“आज देश में तेजी से विकास हो रहा है तो साथ ही, गरीबी भी उतनी ही तेजी से कम हो रही है। हमने 5 साल एक ईमानदार, एक पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाई है। घोटाले का एक दाग इस सरकार पर नहीं है। और, जब मैं ये बात बाबाधाम में कह रहा हूं तो मुझे इस बात पर गर्व होता है कि बाबा के भक्त को ईमानदार सरकार चलाने का देश ने सौभाग्य दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के देवघर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। केंद्र सरकार के आदिवासी कल्याण के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “अटल जी ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखकर झारखंड राज्य बनाया था। साथ ही, जनजनातीय मंत्रालय भी बनाया। आपका यह सेवक अटल जी की प्रेरणा से ही आज डगर-डगर पर आगे बढ़ रहा है। उन्हीं की प्रेरणा से हमने वनसंपदा में जनजातीय समुदाय के अधिकार को सुनिश्चित कराया है। खनन से होने वाले लाभ का एक हिस्सा उसी इलाके में खर्च हो, इसके लिए हमने बाकायदा एक कानून बनाया है। और इसकी वजह से झारखंड को भी करीब-करीब 6000 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिल पाए हैं। इन पैसों से यहां स्कूल, शौचालय, पीने का पानी, सड़क और रोजगार के दूसरे साधन बनाए जा रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “वनधन और जनधन योजना के माध्यम से वन उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिले, उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिले- हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। पहले 10 वन उपजों पर ही एमएसपी मिला करता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है। यहां के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत हम सीधे किसानों के खाते में आर्थिक मदद जमा कर रहे हैं। बाबाधाम के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यहां रेल और सड़क के साथ-साथ एयरपोर्ट की सुविधा भी विकसित की जा रही है। एयरपोर्ट बनने से यहां टूरिज्म के क्षेत्र में और अधिक अवसर पैदा होंगे।”
कांग्रेस तैयारी कर रही है कि हार के बाद, उसका ठीकरा पार्टी में किसके सिर फोड़ें?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
अब कांग्रेस ये तो कह नहीं सकती कि नामदार की वजह से हारी।
ये तो वंशवाद के उसूलों के खिलाफ होगा: PM @narendramodi
इसलिए आपने देखा होगा कि पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरू कर दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि बिना कप्तान से पूछे, मैच खेलने मैदान में उतर जाएं: PM @narendramodi
एक बल्लेबाज तो नामदार के गुरु हैं जिन्हें मैदान में उतरा गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इन्होंने सिखों की भावनाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 84 का सिख दंगा हुआ तो हुआ!
ये जानते हुए भी कि सिख भाई-बहनों के पुराने जख्म हरे होंगे, नामदार ने अपने गुरु से ये बयान दिलवाया: PM @narendramodi
दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे।
वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं और जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस में इस समय बड़ी-बड़ी बैठकें चल रही हैं, व्यूह रचना की जा रही है कि कैसे नामदार को बचाया जाए, कुछ भी करके कांग्रेस अपने नामदार पर हार की जिम्मेदारी नहीं आने देना चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इसलिए कांग्रेस में अभी नाखून कटाकर शहीद होने वालों की होड़ मची हुई है: PM @narendramodi
हमने पाँच साल एक ईमानदार, एक पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
घोटाले का एक दाग इस सरकार पर नहीं है: PM @narendramodi
कांग्रेस हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा, इन महामिलावटी लोगों के पास सिवाय झूठ के, प्रपंच के, ठगी के, कोई सोच नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इनकी पूरी राजनीति अफवाहों पर आधारित है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश में शासन किया, लेकिन उसने हमेशा आदिवासी समुदाय को सिर्फ एक वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
जबकि अटल जी ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए झारखंड राज्य ही नहीं बनाया बल्कि जनजातीय मंत्रालय भी उन्हीं की सरकार की देन था: PM @narendramodi
वन धन और जन-धन योजना के माध्यम से वन उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिले, उन्हे बिचौलियो से मुक्ति मिले, हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हमने वन उपज पर MSP का दायरा भी बढाया है। पहले 10 वन उपजों पर ही MSP मिला करता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है: PM
एक तरफ हम झारखंड के विकास के लिए समर्पित हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
लेकिन भाजपा का स्पष्ट मत है कि हम देश में एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे।
ये हमारे संसाधनों के साथ-साथ हमारी सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा हैं: PM
आतंकवाद ऐसी चुनौती है जिसका बहुत कड़ाई से मुकाबला किया जाना जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों की नीतियां ऐसी रही हैं कि वो आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचल नहीं सकतीं: PM @narendramodi
कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
यानि पत्थरबाज़ों, आतंकियों और उनके समर्थकों, नक्सलियों और उन्हें खाद पानी देने वालों को कांग्रेस खुली छूट देना चाहती है: PM @narendramodi
भाजपा इन्हें ऐसा करने नहीं देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हम नई रीति, नई नीति पर चल रहे हैं।
हमारी सरकार के दौरान देश के वीर सपूतों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है: PM @narendramodi