाग्य मिला है। हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है। 1947 में जो बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उन्हें ये ख्याल नहीं था कि केवल 4 किलोमीटर के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए? इसके बाद भी, 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस की सरकार को नहीं करने चाहिए थे लेकिन कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने देश की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया।
कांग्रेस पर बरसते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन पवित्र स्थानों के साथ कांग्रेस की जो सोच रही है, वही सोच जम्मू-कश्मीर के साथ भी रही। कांग्रेस 70 साल तक जम्मू-कश्मीर को समस्याओं में उलझाते रहे लेकिन सार्थक समाधान के लिए ईमानदार कोशिश कभी भी नहीं की। कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया। जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोग मरते रहे, हरियाणा सहित पूरे भारत के वीर शहीद होते रहे। बेटियां, दलित, वंचित, शोषित, संविधान में मिले हक से वंचित होते रहे। आज जब भाजपा की सरकार ने इससे मुक्ति की तरफ एक सार्थक कदम उठाया है, तो कांग्रेस के नेता इसके खिलाफ खड़े हैं। कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बेटियों, वहां रहने वाले दलित समाज के लोगों, देशभर के हमारे वीर जवानों और वीर माताओं की चिंता नहीं थी तो कांग्रेस किसके हित की चिंता करती थी? कांग्रेस को चिंता थी अपने वोट बैंक की, अपने स्वार्थ की। यही कारण है कि जब भारत की भावना के अनुरूप हमने ये फैसला तो कांग्रेस और उसके समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हद तो तब हो गई, जब इन्होंने आतंक के सरपरस्तों की ही तरह विदेशों में भी इस फैसले को लेकर दुष्प्रचार करना शुरु कर दिया। ये ही इनकी मानसिकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को इसकी सजा हरियाणा की जनता देकर रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सेना के जवानों को, हमारे अर्ध सैनिक बलों को, ढंग के कपड़े-जूते तक नहीं मिलते थे, बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक राइफल तक की कमी थी। सरकार में आने के बाद हमने सेनाओं के सशक्तिकरण का बड़ा अभियान शुरू किया। आज आधुनिक पनडुब्बियों से लेकर राफेल जैसा आधुनिक लड़ाकू विमान और आधुनिक हेलीकॉप्टर तक हमारी सेना का हिस्सा हो चुके हैं। भारत की शान, लड़ाकू विमान तेजस को पहले की सरकार डिब्बे में बंद करने जा रही थी। आज वही विमान वायुसेना और नौसेना में सेवा देने के लिए तैयार है।
श्री मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में देश की रक्षा, सुरक्षा, एकता, अखंडता और सैनिकों के मान-सम्मान के लिए जो प्रयास हुए हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम जारी है। सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के परिवार के लिए लिया गया। इसके तहत शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को भी बढ़ाया गया है और इसमें पुलिस और पैरामिलिट्री के शहीदों को भी शामिल किया गया है। 40 साल से जिसकी मांग हो रही थी, उस 'वन रैंक, वन पेंशन' को हमने लागू किया। इससे केवल हरियाणा में ही लगभग 2 लाख पूर्व सैनिक परिवारों को, करीब 9 सौ करोड़ रुपए का एरियर मिला। आज़ादी के दशकों बाद भी देश के लिए मर मिटने वाले अपने शहीदों के लिए राष्ट्रीय स्मारक नहीं था। आज दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल भी है और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक भी। ये स्मारक, रेज़ांगला में शहीद हुए अहीरवाल के सवा सौ सपूतों को भी श्रद्धांजलि है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने जो जज्बा दिखाया है, उसी का परिणाम है कि हरियाणा में आज पूरी शक्ति से कमल खिल रहा है। हमें सिर्फ कमल का फूल याद रखना है। हमें सिर्फ हमारा मिशन याद रखना है। हमारे लिए व्यक्ति से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी मंत्र पर चलते हुए हमें 21 अक्टूबर तक पूरी ताकत लगानी है। एक-एक जन तक हमें पहुंचना है। मुझे विश्वास है कि हरियाणा इस बार रिकॉर्ड मतदान करेगा।
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि कपूरथला से तरन तारन के पास गोविंदवाल साहिब तक जो नया नेशनल हाईवे बना है, उसको अब गुरु नानक देव जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019भाजपा की, NDA की सरकार को एक और सौभाग्य मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है: PM @narendramodi1947 में जो, बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये ख्याल नहीं था, कि सिर्फ 4 किलोमीटर के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
इसके बाद भी, 70 सालों में क्या इस दूरी को मिटाने के प्रयास कांग्रेस की सरकार को नहीं करने चाहिए थे: PM @narendramodiलेकिन कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019कांग्रेस की जो अप्रोच हमारे इन पवित्र स्थानों के साथ रही, वही अप्रोच जम्मू कश्मीर के साथ भी रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
70 साल तक समस्याओं में उलझाते रहे, सार्थक समाधान के लिए ईमानदार कोशिश ही नहीं की: PM @narendramodiकांग्रेस की गलत नीति और रणनीति ने देश को तबाह करके रख दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019कांग्रेस की गलत नीति और रणनीति का भुगतान हरियाणा के किसान ने भी किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
हमारे हक का पानी हमारे काम आ सके, इसके लिए 70 सालों में कोई सार्थक कदम ही नहीं उठाया गया।
हमारी नदियों से हमारे हिस्से का पानी बहकर पाकिस्तान चला जाता रहा और सरकारें देखती रहीं: PM @narendramodiहरियाणा में सिंचाई की सुविधा में व्यापक सुधार हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
लेकिन आने वाले 5 वर्षों में हम हरियाणा को, भारत को, सूखा मुक्त, जल युक्त, बनाने के लिए निकल चुके हैं: PM @narendramodiभाजपा की सरकार खेती और किसानी से जुड़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम निकले हैं।
इसके लिए एक साथ कई स्तरों पर काम किया जा रहा है: PM @narendramodiहर स्तर पर भाजपा की सरकार किसानों के हित में कदम उठा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
विशेषतौर पर हमारे युवा साथियों को घर के पास ही रोजगार मिले, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
हरियाणा की भाजपा सरकार ने तो सरकारी नौकरियों में होने वाली बंदरबांट पर ताला लगा दिया है: PM @narendramodiहमारी युवा शक्ति ही भारत की ताकत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
इस युवा शक्ति पर पूरी दुनिया की नज़र है।
केंद्र हो या फिर हरियाणा की भाजपा सरकार, युवाओं के कौशल विकास पर हमारा विशेष बल है।
हमारी कोशिश है कि देश के लिए तो युवाओं को तैयार करना ही है, दुनिया के लिए भी हम युवा टैलेंट बना रहे हैं: PMसिरसा के सूरमा तो, खेल से लेकर सरहद तक भारत की शान और सुरक्षा में अपना खून-पसीना बहाते आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
यहां की ये पहचान और सशक्त होनी चाहिए।
लेकिन इसके लिए हमारे युवा साथियों को अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देना होगा: PM @narendramodiआपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश के लिए प्रेरणा बना दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
अब फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने का दायित्व भी आप सभी पर है।
यहां के युवा साथियों से मेरा आग्रह है कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें: PM @narendramodiसिरसा के सूरमा तो, खेल से लेकर सरहद तक भारत की शान और सुरक्षा में अपना खून-पसीना बहाते आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
यहां की ये पहचान और सशक्त होनी चाहिए।
लेकिन इसके लिए हमारे युवा साथियों को अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देना होगा: PM @narendramodiआपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश के लिए प्रेरणा बना दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
अब फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने का दायित्व भी आप सभी पर है।
यहां के युवा साथियों से मेरा आग्रह है कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें: PM @narendramodiनशे की जो लत है, उससे हम सभी को मिलकर लड़ना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
ये सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को, पूरे समाज को, पूरे देश को बर्बाद कर देती है।
पड़ोसी देश से नशे की जो खेप यहां चोरी-छिपे पहुंचती है, उससे हमें वैसे ही निपटना है जैसे आतंकवादियों से यहां के जवान निपटते हैं: PMअपने स्वार्थ के लिए, लोगों को बांटना, उनका फायदा उठाना, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की पुरानी आदत रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
इन लोगों ने हरियाणा के साथ भी यही किया।
कांग्रेस के किसी परिवार को जमीन चाहिए तो हरियाणा, किसी दामाद को जमीन चाहिए, तो हरियाणा: PM @narendramodiकांग्रेस ने हरियाणा को अपना चारागाह बना दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
यहां की जमीन, यहां की कमाई को कांग्रेस ने जमकर लूटा।
ये सच्चाई अब आप जान भी चुके हैं, पहचान भी चुके हैं।
हरियाणा के विकास के लिए, आपकी ये सतर्कता बहुत जरूरी है: PM @narendramodiबीते 5 वर्ष में सिरसा और हरियाणा के लिए हर क्षेत्र में प्रशंसनीय काम यहां की सरकार ने किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी द्वेष के, सबके लिए, सबके साथ से यहां विकास हुआ है: PM @narendramodiवो सिर्फ अतीत पर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा वर्तमान और भविष्य पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
उनको सिर्फ विरासत का सहारा है, हमारे पास विकास की, जनविश्वास की पूंजी है: PM @narendramodiबीते 5 वर्षों में अगर मां भारती के गौरव के लिए, 130 करोड़ भारतवासियों के लिए मैं कुछ योगदान दे पाया हूं, तो इसमें रेवाड़ी की मिट्टी के आशीर्वाद का अहम स्थान है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019हमारे सेना के जवानों को, हमारे अर्ध सैनिक बलों को, ढंग के कपड़े-जूते तक नहीं मिलते थे, बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक राइफल तक की कमी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
सरकार में आने के बाद हमने सेनाओं के सशक्तिकरण का बड़ा अभियान शुरू किया: PM @narendramodiआज आधुनिक पनडुब्बियों से लेकर राफेल जैसा आधुनिक लड़ाकू विमान और आधुनिक हेलीकॉप्टर तक हमारी सेना का हिस्सा हो चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
भारत की शान, लड़ाकू विमान तेजस को पहले की सरकार डिब्बे में बंद करने जा रही थी।
आज वही विमान वायुसेना और नौसेना में सेवा देने के लिए तैयार है: PM @narendramodiबीते 5 वर्ष में देश की रक्षा, सुरक्षा, एकता, अखंडता और सैनिकों के मान-सम्मान के लिए जो प्रयास हुए हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम जारी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
सरकार बनते ही, पहला फैसला शहीदों के परिवार के लिए लिया गया: PM @narendramodiइसके तहत शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को भी बढ़ाया गया है और इसमें पुलिस और पैरामिलिट्री के शहीदों को भी शामिल किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 201940 साल से जिसकी मांग हो रही थी वो 'वन रैंक, वन पेंशन' हमने लागू किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019कांग्रेस शासन में जम्मू-कश्मीर में 4 लाख कंश्मीरी पंडितों को अपने घरों से हटा दिया गया, घरों को जला दिया गया, बेटियों पर बलात्कार किए गए, लोगों को मौत के घाट उतार दिए।
— BJP (@BJP4India) October 19, 2019
दिल्ली में बैठी सरकार आंख बंद करके देश को झूठे वादे देती रह गयी: पीएम #BJPWinningHaryana pic.twitter.com/NPXmaXHBaAइस बार हरियाणा बीते 5 वर्ष के विकास पर विश्वास व्यक्त कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
इस बार हरियाणा आने वाले 5 वर्षों के लिए स्थिर और पारदर्शी सरकार को फिर अवसर दे रहा है।
इस बार हरियाणा बेहतर कनेकिटिविटी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, किए जा रहे कार्यों पर पुरस्कार दे रहा है: PM @narendramodiइस बार हरियाणा, गांव, किसान और पशुपालकों के लिए हुए ऐतिहासिक प्रयासों का इनाम दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
इस बार हरियाणा, बेटियों और बहनों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के लिए लिए गए फैसलों के पक्ष में निर्णय दे रहा है: PM @narendramodiआप याद कीजिए, 5 वर्ष पहले तक हरियाणा में क्या खबरें चर्चा में रहती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
ज़मीन घोटाले की खबरें हर दिन अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थीं।
भर्ती घोटालों को लेकर गिरफ्तारियों और विरोध प्रदर्शनों की खबरें आम थीं: PM @narendramodiहरियाणा की जनता परेशान होती थी और यहां के कांग्रेस के नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने में बिजी रहते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
किस गुट की कितनी पहुंच है, इसी का शक्ति प्रदर्शन होता रहता था: PM @narendramodiआज हरियाणा की चर्चा कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव के लिए होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
आज हरियाणा की चर्चा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में प्रशंसनीय काम के लिए होती है: PM @narendramodiआज हरियाणा की चर्चा यहां के बेटे-बेटियों की प्रतिभा और हर मंच पर उनके प्रदर्शन के लिए होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
आज हरियाणा की चर्चा, स्वच्छता के लिए होती है, कैरोसीन मुक्त घरों के लिए होती है: PM @narendramodi2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों ने इस क्षेत्र में सिर्फ एक ही काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
पहले यहां के किसानों के वोट लिए और फिर उनके खेतों को औने-पौने दाम पर अपनों के नाम कर दिया: PM @narendramodiमनोहर लाल जी अगुवाई में भाजपा सरकार ने जमीन की इस बंदरबांट को भी बंद कर दिया और जो इसमें शामिल थे उन पर शिकंजा भी कस दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक और बड़ी बंदरबांट पर लगाम लगाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
आप सभी तो गवाह रहे हैं।.
पहले गरीबों के हक के राशन के राशन को कैसे लूटा जाता था।
स्टॉक खत्म का बोर्ड लगाकर वही अनाज पास के बाजार में, पड़ोस की दुकान में बिकता था: PM @narendramodiलेकिन मनोहर सरकार ने हरियाणा की 9 हजार से ज्यादा दुकानों को ऑटोमेशन से जोड़ दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 19, 2019
आपको हैरानी होगी कि, आज तक करोड़ों ऐसे लोग थे, जो फर्जी राशनकार्ड पर गरीबों का हक मार रहे थे।
ऐसे हर लुटेरे को हमने कागजों से हटा दिया है: PM @narendramodi