प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बंगाल आज देश को दिशा दिखा रहा है। आपका ये उत्साह दिखाता है कि पश्चिम बंगाल ने ठान लिया है कि अब दीदी के शिकंजे से खुद को आजाद करना है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज इस चौकीदार पर देश को इसलिए इतना विश्वास हुआ है क्योंकि लोगों को लगने लगा है कि नामुमकिन भी अब मुमकिन है। गरीब से गरीब के पास भी अपना बैंक खाता, अपना रुपे डेबिट कार्ड होगा। ये पहले नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है। अब गरीब से गरीब की रसोई में गैस पर खाना पकेगा। पहले ये नामुमकिन लगता था लेकिन अब मुमकिन है। भारत में टेलीफोन पर बात करना लगभग मुफ्त हो जाएगा और इंटरनेट दुनिया में सबसे सस्ता हो जाएगा, ये भी पहले नामुमकिन लगता था, लेकिन अब ये भी मुमकिन लगता है।” पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था। इस समझौते पर अमल भी नामुमकिन लगता था, लेकिन ये भी मुमकिन हुआ है। उन्होंने कहा कि नामुमकिन को मुमकिन आपके वोट ने बनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लागू करने में पश्चिम बंगाल की सरकार ने रोड़े अटकाए हैं और इससे राज्य की जनता का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के 1 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है, लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस पर ब्रेक लगा दिया। केंद्र ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को सीधे रुपये ट्रांसफर की योजना लागू की, लेकिन दीदी ने इस पर भी ब्रेक लगा दिया। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के गरीब परिवारों को गांवों और शहरों में लगभग 13 लाख घर बना कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कूच बिहार सहित ये पूरा क्षेत्र संभावनाओं से भरा है। यहां टूरिज्म के लिए अनंत अवसर बन सकते हैं। केंद्र सरकार ने यहां कनेक्टिविटी के लिए अनेक प्रयास किए हैं। चांगराबांदा से न्यू कूचबिहार रेल लाइन, मायानगुड़ी-जोगीपेड़ा लाइन और कूचबिहार-समुकताला लाइन का चौड़ीकरण समेत रेलवे के कई प्रोजेक्ट यहां पूरे हो चुके हैं या पूरे होने वाले हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार यहां विकास के अनेक काम शुरू करना चाहती है। लेकिन जब तक गुंडागर्दी रहेगी, तस्करों का आतंक रहेगा, घुसपैठियों का दबदबा रहेगा, तब तक यहां न तो टूरिज्म का विकास होगा न उद्योग लग पाएंगे और न ही बेटियां सुरक्षित हो पाएंगी। श्री मोदी ने कहा, “बंगाल की जनता ने मन बना लिया है, अब बंगाल में न तोलागीरी चलेगी, न गुंडागीरी चलेगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा। आपका वोट चौकीदार को मजबूत करेगा, देश को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि जब आप कमल के निशान पर बटन दबाओगे तो आपका वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।
राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़ रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।
ये सब उनके डर की निशानियां हैं: PM
आज इस चौकीदार पर देश को इसलिए इतना विश्वास हुआ है, क्योंकि लोगों को लगने लगा है कि नामुमकिन भी अब मुमकिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
गरीब से गरीब के पास भी अपना बैंक खाता, अपना रुपे डेबिट कार्ड होगा, ये कभी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है: PM @narendramodi https://t.co/reB7u1IAkt
गरीब से गरीब की रसोई में भी गैस पर खाना बनेगा, ये भी पहले नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भारत में टेलीफोन पर बात करना लगभग मुफ्त हो जाएगा और इंटरनेट दुनिया में सबसे सस्ता हो जाएगा, ये नामुमकिन लगता था, लेकिन ये भी मुमकिन हुआ: PM @narendramodi
बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था। कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था। लेकिन ये भी मुमकिन हुआ: PM @narendramodi
भारत कभी आतंकवादियों के घर में घुसकर मारेगा, ये भी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब ये भी मुमकिन है: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
2014 से पहले आए दिन आतंकवादी हमले होते थे, वो कहां से आते थे, कौन उनको भेजता था, ये तब की सरकार को भी पता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
हमारे जांबाज़ सपूत तब की सरकार से बदला लेने के लिए कहते थे लेकिन सरकार के कदम फैसला लेने से पहले ही कांप जाते थे: PM @narendramodi
पाकिस्तान आए दिन धमकी देता था, ये किया तो ऐसा कर देंगे और दिल्ली में बैठी सरकार गीदड़ भभकी से ही हिल जाती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेकिन जब से आपने दिल्ली में इस चौकीदार को बिठाया है, अब कोई गीदड़ भभकी से नहीं डरता: PM @narendramodi
नया हिंदुस्तान अब अपनी सुरक्षा के लिए आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने के लिए तैयार है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मजबूत होते भारत से कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन रहा है, तो दीदी को ये परेशान करता है।
जब भारत आतंक पर सख्ती दिखाता है, तब दीदी को ये परेशान करता है।
अब दीदी इतनी परेशान हैं कि दिन-रात एक ही बात कर रही हैं- मोदी हटाओ-मोदी हटाओ: PM @narendramodi
मां, माटी, मानुष का वादा एक तरफ है और तृणमूल की सच्चाई दूसरी तरफ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
वोटबैंक की पॉलिटिक्स के लिए दीदी, मां को भुलाकर भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वालों के साथ खड़ी हो गई हैं: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal
दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए?
लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है: PM @narendramodi in Cooch Behar
दीदी पर आपने बहुत भरोसा किया था। लेकिन उन्होंने आपका वो भरोसा चकनाचूर कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल में बुआ-भतीजे का गठजोड़ इस महान धरती को गुंडों, घुसपैठियों, जानवरों और इंसानों के तस्करों, टोलाबाज़ों का गढ़ बनाने पर तुला हुआ है: PM @narendramodi
स्पीड ब्रेकर दीदी ने अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोका नहीं होता, तो आज बहुत सी सुविधाओं का लाभ आपको भी मिलता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब 2019 का ये लोकसभा चुनाव आया है दीदी को सबक सिखाने के लिए: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में जितना ज्यादा कमल खिलेगा, आप की आवाज उतनी ज्यादा ही मजबूत होगी, आपके हक की लड़ाई उतनी ही ज्यादा आगे बढ़ेगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये धरती इतने सामर्थ्य से भरी हुई है लेकिन वो पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां के गौरव को, यहां के नागरिकों के जीवन को तबाह करने पर तुली हुई हैं: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हज़ारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
क्या दीदी ने आपको बताया कि यहां के चाय बगानों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को रोकने का काम क्यों किया जा रहा है: PM @narendramodi in Cooch Behar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
त्रिपुरा में भी कम्यूनिस्टों ने वैसे ही अराजक शासन चलाया, जैसे यहां पश्चिम बंगाल में चला रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दोनों ही राज्यों में बदलाव की पुकार उठी।
पश्चिम बंगाल के लोगों ने दीदी पर भरोसा किया और त्रिपुरा के लोगों ने कुछ इंतजार के बाद बीजेपी पर।
दोनों का फर्क आज पूरा देश देख रहा है: PM
दीदी ने यहां लेफ्ट की तमाम कमियों को तो अपने साथ जोड़ ही लिया, राजनीति और अपराध का एक खतरनाक मॉडल भी खड़ा कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी: PM @narendramodi
मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
Rose का नाम सुनते ही लोग फूलों की बात करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ‘Rose’ सुनते ही गरीबों को कांटा चुभने की याद आने लगती है: PM @narendramodi
नारद मुनि तीनों लोकों में नारायण का जाप करते थे, लेकिन इन्होंने पश्चिम बंगाल की पहचान नारदा घोटाले से जोड़ दी: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ये चौकीदार आपके हितों की रक्षा के लिए, देश के लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है, समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ये चौकीदार घुसपैठियों की पहचान करने के लिए असम में NRC लेकर आया।
दीदी ने वहां भी इस पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया: PM @narendramodi
चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया। हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इस पर भी ब्रेक लगाने के चक्कर में है। लेकिन ये चौकीदार इस विषय में भी पूरी तरह से चौकन्ना है: PM
हमारी सरकार यहां विकास के अनेक काम शुरू करवाना चाहती है लेकिन जब तक गुंडागर्दी रहेगी, तस्करों का आतंक रहेगा, घुसपैठियों का दबदबा रहेगा, तबतक यहां ना तो टूरिज्म का विकास होगा, ना ही उद्योग लग पाएंगे और ना ही बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी: PM @narendramodi in Cooch Behar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बंगाल की जनता ने मन बना लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब बंगाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी।
आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt