प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट और डायमंड हार्बर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। बशीरहाट की विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “पांचवें-छठे चरण के मतदान के बाद जितने सर्वे आए हैं, उनमें भाजपा को पूर्ण बहुमत की आवाज उठी है। लेकिन, पश्चिम बंगाल का जनसमर्थन देखकर स्पष्ट है कि बंगाल हमें 300 सीटें पार करवा कर रहेगा। एनडीए को तो और भी ज्यादा सीटें मिलेंगी।”
चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के रवैये की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह धरती मां दुर्गा की है, मां सरस्वती की है, आपने बेटियों का अपमान कर मां का भी अपमान किया है। इस मंच से मैं दीदी से आग्रह करूंगा कि अपना गुस्सा शांत करने के लिए आप मेरा एक गंदे से गंदा चित्र बनाइए। 23 मई को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद आप मेरे निवास स्थान पर आइए और वो तस्वीर मुझे भेंट कीजिए। मैं प्यार से स्वीकारूंगा और जिंदगी भर अपने पास रखूंगा। आपके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं कराऊंगा।“
पीएम मोदी ने कहा, “देश की सुरक्षा को लेकर दीदी का क्या रवैया है, यह आपने भी देखा है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। देश के हितों के खिलाफ पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। इसके लिए 19 मई को एक ही काम करना है- चुपेचाप कमल छाप, बूथ-बूथ से टीएमसी साफ।”
डायमंड हार्बर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तब एक महत्वपूर्ण काम हम करने वाले हैं। घुसपैठियों की पहचान की जाएगी। उनका पूरा बायोडाटा खंगाला जाएगा।
बॉर्डर को आधुनिक फैंसिंग से और सुरक्षित किया जाएगा। यही नहीं, आस्था के कारण सताए हुए जो साथी यहां शरणार्थियों का जीवन जी रहे हैं, उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम नागरिकता कानून में सशोधन कर उनकी चिंता करने वाले हैं, ताकि मां भारती की हर उस संतान को नागरिकता मिल सके, जिसके पास भारत के अलावा कोई ठिकाना नहीं है। ‘सबका साथ सबका विकास’ हमारा मंत्र है और ‘सबको सुरक्षा सबको सम्मान’ हमारा प्रण है।”
पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर स्थापित करने के लिए आपका हौसला, आपकी इच्छाशक्ति पूरा देश देख रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
दीदी के गुंडे गोली और बम लेकर विनाश पर उतर गए हैं, लेकिन आप डटकर खड़े हैं।
आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक दिन जड़ से उखाड़ देगा: PM
दीदी इस लोकतंत्र का आपने आज जो हाल कर रखा है, याद करिए, इस लोकतंत्र ने आपको इनते मान-सम्मान से इतने भरोसे से मुख्यमंत्री का पद दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
आज सत्ता के नशे में दीदी आप उसी लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू हैं: PM @narendramodi
दीदी, जनता को धोखा आप दो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
चिटफंड के नाम पर गरीब जनता के पैसे आप लूटो।
भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठो।
और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे, तो आप मुझे ही गाली देने लगीं, धमकियां देने लगीं: PM @narendramodi
मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है।
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/DfpFTYN07v
ममता दीदी ने 2 दिन पहले ही ऐलान करके कहा था कि वो इंच-इंच का बदला लेंगी और उन्होंने अपना जो ऐजेंडा घोषित किया था उसके तहत 24 घंटे के भीतर ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी पर हमला करवा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
उनके रोड शो पर हिंसा फैलाकर डराने की कोशिश की गई: PM @narendramodi
हिंसा के बाद दीदी आप और आपके दरबारी जो राजनीति कर रहे हैं उसकी पोल university के छात्रों ने ही खोलनी शुरू कर दी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
4-5 साल पहले टीवी पर एक कार्यक्रम में कोलकाता में बंगाल की बेटियां ममता दीदी से कुछ सवाल कर बैठी थीं तो दीदी भड़क गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
ये टीवी और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था: PM @narendramodi
उनका अहंकार आज नहीं 4-5 साल पहले भी भड़क उठा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
टीवी इंटरव्यू में ममता दीदी माइक पटक कर कॉलेज की 2 बेटियों को अनाप-शनाप गालियां देकर वहां से भाग गई थी: PM @narendramodi
अब फिर से दीदी ने बंगाल की एक बेटी के साथ ऐसा ही गुस्सा दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
गुस्सा भी ऐसा की बेटी को ही ममता दीदी ने जेल में डाल दिया।
दीदी अहंकार में आप क्या-क्या कर रही हैं: PM @narendramodi
दीदी आप तो खुद artist हो, पेंटिंग करती हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
चित्रकार भी हो... सुनते हैं नारदा, शारदा का नाम लेकर आपकी पेंटिग करोड़ो रुपये में बिकती है: PM @narendramodi
मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरा भद्दे से भद्दा, गंदे से गंदा एक चित्र बनाइए और 23 मई के बाद मेरे फिर से प्रधानमंत्री की शपथ होने के बाद आप मेरे निवास स्थान पर आइए और वो भद्दी तस्वीर मुझे भेंट कीजिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
मैं आपकी भेंट को प्यार से स्वीकारूंगा और जिंदगी भर उसे अपने पास रखूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
मैं आप पर FIR नहीं करूंगा: PM @narendramodi
कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने भाजपा के रोडशो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं।
इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
इस बार पूरे देश ने देखा है कि टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है।
उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा: PM @narendramodi
गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर ने जैसे बंगाल की कल्पना की थी, आज ठीक उससे उल्टा हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
गुरुदेव डर से रहित, ऊंचे मस्तक वाला बंगाल चाहते थे।
दीदी के राज में बांग्ला युवाओं के मस्तक पर गोलियां मारी जा रही हैं: PM @narendramodi
डर का आलम तो ये है कि जय मां काली, जय मां दुर्गा, जय मां सरस्वती और जय श्रीराम तक कहना मुश्किल हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनैतिक व्यंग्य भी करता है, तो उसको जेल में ठूंस दिया जाता है: PM @narendramodi at Diamond Harbour, West Bengal
यहां की ब्यूरोक्रेसी, यहां की पुलिस पर कितना प्रेशर है, इसका उदाहरण एक पूर्व IPS की खुदकुशी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
वो व्यक्ति जिसने पूरा जीवन पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी के जीवन की सुरक्षा में लगा दिया, उसको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया: PM @narendramodi at Diamond Harbour, West Bengal
जहां पुलिस प्रशासन ही इतने खौफ में जी रहा है, ऐसे दिनों की कल्पना तो गुरुदेव ने नहीं की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
जिस राज्य में एक IPS अधिकारी को ही न्याय नहीं मिलेगा, वहां सामान्य मानवी कितने डर में जी रहा होगा, ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है: PM @narendramodi
बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि, डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं- घुसपैठिए
डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं- गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर: PM @narendramodi at Diamond Harbour
डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं- दीदी के टोलाबाज़ और दीदी का सिंडिकेट
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं- गरीबों को लूटने वाले चिटफंड वाले नेता
डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं- कोयला माफिया, रेत माफिया: PM @narendramodi
टीचर्स को, गवर्नमेंट इंप्लॉयीज़ को सैलरी और इंक्रीमेंट भले ही ना मिले, लेकिन टीएमसी के भाड़े के गुंडों को समय पर पेमेंट होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
गरीब के राशन पर, गरीब के मकान पर, मनरेगा की मजदूरी तक पर टोलाबाजी होती है: PM @narendramodi
जहां एक दफ्तर तक कोई बिना टोलाबाजी के नहीं खोल सकता, वहां फैक्ट्रियां और उद्योग कैसे आएंगे, ये आप सोच सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
जो पुरानी फैक्ट्रियां हैं, जूट मिलें हैं वो भी ये घुसपैठिया गैंग बंद करती जा रही है: PM @narendramodi
जो स्वार्थ और लूट-खसोट को ही भारत की राजनीति का चरित्र मान बैठे हैं उन्हीं को भाजपा से परेशानी हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है।
ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है: PM @narendramodi
ये वो लोग हैं, जो भारत के सच से ज्यादा पाकिस्तान के झूठ पर भरोसा करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
ये वो लोग हैं, जिनको भारत की हर सिद्धि, हर प्रसिद्धि से तकलीफ होती है: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल का युवा दीदी के इस दमन को चुनौती देने लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
बुआ-भतीजे के गैंग ने जिस तरह से पश्चिम बंगाल को बदनाम किया है, उसके खिलाफ आज विद्रोह हो रहा है।
बौखलाहट में दीदी धमकियों पर उतर आई है।
इंच-इंच बदला लेने की बात करती हैं: PM @narendramodi
कल रोड शो में भी तुमने इंच इंच बदला लेने का बहुत बड़ा खेल खेला, लेकिन ये बंगाल की जनता है जो सीने पर पत्थर झेलती रही लेकिन अमित शाह को कुछ होने नहीं दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
ये बंगाल की जनता है जिन्होंने तुम्हारे गुंडे जो आग के गोले फेंक रहे थे, एक भी गोला अपने अध्यक्ष तक पहुंचने नहीं दिया, ये ताकत बंगाल की बेटियों ने, बंगाल के नौजवानों ने दिखाई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
अरे दीदी, ये बदला लेने का नहीं बंगाल में बदलाव का दौर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
और यकीन मानिए, इस बार दीदी के भतीजे का डिब्बा गोल है: PM @narendramodi
चुनाव नतीजे आने के बाद भतीजे के ऑफिस पर ताला लगना तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
वैसे मुझे बताया गया है कि भतीजे का ऑफिस भी, टीएमसी की परंपरा पर चलते हुए, रोड पर कब्जा करके बनाया गया है: PM @narendramodi
दीदी में जो बुराइयां थी तो थी लेकिन उन्होंने लेफ्ट वालों से बुराइयां लेकर उसे डबल कर दिया है: PM @narendramodi at Diamond Harbour, West Bengal
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
23 मई को जब फिर एक बार...मोदी सरकार...आएगी, तब एक महत्वपूर्ण काम हम करने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
घुसपैठियों की पहचान की जाएगी। उनका पूरा बायोडेटा खंगाला जाएगा।
बॉर्डर को आधुनिक फेंसिंग से और सुरक्षित किया जाएगा: PM @narendramodi
यही नहीं, आस्था के कारण सताए हुए जो साथी यहां शरणार्थियों का जीवन जी रहे हैं, उनको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हम नागरिकता कानून में संशोधन करने वाले हैं।
ताकि मां भारती की हर उस संतान को नागरिकता मिल सके जिसके पास भारत के अलावा कोई ठिकाना नहीं है: PM @narendramodi
सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है, और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारा प्रण।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हमने तय किया है कि 2022 तक हर गरीब के पास पक्का घर हो।
2022 तक हर परिवार के पास बिजली हो, घर में गैस का चूल्हा हो।
2022 तक किसान की आय दोगुनी हो: PM @narendramodi
हमारा संकल्प है कि जो युवा साथी हैं, उनको अवसर मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
डायमंड हार्बर सहित पूरे पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर हमारा जोर है।
बल्कि हम तो port-led development को promote कर रहे हैं: PM @narendramodi
हम 21वीं सदी के नए भारत के संकल्प को लेकर ईमानदारी से काम कर रहे हैं इसलिए पूरा देश हम पर विश्वास कर रहा है: PM @narendramodi at Diamond Harbour, West Bengal
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019