“साल 2014 में महायुति, भाजपा, एनडीए की एक मजबूत सरकार बनाने में आप सभी का बड़ा योगदान रहा है। आपके आशीर्वाद का ही असर है कि आज दुनियाभर में भारत की साख नई ऊंचाई पर है। आज कोई भी भारत को आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचता है। 2014 में जब मैं चुनाव लड़ रहा था, तो मैंने कहा था कि इतना वादा करता हूं कि दुनिया के देशों से हम न आंख झुकाकर बात करेंगे न आंख उठाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख मिलाकर बात करेंगे। आज न सिर्फ सरकार बल्कि हर हिन्दुस्तानी सीना तानकर खड़ा है। यह कैसे हुआ ! यह आपके एक वोट की ताकत है। आपने सही बटन दबाया तो दुनिया के सामने हिन्दुस्तान ताकत बनकर खड़ा हो गया। यह आपके एक वोट की ताकत है कि आज भारत अपने सामने मौजूद चुनौतियों का डटकर सामना कर रहा है।”
महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने सोमवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी और नंदूरबार में जनसभाओं को संबोधित किया। डिंडोरी में आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्त नीतियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में बम धमाके होते थे। आपके इस चौकीदार ने आतंक से लड़ने की नीति बदल दी। हम आतंक की फैक्ट्री में घुसकर सफाचट करके आ गए। आतंकवाद सिर्फ जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गया। आतंकियों को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया तो मोदी उन्हें पाताल से भी खोजकर सजा देगा और उनके आकाओं को भी खत्म करके रहेगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने 2014 में जो मजबूत सरकार बनाई, उसने सुरक्षा की गारंटी तो दी ही, विकास के झंडे को भी बुलंद किया है। उनकी सरकार ने देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ चलाया है। एक, सामान्य मानवी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया है। दूसरा, इक्कीसवीं सदी के लिए जैसा भारत हम बनाना चाहते हैं, विश्व स्तर की व्यवस्थाएं खड़ी करना चाहते हैं- उस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा, “एक तरफ हम देश के हर गरीब परिवार के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हर तीन संसदीय सीट के बीच में एक मेडिकल कॉलेज और एक बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, देश के डेढ़ लाख गांवों में आधुनिक वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं, यानि चार गांव के बीच में एक बड़ी व्यवस्था बना रहे हैं। इसका एक बहुत बड़ा अभियान हम चला रहे हैं।”
नंदूरबार की जनसभा में केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “2014 में जब आपने एक मजबूत सरकार बनाई तो हमने इथेनॉल पर नए सिरे से काम किया। पांच साल पहले जहां देश में 40 करोड़ लीटर इथेनॉल बनता था, वहीं अब हम 140 करोड़ लीटर से ज्यादा इथेनॉल सप्लाई कर रहे हैं, जो गाड़ियों में उपयोग किया जा रहा है। देशभर में दर्जन भर रिफायनरी बनाने का काम चल रहा है। नंदूरबार में भी एक यूनिट लगाई गई है। इससे सबसे ज्यादा लाभ गन्ना किसानों को ही होगा। जब नीयत नेक होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं।”
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उपस्थित जनसैलाब से 29 अप्रैल को भारी संख्या में बूथ पर पहुंचकर कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा, “आप जब कमल के फूल पर या हमारे सहयोगी दलों के चुनाव चिह्नों पर बटन दबाएंगे तो आपका वोट सीधा-सीधा मोदी को मिलेगा।”
साल 2014 में महायुति की एक मजबूत सरकार बनाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आपके आशीर्वाद का ही असर है कि आज दुनिया भर में भारत की साख नई ऊँचाई पर है।
अब कोई भी भारत को आँख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचता है: PM @narendramodi
आप याद कीजिए, 2014 से पहले भारत भी तो इसी स्थिति में था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आए दिन कभी पुणे में कभी मुंबई में, बम धमाके होते थे।
और तब की कांग्रेस-एनसीपी की सरकार क्या करती थी?
उनकी सरकार दुनियाभर में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी: PM @narendramodi
आज हर आतंकी को पता है कि अगर देश के किसी हिस्से में बम धमाका किया, तो मोदी उन्हें पाताल में भी खोजकर सज़ा देगा, उन्हें खत्म करेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
हमारी सरकार ने देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
एक सामान्य मानवी के जीवन स्तर को ऊपर उठाना और दूसरा 21वीं सदी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास: PM @narendramodi
एक तरफ हम देश के हर गरीब परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
वहीं दूसरी तरफ हर 3 संसदीय क्षेत्रों के बीच एक मेडिकल कॉलेज और गांवों में डेढ़ लाख आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र बना रहे हैं: PM @narendramodi
स्वास्थ्य केंद्र भी ऐसे जहां शुरुआती जांच भी हो जाए और अगर बड़े अस्पताल में जाने की आवश्यकता है, तो वो भी आपको जल्दी पता चल जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
एक तरफ हम तेज़ गति से गांव-गांव में सड़कें बना रहे हैं, वहीं देश के हर घर को रोशन करने के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दे रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
एक तरफ हमने हर गरीब के बैंकों में खाते खुलवाए और दूसरी तरफ बैंकों के दरवाज़े गरीबों, किसानों, पशुपालकों के लिए खोल दिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
बिना गारंटी के ऋण आज स्वरोज़गार के लिए आसानी से उपलब्ध हैं: PM @narendramodi
एक तरफ हम डिजिटल लेनदेन के लिए देश को प्रोत्साहित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब गांव-गांव में डाकघरों को भी बैंकों में बदल रहे हैं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
डाकिये के माध्यम से बैंक की सेवाओं को गांव-गरीब के दरवाजे पर खड़ा कर रहे है
डाकियों के वेतन में उचित वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है: PM
आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए देशभर में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आदिवासी युवाओं के खेल कौशल को निखारने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में खेल से जुड़ी सुविधाएं बनाई जा रही हैं: PM @narendramodi
आदिवासी हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आदिवासी साथियों की कमाई के लिए वन उपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया है।
वन उपजों का अधिक मूल्य मिले, इसके लिए वनधन केंद्र खोले जा रहे हैं: PM @narendramodi
अपने अन्नदाता, किसानों के लिए हमारी सरकार ने बीज से बाज़ार तक एक मजबूत व्यवस्था तैयार करने का प्रयास किया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
22 फसलों का लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का वादा हमारी ही सरकार ने पूरा किया है
यहां के किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि से भी मदद मिलने का रास्ता खुला है: PM
हमारी सरकार बिचौलियों के राज को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जैसे डेयरी सेक्टर में सहकारी संगठन होते हैं, वैसे ही अन्य कृषि सेक्टरों में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गनाइजेशन बनवाए जा रहे हैं।
देश में 22 हजार से ज्यादा ग्रामीण हाटों को भी विकसित किया जा रहा है: PM @narendramodi
ये काम, किसानों और ग्राहकों के बीच की दूरी को खत्म करेंगे और किसानों को उसकी मेहनत की उचित कीमत मिलेगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
जिस तरह इस चायवाले ने 5 साल सरकार चलाई, उससे देश कड़क हुआ है, मजबूत हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मज़बूत सरकार बनाएंगे, एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा: PM @narendramodi
गन्ने की अधिक पैदावार से किसानों का पैसा ना फंसे इसका एक बहुत अच्छा तरीका है कि गन्ने से इथेनॉल बनाया जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
लेकिन आप गन्ने से इथेनॉल बनाकर भी अपनी आय बढ़ा सकें, इसकी कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी परवाह नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
उन्हें इस बारे में पता था, पूरा ज्ञान था, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं कि अपने गन्ना किसानों को ये नई तकनीक भी लाकर दें: PM @narendramodi
गन्ने से जो इथेनॉल बनता है, वो मिलाया जाता है पेट्रोल में।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
लेकिन ये लोग जिस तरह के गोरखधंधे से जुड़े थे, अगर ये लोग पेट्रोल में ज्यादा इथेनॉल मिलवाने लग जाते, तो ये जो मलाई खा रहे थे, वो कम हो जाती।
इसलिए, उन्होंने इस तकनीक को यहां बढ़ने नहीं दिया: PM @narendramodi
इथेनॉल बनने की वजह से आपको गन्ने की उचित कीमत मिलती- इन्होंने ऐसा नहीं होने दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इथेनॉल ब्लेडिंग की वजह से पेट्रोल की कीमत कम होती- इन्होंने ऐसा भी नहीं होने दिया: PM @narendramodi
इथेनॉल की वजह से प्रदूषण कम होता, पर्यावरण की रक्षा होती- इन्होंने ऐसा भी नहीं होने दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इथेनॉल की वजह से देश तेल के आयात पर जो खर्च करता है, उसमें भी कुछ कमी आती- लेकिन इन्होंने ऐसा भी नहीं होने दिया: PM @narendramodi
जो लोग कर्जमाफी-कर्जमाफी कहकर झूठे वायदे करते हैं, उन्होंने खुद कभी ये नहीं सोचा कि आदिवासी बैंक से कर्ज लेने कम ही जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
खोजेंगे तो आपको सौ में पाँच से ज्यादा आदिवासी नहीं मिलेंगे, जिसने बैंक से कर्ज लिया हो: PM @narendramodi
ऐसे में कांग्रेस जो कर्जमाफी करती है, उसका ज्यादातर लाभ अमीरों को ही होता है औऱ वो भी, जो कांग्रेस के करीबी हों: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
खेती के साथ-साथ जो जंगल की उपज है, उसका मेरे आदिवासी भाई-बहनों को सही दाम मिले, इसके लिए भी हमारी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
हमने वन-उपज का समर्थन मूल्य तो समय-समय पर बढ़ाया ही है, उसके दायरे में भी वृद्धि की है: PM @narendramodi
भाजपा-एनडीए की सरकार ने आदिवासियों की कमाई को ही ध्यान में रखते हुए बांस से जुड़े एक कानून में बड़ा बदलाव भी किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
अब आप अपने खेत में भी बांस उगा सकते हैं और उसको बेचकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं: PM @narendramodi
नंदूरबार का एक-एक आदिवासी साक्षी है कि कांग्रेस ने आपके साथ क्या किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
याद करिए, यहीं पर सबसे पहले कांग्रेस ने आधार कार्ड दिया था।
लेकिन उसके बाद वो आधार प्रोजेक्ट को ही भूल गई: PM @narendramodi
जबकि इस चौकीदार की सरकार ने जनधन खाते, आधार और मोबाइल फोन को पूरे देश में खड़ा कर दिया और बिचौलियों को आपका हक छीनने से रोक दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
खुद की नीयत है नहीं और अब जब ये चौकीदार आदिवासियों के हक को, आदिवासियों के स्वास्थ्य और पोषण की सुरक्षा करने में जुटा है, तब आरक्षण को लेकर भी एक झूठ फैलाया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
आज मैं नंदूरबार से देश के हर आदिवासी परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब तक मोदी है, तब तक आपके आरक्षण पर आंच नहीं आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
दूसरी बात, जब तक मोदी है तब तक आपकी ज़मीन पर भी कोई आंच नहीं आएगी: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार पूरी ईमानदारी से आपके जीवन को आसान बनाने में जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
सिकल सेल अनीमिया, कुपोषण इन सबसे निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति के साथ हम काम कर रहे हैं।
इसी तरह बच्चों और प्रसूता माताओं के टीकाकरण का काम भी तेज़ गति से किया गया है: PM @narendramodi
यहां से मध्य प्रदेश तो पास में ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
वहां 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी।
सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए लेकिन इन्होंने अपना रंग दिखा दिया: PM @narendramodi
जो पैसा बच्चों के खाने के लिए, प्रसूता माताओं के लिए चौकीदार ने भेजा था, उसको ही कांग्रेस ने लूट लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
कांग्रेस के नेताओं के घर से बोरे भर-भर कर नोट निकले: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों की फितरत आपका मजाक उड़ाने, अपमान करने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 22, 2019
इन्हीं के एक साथी ने, कर्नाटक में जिसे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने कहा है कि सेना में वो गरीब जाते हैं, जो भूखे मर रहे होते हैं!
जो सेना में जाता है, वो देश के लिए मरने-मिटने के लिए जाता है: PM