“ऐसी भयानक गर्मी में इतनी बड़ी तादाद में आप हमें आशीर्वाद देने आए, आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। एयर कंडीशन कमरों में बैठकर जीत और हार के हिसाब लगाने वालों को पता नहीं चलता है कि ऐसी भयंकर धूप में, ऐसी भयंकर गर्मी में नया भारत बनाने के लिए किस प्रकार से लोग जुड़ रहे हैं- ये दिल्ली के एसी कमरों में पता नहीं चलता है। हिन्दुस्तान में जहां-जहां गया हूं, एक अभूतपूर्व लहर मैंने देखी है। चुनाव मैंने भी बहुत देखे हैं। चुनाव लड़ा भी हूं, चुनाव लड़वाए भी हैं। चुनाव प्रचार भी किया है और आपकी तरह कभी नीचे बैठकर चुनाव अभियानों को देखा भी है। लेकिन, इस बार मैं देख रहा हूं कि हिन्दुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेवारी मान कर चल पड़ा है। एक-एक हिन्दुस्तानी इस चुनाव का सिपाही बन गया है। चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है, उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, देश का उज्ज्वल भविष्य चाहने वाले हिन्दुस्तान के नागरिक चुनाव लड़ रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने रविवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में जनसभाओं को संबोधित किया। चित्तौड़गढ़ में उन्होंने कहा, “130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद और विश्वास के दम पर ही हमने गरीबी के खिलाफ, बीमारी के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ जम कर लड़ाई लड़ी है। हम देशवासियों के संगठित प्रयास का ही नतीजा है कि इन सभी लड़ाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है। हम सरकार के काम करने के तरीके में एक और बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। हमारी सरकार ने सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव के लिए न सिर्फ योजनाएं शुरू कीं, बल्कि उन्हें अंजाम तक भी पहुंचाया। भाजपा सरकार ने स्किल, स्पीड और स्केल को अपने काम करने का एक आधार बनाया,यानि काम ऐसा हो जो तेज गति से हो, बहुत बड़े पैमाने पर हो, और पूरी कुशलता से किया जाए। इसी का परिणाम है कि हर रोज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 70 हजार बहन-बेटियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहा है। हर रोज सौभाग्य योजना के तहत लगभग 50 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। हर रोज जन धन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खोलने का हमारा रेट रहा। हर रोज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार से अधिक घर बन रहे हैं।”
बाड़मेर की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी रैलियों में लोगों का उत्साह देश के अंदर और सीमा पार भी कुछ लोगों की नींद उड़ा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे जो युवा साथी हैं, जो लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो 21वीं सदी में पैदा हुआ है, वो वोट 21वीं सदी के लिए करता है। उसके सामने ये पूरी शताब्दी पड़ी है। 21वीं सदी में एक मजबूत, बुलंद सरकार बनाने के मकसद से वो कमल के निशान पर बटन दबाएगा।“
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों को फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए उनसे देश के भविष्य को ध्यान रखकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मेरे नौजवान बेटे-बेटियां, आप पहली बार लोकसभा में वोटिंग करने जा रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। ये आपके जीवन की बड़ी अहम घड़ी है क्योंकि आप देश का भाग्य निर्धारित करने में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। आप नए भारत के सपने लेकर पोलिंग बूथ में जाएंगे। मैं नौजवानों को आज विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको समझ सकता हूं, आपके इरादों को समझ सकता हूं, आपके सपनों को समझ सकता हूं और आपके सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति दे सकता हूं।“
पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए 10 फासदी आरक्षण की मांग दशकों से लटकी थी। कांग्रेस ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन मौजूदा सरकार ने बिना किसी शोरशराबे और बिना किसी का हक छीने सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण दे दिया। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर सत्ता हथियाने के प्रयासों में लगी रहती है। उन्होंने कहा, ‘’जैसे राजस्थान में झूठे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आई है, वैसे ही सैनिकों को भी वन रैंक, वन पेंशन का झूठा वादा कर दिया लेकिन इसके लिए केवल 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। लेकिन हम अब तक 35 हजार करोड़ रुपए सैनिकों के खाते में जमा कर चुके हैं। हमने यह नहीं देखा कि तिजोरी में क्या है, उनके त्याग को देखते हुए यह रकम उनको समर्पित कर दिया।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दशकों के शासन में केवल एक परिवार के लिए स्मारक बनवाए, लेकिन उनकी सरकार ने सैनिकों और पुलिस वालों के लिए राष्ट्रीय स्मारक बनवाए। उन्होंने कहा, ‘’हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा। आतंकियों के मन में डर पैदा किया, पाकिस्तान को पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूमने को मजबूर कर दिया। इसके बावजूद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार से इसका सबूत मांगने लगीं। हालांकि, पहले दो चरण की वोटिंग में ही जनता ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि अब ये मांग कम सुनाई पड़ने लगी है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़मेर में पानी की समस्या हल करने का आश्वासन भी दिया और कहा कि 23 मई को दोबारा सरकार बनने पर इसके लिए मिशन मोड में प्रयास किए जाएंगे।
आज देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है, लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता, देश को कभी कमजोर नहीं होने दे सकता: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
मैं विशेषतौर पर पहली बार वोट डाल रहे साथियों से कहना चाहता हूं, कि नया भारत आप बनाने वाले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
ये आपके मिजाज वाला भारत होगा, जैसा भारत आप 21वीं सदी में देखना चाहते हैं, आपका वोट उसके लिए होगा: PM @narendramodi
स्वतंत्रता के बाद के दशकों में कांग्रेस पर देश ने बहुत भरोसा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन पाँच दशकों से ज्यादा का समय कांग्रेस ने एक परिवार की सेवा में लगा दिया।
इस दौरान देश के सामर्थ्य के साथ, देश के संसाधनों के साथ न्याय नहीं हुआ: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
हमारे साथ आजाद हुए देश हमसे कहीं आगे निकल गए लेकिन हम विकास की उस स्थिति में नहीं पहुंचे, जहां पहुंचना चाहिए था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इसलिए जब 2014 में आपने मुझे एक नया भारत बनाने का आदेश दिया, तो बिना एक पल गंवाए मैं देश सेवा के अपने मिशन में जुट गया: PM @narendramodi
हमने गरीबी के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, बीमारी के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, भ्रष्टाचार-कालेधन के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हम देशवासियों के संगठित प्रयासों का ही नतीजा है कि इन सभी लड़ाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है: PM @narendramodi
भाजपा सरकार ने स्किल, स्पीड और स्केल को अपने काम करने के तरीके का आधार बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
यानि काम ऐसा हो जो तेज गति से, बहुत बड़े पैमाने पर हो और पूरी कुशलता से किया जाए: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
हर रोज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 70 हजार बहनों-बेटियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज सौभाग्य योजना के तहत लगभग 50 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
हर रोज जन धन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं: PM @narendramodi
हर रोज मुद्रा योजना के तहत 1 लाख से अधिक उद्यमियों को बिना बैंक गारंटी लोन दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार से अधिक घर बन रहे हैं और उसकी चाबी सौंपी जा रही है।
हर रोज स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है: PM
हर रोज आयुष्मान भारत योजना के तहत 9 से 10 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हर रोज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से करीब-करीब एक लाख 5 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस में ईमानदारी होती, देश के लिए कुछ करने का जज्बा होता, तो वो सत्ता के इतने वर्षों में बहुत कुछ कर सकती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन उसने वोटबैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया और लोगों से झूठ बोलकर उन्हें धोखा दिया: PM @narendramodi
यहां राजस्थान में किसी ने यहां कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
कर्ज माफ हुआ क्या?
लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
देश से पिछले सात दशकों से ये लोग ऐसा ही झूठ बोलते आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इनकी केवल तीन ही सच्चाइयां हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार।
इसके अलावा कुछ नहीं: PM @narendramodi https://t.co/kFpcL8Kuns
जिन किसानों को कांग्रेस ने ठगा, आज उनके साथ क्या सलूक हो रहा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आज जब वो हिसाब मांग रहे हैं तो कांग्रेस के मंत्री किसानों का गिरेबान पकड़कर उनको गालियां दे रहे हैं।
यहां पड़ोस में, बरान में ही किसानों पर यूरिया के लिए लाठियां चली थीं: PM @narendramodi
देश में करोड़ों किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के तहत पहली और दूसरी किश्त के पैसे खाते में मिल चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
राजस्थान के भी 50 लाख से अधिक परिवारों को ये मदद मिलनी तय हुई है।
लेकिन कांग्रेस की सरकार सारे किसानों के नाम देने में आनाकानी कर रही है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने आपसे वोट तो लिया लेकिन आपके राजस्थान के खाते का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आप प्यासे रहे, कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती रही: PM @narendramodi
अगर कांग्रेस ने दशकों पहले सिंधुजल संधि के मुताबिक, हमारे हिस्से का पानी ही रोक लिया होता तो आज राजस्थान में भी पानी की किल्लत नहीं होतीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आपका चौकीदार देश की रक्षा के साथ-साथ, हमारे वीर-वीरांगनाओं के संस्कारों की रक्षा में भी जुटा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
वरना कांग्रेस ने तो उन्हें इतिहास से मिटाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी।
आपका ये चौकीदार ऐसा नहीं होने दे सकता।
इसी सोच के साथ महाराणा प्रताप के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया: PM
इसके अलावा ‘वीरभूमि चित्तौडगढ़ एक्सप्रेस’ और प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप बटालियन भी उनके शौर्य का प्रतीक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हमारी आस्था के केंद्र भगवान सावरिया सेठ के मंदिर को भी सजाने-संवारने का काम किया जा रहा है: PM @narendramodi
राजस्थान जिस तरह पूरी मजबूती से हमेशा इस चौकीदार के साथ खड़ा रहा है, वो एक बड़ी वजह है, कि मैं देशहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
वो काम कर पाया, जिसका इंतजार आपको, देश के लोगों को बरसों से था।
वो फैसले ले पाया, जो कांग्रेस की सरकारों ने दशकों से लटका कर रखे हुए थे: PM
किसानों को लागत का डेढ़ गुणा MSP देने की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का काम आपके इस चौकीदार ने ही किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
GST पर दशकों से कांग्रेस माथापच्ची कर रही थी, उसको भी चौकीदार की सरकार ने लागू किया: PM @narendramodi
कालेधन और भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए नोटबंदी और बेनामी संपत्ति कानून लागू करने जैसे कड़े फैसले भी आपके इस चौकीदार ने ही लिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
बाड़मेर की रिफाइनरी को कांग्रेस ने लटकाकर, उलझाकर रखा था।
इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाली इस रिफाइनरी के लिए इस चौकीदार की सरकार ने काम शुरु करवाया: PM
सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10% आरक्षण की मांग दशकों से चल रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
समाज को बांटने में लगी कांग्रेस ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया।
जबकि बिना किसी शोर-शराबे के, बिना किसी का हक छीने, चौकीदार की सरकार ने ये फैसला भी लागू करवाया: PM @narendramodi
मां भारती में आस्था रखने वाली संतानों के लिए नागरिकता संशोधन कानून पास करवाने का प्रयास भी आपके इस चौकीदार ने किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
For forty years, our ex-servicemen demanded One Rank One Pension.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
But what the previous Congress-led UPA government did? Just before the elections, they allocated merely Rs. 500 crores.
When we assumed office, we ensured our ex-servicemen got the OROP: PM @narendramodi
देश के लिए मर-मिटने वाले वीर बेटे-बेटियों के लिए हम जितना करें, वो कम ही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों के लिए सेना के वीर जवानों के लिए सोच कुछ और है: PM @narendramodi
कांग्रेस जिसे समर्थन देकर कर्नाटक में सरकार चलवा रही है, जिसे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने सैनिकों के बारे में क्या कहा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
कांग्रेस के साथी मुख्यमंत्री ने कहा है कि सेना में तो वो युवा भर्ती होते हैं, जो भूखे होते हैं, जिन्हें 2 वक्त का खाना कहीं नहीं मिलता: PM
पाकिस्तान को मिली खुली छूट के कारण हमारे देश में आतंकी हमले भी तो बहुत आम थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आतंक के सरपरस्तों को सबक सिखाने के लिए, उन्हें उनके घर में घुसकर मारा: PM @narendramodi
भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक हुआ ना?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
आप भी यही चाहते हैं ना?
हमने आतंकियों के मन में डर पैदा किया, ये ठीक किया ना?
हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया, ठीक किया ना: PM @narendramodi
यहां अनेक पूर्व सैनिक हैं जिन्होंने 1971 की लड़ाई में हिस्सा लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
तब हमारे सैनिकों के शौर्य के कारण पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा हमारे कब्जे में था, 90 हज़ार पाक सैनिक हमारे पास थे।
लेकिन उसके बाद शिमला में क्या हुआ: PM @narendramodi
दुनियाभर से जो दबाव भारत पर पड़ा उसको तब की सरकार झेल नहीं पाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
90 हज़ार सैनिक भी वापस कर दिए और सारी ज़मीन भी: PM @narendramodi
वो सुनहरा मौका था, जम्मू कश्मीर की समस्या को हल करने का, घुसपैठ की समस्या को हल करने का, लेकिन कांग्रेस ने मौका गंवा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
परिणाम पूरा भारत आज तक भुगत रहा है: PM @narendramodi
आज की स्थिति देखिए साथियों, भारत ने बिना युद्ध के पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर आतंकियों को ढेर किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
पाकिस्तान पूरी दुनिया में रो रहा है।
पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।
ये होती है दमदार सरकार: PM @narendramodi
कांग्रेस ने 2009 में वादा किया था कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए हथियार, लड़ाकू विमान, समंदर पर चलने वाले जहाज, समंदर से आसमान तक का सुरक्षा घेरा मज़बूत करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
लेकिन हुआ क्या?
दशकों से चला आ रहा राफेल विमान का सौदा, ठप हो गया।
कांग्रेस मलाई खाने की कोशिश करती ही रह गई: PM
इस दौरान पुराने पड़े मिग विमान गिरते गए, हमारे बहादुर पायलटों की जानें जाती रहीं, वायुसेना की ताकत घटती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
स्थिति ये थी कि सेना के पास आधुनिक तोप नहीं थी, पर्याप्त गोला बारूद नहीं था, बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थी, पर्याप्त नाइट विजन डिवाइस नहीं थे, आधुनिक राइफलें तक नहीं थीं: PM
पिछली सरकार में लाखों करोड़ के दूसरे घोटालों के साथ कांग्रेस ने एक और घोटाला किया- हेलिकॉप्टर घोटाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
मिशेल मामा के साथ मिलकर, कांग्रेस ने ईमानदार करदाताओं की कमाई लूट ली: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने दशकों बाद सेना को आधुनिक तोप दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हमने कांग्रेस के सारे दलालों को दूर भगाते हुए राफेल लड़ाकू विमान के लिए सीधे फ्रांस सरकार से सौदा किया।
ये जहाज कुछ महीनों में ही भारत के आसमान में होगा: PM @narendramodi
जिस तेजस विमान को कांग्रेस ने बेसहारा छोड़ दिया था, उसे बनाने की प्रक्रिया को हमने नए सिरे से तेज़ किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
अब दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल्स का निर्माण भारत में ही हो रहा है: PM @narendramodi
जिस बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए कांग्रेस ने बरसों तक हमारे सैनिकों को तरसाया था, वो बुलेट प्रूफ जैकेट अब भारत में ही बनाकर सैनिकों को दी जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
इतना ही नहीं हमारी सरकार के दौरान ही भारत दुनिया की उन शक्तियों में शामिल हुआ जिनके पास जल, थल, नभ, तीनों जगहों से न्यूक्लियर हमला करने की क्षमता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
हाल में, तो एक बहुत बड़ा काम किया गया है।
अंतरिक्ष में भी हमारे संसाधनों को बचाने की क्षमता हमने हासिल की है: PM @narendramodi
2022 में जब देश आज़ादी के 75 वर्ष मनाएगा, तब तक हम विकास के 75 सिद्धियों की तरफ कदम बढाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
2022 तक किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के लिए सक्षम करेंगे।
2022 तक हर गरीब-बेघर के पास अपना पक्का घर होगा: PM @narendramodi
2022 तक कोई भी अंधेरे में नहीं रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 21, 2019
2022 तक हर परिवार के पास गैस का कनेक्शन होगा: PM @narendramodi