“यूथफुल और एनर्जेटिक चंडीगढ़ में आपका जोश बता रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। इसका कारण साफ है। देश मजबूर सरकार को नहीं, बुलंद हौसलों वाली मजबूत सरकार को चुन रहा है। देश फैमिली फर्स्ट की बजाय इंडिया फर्स्ट को चुन रहा है। देश डायनेस्टी की बजाय डेवलपमेंट को चुन रहा है। देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित रैली ग्राउंड की चुनावी जनसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 2014 में जो मैंडेट देश की जनता ने दिया, उसको कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी आज तक बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बीते पांच वर्ष में मौजूदा सरकार के हर फैसले, हर योजना की उपेक्षा करने की कोशिश की है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके रागदरबारियों का यही गैंग है जो कहता था कि देश की जनता अनपढ़ है। लेकिन जनता जागरूक है और इनकी तमाम साजिशों को नकारकर मौजूदा सरकार में अपना विश्वास और भरोसा जता रही है।
पीएम मोदी ने कहा, “हमने एक डिजिटल त्रिशक्ति खड़ी की है जैम यानि JAM– J से जन धन बैंक खाते, A से आधार कार्ड, और M से आपका मोबाइल फोन। जैम की त्रिशक्ति से हमने सुनिश्चित किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों को ही मिले।“ प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक मौजूदा सरकार आठ करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटा चुकी है। ये आठ करोड़ वो लोग हैं जो सरकार की सुविधाओं का लाभ लेते हैं, जो बेटी पैदा ही नहीं हुई, वो सरकारी दफ्तरों में विधवा के रूप में पेंशन लेती थी। यह फर्जीवाड़ा खत्म कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी से बौखलाए बिचौलिये मोदी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की 125 करोड़ आबादी अपने चौकीदार की रक्षा के लिए चौकीदार बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘’विरोधियों को खटक रहा है कि एक चाय वाला 21वीं सदी के विजन की बात कैसे कर सकता है। मोदी वन नेशन, वन टैक्स के सपने को कैसे साकार कर सकता है। यह इनको परेशान कर रहा है। मैं यह सब कर चुका हूं। इनको इसी की परेशानी है।‘’
श्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की याद दिलाते हुए कहा कि इसको लेकर विरोधियों ने कैसे-कैसे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘’मोदी ने आतंकियों को घुसकर मारने की नीति को अपनाया। यह बात इनकी समझ में नहीं आई। जिन्होंने पाकिस्तान की गीदड़भभकियों से डरकर देश चलाया हो, उनके पास नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है। स्पेस में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता भारत के पास पहले से थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण इनके पैर कांपते थे। लेकिन मैंने हिम्मत दिखाई।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के 'हुआ तो हुआ' वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘’यह अहंकार से बोलते हैं 'हुआ तो हुआ'। दंगों में हजारों सिख मारे गए, लेकिन कांग्रेस कहती है 'हुआ तो हुआ'। यह बात भी गांधी परिवार के सबसे करीबी व्यक्ति कह रहे हैं। नामदार अब कहते हैं कि उनके गुरु सैम पित्रोदा को अपने बयान के लिए शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। वास्तव में शर्म तो नामदार को आनी चाहिए।‘’
देश मजबूर सरकार के लिए नहीं, बुलंद हौसले वाली मजबूत सरकार को चुन रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
देश Family First के बजाय India First को चुन रहा है।
देश Dynasty के बजाय Development को चुन रहा है।
देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घुसकर मारने वालो को चुन रहा है: PM @narendramodi
2014 में चंडीगढ़ सहित पूरे हिन्दुस्तान ने जो मैंडेट, जो आदेश अपने इस प्रधानसेवक को दिया, उसको कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी आज तक बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इन्होंने बीते 5 वर्ष में मेरे हर फैसले, हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है: PM @narendramodi
आपको याद होगा, कांग्रेस और उसके रागदरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है?
लेकिन इनकी तमाम साजिशों औऱ सवालों के बावजूद हम डटे रहे: PM @narendramodi
आज भारत के पास रुपे क्रेडिट कार्ड और BHIM app के रूप में एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
भारत आज डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।
वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से देशभर के पोस्ट ऑफिस को अब बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर बनाया जा रहा है: PM @narendramodi
हमने एक डिजिटल त्रिशक्ति खड़ी की है- JAM यानि J से जनधन बैंक खाते, A से आधार कार्ड और M से मोबाइल।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
JAM की त्रिशक्ति से हमने सुनिश्चित किया है कि सरकारी योजनाओं के लाभ, सही लाभार्थियों को ही मिले: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी का DBT है Direct Benefit Transfer
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
कांग्रेस और महामिलावटियों का DBT है Direct Bicholiya Transfer: PM @narendramodi
मैं टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रांसपेरेंसी लाने की कोशिश कर रहा हूं, नए कानून बनाकर, पुराने कानून खत्म करके सिस्टम में जो कमियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
और यही बात इनको खटक रही है: PM @narendramodi
एक चायवाला 21वीं सदी की, नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कैसे कर सकता है, इसी से इनको चिढ़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोदी इंटरनेश्नल सोलर अलायंस, वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के विजन की बात कैसे कर सकता है, इससे इनको चिढ़ है: PM @narendramodi
मोदी वन नेशन, वन टैक्स के सपने को कैसे साकार कर सकता है, ये इनको परेशान कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोदी पूरे देश के लिए एक ही मोबिलिटी कार्ड यानि वन नेशन, वन कार्ड कैसे लागू कर सकता है, इससे इनको दिक्कत है: PM @narendramodi
जिन्होंने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसी तरह इन्होंने स्पेस में स्ट्राइक करने की जो क्षमता हमने हासिल की है, उस पर भी सवाल खड़े किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
हमारे पास दशकों से ये क्षमता थी लेकिन international pressure में कांग्रेस के पैर कांप रहे थे: PM @narendramodi