“आज एक ऐसा पल है, आइए, हम सब भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुका कर नमन करें। आज चुरू की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। साल 2014 में विजय शंखनाद युवा संगम के दौरान मैंने अपने दिल की बात आप सबके सामने रखी थी और मेरी आत्मा कहती है, आज का दिवस उसे फिर से दोहराने का दिवस है। आज फिर से एक बार 2014 के मेरे इन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए मैं दोहरा रहा हूं- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा...”
राजस्थान के चुरू में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता है। देश की सेवा करने वाले को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। कल आपने देखा होगा कि आजादी के 70 साल बाद, राष्ट्र रक्षा के लिए प्राण बलिदान करने वाले शहीदों के लिए राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया गया। यहां के हजारों नौजवान सीमा पर राष्ट्ररक्षा में जुटे हुए हैं। आपका सम्मान, आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी ने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि 30 लाख परिवारों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ का लाभ मिल चुका है। वन रैंक वन पेंशन के तहत 35,000 करोड़ रुपये हमारे फौजी परिवारों को वितरित किए जा चुके हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के एक लाख से भी अधिक फौजी परिवारों को हुआ है। उन्होंने कहा, “आपका ये प्रधानसेवक यह काम इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है, और दल से बड़ा देश है। हम निरंतर पूरी ईमानदारी से देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हैं।”
श्री मोदी ने कहा कि हम ‘जय जवान जय किसान जय विज्ञान’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। दो दिन पहले ही किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत गोरखपुर में की गई, जिसके तहत एक करोड़ किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त भेजी जा चुकी है। बाकी किसानों को भी मदद देने के लिए तेजी से काम चल रहा है। देश भर में कुल 12 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। इसमें चुरू समेत पूरे राजस्थान के 50 लाख किसान परिवार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जिन एक करोड़ किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त मिली है, उनमें चुरू या राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने अभी तक लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र को नहीं भेजी है। इस योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपये हर वर्ष किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे जाएंगे। इसमें किसी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं होगी। अगले दस साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाने हैं। इसके लिए किसानों को कुछ नहीं करना है। आपके फोन पर मैसेज आएगा कि पैसे आ गए हैं। आप इन पैसों से बीज, खाद, कीटनाशक जैसी चीजें खरीद सकते हैं। अब नामुमकिन मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी योजना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। लेकिन, राजस्थान सरकार ने इस योजना को भी लागू करने में गंभीरता नहीं दिखाई। आयुष्मान योजना के तहत देश भर में 13 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल चुकी है, लेकिन इनमें राजस्थान का एक भी व्यक्ति शामिल नहीं है। राजस्थान सरकार से मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द आयुष्मान योजना से जुड़कर गरीबों का कल्याण करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र पर चल रही है। यह बदला हुआ भारत नई रफ्तार के साथ काम कर रहा है। मुझे गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बनाए चुके हैं। पुरानी स्पीड से घर बनाने का काम होता तो कई दशक लग जाते। राजस्थान में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के 7 लाख घर बन चुके हैं, इनमें सात हजार से अधिक घर चुरू जिले में ही बने हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग को होम लोन पर छूट की योजना से बीस साल में करीब 6 लाख रुपये की बचत होगी। होम लोन की ब्याज दर 10 प्रतिशत से घटाकर 8 से 9 प्रतिशत तक कर दी गई है। हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने निर्माणाधीन घरों पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती करते हुए इसे 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। अफोर्डेबल हाउसिंग में जीएसटी को 8 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी की सरकार ने यमुना का पानी चुरू तक पहुंचाने का काम किया। अगर यहां की सरकार ने गंभीरता दिखाई तो जल्द ही यमुना का पानी दूसरे इलाकों में भी पहुंच जाएगा। नेशनल हाइवे बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है। इस पूरे क्षेत्र में अनेक नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। रेल लाइनों के आधनिकीकरण का काम भी तेजी से हो रहा है। बिजली, पानी, गैस कनेक्शन पहुंचा कर और घर, शौचालय बनाकर हमने इन सुविधाओं को सामान्य लोगों से जोड़ा है। उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाख से अधिक रसोई गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं, जिनमें से डेढ़ लाख से अधिक गैस कनेक्शन चुरू की ही गरीब, दलित, वंचित माताओं-बहनों को मिले हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश के विकास के क्रम में देश के संसाधनों पर सबको समान अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है। गरीब, किसान, नौजवान और जवान को सम्मान देने का प्रयास आपकी एक वोट की ताकत से ही संभव हो पा रहा है। मजबूत सरकार का दम आज दुनिया देख रही है। आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वाले को जवाब देगा और आपका ही वोट मुझे और भाजपा को पहले से ज्यादा मजबूती देगा, ये मेरा विश्वास है।
अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने भगवान बाला जी को नमन किया और चुरू को शक्ति, शौर्य, विश्व बंधुत्व और मानवता की धरती बताया।
आज एक ऐसा पल है, हम सब लोग भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करें, सिर झुका कर नमन करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
आज चुरु की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हू कि देश सुरक्षित हाथों में है: PM @narendramodi
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा: PM @narendramodi in Churu, Rajasthan
जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।
हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।
न भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे: PM @narendramodi
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा: PM @narendramodi
देश से बढ़कर कुछ नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है: PM @narendramodi in Churu
आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का भी वादा किया था, मुझे खुशी है कि चुरु और राजस्थान के हज़ारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
इस योजना के लागू होने के बाद हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रुपए वितरित कर चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के एक लाख से अधिक फौजी परिवारों को भी हुआ है: PM @narendramodi
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावनाओं को साथ लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi in Churu, Rajasthan
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
दो दिन पूर्व, देश के इतिहास में किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजना की शुभ शुरुआत हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
बाबा गोरखनाथ का तो इस भूमि से भी नाता रहा है।
उनके आशीर्वाद से, यूपी के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लॉन्च किया गया: PM @narendramodi
एक बटन दबाते ही देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2 हज़ार रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है और बाकियों को भेजने का काम जारी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चुरु का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है: PM
आपके इस प्रधानसेवक ने किसानों के लिए जो योजना बनाई है, उसका लाभ आपको निरंतर होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
अभी की स्थिति के हिसाब से ही 75 हज़ार करोड़ रुपए हर वर्ष किसानों के बैंक खाते में सीधे, बिना किसी बिचौलिए के जाने वाले हैं: PM @narendramodi
यानि अगले 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
और इसके लिए किसानों को कुछ नहीं करना है, आपके फोन पर संदेश आएगा कि पैसे जमा हो गए हैं: PM @narendramodi
एक फरवरी को जब संसद में इस योजना का ऐलान हमने किया था तो कई लोग कहने लगे थे कि ये हो ही नहीं पाएगा, ये नामुमकिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
लेकिन अब नामुमकिन मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है।
25 दिन के भीतर-भीतर किसानों के खातों में पहली किश्त पहुंचनी शुरु हो गई: PM @narendramodi
देश के किसान, देश के गरीब का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
लेकिन जब उनसे जुड़ी योजनाओं पर भी राजनीति की जाती है, तो दुःख होता है: PM @narendramodi
इसका एक और उदाहरण है आयुष्मान भारत योजना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
इस योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है: PM @narendramodi
स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
हम ऐसे लक्ष्य पूरे करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले कोई सोच नहीं सकता था: PM @narendramodi
ये बदला हुआ भारत, नई रफ्तार के साथ काम कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले चार साल में ही गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बन चुके हैं।
स्थिति ये है कि अगर पुरानी गति से हम काम करते तो हमें इतने मकान बनाने में हमें कई दशक लग जाते: PM @narendramodi
हाल में GST काउंसिल ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
घरों पर लगने वाले GST में बड़ी कटौती की गई है।
अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्टस में मकानों पर GST अब 12 प्रतिशत से घटाकर 5 फीसदी, तो अफ़ोर्डबल हाउजिंग पर इसको 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार की तरफ से चुरु के विकास के लिए, आप सभी के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
वसुंधरा जी की सरकार के समय ही यमुना का पानी चुरु के अनेक इलाकों तक पहुंच चुका है और अगर यहां कि सरकार ने गंभीरता दिखाई तो बाकी जगहों तक भी जल्द ही यमुना का पानी पहुंच जाएगा: PM
हमारी सरकार द्वारा इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी पर विशेष बल दिया गया है। गांवों में सड़कों पर तेज़ी से काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
वहीं नेशनल हाईवे का निर्माण भी तेज़ गति से हो रहा है।
सिरसा से चुरु वाया नोहर, साहवा और तारानगर नेशनल हाईवे को लेकर भी प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरी की जा रही है: PM
सड़क हो, रेल हो, बिजली हो, पानी हो, गरीबों को अपना घर हो, शौचालय हो, गैस का कनेक्शन हो, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन सुविधाओं से सामान्य मानवी को जोड़ने का प्रयास किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
उज्जवला योजना के तहत 50 लाख से अधिक रसोई गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें से डेढ़ लाख से अधिक चुरु की ही मेरी गरीब, दलित, वंचित बहनों को मिले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
देश के विकास में, देश के संसाधनों पर सबको समान अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है: PM @narendramodi
गरीब का, किसान का, जवान का और नौजवान को सम्मान देने का प्रयास अगर संभव हो पा रहा है, तो इसके पीछे एक ही ताकत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019
ये ताकत है आपकी, आपके एक वोट की।
आपका ही वोट है जिसने 2014 में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई थी, जिसका दम दुनिया आज देख रही है: PM @narendramodi
अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वालों को जवाब देगा और आपका ही वोट मुझे और भारतीय जनता पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती देगा: PM @narendramodi in Churu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 26, 2019